Amazon Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए :- नमस्कार दोस्तों, हमने पिछली आर्टिकल में Flipkart Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए? इसके बारे में जानकारी ली थी। अगर आपने अभी तक वो आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो आप जरुर पढ़े। इसी तरह आज के इस आर्टिकल में हम Amazon Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए इसके बारे में जानेंगे।
Amazon Seller कैसे बने और पैसे कैसे कमाए?
आजकल का जमाना ऐसा हो गया है कि हर कोई Internet पर निर्भर रहता है। क्योकि आज के समय में ऑनलाइन ही हर चीज मिलने लगी है। इसलिए आसानी से आप घर बैठे कोई भी सामान मंगवा सकते हैं। देखा जाए तो ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए बहुतसी वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध है। जहां पर आप आसानी से Online Shoping करके अपनी जरूरत की चीज मंगवा सकते हैं।
अगर पैसे कमाने की बात करें तो Amazon से पैसे कैसे कमायें इसके कई सारे तरीके हैं। जैसे Amazon affiliate, Advertising, Amazon Affiliate Marketing, Amazon mTurk, Amazon Delivery, Amazon Kindle आदि लेकिन आज हम Amazon seller कैसे बनते हैं इसके बारे मे बात करेंगे।
Amazon Seller बनने के फायदे।
1.कम इन्वेस्टमेंट
आप Amazon Selling कम इन्वेस्टमेंट में अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते है। और Amazon Selling आप 1 प्रोडक्ट के साथ भी शुरू कर सकते है। फिर आप धीरे धीरे अपने हिसाब से प्रोडक्ट बढ़ाते रहिये ताकि सेल ज्यादा हो सके।
2. किसी बड़े दुकान की आवश्यकता नहीं
Amazon Selling के लिए आपको किसी बड़े या फिर महंगे दुकान या ऑफिस की जरुरत नहीं पड़ती है। आप चाहे तो इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते है। आगे चल कर आप अपने जरुरत के हिसाब से इसे कही भी शिफ्ट कर सकते है।
3. अपना बॉस आप खुद रहेंगे
Amazon Selling या Online Selling में आप खुद ही मालिक रहेंगे। आपके ही इशारे पर आपका स्टोर चलेगा और आप जो चाहे वो कर सकेंगे। बस आप जिस भी साइट पर अपना सामान बेच रहे है उसके पॉलिसी को ध्यान रखना पड़ेगा।
4. आपका स्टोर ग्राहकों के लिए 24 घण्टे उपलब्ध रहेगा
अगर आपके पास कोई Offline दुकान है तो आप उसे टाइम से खोलेंगे और टाइम पर बंद करेंगे। लेकिन ऑनलाइन में ऐसा बिलकुल नहीं होता ये 24 घंटे उपलब्ध रहता है। रात के 3 बजे भी कोई भी आकर आपका सामान खरीद सकता है।
5. आपना प्रोडक्ट लोकली नहीं पुरे दुनिया में बेच सकेंगे
अगर आपके पास Offline दुकान है तो आपके आसपास या आपके City के लोग ही आपके पास सामान खरीदने आएंगे। लेकिन Online में पुरे दुनिया ही आपका सामान खरीद सकेंगे। दुनिया में कही से भी आपके पास कस्टमर आ सकते है।
6. आपका प्रोडक्ट डैमेज या खो जाने पर क्या होगा
अगर आपने प्रोडक्ट को शिप किया और वो रास्ते में डैमेज हो जाता है या खो जाता है तो घबराने की बात नहीं है। क्योकि Amazon Seller Protection में आपको इसका क्लेम मिल जाता है। बस आपको इसकी जानकारी अपने मार्केट पैलेस को देनी होती है वो जाँच पड़ताल करके आपके प्रोडक्ट के पैसे आपके अकाउंट में डाल देते है।
Amazon seller के बारे में
बहुतसे लोगो को लगता है Amazon कि अगर साइट है तो Amazon कंपनी ही सारे प्रोडक्ट सेल करती है। लेकिन आपको नहीं पता होगा कि Amazon कुछ भी सेल नहीं करती है। यहां पर बहुत सारे Seller होते हैं जो Amazon की Website पर अपने Product को लिस्ट करते हैं और आपके लिए Prize तय करते हैं।
आप Amazon की साइट पर जाकर इन प्रोडक्ट को खरीदते हैं। तो बेचने वाला भी Amazon नहीं है और खरीदने वाला भी Amazon नहीं है। तो आज मैं आपको बताऊंगा कि ऐमजॉन की साइट पर आप अपने प्रोडक्ट किस तरह से बेच सकते हैं। क्या प्रॉफिट होता है? यह सारी चीजें मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु।
Amazon सेलर बनने के लिए जरुरी Documents
अगर आप अपने Product को दूसरे तक पहुंचाना चाहते हैं तो आपको अपनी कंपनी का एक नाम रखना पडेगा और जो सामान आप Amazon के जरिए Customer तक पहुंचाना चाहते हैं उसकी Unic Id आपको देनी होगी।
अगर आप इंडिया से है तो आपके पास GST नंबर होना चाहिए। इसके अलावा आप चाहे तो दूसरी कंपनी के भी Product Amazon पर बेच सकते हैं। लेकिन उस कंपनी से आपको एक Authorisation latter लेना होगा।
इसके बाद Amazon Seller में Register करने के लिए जो Page Open होगा उसमें आपसे कुछ Details मांगी जायेगी। इसमें आपको मांगे गये पूरी details को भरना होगा। जैसे कि आपका मोबाइल नंबर,पैन कार्ड आपका नाम, GST नंबर, यानी किस नाम से आप अपना Product बेचना चाहते हैं और साथ ही आपके पास कौन कौन से Product है। इत्यादि Informations आपको वहां पर देनी पड़ती है।
जब आप ये सब जानकारी सबमिट कर देते हैं तो, Submit करने के 24 घंटे बाद आपको Amazon Seller के Team से कॉल आता है और आपको एक Representative मिल जाएगा। जो आपकी मदद करेगा यानी कि आपको Amazon Seller बनने की पूरी जानकारी देगा।
Amazon seller के लिए Registration कैसे करें?
Step 1) सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में services.amazon.in की Site को Open करना है। इसके बाद आपके सामने Amazon का एक पेज खुल जायेगा।
Step 2) इस पेज पर आपके सामने Register Now का Option दिखेगा, उसे आपको सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा।
Step 3) अब इस पेज पर एक Amazon Seller Signup Form खुल कर आएगा उसमें आप अपने Legal Details को भरें। जैसे की अपनी कंपनी का नाम या आपकी कंपनी नहीं है और खुद ही सेलर हैं तो खुद का नाम भरें। फिर Continue Button पर क्लिक करें।
Step 4) अब आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है। फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगा। फिर आप अपना OTP डालकर confirm करें।
Step 5) अब आप जो प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं उसके कैटेगरी का चयन करें और Continue पर क्लिक करें। आपके सामने एक नया पेज Open हो जायेगा जाएगा।
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये पोस्ट Amazon Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए पसंद आई होगी। अगर आपको लगता है की ये जानकारी महत्वपूर्ण है और इसके बारे में अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को बताना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को जरुर शेयर करे।
अगर आप हर दिन कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे। हम आपको हर रोज यहापर ऐसी ही जानकारी देते रहेंगे। तो चलिए दोस्तों मिलते है Next पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद!
अपनी प्रतिक्रिया दें।