दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको Top 10 ऐसे Best Apps For Youtubers के बारे में बताऊंगा, जो एक Youtubers के पास होने ही चाहिए। इसके होने से आप मोबाइल और लैपटॉप इन दोनो से अपनी कॉलिटी बढ़ा सकते है।
अगर आप YouTub पर विडियो बनाना चाहते है, तो आपके मोबाइल में कम से कम ये 10 Android Apps For Youtubers या Tools होने ही चाहिए। जो आपको विडियो बनाने में आपकी मदद करने के साथ साथ आपके चैनल को भी ग्रो करने में आपकी मदद करेगा।
इन ऐप्स और टूल का इस्तेमाल लगभग सभी Youtubers करते है। खासकर वो Youtubers जो मोबाइल से अपने वीडियो बनाते है। यहापर मै आपको जितनी भी Best Android Apps And Tools For Youtubers के बारे में बताऊंगा उन सभी को आप Playstore से डाउनलोड कर सकते है।
10 Best Android Apps And Tools For Youtuber
निचे मैंने आपको 10 ऐसे Android Apps के बारे में बताया है जो बहुतसे YouTuber अपने यूट्यूब करियर में इस्तेमाल करते है। अगर आप भी इनको इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इन सभी Best Tool And Apps For Youtubers को जरूर देखे।
1. Youtube Studio (Android Apps for YouTubers)
यूट्यूब स्टूडियो यूट्यूब का ही एक ऑफिसियल टूल्स है, जिसकी मदद से हम अपने यूट्यूब चैनल को बहुत आसानी से मैनेज कर सकते हैं। पहले यूट्यूब स्टूडियो को Creators Studio के नाम से भी जाना जाता था, लेकिन अब इसका नाम बदलकर Youtube Studio कर दिया है। यूट्यूब स्टूडियो एक तरह से Google Analytics की तरह ही है।
जिस तरह एनालिटिक्स से आप अपनी वेबसाइट का स्टेटस, व्यूज देख सकते हैं, उसी तरह आप यूट्यूब स्टूडियो से अपने यूट्यूब चैनल का पूरा स्टेटस देख सकते हैं। इसी के साथ आप वीडियो को कस्टमाइज कर सकते हैं और वीडियो को Delete भी कर सकते हैं। Youtube studio बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। इसको आप Android App के माध्यम से और अपने PC पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. Open Camera (Android Apps for YouTubers)
अगर आपके पास वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कोई अच्छा सा कैमरा नहीं है। फिर भी आप अपने मोबाइल से HD Quality वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते है, तो आपके मोबाइल में Open Camera इस ऐप का होना बहुत जरुरी है। क्योकि इसमें आपको HD Quality के साथ साथ बाहर से Mic इस्तेमाल करने का Option भी मिल जाता है।
जिससे आप कितने भी दूर खड़े होकर एक अच्छी Audio Quality में अपने वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। इसमें आप Recording के समय अपने Video में Brightness और Colours भी Set कर सकते है। तो देर किस बात की अभी आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टाल कर लीजिये।
आप इसे जरुर पढ़े ☛
3. KineMaster (Android Apps for YouTubers)
मुझे अभी तक विडियो एडिटिंग के लिए इस से बेहतर कोई भी एप्लीकेशन नही मिली है। यह ऐप एक Professional Level की Video Editing App है। इसकी मदद से आप अपने वीडियो को जैसे चाहे वैसे एडिट कर सकते है।
इसमें आपको Chroma key का भी ऑप्शन मिलता है, जो आपको किसी और एप्लीकेशन के अंदर नही मिलता है। इससे आप वीडियो में Effect देना, Transaction, Zoom और Sticker Add करके वीडियो को प्रोफेशन बना सकते है।
इसके अलावा भी और बहुत से Features है, जो आपके Video को प्रोफेशनल बनाने में आपको मदद मिलेगी। इसके बारे में अधिक जानने के लिए और KineMaster Pro को फ्री में डाउनलोड करने के लिए यह आर्टिकल पढ़े।
4. Lexis Audio Editor (Android Apps for YouTubers)
आपने देखा होगा की, यूट्यूब पर ऐसे बहुतसे वीडियोस होते है जिनकी ऑडियो क्वालिटी बहुत ही ख़राब होती है। उनके ऑडियो में बहुत नोइस होता है, जिससे उन्हें एक परफेक्ट ऑडियो क्वालिटी नही मिलती है। क्योकि हमें विडियो एडिटर के अंदर ऑडियो को एडिट करने का विकल्प नही मिलता है।
