TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

5 Best Trading App in India to Earn Money For Beginners 2023

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: पैसे कैसे कमाए, फ्री डाउनलोड

Best Trading App in India :- दोस्तों अगर आप निवेश (Invest) करने की सोच रहे है और उसके लिए किसी Best Trading App in India की खोज कर रहे है, तो आज आपकी खोज पूरी हो चुकी है। क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम लोग 5 Best Trading App in India के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे है। जो आपके लिए सुरक्षित और विश्वसनीय होगी। जिसके जरिये आप घर बैठे शेयर बाजार में निवेश करके बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Contents show
1. Best Trading App in India 2023
2. शेयर मार्केट क्या है? | what is Stock Market | What is Share Market
3. ट्रेडिंग ऐप क्या है? (What is a Trading App)
4. Mobile Trading App के फ़ायदे
5. Best Stock Market App in India 2023
6. 1. 5paisa – Best Trading App in India
7. 2. Angel Broking – Best Trading App in India
8. 3. Upstox – Best Trading App in India
9. 4. Zerodha – Best Trading App in India
10. 5. Groww – Best Trading App in India
11. आखिर में:-

Best Trading App in India 2023

एक समय था जब हमें स्टॉक ट्रेडिंग के लिए किसी स्टॉक ब्रोकर की मदद लेनी पड़ती थी। लेकिन आज के समय में हम भारत के सबसे अच्छे ट्रेडिंग ऐप्स की मदद से आसानी से ट्रेड कर सकते हैं। आज कोई भी व्यक्ति घर बैठे किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद सकते है। कुछ समय बाद अगर आपको इन शेयर से अच्छा फायदा मिलता है तो फिर आप शेयर बेच भी सकते हैं और इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

अगर आप लोग भी बाकि लोगो की तरह घर बैठे शेयर खरीदके पैसे कमाना चाहते है। तो आपको एक Demat अकाउंट बनाना जरुरी है और इसके लिए आपको Best Trading App in India की जरुरत पड़ती है। इसलिए आज के इस आर्टिकल में मै आपको Best Trading App in India 2023 के बारे में बताने जा रहा हु। तो चलिए अब ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए भारत की सबसे अच्छी ट्रेडिंग ऐप कौनसी है इसके बारे में जानते है।

  • Instagram Bio For Boys
  • Instagram Bio For Girls 

शेयर मार्केट क्या है? | what is Stock Market | What is Share Market

देखा जाए तो बहुत से लोग Share Market or Stock Market के बारे में पता है। लेकिन किसी किसी को नही पता है कि स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट क्या होता है। तो आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि यह एक ऐसा Market होता है। जहाँ पर आप किसी कंपनी के Stocks या शेयर्स को खरीद सकते है और ख़रीदे हुए Shares को बेच भी सकते है।

इसका मतलब ये होता है की आपने किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन के हिस्सेदार या partner बन चुके है। लेकिन आप ये ध्यान में रखिये की शेयर मार्केट में किसी भी काम को करने में बहुत ज्यादा रिक्स होता है। इसमें आप एक दिन में ही बहुत पैसे कमा भी सकते है और बहुतसे पैसे हार भी सकते है। इसलिए आप शेयर मार्केट को रिस्क मार्केट भी कह सकते है। क्योकि शेयर मार्केट से किसी company के आप जितने भी शेयर खरीदते है।

आप उस कंपनी में उतने हिस्से के मालिक बन जाते है। इसी तरह आप अगर उस कंपनी के शेयर मार्केट में महंगे हो जाते है। तो आप उन शेयर को बेच के पैसे कमा सकते है। वही अगर उस कंपनी के शेयर सस्ते हो जाते है तो फिर आपको नुकसान होता है। इसलिए आप सोच समझ कर अपने पैसे को शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कीजिये।

  • Covid-19 Vaccine Certificate Kaise Download Karen
  • Free Fire Redeem Code Today (100% Working)

ट्रेडिंग ऐप क्या है? (What is a Trading App)

ट्रेडिंग ऐप एक डिस्काउंट ब्रोकर मोबाइल एप्लिकेशन है। जिसके माध्यम से हम शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading) कर सकते हैं। इसके जरिये हम लोग घर बैठे किसी भी कंपनी के शेयर, सिक्योरिटीज, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, एसआईपी, आईपीओ आदि में निवेश कर सकते हैं। साथ ही इसके जरिये हम लोग शेयर बाजार में हररोज किसी भी कंपनी के शेयर खरीद और बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया था की शेयर मार्केट पैसा कमाने का बहुत ही पुराना तरीक़ा है। लेकिन पहले के जमाने में स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने के लिए हमें एक्स्ट्रा टाइम और कम्प्यूटर या लैप्टॉप की ज़रूरत पड़ती थी। लेकिन अब मोबाइल पर एप्लिकेशन आने के बाद कोई भी व्यक्ति अपना पैसा बहुत आसानी से शेयर मार्केट में लगा सकता है और घर बैठे पैसे कमा सकते है।

  • DP Full Form in Whatsapp – DP का फुल फॉर्म क्या है
  • Black Friday क्या है और क्यों मनाया जाता है?

