TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

Amazon Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: बिज़नेस

Amazon Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए :- नमस्कार दोस्तों, हमने पिछली आर्टिकल में Flipkart Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए? इसके बारे में जानकारी ली थी। अगर आपने अभी तक वो आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो आप जरुर पढ़े। इसी तरह आज के इस आर्टिकल में हम Amazon Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए इसके बारे में जानेंगे।

amazon seller registration process

Contents show
1. Amazon Seller कैसे बने और पैसे कैसे कमाए?
2. Amazon Seller बनने के फायदे।
3. 1.कम इन्वेस्टमेंट
4. 3. अपना बॉस आप खुद रहेंगे
5. 4. आपका स्टोर ग्राहकों के लिए 24 घण्टे उपलब्ध रहेगा
6. 5. आपना प्रोडक्ट लोकली नहीं पुरे दुनिया में बेच सकेंगे
7. 6. आपका प्रोडक्ट डैमेज या खो जाने पर क्या होगा
8. Amazon seller के बारे में
9. Amazon सेलर बनने के लिए जरुरी Documents
10. Amazon seller के लिए Registration कैसे करें?
11. आखिर में :-

Amazon Seller कैसे बने और पैसे कैसे कमाए?

आजकल का जमाना ऐसा हो गया है कि हर कोई Internet पर निर्भर रहता है। क्योकि आज के समय में ऑनलाइन ही हर चीज मिलने लगी है। इसलिए आसानी से आप घर बैठे कोई भी सामान मंगवा सकते हैं। देखा जाए तो ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए बहुतसी वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध है। जहां पर आप आसानी से Online Shoping करके अपनी जरूरत की चीज मंगवा सकते हैं।

अगर पैसे कमाने की बात करें तो Amazon से पैसे कैसे कमायें इसके कई सारे तरीके हैं। जैसे Amazon affiliate, Advertising, Amazon Affiliate Marketing, Amazon mTurk, Amazon Delivery, Amazon Kindle आदि लेकिन आज हम Amazon seller कैसे बनते हैं इसके बारे मे बात करेंगे।

Amazon Seller बनने के फायदे।

1.कम इन्वेस्टमेंट

आप Amazon Selling कम इन्वेस्टमेंट में अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते है। और Amazon Selling आप 1 प्रोडक्ट के साथ भी शुरू कर सकते है। फिर आप धीरे धीरे अपने हिसाब से प्रोडक्ट बढ़ाते रहिये ताकि सेल ज्यादा हो सके।

2. किसी बड़े दुकान की आवश्यकता नहीं

Amazon Selling के लिए आपको किसी बड़े या फिर महंगे दुकान या ऑफिस की जरुरत नहीं पड़ती है। आप चाहे तो इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते है। आगे चल कर आप अपने जरुरत के हिसाब से इसे कही भी शिफ्ट कर सकते है।

3. अपना बॉस आप खुद रहेंगे

Amazon Selling या Online Selling में आप खुद ही मालिक रहेंगे। आपके ही इशारे पर आपका स्टोर चलेगा और आप जो चाहे वो कर सकेंगे। बस आप जिस भी साइट पर अपना सामान बेच रहे है उसके पॉलिसी को ध्यान रखना पड़ेगा।

  • BharatAgri- Best Agriculture App Full Review In Hindi
4. आपका स्टोर ग्राहकों के लिए 24 घण्टे उपलब्ध रहेगा

अगर आपके पास कोई Offline दुकान है तो आप उसे टाइम से खोलेंगे और टाइम पर बंद करेंगे। लेकिन ऑनलाइन में ऐसा बिलकुल नहीं होता ये 24 घंटे उपलब्ध रहता है। रात के 3 बजे भी कोई भी आकर आपका सामान खरीद सकता है।

