Aadhar Card Password :- आपको तो पता ही होगा की आधार कार्ड Download करने के बाद वो e Aadhar card PDF Password Protected होता है। ऐसे में अगर आप Aadhar Card Password Remove करना चाहते या फिर Aadhar Card Password पता करना चाहते है तो आप सही जगह पर है।
क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम Aadhar Card Password कैसे पता करे? इसके बारे में जानेंगे। इसके आलावा अगर आप इस Aadhar Card Password को हमेशा के लिए Remove करना चाहते है। तो यहापर आपको Aadhar Card Password Remove कैसे करे? इसके बारे में भी सिखने को मिलेगा।
इसे देखे ☛ How To Update Mobile Number In Aadhar
इसे देखे ☛ Aadhar Card में Adress और Mobile नंबर कैसे बदले?
Aadhar Card Password कैसे पता करे और Remove करे?
जब हम लोग इंटरनेट से UIDAI के Official Website से आधार कार्ड Online Download करते है। तब वो Aadhar Card PDF फॉर्मेट में होता है और ये e-Aadhar Card PDF File Password Protected होता है। और उसे Open करने के लिए हमें Password को वहापर Enter करना होता है। और जब तक आपको पासवर्ड पता न हो तब तक आप उस PDF File को खोल नहीं सकते है।
ऐसे में हम लोग Google पर Aadhar Card Password कैसे पता करे? इसके बारे में Search करते है। और अपना Aadhar Card Download Password पता कर लेते है। अगर आप उस Password को हमेशा के लिए करना चाहते है तो ये भी आप बहुत आसानी से कर सकते है।
इसे देखे ☛ घर बैठे Aadhar Card से Pan Card Link कैसे करे?
इसे देखे ☛ बिना Aadhar नंबर के Aadhar Card Download कैसे करे?
लेकिन अब आपके मन में सवाल आया होगा की आखिर हम Aadhar Card Download Password को Remove क्यों करे। तो इसका जवाब है की, अगर आपको अपने Aadhar Card की PDF File को कहीं पर Send करना पड़े। तो वो Aadhaar Card PDF Password Protected नहीं होना चाहिए। नहीं तो वो File बिना पासवर्ड के Open नहीं होगी और ऐसे में आपका Verification भी रुक सकता है।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम लोग How To Open Aadhar Card Pdf File Password के साथ साथ How To Remove Password From Aadhaar Card Pdf के बारे में भी जानकारी लेंगे। जिससे आप Aadhar Card Open Password के बारे में भी जानेंगे और उसे बहुत आसानी से हमेशा के लिए Remove भी कर सकेंगे।
इसे देखे ☛ Udyog Aadhar Registration कैसे करे और इसके फायदे
इसे देखे ☛ बिना Mobile नंबर या OTP के Aadhar Card Download कैसे करे?
Aadhar Card Password PDF में क्यों लगाते है?
आपके आधार का कही गलत उपयोग ना हो इसलिए आपके आधार कार्ड के PDF File में Password लगाया जाता है। लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है जिसकी वजह से हम इस Password को हमेशा के लिए Remove करना पड़ता है। तो चलिए अब हम Aadhar Card Password कैसे पता करे और उसे Remove करे? इसके बारे में जानते है।
Aadhar Card Ka Password Kaise Nikale
UIDAI ने इ-आधार पीडीएफ का पासवर्ड Total 8 Characters का रखा है। इसमें शुरवाती 4 Character में आपका नाम होता है और अंतिम 4 Character आपका Birth Year होता है। लेकिन आपको यहापर एक बात ध्यान में रखनी है की पहला चार नाम का Character Capital Letters मे होना चाहिए और Last के चार Character नंबर मे होने चाहिए। अगर आप सही पासवर्ड देते है तभी आपका PDF फाइल खुलेगा।
मान लीजिये की आपका नाम Ganesh है और आपकी DOB 14-12-1995 है। तो ऐसे में आपका Aadhar Card Password GANE1995 रहेगा।
उदाहरण 1.
Name: RAJESH KUMAR
Year of Birth: 1993
Password: RAJE1993
उदाहरण 2.
Name: OM KUMAR
Year of Birth: 1980
Password: OMKU1980
उदाहरण 3.
Name: N. KUMAR
Year of Birth: 1998
Password: N.KU1998
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Boys in Hindi & English
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Girls in Hindi
इसे देखे ☛ 900+Insta Bio For Girls In Hindi
Aadhar Card Password हटाने के लिए क्या चाहिए
- सबसे पहले आपके पास इ-आधार कार्ड Downloaded होना चाहिये।
- Aadhaar Card पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है इसलिए इसे हटाने से पहले इसका Password आप पता करले।
- Online Password Remove करने के लिए आपके पास Actice Data Pack होना अनिवार्य है।
1) Aadhar Card Password हमेशा के लिए Remove कैसे करे?