लेकिन कुछ ऐसे भी चैनल है जिनके वीडियो की ऑडियो क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है। अगर आप भी इन्ही की तरह एक अच्छी ऑडियो क्वालिटी पाना चाहते है तो आप Lexis Audio Editor को डाउनलोड कर सकते है। जिसमे ऑडियो को एडिट करके आप एक परफेक्ट ऑडियो क्वालिटी पा सकते है।
5. Thumbnail Maker (Android Apps for YouTubers)
किसी भी वीडियोस पर व्यूज लाने के लिए Thumbnail एक बहुत जरुरी रोल प्ले करता है। अगर आपने एक अच्छा थंबनेल अपने वीडियो में नहीं लगाया है तो आपके वीडियो पर कोई भी क्लिक नहीं करेगा। फिर चाहे आपने कितना भी अच्छा कंटेंट क्यों ना बनाया हो।
लेकिन आप अगर एक अच्छा Attractive Thumbnail लगाया हुआ है तो Video पर अच्छे खासे View आएंगे। ऐसे में आप Thumbnail Maker की मदत से एक अच्छा Thumbnail क्रिएट कर सकते है।
आप इसे जरुर पढ़े :-
6. AZ Screen Recorder (Android Apps for YouTubers)
बहुतसे ऐसे Youtubers है जो Screen Recording Video यूट्यूब पर Upload करते है। अगर आप भी ऐसा करते है तो आपके पास Screen Recorder की एक Application होनी ही चाहिए। वैसे देखा जाए तो आपको Play Store पर बहुतसे Screen Recorder मिल जायेंगे। इनमे से आप किसी भी Screen Recorder का इस्तेमाल कर सकते है।
लेकिन अगर आपका कोई Educational Channel है तो फिर आप DU Screen Recorder का इस्तेमाल कर सकते है, इसमें आपको बहुत ज्यादा Feature मिल जाते है। इसमें आप अपने वीडियो को Record करने के बाद उसे उसी में Edit भी कर सकते है।
7. Legend (Android Apps for YouTubers)
जिन लोगो को Video Editing के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं होती है उनके लिए एक अच्छा Intro और Outro बनाना आसान नहीं होता है। लेकिन Legend App की मदत से कोई भी व्यक्ति अपने चैनल के लिए एक Beautiful Intro और Outro बना सकता है।
8. Tag You (Android Apps for YouTubers)
Tag You आपके यूट्यूब वीडियो के SEO Performance को Boost करने में आपकी मदत करता है। इसकी मदत से आप किसी अन्य YouTuber के Videos के Tags को चेक करके Analyze कर सकते है की उनकी वीडियो किस Keyword पर Rank कर रही है। आप भी उनके वो Popular Keywords अपने वीडियो में इस्तेमाल करके YouTube Search Engine में Rank करा सकते है।
9. Animated Text (Android Apps for YouTubers)
आपकी Video तभी एक परफेक्ट वीडियो मानी जाती है, जब आप अपने वीडियो में Lower Third इस्तेमाल करते है। Lower Third का मतलब है की, आप वीडियो में नीचे एक Box में कुछ Text लिखते है तो उसे हम Lower Third कहते है। इससे आप वीडियो को परफेक्ट एडिटिंग कर सकते है।
10. Realtime Subscriber Count (Apps for YouTubers)
यह आपको तब ज्यादा काम में आता है, जब आप हर समय ये चेक करना चाहते है की आपके Channel पर कितने Subscriber आ रहे है। तो आपको बार बार अपने यूट्यूब चैनल को खोलने की जरुरत नही पड़ेगी। आपको बस अपने चैनल को इस app के साथ में Connect करना है और उसेक बाद आपके Screen पर आपके चैनल पर जितने Subscriber आते है वो दिखने लगता है।
आप इसे जरुर पढ़े :-
आखिर में :
तो दोस्तों ये थे Top 10 Best Apps For Youtubers जो हर Youtubers के मोबाइल में होने ही चाहिए। जिससे आपका चैनल जल्द से जल्द ग्रो हो सकता है। आशा करता हु की आपको आज का हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा।
अगर आप ऐसी ही जानकारी हररोज पाना चाहते है तो हमारे Youtube Channel और ब्लॉग को जरूर फॉलो करे। तो चलिए मिलते है ऐसी ही नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद।
Abinav
Nice Application For All Youtubers Thanks Ganesh Hivarkar