Blog या Website को Design कैसे करे?
नमस्कर दोस्तों हमने पिछली Post में Free में Blog या Website कैसे बनायें? इसके बारे में मैंने आपको बताया था। लेकिन Blog या Website बनाने के बाद हमें अच्छी सी Theme Select करके उसे Design करना पड़ता है। अगर आपके Blog का Design अच्छा ना हो तो कोई भी आपके Blog या Website को पसंद नहीं करेगा। और कोई भी Visitor आपके Blog या Website पर दोबारा नहीं आएगा।
अगर आपको अपने Blog को Design करना है और आपको उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप सही जगह पर है क्योकि आज की इस Post में हम Blog या Website को Design कैसे करे? Full Information Step By Step इसेक बारे में जानकरी लेने वाले है। इसलिए आप इस Post को ध्यान से आखिर तक पढना। तो चलिए शुरू करते है।
WordPress और Blogger में क्या अंतर है? (WordPress vs Blogger)
Web Push Notification क्या है और इसे कैसे लगाये? पूरी जानकारी
Blog को Design करने के लिए क्या क्या चाहिए?
Blog या Website को Design करने के लिए आपको थोड़ी बहुत Coding Knowledge होनी चाहिए नहीं तो आपका पूरा Data Lost भी हो सकता है। Post अगर आप कोई Theme Design कर रहे है तब आपको अपने Site का Backup लेना है। उसी के बाद अपनी Blog को Design करे। तो आज मै आपको Theme Design करने के ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आपको कम से कम Coding Edit करना पड़े।
आपके Blog को अच्छा सा Design करने के लिए आपको एक अच्छे Theme की जरुरत पड़ेगी। आपको Google पर Blogger free Theme बहुत सी मिल जाएगी आप इसमें से कोई एक Theme Download कर सकते है।
Best Hindi Blog For Guest Post? Hindi Guest Post Sites
Backlink क्या है? और Backlink कैसे बनाये?
Blogger के लिये Theme कहा से Download करे?
दोस्तों आपको Google पर Blogger के लिए Paid और Free Theme Available है। आपको जो भी Theme Download करनी है वो आप कर सकते है। अगर आप एक New Blogger है तो मै आपको Suggest करूँगा की आप Free Theme ही इस्तेमाल करे। Free Theme Download करने के लिए बहुत सी Website है। इसमें से कुछ Website के नाम मै निचे दे रहा हु। इसमें से आप कोई एक Theme Select कर सकते है।
Blogger Blog Design कैसे करे?
ऊपर दी गई Website से आप कोई एक Theme Download कर लीजिये। Theme Download करने के बाद आपको क्या क्या करना चाहिए ये मै आपको Step By निचे बता रहा हु।
Domain को Hosting से कैसे Connect करे?जाने पूरी जानकारी
Blog किस Topics पर बनाये? 50+ Best Topics For Blog In Hindi
1) Theme Upload करे :-
तो आपको सबसे पहले आपको अपने Blog के लिए अच्छी सी कोई theme Select करनी है। क्योकि Blog को Design करने की शुरवात Theme से ही होती है। Theme को Download करने के बाद आपको उस Theme को Upload करना है। Theme को Upload करने के लिए आगे दिए गए Step को आपको Follow करना है।
Step 1) सबसे पहले आपको Theme के Option पर Click करना है और Backup और Restore पर आपको Click करना है।
Step 2) अब आपके सामने एक Popup Open होगा उसमे से आपको Browse पर Click करना है। इसके बाद आपने जो Theme Download की थी उसे Select करके Upload कर देनी है।
Note :- जो Theme आपने Download की थी उसको आपको Right Click करके Extract करनी है। इसके बाद आपके सामने Xml File Show होगी उसे आपको यहापर Upload करना है।
तो इस तरह से आप अपनी Theme को Upload कर सकते है। इसके बाद आपको निचे Costomize का Option दिखेगा उसपर Click करके आप अपने Blog Theme को Design कर सकते है।
Best Seo Hack Trick In Hindi ! Advanced Seo Tricks
Blogging कैसे करे? How to Start a Blog in Hindi
2) Blog Header :-
आपको Blog के Header को अच्छी तरह से Design करना होगा। क्योकि ये Visitor के नज़र में सबसे पहले आता है इसीलिए ये सबसे Important Part होता है।
3) Add Email subscribe widget :-
Email Subscribe Widget से आपका Blog बिलकुल Website की तरह ही दिखेगा। और आपके Visitor को भी आपके Blog को Subscribe करने में आसानी होगी। इसलिए आप अपने Blog पर एक Email Subscriber Widget Add करे। और Blog में Email Subscribe Widget Add Karne के लिए आप Feedburner से free में Email Subscribe Widget Add कर सकते है।
How To Increase Website Traffic Without SEO In Hindi
Domain Name क्या है? Domain Name कैसे और कहाँ से ख़रीदे?
