सो नमस्कार दोस्तों आपको तो पता ही है की Snack Video एक सबसे बड़ा Plateform बन चूका है। जिसका इस्तेमाल हम 30 सेकंड का Video Upload करने के लिये या मनोरंजन करने के लिए करते है। Snack Video पर हम अपना 30 सेकंड का Video Upload करके Famous हो सकते है और साथ में पैसे भी कमा सकते है। लेकिन आपके Video में कुछ Creativity होनी चाहिये जो लोगो को पसंद आये तभी आप Famous हो सकते है।
इसी बात को ध्यान रखते हुये आज हर कोई Snack Video पर Famous होना चाहता है। लेकिन कही ऐसे Log है जिनका Video लोगो तक पहुचता ही नहीं। या फिर उनके उनके Video पर Like ही नहीं आते है। तो आज हम सबसे पहले यही जानेंगे की आखिर हमारे Snack Video पर Like क्यों नहीं आते है?
Minijoy App से पैसे कैसे कमाए? New Paytm Earning App
TikTok पर Fan Followers कैसे बढ़ाये?
Snack Video पर Like क्यो नही आते है?
1) आप अच्छी Video नहीं बनाते होंगे :-
आप सबसे पहले तो अपनी Video बनाने पर ध्यान दीजिये। अगर आपका Video Boaring होंगा तो कोई आपके Video पर Like नहीं करेगा। जब आप किसी Video को किसी Song के साथ या Film के डायलॉग के साथ बनाते है। तो उस समय आपके Lips Audio से Match नहीं करते होंगे। इस कारण भी आपके Video लोगो को पसंद नहीं आते होंगे। या फिर आप Video को कहीं पर भी बनाते होंगे।
मतलब की आपको Video बनाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि आपके Video का Background खराब नही होना चाहिये। इन सब चीजो का ध्यान आपको Video बनाते वक्त रखना बहुत जरुरी है। तभी आपके Snack Video पर Like आयेंगे नहीं तो आप Snack Video पर Famous होने का ख्याल अपने मनसे निखाल दे तो ही अच्छा है।
बिना Investment के Internet से कमाई करने 5 तरीके
Free में Digital Marketing Course कैसे करें?
2) आपका वीडियो Private में होगा :-
हो सकता है आपका Video Private हो इस कारण भी आपका Video लोगो तक पहुचता नहीं होगा। आपका Video Private में है या नहीं ये जानने के लिए या फिर Private Mode से उसे Public Mode पर करने के लिए आगे बताये गए Step को Follow करे।
सबसे पहले Home Page पर जाये —– उसके बाद निचे Right साईट में Me (Profile) पर Click करे —- ऊपर के 3 डॉट पर Click करे —- फिर Privacy And Safety पर Click करे ——- फिर Private Account को ऑफ करे।
हो सकता है कि आप अपने Video को Share नहीं करते होंगे। इस कारण भी आपके Video पर View और Like नहीं आते होंगे। Video बनाने के बाद उसे Share करना बहुत जरुरी है। बिना Share किये आपके Video पर View आना असंभव है। आपको अपने Video को Social Media के सभी Platform पर शेयर करना होगा।
अब आप लोगो को पता चल ही गया होगा की हमारे Video पर View और Like क्यों नहीं बढ़ रहे है। अब हमलोग जानेंगे Snack Video पर Like कैसे बढ़ाये।
Dream11 क्या है? Dream11 कैसे खेलते है? और Dream11 से पैसे कैसे कमाये?
Youtube Channel कैसे बनाये?How To Create Youtube Channel
Snack Video पर like कैसे बढ़ाये?
आज मै आपको इस Post में जितने भी तरीके बताऊंगा सब के सब लीगल तरीके होंगे। जिससे आपका Account बंद होने का आपको कोई डर नहीं है। और जितने भी मै तरीके बताऊंगा उन सब को आप Follow कीजये। क्योकि मेहनत के सिवा कुछ नहीं मिलता है तो आपको थोड़ी मेहनत करनी होंगी। लेकिन आपको यहाँ पर Hard Work नहीं बल्कि Smart Work करना है। तो चलिए जानते है वो कौनसे तरीके है।
1) Snack Video को Like करे
इस तरीके में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस आपको जो छोटे यूजर है मतलब की जिनके Followers बहुत ही कम है या जिनके Video पर Like बहुत ही कम आते है। ऐसे video को आपको Like करना है। लेकिन आपको उनके 4 या 5 Video को करना है।
Amazon से पैसे कैसे कमायें – Free 7 आसान और बढ़िया तरीके
घर बैठे Paise Kamane Ke Tarike In Hindi
जैसे ही आप उनके Video को Like करते है। उसी Time उसके Pass Notification चला जायेगा। इससे वो भी आपके Account पर आएगा और आपको Follow करके आपके Video को Like भी करेगा।
लेकिन इसमें आपको ध्यान देना है की उसके Account पर ज्यादा Followers न हो। और इसके साथ साथ आप उसे Comment भी भेज सकते है। जिससे की वो Comment करने के बाद आपको like और follow कर दे। तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने Video पर Like बढ़ा सकते है।
Hago App क्या है? Hago App से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी
Amazon Affiliate Account कैसे बनाये In Hindi
2) अपने Video में Hashtag डाले
आप जब भी कोई Video बनाते है और उसे Share करने जाते है तब आपको उसी Video से Related कोई Hashtag Description में देना है। इससे कोई भी उस Topic पर Search करेगा तो आपका Video Suggestion में आ जायेगा। अगर आप Hashtag इस्तेमाल नहीं करते है तो Snack Video को पता ही नहीं चलेगा की आपका Video किस Topic पर है। जिसके कारण आपका Video Viral नहीं होगा।
तो आपको Hashtag देना बहुत ही जरुरी है। Hashtag देना बहुत ही आसान है अगर आपको Hashtag के बारे में पता नहीं है तो मै आपको बताता हु। मान लीजिये आपका कोई भी Video Funny है तो आपको #funnyvideo, #funny इनके जैसे Hashtag देने है।
Best 5 Methods Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye?
ATM Pin भूल जाने पर नया ATM Pin कैसे Generate करे?
3) Popular लोगो का Duet Video बनाये :-
अगर आप सच में अपने Video पर likes पाना चाहते है तो इस तरीके को इस्तेमाल करके आप अपने Video पर 3-4 घंटे में ही Likes ला सकते है। इसके लिये आप जैसे ही कोई Snack Video Star चाहे वो लड़का हो या लड़की का Video आता है तो तुरंत ही आप उसके Video का Duet कर दे। इससे ये होगा की जब वो Video को कोई देखेगा तो आपका वीडियो भी Suggestion List में आयेगा। इससे आपके Like आसानी से बढ़ेंगे।
Email Marketing क्या है? Email Marketing से पैसे कैसे कमाये?
Free में खुद की Android App कैसे बनाये?
आखिर में :-
आशा करता हु आपको आज की ये Post Snack Video App पर Followers, View और Like कैसे बढ़ाये पसंद आयी होगी। अगर आपका इससे Related कोई सवाल है तो आप मुझे Comment करके जरुर पूछ सकते है। जिसका जवाब मै बहुत ही जल्दी देने का प्रयास करूँगा। और ऐसे Post सबसे पहले पढने के लिए हमसे Social Media पर जुड़े रहे। तो चलिए मिलते है Next Post में तब तक के लिए धन्यवाद!
अपनी प्रतिक्रिया दें।