5. आपना प्रोडक्ट लोकली नहीं पुरे दुनिया में बेच सकेंगे

अगर आपके पास Offline दुकान है तो आपके आसपास या आपके City के लोग ही आपके पास सामान खरीदने आएंगे। लेकिन Online में पुरे दुनिया ही आपका सामान खरीद सकेंगे। दुनिया में कही से भी आपके पास कस्टमर आ सकते है।

6. आपका प्रोडक्ट डैमेज या खो जाने पर क्या होगा

अगर आपने प्रोडक्ट को शिप किया और वो रास्ते में डैमेज हो जाता है या खो जाता है तो घबराने की बात नहीं है। क्योकि Amazon Seller Protection में आपको इसका क्लेम मिल जाता है। बस आपको इसकी जानकारी अपने मार्केट पैलेस को देनी होती है वो जाँच पड़ताल करके आपके प्रोडक्ट के पैसे आपके अकाउंट में डाल देते है।

  • Google Task Mate App Kya Hai-Paise Kaise Kamaye

Amazon seller के बारे में

बहुतसे लोगो को लगता है Amazon कि अगर साइट है तो Amazon कंपनी ही सारे प्रोडक्ट सेल करती है। लेकिन आपको नहीं पता होगा कि Amazon कुछ भी सेल नहीं करती है। यहां पर बहुत सारे Seller होते हैं जो Amazon की Website पर अपने Product को लिस्ट करते हैं और आपके लिए Prize तय करते हैं।

आप Amazon की साइट पर जाकर इन प्रोडक्ट को खरीदते हैं। तो बेचने वाला भी Amazon नहीं है और खरीदने वाला भी Amazon नहीं है। तो आज मैं आपको बताऊंगा कि ऐमजॉन की साइट पर आप अपने प्रोडक्ट किस तरह से बेच सकते हैं। क्या प्रॉफिट होता है? यह सारी चीजें मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु।

  • Income Tax (आयकर) क्या है और कितने प्रकार का होता है?

Amazon सेलर बनने के लिए जरुरी Documents

अगर आप अपने Product को दूसरे तक पहुंचाना चाहते हैं तो आपको अपनी कंपनी का एक नाम रखना पडेगा और जो सामान आप Amazon के जरिए Customer तक पहुंचाना चाहते हैं उसकी Unic Id आपको देनी होगी।

अगर आप इंडिया से है तो आपके पास GST नंबर होना चाहिए। इसके अलावा आप चाहे तो दूसरी कंपनी के भी Product Amazon पर बेच सकते हैं। लेकिन उस कंपनी से आपको एक Authorisation latter लेना होगा।

इसके बाद Amazon Seller में Register करने के लिए जो Page Open होगा उसमें आपसे कुछ Details मांगी जायेगी। इसमें आपको मांगे गये पूरी details को भरना होगा। जैसे कि आपका मोबाइल नंबर,पैन कार्ड आपका नाम, GST नंबर, यानी किस नाम से आप अपना Product बेचना चाहते हैं और साथ ही आपके पास कौन कौन से Product है। इत्यादि Informations आपको वहां पर देनी पड़ती है।

जब आप ये सब जानकारी सबमिट कर देते हैं तो, Submit करने के 24 घंटे बाद आपको Amazon Seller के Team से कॉल आता है और आपको एक Representative मिल जाएगा। जो आपकी मदद करेगा यानी कि आपको Amazon Seller बनने की पूरी जानकारी देगा।

  • Udyog Aadhar Registration कैसे करे?

Amazon seller के लिए Registration कैसे करें?

