Google Job के लिये Apply करके नौकरी कैसे पाये :- हर किसी का सपना होता है की Study Complete करने के बाद अच्छी सी नौकरी मिले। ऐसे में अगर हम बात करे Google की तो ये बहुत से लोगो का Dream Job है। देखा जाए तो Google में जॉब मिलना इतना आसान नहीं है। लेकिन आपमें Talent है तो ये आपके लिए मुश्किल भी नहीं है।
अगर आप लोग भी Google में Job पाना चाहते है, आपका भी सपना है की Google में Job मिल जाये। अगर आप लोग भी Google में नौकरी पाने के तरीके खोज रहे है तो आज का ये आर्टिकल Google Job के लिये Apply करके नौकरी कैसे पाये? आपको अंत तक पढना होगा।
Google Job के Apply और नौकरी पाने की Process
अगर आपको Google में Job करना है तो आप सबसे पहले उसके लायक होने चाहिए और आप जीस भी Post के लिए Apply करना चाहते है वो Job Google में उपलब्ध होना चाहिए। Google में Job पाना इतना आसान नहीं है आपको इसमें Job पाने के लिए बहुतसे कठिन परीक्षाओ से गुजरना पड़ेगा।
परीक्षा का मतलब कोई लिखित परीक्षा नहीं, मै सिलेक्शन Process की बात कर रहा हु। क्योकि हर साल में कम से कम 20 लाख से भी ज्यादा लोग Google Job के लिये Apply करते है। इसमें से सिर्फ 5 हजार ही लोग Google में Job प्राप्त करते है। अब आप लोग अंदाजा लगा सकते है की Google में Job पाना कितना मुश्किल काम है।
लेकिन आपको Google में Job करने के लीये किसी IIT, NIT या फिर किसी Top University से Study करने की कोई जरुरत नहीं है। इसका मतलब अगर आपमें Talent है तो आपको बहुत आसानी से Job मिल भी सकती है।
Google में नौकरी पाने के लिये आवश्यक योग्यता
- गूगल में नौकरी पाने के लिए आपको English भाषा का पूरा ज्ञान होना चाहिये।
- आप Intelligent होने चाहिये।
- आपको Computer के विषय में अच्छा ज्ञान होना चाहिये।
- आपको गणित विषय का Knowledge होना चाहिये।
- Google में नौकरी पाने के लिए आप मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिये।
- Reasoning Strong होनी चाहिये।
- Job के अनुसार शैक्षिक योग्यता निर्धारित रहती है।
Google में नौकरी पाने के लिये इन Steps को Follow करे।
Step 1) सबसे पहले आपको Google में कौनसे Job उपलब्ध है और उनकी क्या Requirement है ये आपको देखना है। इसके बाद जो भी Job आपके लिए Suitable है उसके लिए आप Apply कर सकते है। Google में Job Search करने के लिए आप निचे दिए गए Button पर क्लिक करे और अपने हिसाब से Job Select करे।
Step 2) Job Search करने के बाद आपको अपने हिसाब से जॉब मिल जाये तो आप उसके According अपना Resume बनाये। अगर आपको Resume बनाना नहीं आता है तो उसके लिए गूगल ने एक विडियो भी बनाया है आप उस Video को देखकर अपना Resume बना सकते है।
Step 3) Job Resume तयार होने के बाद आपको उसे Google में Submit कर देना है।
Tips :- ध्यान दे की आप जितने सही तरीके से अपनी Details और Resume भरे उतना ही अच्छा रहेगा। क्योकि जितना अच्छा आप Resume Submit करोगे उतने ज्यादा Chancess रहते है Google कीरफ से Responce आने के लिए। इसलिए आप अच्छी तरीके से अपना Resume सबमिट करे।
Step 4) इसके बाद Google की Team आपकी Application को Review करेगी। Review करने के बाद अगर उनको आपका Resume पसंद आता है तो वो आपसे Contact करेंगे। इसके बाद Call या Video Chat की Meeting Fix की जाएगी।
Call पर आपको आपकी और भी ज्यादा जानकारी पूछी जाएगी। जैसे की आप क्या करते है, आपका Interest किसमें ज्यादा है, Google में आप क्यों Job करना चाहते है, इस तरह से आपसे Call पर बात करने के बाद अगर Google Team को लगा की आपको एक Step आगे बढ़ने का Chance दिया जाए तो आपको Interview के लिए Invite किया जायेगा।
Step 5) Google में Interview के लिए भी Google ने कुछ Guidelines दी है आप उनको देख सकते है।
Google ने Interview के लिए कुछ Tips भी दी है आप इन्हें भी देख सकते है।
Google Job का Interview कैसे होता है?
- यह Interview बहुत ही Hard होता है क्योकि इस Interview में आपको अजीबो गरीबो सवालों के जवाब देने होते है।
- Interview के समय आपको Puzzle Question भी पूछे जाते है।
- Interview के समय आपके Talent को परखा जायेगा।
- Interview Online, Offline या फिर Phone के माध्यम से हो सकती है।
- दुसरो के बारे में कैसी सोच रखते हो ये भी Check किया जायेगा।
Google Interview के लिए कुछ जरुरी बाते
- आपको देश दुनिया की जानकरी होनी चाहिए। मतलब की कहा क्या चल रहा है।
- आपको जो भी Question पूछा जायेगा उसका जवाब Confident से ही देना है।
- आप में Leadership की Quality होनी चाहिए।
- किसी भी चीज को कितनी ईमानदारी से करते हो ये भी आपकी बातो से समझने की कोशिश की जाएगी।
इतना सब कुछ होने के बाद अगर उनको लगता है की आप Job के लिए लायक है तो वो आपकी पूरी जानकारी High authority को Transfer कर देंगे। अगर आप इसमें Pass होते है तो आपको Company की तरफ से Package Offer किया जायेगा।
वेतन (Salary)
Google में Job के अनुसार वेतन दिया जाता है, अभी तक IIT के कैंपस सेलेक्शन में Google ने वार्षिक 1 करोड़ 60 लाख रुपये का Package दिया है। इस Salary को अब तक की सबसे अधिक Salary माना जाता है।
आखिर में :-
यहाँ पर हमनें आपको Google Job के लिये Apply करके नौकरी कैसे पाये? के विषय में बताया है। अगर इससे सम्बन्धित आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, या फिर इससे सम्बंधित अन्य कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो Comment Box के माध्यम से पूँछ सकते है।
अपनी प्रतिक्रिया दें।