Best Gift Ideas For BFF :- अगर आप लोग भी अपने Best Freind को गिफ्ट को गिफ्ट देने की सोच रहे है। लेकिन इसके बारे में आपके पास कुछ आइडियाज नहीं है, की अपने दोस्त कौनसा गिफ्ट दिया जाये तो आप सही जगह पर है।
आज मै लड़की और लड़को इन दोनो तरह के फ्रेंड्स के लिए उनके बर्थडे या फिर किसी और मौके पर कौनसा गिफ्ट दिया जाए। इसके बारे में बहुत अच्छी Gift Ideas लेकर आया हु। तो आप आज के हमारे इस आर्टिकल 25+ Best Gift Ideas For BFF को अंत तक जरूर पढ़े।
यहापर आपको सभी तरह के Best BFF Gifts का लिस्ट मिलेगा और इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्किट से आप खरीद सकते है। इस गिफ्ट को मैंने इंटरनेट पर बहुत खोज करने के बाद इसका लिस्ट बनाया है। और आप अगर इंटरनेट पर Best BFF Gift Ideas सर्च करते है तो शायद ही आपको इस लिस्ट से बेहतर कोई लिस्ट मिल जाए।
क्योकि हमारे साइट पर जो लिस्ट बनाया गया है वो आज तक का Unique Best Friend Gifts लिस्ट है। इसे आपके इच्छा के अनुसार ही बनाया है क्योकि हम जानते है की आज के समय में हर कोई अपने सबसे अच्छे दोस्त को सबसे बेहतर गिफ्ट देना चाहता है। तो आज से आपको ज्यादा खोजने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
50+ Success Motivational Quotes in Hindi
Best Gift Ideas For BFF
बेस्ट फ्रेंड जिसको सोशल मीडिया पर BFF के नाम से जाना जाता है और BFF Full Form और इसका मतलब Best Friends Forever होता है। यहाँ पर आज हम Affordable और Unique Gift Ideas For BFF के बारे में जानने वाले है। जिसकी मदत से आप अपने सबसे अच्छे दोस्त को Unique Gift दे सकते है।
यहाँ पर हमने इलेट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स से लेकर होम डेकोरेशन और पर्सनल इस्तेमाल करने वाले प्रोडक्ट्स शामिल किये है। इस लिस्ट का उपयोग खुद के लिए या फिर दोस्त के घर के लिए बेहतर गिफ्ट सेलेक्ट करने में कर सकते है। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए देखते है इस पूरे लिस्ट को…..
#1. Best Friends Forever Printed Mug :
कॉफ़ी मग सबसे ज्यादा दिए जाने वाले गिफ्ट लिस्ट में शामिल है। तो लोग अपने BFF को सबसे ज्यादा मग गिफ्ट करते है क्योकि यह लड़के और लड़की दोनों को दिया जा सकता है और दूसरा यह एक अफोर्डेबल गिफ्ट आईडिया है। ऐसे में किसी मौके पर दोस्त को गिफ्ट देना चाहते है तो फिर इसके लिए यहाँ पर दिए गए कस्टमाइज प्रिंटेड मग को आप गिफ्ट कर सकते है।
यह Friendship day Gift कॉफी मग के साथ ग्रीटिंग कार्ड का एक कॉम्बो है। यह Best gift for friendship day कॉफी मग प्रीमियम क्वालिटी का सेरेमिक मटीरियल में से एक है, जिसकी कपैसिटी 325 मिली है। इस पर बेस्ट फ्रेंड्स फॉरेवर ग्लॉसी फिनिश प्रिंटेड है, जिसका इस्तेमाल घर और ऑफिस दोनों जगह पर किया जा सकता है।
#2. Smart World Crowned (Gift Ideas For BFF):