Step 1) सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में services.amazon.in की Site को Open करना है। इसके बाद आपके सामने Amazon का एक पेज खुल जायेगा।

amazon seller kaise bane

Step 2) इस पेज पर आपके सामने Register Now का Option दिखेगा, उसे आपको सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा।

Step 3) अब इस पेज पर एक Amazon Seller Signup Form खुल कर आएगा उसमें आप अपने Legal Details को भरें। जैसे की अपनी कंपनी का नाम या आपकी कंपनी नहीं है और खुद ही सेलर हैं तो खुद का नाम भरें। फिर Continue Button पर क्लिक करें।

Step 4) अब आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है। फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगा। फिर आप अपना OTP डालकर confirm करें।

Step 5) अब आप जो प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं उसके कैटेगरी का चयन करें और Continue पर क्लिक करें। आपके सामने एक नया पेज Open हो जायेगा जाएगा।

  • Google Maps पर अपने दुकान या घर का पता कैसे डाले
Step 6) अब आपके सामने जो भी पेज आएगा उस पेज पर आपको Tax Details भरना होगा। जिसमे आपका PAN नंबर या फिर GSTIN संख्या शामिल होगी। फिर Save पर टच करें।
Step 7) इसके बाद अपने प्रोडक्ट के अनुसार उसके लगने वाले GST Tax का चयन करें। फिर Next Button पर टच करें।
Step 8) अब आपके सामने अपना Signature Upload करने का Option दिखेगा। उसमें आपको अपना Signature Upload करना है फिर Launch Your Business पर क्लिक करना है। तो इस तरह से आपका Registration Process समाप्त हो जाएगा।
Step 9) Registration समाप्त होने के बाद आपके पास Account Verification का ईमेल आएगा। उसपर क्लिक करके आपको अपने Account को Verify करना है।
Step 10) अब आप Catalogue में जाकर Add Products पर टच करके अपने प्रोडक्ट को जिन्हें आप सेल करना चाहते है यहापर शामिल कर सकते हैं।
अब आप Amazon Seller Account पर अपने Product को सेल करने के लिए तैयार है। जिससे आप अच्छी खासे पैसे कमा सकते हैं। ऐसे ही आप फ्लिपकार्ट पर भी सामान बेच सकते हैं। फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने? यहाँ से आप जान सकते है।
  • Whatsapp पर Schedule Message कैसे भेजे?
आखिर में :-

आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये पोस्ट Amazon Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए पसंद आई होगी। अगर आपको लगता है की ये जानकारी महत्वपूर्ण है और इसके बारे में अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को बताना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को जरुर शेयर करे।

अगर आप हर दिन कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे। हम आपको हर रोज यहापर ऐसी ही जानकारी देते रहेंगे। तो चलिए दोस्तों मिलते है Next पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद!

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • खुद का Business कैसे शुरू करें – बेस्ट 15 टिप्स

    खुद का Business कैसे शुरू करें – बेस्ट 15 टिप्स

  • 10+ Best Part Time Jobs From Home – घर से पार्ट टाइम जॉब

    10+ Best Part Time Jobs From Home – घर से पार्ट टाइम जॉब

  • Best 25 Low Investment Business Ideas In Hindi

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

फॉलो करें

लेटेस्ट रोजगार अपडेट्स और सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो करें.

लेटेस्ट आर्टिकल

  • फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है – Film Director Kaise Bane
  • Pathan Movie Download on Telegram: Shah Rukh Khan’s latest movie leaked
  • मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें? जानिए आसान तरीका
  • सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? Best Medical Store Near Me
  • कहानी लिखने के नियम क्या है?- कैसे एक अच्छी कहानी लिखें 2023

कैटेगरी चुने

  • अधिक (2)
  • इंस्टाग्राम बायो (21)
  • एसइओ (22)
  • टेक्नोलॉजी (122)
  • पैसे कैसे कमाए (73)
  • फुल फॉर्म (14)
  • फ्री डाउनलोड (14)
  • बिज़नेस (40)
  • बॅकलिंक (5)
  • ब्लॉग्गिंग (51)
  • मूवीज (15)
  • यूट्यूब (29)
  • योजना (10)
  • लाइफ सक्सेस (6)
  • वर्डप्रेस (21)
  • वेब होस्टिंग (4)
  • सोशल मीडिया (31)
close button

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमें फॉलो करे


कॉपीराइट © 2022-2023हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।