Bad Link Building Strategies से Website को कैसे बचाये :- अगर आप एक Blogger है तो आपको तो पता ही होगा की अपनी Website को High Ranking पर लाने के लिये Link Building कितनी जरुरी है। लेकिन कुछ नए Blogger Bad Link Building Strategies का इस्तेमाल करके अपने Website के लिए Backlinks बनाते है।
Bad Link Building Strategies क्या है?
पहले समय में जिस Website की Backlinks ज्यादा होती थी उस Site को Google Top Rank पर लाता था। लेकिन पिछले कुछ सालो में इसमें बहुत कुछ Changes आये है। अब Google उन Sites को Target करता है जो Bad Link Building Strategies का इस्तेमाल करती है। और Bad Link Building Strategies का इस्तेमाल करके Backlinks बनाने वाले Sites को Penalize करके अपने Database से बहार कर देता है।
जिससे ऐसी Sites Search Results में नहीं आती है और इससे Sites को बहुत बढा नुकसान भुगतना पड़ता है। इसलिए हमें अपनी Sites को Google Algorithms से Penalize होने से बचाने के लिए Bad Link Building Strategies से दूर रहना होगा। क्योकि ऐसी Bad Link Building Strategies आपके Blog के लिए बहुत ही हानिकारक होती है।
ऐसी Bad Backlinks Strategies जो है Black Hat SEO के अंतर्गत आती है। ऐसे में अगर आपका Blog एक बार Penalize हो जाता है तो उसे Recover करना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए आपको Bad Link Building Strategies कभी भी नहीं अपनाना चाहिए।
Bad Link Building Strategies किस तरह की होती है?
1) Do follow Backlinks :-
आपके मन में जरुर सवाल आया होगा की Dofollow Backlinks Sites के लिए तो अच्छे होते है फिर ये Bad Link Building Strategies में कैसे आ सकती है। मेरा भी मानना है की Dofollow Backlinks हमारे Sites के लिए सबसे बेहतर है। लेकिन अगर आपके Sites के सभी Backlinks Dofollow है तो आपको थोडा संभालने की जरुरत है।
अगर आप अपनी Sites को Google Search Engine में Safe रखना चाहते है तो आपको अपने Blog के लिए Dofollow के साथ साथ Nofollow Backlinks भी बनानी चाहिए। तभी आपका Blog Penalize से बच सकता है।
2) Wrong Sites Link :-
Wrong Sites मतलब जिनपर Hacking के बारे में जानकारी दी जाती है या फिर Porn Sites ऐसी Sites पर आपको कभी भी Backlinks नहीं बनानी चाहिए। ऐसी जितनी भी Sites जिनपर Wrong जानकारी Share की जाती है ऐसे Sites का असर हमारी Sites पड सकता है। जिससे हमारी Sites की रैंक कम हो जाती है। इसलिए आपको कभी भी ऐसी Sites पर अपनी Sites की Links Add नहीं करनी चाहिए।
3) Low Quality Directory Sites :-
लेकिन इनमे से बहुत सी Sites Low Quality Directories होती है। जिनमे अगर आप Blog करते है तो आपको Low Quality Backlinks मिलती है। जो आपके Blog के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। इसलिए आप हमेशा High Quality Directories में ही अपनी Sites को Submit करे।
4) Paid Backlinks :-
Internet पर आपको बहुतसी ऐसी Sites मिल जाएगी जो कम दामो में आपके Sites के लिए लाखो High Page Rank Backlinks देगी। बहुतसे नये ब्लॉगर ऐसी Offer देखकर और बिना मेहनत के कम दाम में इतनी सारी Backlinks मिलने के कारण Paid Backlinks को खरीद लेते है।
लेकिन ये लोग भूल जाते है की, Google बहुत ही Smart है। Google तुरंत ही ऐसी Sites Identify कर देता है और उस साईट को Penaliz कर देता है। अगर आप भी Paid Backlinks खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आप कभी भी Paid Backlinks खरीदने की गलती मत करना।
5) Social Profile Links :-
बहुत से लोग Social Media पर अपने काफी सारे Account बनाते है। और सभी अकाउंट को एकही Blog से Connect कर देते है। अगर आप भी ऐसा ही कुछ कर रहे है तो आप आज से ही ये काम छोड़ दे क्योकि वो Links Unnatural Backlinks में आती है। और Google ने भी Declare किया है की ऐसी Links केवल Indexing के लिए ही इस्तेमाल की जाती है।
6) Link Spamming :-
बहुत से ब्लॉगर दुसरे Blog पर अपने ब्लॉग के लिए सिर्फ Links प्राप्त करने हेतु ही Comment करते रहते है तो इसी काम को ही Spamming कहा जाता है। Google Web Spam के Head Matt Cutts कहते है की अगर आपके Blog के ज्यादातर Backlinks Comments से आते है तोआप Link Spamming कर रहे है और वह आपके Blog को Penalize कर सकते है।
इसलिए जब भी आप Comment Karen तो Valuable Comment ही Add करने की कोशिश करे और हर एक Blog पर Blog की link Add करने से बचे।
आखिर में :-
तो आज के इस Artical में बस इतना ही था आपको आज का यह Artical Bad Link Building Strategies से Website को कैसे बचाये? कैसा लगा मुझे Comment करके जरुर बताये। और ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे Blog को Subscribe भी जरुर करे।
आशा करता हु की आपको आज की Post पसंद आई होगी। आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे जिससे और भी Bad Backlinks Strategies से बचे। तो चलिए मिलते है Next Artical में तब तक के लिए धन्यवाद।
अपनी प्रतिक्रिया दें।