यह एक ऐसा गिफ्ट जो आपके बेस्ट फ्रेंड को खुश कर देगा क्योकि कम पैसे में मिलने वाला यह सबसे Unique और सबसे Best BFF Gift Idea है। Table Clock, Metal Keychain, Card Holder और क्रिस्टल पेन के साथ मिलने वाले इस गिफ्ट को कम से कम पैसे में खरीद सकते है। यह पूरा पैकेज है ऐसे में अगर आपका दोस्त किसी जॉब में है या कोई काम करता है तो इसके लिए सबसे बेहतर है।
#3. Customized Glittery Wall Clock :
दीवाल पर लगने वाली घड़ी घर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोडक्ट्स में शामिल है। ऐसे में अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए यह घड़ी सबसे अच्छा हो सकता है। क्योकि यह कोई आम घड़ी नहीं है बल्कि इसमें कस्टमाइज फीचर मिलेंगे जिसमे दोस्त के साथ फोटो लगा सकते है।
#4. Best Friend Diary (Gift Ideas For BFF) :
अगर आप लोग BFF को सबसे अच्छा गिफ्ट कम पैसे में देने का सोच रहे है तो आप एक पर्सनल डायरी को सेलेक्ट कर सकते है। दोस्त के बर्थडे या फिर स्पेशल मौके पर यह गिफ्ट देने के वजाय इसको किसी ऐसे समय पर दे जब इसकी वैल्यू बहुत ही ज्यादा हो। जैसे की एजुकेशन डे के दिन, स्कूल या फिर क्लास में अच्छे मार्क आने पर या किसी स्कूल के फंशन पर। यह एक कम पैसे जो की एक मिडिल क्लास के बच्चे के बजट में भी आ जायेगा।
#5. Friendship Pendant (Gift Ideas For BFF):
फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को अगर गिफ्ट देना है तो दोस्ती की निशानी के तौर पर फ्रेंडशिप पेंडेंट से अच्छा कोई विकल्प नहीं है। अगर आपके बेस्ट फ्रेंड की संख्या 1 से ज्यादा है तो फिर आप ये पेंडेंट आपकी पहली पसंद बन सकता है। 4 टुकड़ों में बंटे इस पेंडेंट पर ‘बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर ऐंड एवर’ लिखा होता है। इन चारों टुकड़ों को साथ में मिलाने पर ये दिल का आकार लेता हैं।
#6. Calligraphy Quill Pen (Gift Ideas For BFF):
अगर आपके दोस्त को लिखने का बहुत शौक है तो आप उन्हें कैलिग्राफी क्विल पैन गिफ्ट कर सकते हैं। नेचुरल पंख से बने इस क्विल पैन के साथ आपको इंक और 5 निब भी मिलेगी। सच पूछिए तो ये अपने आप में क्लासिक गिफ्ट है जो उन्हें जरूर पसंद आएगा।
#6. Trophy Good Friends (Gift Ideas For BFF):
वैसे तो दोस्ती का कोई मोल नहीं लेकिन अगर आप उन्हें बताना चाहते हैं कि उनकी दोस्ती आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है, तो फिर आप उन्हें फ्रेंडशिप डे पर एक प्यारे से नोट के साथ साथ ये बेस्ट फ्रेंड ट्रोफी गिफ्ट कर सकते है। यकीन मानिए ये ट्रोफी उनके चेहरे पर जरूर मुस्कान लाएगी साथ में आपकी दोस्ती को और भी गहरा बना देगी।
#7. Keychain With Message (Gift Ideas For BFF):
हम जानते हैं कि आप अपने दोस्त की कितनी ज्यादा केयर करतेहैं। अगर आपका दोस्त ड्राइव करता हैं, तो आप फ्रेंडशिप डे पर उन्हें एक प्यार भरे मेसेज के साथ ये कीरिंग या कीचेन गिफ्ट कर सकते हैं। इस कीचेन में लिखा होता है ‘गाड़ी ध्यान से चलाइए, मैं आपको यहां अपने पास चाहती हूं।’
#8. Message Glas Bulb (Gift Ideas For BFF):