4) Add Simple Color :-
Blog को Design करते वक़्त New Blogger अपने Blog को अच्छी तरह से Design करने के चक्कर में अपने Blog में 4-5 Colour Add कर देते है जो की बिलकुल भी सही नहीं है। क्योकि इससे आपके Blog के Visitors को काफी Problem होती है। इसलिए आपके Blog को ज्यादा Colorful मत बनाये और Blog के Color को हमेशा Simple रखे।
5) Top Search Bar
Blog में एक Search Bar होना बहुत जरूरी हैं । जिससे की आपका Visitor Direct अपनी पसंद की Post Search कर सकता है। इससे आपके Blog की Design अच्छी होगी और उसके Traffic Increase भी होगी।
6) Best Comment Style
अपने Blog की Comment Style को थोडा अच्छा Design करे। जो Visitor को पसंद आये और वो भी दुसरो की कमेंट देखकर आपको Comment करे।
Keyword Research Kaise Kare? Best Keyword Research Tool
Email Marketing क्या है? Email Marketing से पैसे कैसे कमाये?
7) Sidebar Widget Style
Blog के Sidebar में Blog Post Layout से Matched Widget Add करे। जो आपके Blog के Design को फीका करती है ऐसे Widget Add ना करे।
8) Favicon
अपने Blog के लिए एक Favicon Design करे और उसे अपने Blog में इस्तेमाल करे।
9) Logo Add करे
आप किसी भी Website को देख लो उसमे उस Website से Related Logo आपको दिखेगा। ऐसा ही एक Logo आप भी बनाये अपने Blog के लिए। और Internet पर ऐसे बहुत से Website मिल जाएगी जहासे आप Free में लोगो Create कर सके है। Logo से आपके Website को एक पहचान मिलती है।
Bigo Live क्या है?और Bigo Live App से पैसे कैसे कमाए?
Paybox क्या है और Paybox से पैसे कैसे कमाये?
10) Social Sharing Button Add करे
Blog को Design करने के लिए Social follow And Share Button ही जरुरी है। क्योकि कोई Visitors आपके Post को Read करने के बाद अगर वो Share करना चाहे तो वो Social Sharing Button इस्तेमाल कर सकते है। अगर कोई आपके Blog से Social Site पर Follow करना चाहे तो Easily Follow कर सखेंगे। इसलिए आपको अपने Blog पर Social Sharing Button लगाना बहुत जरुरी है।
11) About The Author
Blog Post में About Us Form Add करे और उसमे अपने बारे में लिखे। इससे Visitor का आप पर विश्वास बनता है और वो ये जान सकते है की आप कौन है और ये Blog आपने क्यों बनाया है।
YouTube Channel को Promote कैसे करे? Best Tricks
Youtube Channel कैसे बनाये? How To Create Youtube Channel
आखिर में :-
तो दोस्तों इस तरह से आपको अपने Blog को Design कर लेना है। Blog में आपको क्या क्या Add करना चाहिए ये सब मैंने आपको इस Post में बताया है। अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो आप मुझे निचे Comment में पूछ सकते है। और ऐसी ही नयी Post की जानकारी पढने के लिए आप हमसे Social Media पर जुड़ सकते है। तो चलिए मिलते है Next Post में तबतक के लिए धन्यवाद!
अपनी प्रतिक्रिया दें।