App से Real And Active Youtube Subscriber कैसे बढ़ाये :- अगर आपका भी कोई Youtube है तो आपको पता ही है की Youtube Channel पर Subscriber बढ़ाना कितना जरुरी है। इसलिए आज मै आपके लिए ऐसी Application लेकर आया हु। जिसकी मदत से आप Real And Active Youtube Subscriber अपने चैनल पर बढ़ा सकत है।
App से Real And Active Youtube Subscriber कैसे बढ़ाये
मैंने देखा है की बहुत से लोगो को लगता है की अगर हम किसी App से Subscriber बढ़ाते है तो हमारा Youtube Channel Monetize नहीं होगा। तो ऐसे सोचने वाले गलत है क्योकि आप Subscriber कहा से बढाते है इससे Youtube को कोई फरक नहीं पड़ता है।
बहुत से बढे Youtubers अपनी जगह बनाए रखने के लिए छोटे Youtubers को बोलते है की अगर आप किसी Third Party Application से Subscriber बढाते है तो आपका Channel Monetize नहीं होगा। लेकिन ये सच नहीं है क्योकि इन Application का इस्तेमाल करके बहुत से लोगो ने अपने Subscriber बढाए है और अपने Youtube Channel से पैसे भी कमाने लगे है।
इस Application का इस्तेमाल करके आप अपने Subscriber बढ़ाते है तो आपका Channel Monetize होने की Gauranty मै खुद लेता हु। अगर किसी वजह से आपका Channel Monetize नहीं भी होता है तो आप दूसरा Channel बनाकर इस Channel के Subscriber दुसरे Channel पर ले सकते है।
इसलिए आज मै जो भी Application बताने जा रहा हु इससे आप Real And Active Youtube Subscriber बढ़ा सकते है। इसमे आपको कोई भी Problem नहीं आएगा बस आपको इस्पे थोडा Work करना पड़ेगा। तो चलिए जानते है कौनसी Application है और इसे कैसे इस्तेमाल करते है।
ये आप जरुर पढ़े :-
Youtube Subscriber बढाने वाले App
निचे आपको कुछ एप्लीकेशन दे रहा हु। इन सभी Application के मदत से आपको Real And Active Youtube Subscriber मिलेंगे। जो दोस्तों आप के वीडियोस को लाइक करेंगे कमेंट करेंगे शेयर करेंगे यानी कि आप को पूरी तरीके से सपोर्ट करेंगे। तो चलिए दोस्तों जान लेते है की अपने YouTube चैनल को कैसे ग्रो कर सकते हैं।
1) Tube rocket :-
TubeRocket एक ऐसा APP है जो आपके YouTube Video के View को बढ़ावा देने में आपकी मदद कर सकता है। आपके Video को TubeRocket की मदत से दुनिया भर के लोगों तक पहुँचाया जा सकता है। आप Real Users से अधिक आसानी से और जल्दी से View And Subscribe प्राप्त करेंगे।
इस Application में नए User को Free में शुरुआत में 600 सिक्के मिलते है। ज्यादा सिक्के कमाने के लिए आपको दुसरो के Video को कुछ सेकंद तक देखना होता है और उनके Channel को Subscribe करना होता है। जैसे ही आपके ज्यादा सिक्के होंगे आप उन सिक्के की मदत से अपने Subscriber बढ़ा सकते है।
इस Application को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के लिए आप नीचे दिए गए Download Button पर क्लिक करके Direct गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को Download कर सकते है।
ये आप जरुर पढ़े :-
2) Viral video booster :-
इस Application की मदत से आप Free video views, Channel Promotion, Sub4Sub, Video Booster,Boost Channel, Youtubers को Real Video Views प्राप्त करने में मदद करना, YouTube पर Viral Video को बढ़ावा देना, वास्तविक वीडियो पसंद करना, YouTube चैनल से कमाई शुरू करना और YouTube पर High Ranking प्राप्त करना ये सब आप कर सकते है।
नीचे दिए गए Download Button पर आपको क्लिक करना है और Google Playstor से एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।
3) Uview View for View L3
UView – View4View आपको अपने वीडियो के लिए ज्यादा से ज्यादा Viewer प्राप्त करने और इसे Viral Video बनाने में मदद करेगा। आपको अपने Channel को Monetization करने के लिए बहुत ही जल्दी 4000 घंटे का Watchtime मिलेगा।
इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में Download करने के लिए नीचे दिए गए Download Button पर क्लिक करें। और Google Playstore पर जाकर अपने Mobile में इस Application को इंस्टॉल कर लें।
4 ) Chat Tube :-
Google Pay Store Rating :- 4.0/5.0
App Released Date :- June 8 2020
Application downloads :- 50,000+
Application Version :- 1.0.8
इस एप्लीकेशन की मदद से अपने Youtube Channel पर Real And Active Youtube Subscriber बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते है। इस एप्लीकेशन को जब आप पहली बार के लिए Open करोगे तो यह एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगी। तो आपको उसको Allow कर देना है। लेकिन Allow करने से पहले देख लें कि वह किस चीज की Permission मांग रही है।
दोस्तों यह एक Chat Application है और आपको इस Application में नए-नए Youtube Creater मिल जाते हैं। आप उनसे अपने Youtube Channel को Subscribe करवा सकते हो। और एक दूसरे को Support कर सकते है। इसी तरीके से इस Application की मदद से आप अपने Youtube Channel पर Subscribers को Increase कर सकते है।
इस Application को आप Free में Download कर सकते है। आपको इस Application को यूज करने के लिए एक भी रुपया देने की जरुरत नहीं है ।आपको सिर्फ इस Application को Google Play Store से अपने मोबाइल में Install कर लेना है और Free में इसे इस्तेमाल कर सकते है। या फिर आप निचे दिए गए Download Button से भी इसे बहुत आसानी से Download कर सकते है।
ये आप जरुर पढ़े :-
5) Tags for Videos :-
अगर आप Youtube वीडियो से Tag ढूंढना और अधिक Views प्राप्त करने और Seo को बढ़ावा देना चाहते है तो आपके लिए Tags for Videos अप्प बहुत ही फायदेमंद है।Tags for Videos App आपको YouTube पर पोस्ट किए गए किसी भी वीडियो से जुड़े Tag देखने की अनुमति देता है। ज्यादा से ज्यादा View प्राप्त करने और अपने वीडियो का Seo बढ़ाने के लिए आप इन Tags का उपयोग कर सकते हैं।
अगर आप Youtube वीडियो से Tag ढूंढना और अधिक Views प्राप्त करने और Seo को बढ़ावा देना चाहते है तो आपके लिए Tags for Videos अप्प बहुत ही फायदेमंद है।Tags for Videos App आपको YouTube पर पोस्ट किए गए किसी भी वीडियो से जुड़े Tag देखने की अनुमति देता है। ज्यादा से ज्यादा View प्राप्त करने और अपने वीडियो का Seo बढ़ाने के लिए आप इन Tags का उपयोग कर सकते हैं।
इस App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करना है और Google Play Store से इस Application को इंस्टॉल कर लेना है।
6) XDRabbit :-
XDRabbit आपके YouTube Video के View को बढ़ाने और Viral Video बनाने में आपकी सहायता करने के लिए सबसे अच्छा App है। अपने Video को दुनिया भर के लोगों के साथ कनेक्ट करने में मदद और आपको Real View से Real User जल्दी और आसानी से मिलेंगे।
इस App को अपने मोबाइल में Install करने के लिए आपको नीचे दिए गए Download Button पर क्लिक करना है और Google Play Store से इस Application को Download कर लेना है।
ये आप जरुर पढ़े :-
- Keyword Research Kaise Kare? Best Keyword Research Tool
- Youtube Video को Suggested Or Recommended में कैसे लाये?
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये Post App से Real And Active Youtube Subscriber कैसे बढ़ाये? पसंद आई होगी। अगर आपको इसे इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत आती है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है आपको जल्दी से जल्दी मदत करने के कोशिश करूँगा।
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप हमें Subscribe जरुर करे। क्योकि ऐसे ही आर्टिकल आपको यहाँ पर हररोज पढने को मिलेंगे।
अपनी प्रतिक्रिया दें।