अगर आपके दोस्त के फ्रेंडशिप डे को स्पेशल बनाना है, तो उसे ये मेसेज ग्लास बल्ब तोहफे में जरूर दीजिए। हालांकि इस तोहफे के लिए आपको थोड़ी सी मेहनत जरूर करनी पड़ेगी। इस गिफ्ट में आपको 52 ब्लैंक मैसेज नोट्स मिलते है, जिन्हें आपको अपने फ्रेंड्स के लिए मैसेज से भरना है।
#9. Faux Leather Portable Bar Set (Gift Ideas For BFF):
यह Friendship day Gift एक पोर्टेबल बार सेट है जिसका केस लेदर मटीरियल में है। इस Best gift for friendship day में 3 व्हिस्की गिलास, कॉकटेल शेकर, डबल साइड पेग मेजर, हिप फ्लास्क, आइस टॉन्ग और बीयर ओपनर है। यह Friendship day Gift एक एक्सक्लूसिव हैंडक्राफ्टेड प्रीमियम बार टूल सेट है। जिसका इस्तेमाल पोर्टेबल ट्रैवल बार के तौर पर भी किया जा सकता है। नंबर लॉक वाला यह बार सेट आपके दोस्तों को निस्संदेह तौर पर पसंद आएगा।
#10. Friendship Gifts for Best Friend :
यह Friendship day Gift वुडन पर्सनलाइज्ड फोटो प्लैक है, जिसका साइज 6 इंच गुना 4 इंच है। इस Best gift for friendship day के लिए आप अपनी पर्सनल तस्वीर और टेक्स्ट भेजकर उसे वुड पर एनग्रेव करवा सकते हैं। इस Friendship day में इसे टेबल टॉप स्टैंड और वॉल हैंगिंग के तौर पर भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इसे आप किसी भी मौके के लिए कस्टमाइज्ड करवा सकते हैं।
25+ Best Gift Ideas For BFF
इसके अलावा कुछ और भी Gift Ideas For BFF आइडियाज है जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए और ऐसे में अगर आपको ऊपर दिए गए लिस्ट में से कोई पसंद नहीं आता है.तो फिर यहाँ लिस्ट से दूसरा आईडिया देख सकते है। यह सबसे ज्यादा लोगो द्वारा खरीदने जाने वाले आईडिया में से बिलकुल अलग है और इनको यूनिक लिस्ट बनाकर यहापर आप सभी लोगो को दिया जा रहा है।
ऐसे में जो कॉमन गिफ्ट आईडिया होते है उसको तो आपके सभी दोस्त एक दूसरे को देते होंगे लेकिन आज यहापर जो लिस्ट है। उनमे से कुछ ही कॉमन गिफ्ट आईडिया है इसमें इलेट्रॉनिक्स से लेकर कुछ पर्सनल डेकोरेशन लिस्ट भी है। ऐसे में जिन लोगो को कुछ अलग खरीदना है वो अपने दोस्त के लिए Gift Ideas For BFF लिस्ट में से कोई एक आईडिया चुन सकते है।
- Headphones
- Coffee Machine
- Personalized Family Mugs
- Personal Blender
- Kindle Paperwhite
- Smartwatch
- Reversible Mat
- Smartphone Wallet
- Water Bottle
- Ugaoo Lucky Bamboo
- AirPods
- Giftplease Customized Photo
- Interlife Gift Studio
- Park Avenue Essential Grooming Collection
- Perfume Oil
- Subscription Box
- Folding Electric Scooter
- Alarm Clock
- Photo Collage
- Flex Speaker
आखिर में :
यहाँ पर आपको 25+ Gift Ideas For BFF के बारे में जानकारी दि है जो की अपने बेस्ट फ्रेंड को दिया जा सकता है। ऐसे में अगर BFF को गिफ्ट देने के लिए आईडिया की खोज में है तो यहाँ से आपको मिल जायेगा। आप इन सभी गिफ्ट को कम दाम में ऑनलाइन खरीद सकते है। उम्मीद करते है यह लिस्ट आपको जरूर पसंद आया हो और अगर कोई सवाल सुझाव है तो इसके बारे में आप कमेंट में जरूर शेयर करे।
अपनी प्रतिक्रिया दें।