Mobile Trading App के फ़ायदे

यहाँपर मैं आपको बताना चाहता हु, की पहले स्टॉक मार्केट में वही लोग पैसे लगाते थे जिन्हें इसकी जानकारी होती थी। लेकिन ट्रेडिंग ऐप्स के आने के बाद अब कोई भी share market को समझ कर उस में पैसे को निवेश कर सकता है। ट्रेडिंग ऐप्स के माध्यम से शेयर बाजार को सीखकर हर कोई ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग कर सकता है। इसके अलावा भी Best Trading App in India के बहुतसे फायदे है जो मै आपको निचे बता रहा हु।

  • ट्रेडिंग एप्प के जरिये घर बैठे आप Trading Account खोल सकते है।
  • डीमैट अकाउंट खुलने के बाद आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद और बेच सकते है।
  • Mobile Trading App के जरिये आप Mutual Fund, IPO, SIP, Bonds, Securities, ETF Gold आदि में निवेश कर सकते है।
  • ट्रेडिंग ऐप एक तरह का डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर है, इसलिए आपको बहुतसी ट्रेडिंग ऐप पर 0% ब्रोकरेज की सुविधा भी मिलती है।
  • ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से आप शेयर मार्केट में निवेश करने के साथ रोज ट्रेडिंग भी कर सकते है।
  • यहापर आपको स्टॉक मार्केट के भाव लाइव देखने को मिलता है।
  • अगर आपको ट्रेडिंग करना नहीं आता है तो आप यहाँपर थोड़े से पैसे लगा कर ट्रेडिंग करना सीख सकते है।
  • यहापर आप कम से कम 100 रुपये का निवेश करके ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।
  • इसके द्वारा आपको सभी कंपनियों के पोर्टफोलियो और उसके मार्किट साइज़ के बारे में जानकारी मिलती है।
  • आसान और रियल टाइम ऑर्डर प्लेसमेंट की सुविधा।
  • आपके द्वारा किये गए ट्रेड का सही समय पर अलर्ट मिलता है।

कौनसा ट्रेडिंग ऐप शेयर बाजार के लिए सबसे अच्छा है।

यहापर मैंने आपको शेयर बाजार में निवेश करने के लिये भारत के Best Trading App In India दिये है। जिसके जरिये आप लोग घर बैठे शेयर बाजार में निवेश की योजना बनाकर इसमें निवेश कर सकते हैं। जिसके लिये आपको नीचे दिए गए किसी भी एक ट्रेडिंग ऐप में अपना Demat Account खोलना है। तो चलिए जानते है वो कौनसी Best Trading App in India है।

  • All Emoji Meaning In Hindi
  • CID Ka Full Form Kya Hai 

Best Stock Market App in India 2023

1. 5paisa – Best Trading App in India

बाजार में Online Treading करने के लिए बहुतसी ऐप्प और वेबसाइटें आ गई हैं। जिसमें से एक 5Paisa App भी है जो की बहुत तेजी से इस क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। 5Paisa App से आप लोग घर बैठे ऑनलाइन अपना खाता बना सकते है और अपने बैंक खाते को इस से कनेक्ट करके बहुत ही आसानी से ऑनलाइन ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते है और इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है और अपने बैंक खाते में भी बहुत आसानी से भेज सकते है।

इस एप्लीकेशन को 1 मिलियंस से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हैं औऱ अक़्सर आपको हर जगहों पर इसके विज्ञापन भी देखने को मिल जाते है। 5Paisa App एक ऐसा ऑनलाइन डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर हैं जिसकी मदत से आप शेयर बाजार, आईपीओ और म्यूच्यूअल फण्ड में शेयर ख़रीद और बेंच सकते है।

