अगर आप जानना चाहते है Application Security Kya Hai? के बारे में तो फिर आपको ये पता ही होगा की हमारे फोन में मौजूद एप्स जिसमें आपके कुछ जरूरी code डांटा मौजूद होते हैं। आप इनको सिक्योर रखने के लिए ऐप सिक्योरिटी का सहारा लेते हैं।
क्योंकि आजकल बढ़ती जनसंख्या के साथ समय समय पर hacker कर इन पर अटैक करने के बारे में सोचा करते हैं। और इन एप्लीकेशन में मौजूद इंपॉर्टेंट code को हासिल कर वह आपको harm पहुंचाने की कोशिश करते हैं। और आपका डाटा हासिल करने के बाद इन्हें अपने अंडर में रख इसका दुरुपयोग और इससे काफी फायदा उठाते हैं।
अगर आप अपने एप्लीकेशन को सिक्योर कर लेते हैं तो आपको किसी तरह की भी कोई चिंता की जरूरत नहीं होगी। जितनी भी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट होगे वह आपके Application Security के अंदर सेफ रहेंगे और किसी तरह की चोरी होने की कोई संभावना नहीं रहेगी।
इसे देखे ☛ Pubg वालो को काबू कैसे करे?
इसे देखे ☛ Free Fire से पैसे कैसे कमाये?
Application Security क्या है?
सरल शब्दों में बताऊं तो इस application security का इस्तेमाल हम अपने software hardware को protect करने के लिए करते है जो आपके application को safe रखता हैं।
Application security का बचाव कैसे करें
जब कोई आपके application को हानि पहुंचाने की कोशिश करता है। या फिर आपके system पर attack करता है तो उसे external thread कहते है। और External thread का मतलब एक्सटर्नल थर्ड में मान लीजिए जैसे कोई बाहर का कोई थर्ड पर्सन आता है। जो आपके system पर attack करें तो उसे external thread कहते है। External दो तरह के होते है जैसे की:
- Internal thread
- External thread
Internal thread: जैसे कि कोई ऑर्गनाइजेशन की बात करें। ऑर्गेनाइजेशन में काम कर रहे एंपलाई अगर किसी वजह से अटैक करें तो इसे इंटरनल कैटेगरी में रखा जाएगा।
External thread: मैं अगर कोई organisation से बाहर का इंसान अटैक या सिस्टम सिक्योरिटी को hack करता है तो उसे External thread कहते हैं।
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Girls in Hindi
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Boys in Hindi
Application security सिस्टम के प्रकार
आप इंटरनेट के जरिए जितने भी एप्लीकेशन या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं।वह सभी कैटेगरी इन 4 चीजों में ही डिवाइड होती है। जिसके जरिए आप अपनी Application Security सिस्टम को सिक्योर कर सकते हैं। और साथ ही साथ उसको हैक होने से भी बचा सकते हैं।
- Internet
- Database
- E-commerce
Internet: आपके सारे एप्लीकेशन को सिक्योर करता है जैसे कि सोशल साइट, गेम वगैरा यह सभी इंटरनेट के जरिए ही सिक्योर होते हैं।
Database security: हमारे जितने भी इंपॉर्टेंस डाटा डॉक्यूमेंट होते हैं जिसका हैक होने का काफी हद तक चांस होता है।लेकिन डेटाबेस इसे पूरी तरह से सिक्योर रखता है और हमें अपने database के लिए हमेशा आपको अपने डाटा बेस का बैकअप जरूर रखना चाहिए।अगर डाटा पर कोई अटैक करें तो आप अपने बैकअप से अपने डाक्यूमेंट्स को सेफ रख सकते हैं।
E-Commerce: ई-कॉमर्स पर आपके सभी तरह के money transaction safe रहते हैं जैसे आप बहुत सारे shopping site Flipkart, Amazon जैसे app का इस्तेमाल करते हैं जिसके जरिए आपका money transaction होता है इसके लिए ई-कॉमर्स आपके सिक्योरिटी का पूरा ख्याल रखता हैं।
Application app lock: एप्लीकेशन को सिक्योर करने के लिए आपको बहुत सारे ऐप लॉक मिलेंगे।जिसके जरिए आप अपने जिस भी एप्लीकेशन को सिक्योर करना चाहे कर सकते हैं जैसे फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम या आपके पर्सनल डॉक्यूमेंट वगैरह जो भी आपको सिक्योर करना हो वह आप ऐप लॉक की मदद से सिक्योर कर सकते हैं।
इसे देखे ☛ pubg full form in hindi
इसे देखे ☛ PUBG से पैसे कैसे कमाये?
Email security application
- Spam virus Phishing यह तीन उदाहरण है। जो हमारे ईमेल सिक्योरिटी सिस्टम को सिक्योर कर सकते है। Spam में बहुत सारे मैसेज आते है जो हमारे काम के नहीं होते हमें उनको रिमूव कर देना है।
- वायरस में बहुत से ईमेल ऐसे आते हैं जिस पर क्लिक करने से वह अपने आप इंस्टॉल हो जाते हैं ।हमें इसको पूरे सिक्योरिटी के साथ अपने ईमेल में सिक्योर तरीके से इनको रिमूव करते रहना है। जिससे कि यह इंस्टॉल ना होकर हमारे पर्सनल डिटेल को शेयर ना कर सके।
- फिशिंग में बहुत सारे ऐसे नेटवर्किंग लिंक आते हैं जिन पर क्लिक करने से हमारा पूरा मेल डाटा उस लिंक भेजने वाले व्यक्ति तक पहुंच जाता है। जिसके जरिए हमारी नेट बैंकिंग को खतरा रहता है इन तीन चीजों से हमें अपने ईमेल को सिक्योर रखना है जिससे भविष्य में हमें किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
ये भी आप जरूर पढ़े
- New Girls WhatsApp Group Link List
- Indian Girls WhatsApp Group Links List
- 1000+ Blogger Whatsapp Group Link List 2021
- Youtube Whatsapp Group Link से Youtube Subscriber बढ़ाये
- New Technology WhatsApp Group Links 2021
निष्कर्ष :-
अगर आपको Application Security क्या है आर्टिकल हेल्पफुल रहा है तो फिर आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो आप हमारे फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप को जरुर ज्वाइन करे और “Pubg Walon Ko Kabu Mein Kaise Karen” इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर कीजिये।
अपनी प्रतिक्रिया दें।