आप नीचे दिए गए Steps को follow करके बहुत आसानी से Aadhar Card Pdf Password Remove कर सकते है।
Step 1: सबसे पहले आपको UIDAI Portal से आधार कार्ड Download करके सेव की गई File को Computer में Locate करना है।
Step 2: अब Pdf File पर आपको Right Click करना है और Open With – Chrome Browser के Option पर क्लिक करना है।
Step 3: अब इस Pdf File को ओपन करना है और Password डालके आधार ओपन करना है।
Step 4: अब आपको Pdf File के Options में Print के Icon पर क्लिक करना है या फिर Ctrl+P इस Shortcut Keys को Use करना है।
Step 5: अब ओपन किये गए Settings से Change Option पर क्लिक करना है।
Step 6: अब आप दिखाई गई Options में से Save as pdf का Option Select करे।
Step 7: जब आप Save button पर क्लिक करेंगे तो New Pdf आपके Computer में सेव हो जाएगी जिसे आप बिना Password के ही ओपन कर सकेंगे।
तो इस तरीके को इस्तेमाल करके आप इन 7 आसान Steps से Remove password from Aadhar Card की प्रक्रिया Complete कर सकते है।
इसे देखे ☛ Google Adsense Account बनाकर पैसे कैसे कमाये?
इसे देखे ☛ eBook क्या है और eBook बनाकर पैसे कैसे कमाए?
2) Aadhar Card Password हमेशा के लिए Remove करने का दूसरा तरीका
Step 1) सबसे पहले आपको ilovepdf.com पर जाना है और थोड़ा सा निचे Scroll करके Unlock PDF पर Click करना है। आप चाहे तो ilovepdf.com इस Direct Link का भी इस्तेमाल कर सकते है।
Step 2) इसके बाद आपको Select PDF File पर क्लिक करना है और कंप्यूटर में से अपना आधार कार्ड Select करके Open पर Click करना है।
Step 3) ओपेन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। Page के Right Side में निचे की ओर आपको “Unlock PDF” Option दिखेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4) Unlock PDF पर क्लिक करने के बाद थोड़ा सा आप wait करे। इसके बाद आपसे आधार कार्ड का पासवर्ड पुच्छा जायेगा। अब आप यहापर आधार कार्ड का Password भरे और Send पर क्लिक करे।
Step 5) Send पर क्लिक करने के बाद फिर से एक न्यू पेज खुलेगा। Unlocked आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस न्यू पेज पर आपको “Download unlocked PDFs” पर क्लिक करना है।
Step 6) सबकुछ होने के बाद थोड़ी ही देर में आपका Password Free Aadhar Card आपके कंप्यूटर में Save हो जायेगा।
इसे देखे ☛ 1200+Swag Bio For Instagram With Emoji
इसे देखे ☛ Short Bio For Instagram In Hindi
3) Mobile से Aadhar Card Password Remove कैसे करे।
Step 1) मोबाइल से Aadhar Card Password को हटाने के लिए आपको एक Android App Install करना होगी। App को Download करने के लिए आप यहाँ पर Click कर सकते है या फिर Google Play Store से इसे Download कर सकते है।
Step 2) App Install करने के बाद Application को Open करके Unlock के Button पर क्लिक करना है।
Step 3) इसके बाद आपसे फाइल की location पूछी जाएगी। अब जहाँ पर आपके Aadhar Card Password Protected Pdf File सेव है वहां से उस फाइल को Select करके आपको यहाँपर अपलोड करनी है।
Step 4) जैसे ही Process Complete होती है आपके सामने एक विंडो Open होगी। जिसमे आपके आधार कार्ड का पासवर्ड पुछा जायेगा। आपको उसमे अपने Aadhar Card का Password डालना है। जो आपको Aadhar Card Download करते समय मिला होगा।
Step 5) Password डालते ही आपके Unlocked Aadhar Card की PDF file डाउनलोड हो जाएगी। आप इसे आसानी से उसे अपने Mobile में save कर सकते है।
इसे देखे ☛ ExtraMovies: Free Latest Illegal Hindi Dubbed Movies Download
इसे देखे ☛ Bolly4u 2021–Free Latest HD Movies Download Website In Hindi
आखिर में :-
आशा करता हूँ की आप Aadhar Card Password कैसे पता करे और उसे Remove करे? यह पोस्ट पढ़ने के बाद पासवर्ड हटाना सिख गए होंगे। अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है तो कमेंट जरूर करे और इस पोस्ट को भी शेयर जरूर करे।
अपनी प्रतिक्रिया दें।