Free Recharge Kaise Kare : अगर आप भी फ्री रिचार्ज कैसे करे? यह जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही स्थान पर आए है। क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम Jio, Airtel, VI, BSNl जैसे सिम कार्ड पर हम फ्री मे रिचार्ज कैसे कर सकते है। इस बारे मे मैंने विस्तार से चर्चा की है जिसको पढ़कर आप फ्री मे अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।
इस महंगाई के जमाने में सभी चाहते हैं की वो अपने पैसे की बचत करे। और ऐसे में हर दिन मोबाईल रिचार्ज में ज्यादा पैसा खर्च करना किसी को भी अच्छा नहीं लगता। तो ऐसी स्थिति में हम आपके लिए कुछ ऐसे सुझाव लेकर आये हैं जिसके जरिये आप फ्री में अपना रिचार्ज कर सकते हैं।
जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना है, रिचार्ज वो भी बिलकुल मुफ्त में। मेरे हिसाब से, फ्री में रिचार्ज करने का तरीका हर कोई खोजता है। आपको इन्टरनेट पर बहुत सी फ्री रिचार्ज ट्रिक भी मिल जायेगी, लेकीन उनमे से कुछ काम करता है और बहुत कुछ काम भी नहीं करती। लेकीन ये सच है कि आप फ्री मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। आप पूछेंगे कैसे? तो ये जानने के लिए आगे पढ़ते रहे।
☛ Instagram Bio For Girls |
☛ Instagram Bio For Boys |
☛ Insta Bio For Girls In Hindi |
☛ Instagram Vip Bio For Boys & Girls |
मोबाइल रिचार्ज क्या है?
मोबाइल रिचार्ज का मतलब है मोबाइल प्रीपेड बैलेंस को रिचार्ज करना। इसके लिए आपको अपने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर से रिचार्ज करवाना होता है। भारत में अभी Airtel, Jio, Vi और BSNL के SIM इस्तेमाल किये जा रहा है।
मोबाइल रिचार्ज के जरिये सिम में पैसे भरे जाते हैं। जिससे हम अपने साथियों और परिवार से हमेशा संपर्क में रह सकते हैं। मोबाइल रिचार्ज के जरिये आप Phone Balance, Message Pack, Internet Data, International Pack जैसे सुबिधा का लाभ उठाते हैं।
मोबाइल रिचार्ज क्यूँ करते है?
मोबाइल रिचार्ज हम इसलिए करते हैं ताकि हम मुसीबत के वक़्त या आपात स्तिथि में जो हमारे सबसे ज्यादा काम आता है वो मोबाइल ही है। इसके मदद से हम लोग अपने मित्रों से सहायता माँग सकते हैं या उनकी सहायता कर सकते हैं।
और मोबाइल में बात करने के लिए सिम में पैसे होना भी तो निहायती जरुरी है। आप सोच रहे होंगे की इसका नाम रिचार्ज क्यूँ रखा गया है, तो इसे समझाने के लिए मै एक उदाहरण लेकर आपको बताना चाहता हूँ।
जैसे हम मनुष्य हैं और हम दिन भर काम करते हैं, उस काम को करने के लिए हमारे अंदर एनर्जी चाहिए होती है। एनर्जी के लिए हम भोजन करते हैं तभी तो हमारे शारीर को उर्जा मिलती है।
अब आप लोग खुद ही सोचिये की अगर हम दिन भर काम करते रहेंगे और खाना भी नहीं खायेंगे तो ऐसे में हम कब तक काम कर सकेंगे। बिना खाना के आपके शारीर में उर्जा ही नहीं रहेगी तो आप कोई भी काम कर नहीं सकेंगे। ठीक उसी तरह मोबाइल का भी इस्तेमाल करने के लिए हमे उसमे रिचार्ज करना पड़ता है और पैसे भरने पड़ते हैं।
☛ अपने आस पास Job कैसे ढूंढे |
☛ घर बैठे काम देने वाली कंपनी |
☛ मोबाइल से AI Video कैसे बनाये |
☛ Dream11 पर आज कौनसी टीम बनानी चाहिए |
Free Recharge Kaise Kare 2024
यहाँ पर हमने 10 best free recharge apps के बारे में बताया है। जिसे आपको अपने Device में डाउनलोड करके इस्तेमाल करना है और आप आसानी से हजारो कमा सकते हैं। निचे बताये गए सभी Apps बेहतरीन हैं और इन सभी ऐप में कुछ ना कुछ खूबी है जो इन्हें एक दुसरे से अलग करती है।
तो आप इन सभी Apps को एक-एक करके इस्तेमाल कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा फायदा पा सकते हैं। तो चलिए जानते है फ्री मोबाइल रिचार्ज ऐप्स के बारे में।