यह एक बहुत ही पॉपुलर और चर्चित ऑनलाइन ट्रेडिंग और रोबो एडवाइजरी करने का मोबाइल ऐप है। यह प्लेटफार्म आपको घर बैठे ऑनलाइन ट्रेडिंग करने की बहुत अच्छी सुविधा उपलब्ध कराता है। साथ में 5Paisa Best Trading App in India एडवाइजरी सेवा भी प्रदान करती है। अगर आप लोग भी इसमें अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो अभी निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसमें अपना अकाउंट बना लीजिये।

5पैसा एप्प के मुख्य बिंदु विवरण
एप्लीकेशन का नाम 5paisa – Stocks, Share Market Trading App, NSE, BSE
एप्प के कुल डाउनलोड 5 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़ 22MB
Play Store पर रेटिंग 4.2./5 Star
Refferal Code GANE3978
5Paisa App डाउनलोड लिंक 5Paisa App Download
  • Pubg full form in hindi
  • EMI Full Form in Hindi 

2. Angel Broking – Best Trading App in India

एंजेल ब्रोकिंग एक भारतीय फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी है, जिसकी स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। पिछले कुछ सालो में, एंजेल ब्रोकिंग ने फ्लैट ब्रोकरेज शुल्क पर अपना ध्यान अधिक केंद्रित किया है। जिससे यह एक पैसा वसूल स्टॉक ब्रोकर के रूप में उभर कर आयी है। यह फुल सर्विस ब्रोकर ग्राहकों को कम ब्रोकर शुल्क के साथ फ्री रिसर्च, टिप्स और ऑफलाइन उपस्थिति भी हमें उपलब्ध करवाती है।

शेयर बाज़ार के क्षेत्र में Angel Broking Best Trading App in India को बहुतसे पुरस्कार भी मिल चुके है। वर्तमान समय में इसकी लगभग 9000 से भी ज्यादा सब ब्रोकर्स है और 900 से ज्यादा ऑफलाइन ऑफिस है। जिसमे जाकर आप लोग Demet और Trading अकाउंट खुल सकते है या किसी Problem के बारे में पूछ सकते है। यह कंपनी ट्रेडिंग प्लेटफार्म के साथ-साथ Advisory भी देती है।

Angel Broking के मुख्य बिंदु विवरण
एप्लीकेशन का नाम Angel One by Angel Broking: Demat Account
एप्प के कुल डाउनलोड 10 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़ 37MB
Play Store पर रेटिंग 3.8/5 Star
Refferal Code G245610
Angel Broking App डाउनलोड लिंक Angel App Download
  • FUP Full Form in Hindi
  • SSC Full Form in Hindi

3. Upstox – Best Trading App in India

अपस्टोक्स एक ऐसा ट्रेडिंग प्लेटफार्म हैं जो की Discount Broker, Equity, Commodity जैसे Trading Solutions Offer करता रहता है। अपस्टॉक्स से आप बहुत आसानी के साथ Stocks, Mutual Funds और SIP में इन्वेस्ट कर सकते है। आज देश के करोड़ो लोग अपस्टॉक्स का इस्तेमाल करते है। ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए पिछले 10 सालो से लगातार अपने ग्राहकों को एक सुविधाजनक प्लेटफार्म प्रोवाइड कर रही है। जहाँ से लोग किसी भी कंपनी के शेयर खरीद और बेच सकते है।

आज के समय में सबसे कम कीमत पर सबसे बेहतर NSE, BSE और MCX के लिये Trading Services ऑफर करता है। यह एक अकेली Company है जिसने एक महीने में 1 लाख से भी ज्यादा डीमैट अकाउंट ओपन किये है। इसका मुख्य कारण ये है की Upstox ने अपना प्लेटफार्म बहुत ही आसान बनाया है। अगर आप भी एक Best Trading App in India को खोज रहे है तो यह ऐप आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है।

Upstox App के मुख्य बिंदु विवरण
एप्लीकेशन का नाम Upstox- Stocks, Mutual Fund, IPOS & IPOs  
एप्प के कुल डाउनलोड 10 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़ 22MB
Play Store पर रेटिंग 4.3/5
App Store पर रेटिंग GANE3978
Upstox App डाउनलोड लिंक Upstox App Download
  • Shortlink Website से पैसे kaise कमाये
  • URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाये

4. Zerodha – Best Trading App in India

भारत में बहुत ही कम कीमत पर ट्रेडिंग खाते और डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधाए प्रदान करने वाली बहुतसी कम्पनिया है। बस उन्ही में से एक कंपनी Zerodha भी है। यह भारत की सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकिंग ऑफर देने वाली वित्तीय सेवा कंपनी है। Zerodha Best Trading App in India हर एक छोटे बड़े निवेशकों के लिए बहुत ही अच्छा प्लॅटफॉर्म है।

