Motivational Status in Hindi :- किसी भी सपने को हासिल करने के लिए हमें मोटिवेशन मोटिवेशन की बहुत जरूरत होती है। जो हमारी सोच को नकारात्मक से बदलकर सकारात्मक में बदल देगा। इस बात को ध्यान में रखे हुए आज के आर्टिकल में मैंने दुनिया के सबसे पावरफुल मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में जो की आपकी जिंदगी बदल देगें। चाहे कितने भी मुश्किल हालात हो यह Motivational Status in Hindi की मदद से सफलता कदम चूमेगी।
Motivational Status in Hindi 2023
सपना एक देखोगे, मुश्किलें हजार आएगी
लेकिन वह मंजर बहुत खूब सूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी..!!
हिम्मत नही तो प्रतिष्ठा नही..!
विरोधी नही तो प्रगति नही..!!
सौंदर्य आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है.
लेकिन व्यक्तित्व आपका दिल आकर्षित करता है..!!
किस्मत को छोड़ो, जब मेहनत का सिक्का उछलता है..!
तब हैड भी तुम्हारा होता है, और टेल भी तुम्हारा होता है..!!
आपकी हार तब होती है, जब आप मान लेते है की, ये मेरे बस का नही है..!!
खेल तब तक चलेगा,
जब तक हम जीतेंगे नही..!!
अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नही,
जितनी की सिखने की सिखने की इच्छा ना रखना..!!
बहुतसे लोग जूनून होने के बावजूद भी असफल हो जाते है.!
क्योंकी वह इसी सोच मे समय बर्बाद कर देते है, की अभी मेरे पास बहुत समय है..!!
रास्ते ने कहा ठहर जा, मंजिल अभी बहुत दूर है.!
मैंने कहा ठहर नही सकता, हर दर्द मुझे मंजूर है..
हम किस्मत के गुलाम नही, हौसलों के नवाब है..!!
मोहब्बत मे भी क्या खूब मुकद्दर बनते है,
कोई आशिक-ए-बीमार तो डॉक्टर बनते है..!!
खुद पर भरोस हो तो आप
हर मुसीबत से निकल सकते है..!
जब जब किसी ने स्ट्रगल किया है,
किस्मत ने उसे जो चाहा वो दिया है..!
सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगे,
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी..!!
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो..!!
जिस दिन कामयाबी मिलेगी उस दिन मेरे ही चर्चे होंगे.
उनको एक महीने की इनकम मेरे एक दिन के खर्चे होंगे..!!
यदि आप बाज की तरह ऊंची उड़ान भरना चाहते हैं, तो कौवों का संग छोड़ना पड़ेगा।
आप हर बार एक नई गलती करते है,
तो मान लीजिए कि आप प्रगति के पथ पर हैं।खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत पड़े..!
दर्द, गम, या डर जो भी है, बस तेरे अंदर हैं.!
खुद के बनाये पिंजरे से एक बार निकलकर देख,
तू भी एक सिकंदर हैं..!!
लूट लेते हैं अपने ही, वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं..!
जिंदगी में आप कितनी बार हारे,
ये मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं..!
जीवन मे जो बात खाली पेट और खाली जेब सिखाती है.!
वो कोई यूनिवर्सिटी या शिक्षक भी नही सीखा सकते..!
दुनिया की हर एक चीज सस्ती है मेरे भाई.!
बस तुम मेहनत थोड़ी ज्यादा करो..!!
मैं वो खेल कभी नहीं खेलता,
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब आता हैं,
जब हारने का रिस्क हो..!
कड़ी मेहनत कभी भी थकान नही लाती,
बल्कि ये आपके अंदर संतोष लाती है और आपको भविष्य मे पछतावे से भी बचाती है..!!
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या हुआ, वहीं से जल भी निकलेगा,
ना मायूस हो, ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा..!!
जित और हार हमेशा आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी..!!
जिंदगी वो नही जो तुमको मिलती है..!
जिंदगी तो वह है जिसको तुम बनाते हो..!!
आज मेहनत करेगा तो कल चैन से बैठकर खायेगा.!
अपने Dream पर फोकस कर, प्यार तो बाद मे भी हो जायेगा..!!
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का हमें पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है..!!
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उसी काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”
जब तक आप अपनी समस्याओं और
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं और
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते..!!
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की, आप सही राह पर हैं..!!
अगर किसी काम को करने में आपको डर लगे,
तो याद रखना यह संकेत है..
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है..!!
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो, कभी हताश मत होना..
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते..!!
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा,
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा..!!
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से अच्छा है..!
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो..!!
अगर सफलता पानी है तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं..!
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों…
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि, समुन्दर अभी कितना दूर है..!!
छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है..!!
सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है..!!
शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,
टूटे धागों को जोड़कर..!!
मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीतता..!!
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी
हारु, उस दिन जितने वाले से ज्यादा
मेरी हार के चर्चे हो..!!
यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है,
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है..!!
जब थक जाओ तो आराम कर लो,
पर हार मत मानो.
जब लोग बदल सकते हैं
तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं..!!
जीवन में पैसा नहीं व्यवहार कमाओ
क्योंकि, शमशान में ४ करोड़ नहीं
४ लोग छोड़ने आएंगे..!!
समुद्र को घमंड था कि वो
पूरी दुनिया को डूबा सकता है,
इतने में एक तेल की बूँद आयी
और उसपर तैरकर निकल गयी..!!
आँखों में जीत के सपने हैं..
ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी के
हर पल अपने हैं..!
सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते,
वो बस अलग तरीके से काम करते हैं..!!
“जो किसी के Fan है उनका कभी कोई Fan नहीं बनता..!”
“बिना दुरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते..!”
“जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है..!”
“अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है..!”
“जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं..!”
“मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है..!”
“सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी..!”
“जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है..!”
“तब तक अपने काम पर काम करें जब तक की आप सफल नहीं हो जाते..!”
“हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में Champion होता है. बस पता चलने की देर होती है..!”
“कभी कभी किसी की जुनून को देख कर अपने आप में भी जुनून आ जाता है..!”
“Luck का तो पता नहीं लेकिन अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को..!”
“अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा..!”
100+ Best Motivational Quotes in Hindi
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज का हमारा यह आर्टिकल Motivational Status in Hindi | 150+ मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में ! जरूर पसंद आया होगा। फिर भी अगर आपका इससे रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट करके बता सकते है। और ऐसी ही जानकारी और Super Motivational Status in Hindi पाने के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर फॉलो करे।
अपनी प्रतिक्रिया दें।