1. mCent Browser
mCent एक सबसे पुराना और सबसे श्रेष्ठ फ्री मोबाइल रिचार्ज ऐप है। इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके कम से कम 10,000 रूपए कमा सकते हैं। mCent के लिस्ट में मौजूद Apps को डाउनलोड करके आप फ्री रिचार्ज भी पा सकते हैं।
प्रति App को डाउनलोड करने पर आपको 2-10 रुपये तक प्राप्त हो सकते हैं प्रति सफल Refer पर आपको 10 रुपये मिलता है।
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको mCent app में Sign Up करना है। वहापर Refer & Earn tab पर जाकर क्लिक करना है और फिर दिए गए Referral Link को Copy करके अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है।
जब भी आपका मित्र आपके द्वारा दिए गए Code का इस्तेमाल करके इस App को डाउनलोड करके Sign Up करेगे, कुछ ही मिनटों में आपके Account में अपने आप ही 40 रुपये जमा हो जायेंगे।
2. Earn rupi से फ्री मोबाइल रिचार्ज कीजिए
फ्री मे मोबाइल रिचार्ज करने के लिए Earn rupi App भी काफी अच्छा है जिसमे हम सीधे फ्री मे मोबाइल रिचार्ज तो नहीं कर सकते है लेकिन इस App पर हम रोजाना कुछ Task को पूरा कर करके और साथ मे अपने दोस्तों और अन्य लोगों को Refer करके इसमे हम कुछ पैसे कमा सकते है।
फिर जब हम एक अच्छा खास Amount इस App की सहायता से कमा लेते है तब उसको हम अपने Paytm वॉलेट मे Transfer करके उस Amount से फ्री मे रिचार्ज कर सकते है, अभी तक इस App को प्ले स्टोर पर काफी सारे लोग पहले से ही इंस्टॉल कर चुके है इसलिए अगर आप भी फ्री मे रिचार्ज करना चाहते है तब आप इस App का उपयोग कर सकते है।
3. Panel station
पैनल स्टेशन एक Survey Based वेबसाइट है और वो छोटे-छोटे surveys को पूरा करके 300 रुपये का पेटीएम कैश फ्री दे रही हैं, इसके अधिकांश यूजर पहले ही इस वेबसाइट से Rs.9000 से अधिक कमा चुके हैं।
Panel Station 2-5 मिनट का Survey प्रदान करता है इन surveys को पूरा करने के बाद हमें reward points मिलेंगे। यह reward points हम money में convert कर सकते है। अगर आप 1000 points पाते हैं तो ये points 100 रुपये में convert हो जायेंगे।
Panel status को आप Google Play store से download करके उसमें sign up करने पर ही आपको 1200 से 1500 reward points मिलते हैं।
6. Ladoo
Ladoo भी एक बहुतही पुराना और बेहतरीन रिचार्ज वाला app है जहाँ से आप पैसे कमा कर फ्री रिचार्ज कर सकते हैं। भारत में ये app मशहूर है और इसे लाखो लोग रोजाना इस्तेमाल करते हैं।
आपको इसे डाउनलोड और sign up कर इसके offer section में जाना है और कुछ आसान कार्य पूरा करना है जैसे apps डाउनलोड करना, प्रतियोगिता में भाग लेना या विज्ञापन videos देखना।
प्रति app के डाउनलोड करने से आपको 5-10 रुपये मिलते हैं। इस app से आप मोबाइल रिचार्ज के अलावा कोई भी bill भर सकते हैं।
आप ladoo account में से पैसा भेज सकते हैं अपने paytm या Paypal account में, जहाँ पर आप अपने कमाए पैसे से movie की टिकेट खरीद सकते हैं, online shopping कर सकते हैं।
इस app को प्रतिदिन open करके check करते रहे जिससे आपको special offers के बारे में जानकारी मिलती रहे और extra पैसे कमाने के लिए अपने दोस्तों को भी refer करे, प्रति referal पर 40 रुपये तक की राशी मिलती है।
आखिर मे :
तो दोस्तो technicalganu.com ब्लॉग का ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कृपया कमेन्ट करके ज़रूर बताएं। अगर आपके मन में Kisi Dusre Ka Whatsapp Kaise Hack Kare को लेकर कोई भी सवाल है तो आप कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए Technicalganu blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा।
अपनी प्रतिक्रिया दें।