ज़ेरोधा भारत का पहला डिस्काउंट ब्रोकरेज है, जिसने भारत में डिस्काउंट ब्रोकिंग मॉडल की शुरुआत की है। जो आजकल विकसित बाजारों में लोकप्रिय है। ज़ेरोधा का मॉडल ग्राहकों को ट्रेडों और लेनदेन पर ब्रोकिंग चार्ज से छूट देता है और उन व्यापारियों के पक्ष में यह काम करता हैं जो बड़े अनुबंध और विकल्प प्रावधान लेते हैं।

Zerodha App के मुख्य बिंदु विवरण
एप्लीकेशन का नाम Zerodha – Stocks, Mutual Fund, IPOS & IPOs  
एप्प के कुल डाउनलोड 10 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़ 10MB
Play Store पर रेटिंग 4.3/5
App Store पर रेटिंग G245610
Upstox App डाउनलोड लिंक Zerodha App Download
  • Best 30 Low Investment Business Ideas In Hindi
  • घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

5. Groww – Best Trading App in India

ग्रो एप एक ऐसा ब्रोकर है जिसके माध्यम से हम लोग विभिन्न चीजों पर निवेश कर सकते है। जैसे की Stock Market, सोना चांदी, Mutual Fund इत्यादि पर। अगर आप जल्दी से जल्दी पैसे कमाने की सोच रहे है तो 2023 में आपके पास एक ऐसा प्लेटफार्म है।

जहाँ से आप लोग काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। जी हाँ दोस्तों, मैं बात कर रहा हु ग्रोव अप्प का, अगर आप लोग भी Trading में invest करके पैसे कमाना चाहते है तो Groww App Best Trading App in India आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

Groww App के मुख्य बिंदु विवरण
एप्लीकेशन का नाम Groww – Stocks, Demat, Mutual Funds, SIP
एप्प के कुल डाउनलोड 10 मिलियन से अधिक
एप्प फाइल साइज़ Device Interface के अनुसार
Play Store पर रेटिंग 4.3/5
App Store पर रेटिंग 4.5/5
Groww App डाउनलोड लिंक Groww App Download
  • News Reporter या पत्रकार कैसे बने?
  • ISO क्या है? ISO के फायदे और इतिहास
आखिर में:-

आशा करता हु की आपको आज की हमारी Best Trading App in India यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। अगर आप इसमें से किसी भी एप्लीकेशन में अपना डीमैट अकाउंट ओपन करना है तो हमारे द्वारा दिए गए लिंक से Best Trading App in India एप्लीकेशन डाउनलोड कीजिये।

अगर आपको अकाउंट बनाते समय कोई परेशानी होती है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स द्वारा पूछ सकते है। आपको हर तरह की यहापर मदत की जाएगी। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ Best Trading App in India जरूर शेयर कीजिये।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • Free download Latest Version KineMaster Pro Mod APK for Android – 2022

  • Unacademy क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए – Full Review in Hindi

    Unacademy क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए – Full Review in Hindi

  • Ganesh Chaturthi Wishing Viral Script Free Download 2023

    Ganesh Chaturthi Wishing Viral Script Free Download 2023

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

फॉलो करें

लेटेस्ट रोजगार अपडेट्स और सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो करें.

लेटेस्ट आर्टिकल

  • फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है – Film Director Kaise Bane
  • Pathan Movie Download on Telegram: Shah Rukh Khan’s latest movie leaked
  • मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें? जानिए आसान तरीका
  • सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? Best Medical Store Near Me
  • कहानी लिखने के नियम क्या है?- कैसे एक अच्छी कहानी लिखें 2023

कैटेगरी चुने

  • अधिक (2)
  • इंस्टाग्राम बायो (21)
  • एसइओ (22)
  • टेक्नोलॉजी (122)
  • पैसे कैसे कमाए (73)
  • फुल फॉर्म (14)
  • फ्री डाउनलोड (14)
  • बिज़नेस (40)
  • बॅकलिंक (5)
  • ब्लॉग्गिंग (51)
  • मूवीज (15)
  • यूट्यूब (29)
  • योजना (10)
  • लाइफ सक्सेस (6)
  • वर्डप्रेस (21)
  • वेब होस्टिंग (4)
  • सोशल मीडिया (31)
close button

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमें फॉलो करे


कॉपीराइट © 2022-2023हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।