TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

Mobile से Bijli Bill कैसे Check करे और भरे-Electricity Status

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: टेक्नोलॉजी

Mobile से Bijli Bill कैसे Check करे और भरे-Electricity Status :- आज के इस Digital युग में बहुतसे ऐसे काम है जो हम कुछ ही मिनिट में घर बैठे कर सकते है। इसी काम को करने में हमें पहले बहुत समय लगता था, जैसे की Bijli Bill भरना और Check करना।

bijli bill kaise check kare

लेकिन आज यही काम हम अपने Mobile से कर सकते है। आपको कही पर जाकर लंबी लाइन में लगने की जरुरत नहीं है। जिससे आपका बहुत सा दमे और पैसे भी बचते है। अगर आपको Mobile से Bijli Bill कैसे Check करे और भरे इसके बारे में पता नहीं है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।

क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम Bijli Bill Kaise Check Kare, Bijli Bill Kaise Bhare, Bijli Ka Bill Online, Bijli Ka Bill Kaise Dekha Jata Hai, Mobile Se Bijli Ka Bill Kaise Bhare, Bijli Ka Bill Online Kaise Bhare, Online Electricity Bill Payment इसके बारे में जानकारी लेने वाले है।

  • SBI ATM Card Pin Generate और Active कैसे करे

Mobile से Bijli Bill कैसे Check करे और भरे

Bijli Bill Check करना और भरना बहुत ही आसान है। बस आपको इसके बारे में सही जानकरी होनी चाहिए। ज्यादातर लोग 2 ही तरीके से अपना Bijli Bill Check करते है और भरते है। एक तो किसी Online Payment App के जरिये और दूसरा आप जिस Company से Bijli लेते है उसकी Official Website से।

अगर हम बात करे Online Payment App की जैसे की Paytm, Phone Pay, Google Pay की तो इसके जरिये आपको सिर्फ आपके Bijli Bill का Total Amount ही दिखाया जता है। लेकिन आप इससे अपना Bijli Bill बहुत आसानी से भर सकते है।

वही अगर हम बात करे Bijli Company की Official Website की तो इसमें आपको उसी तरह पूरा Bill मिलता है जिस तरह आपके घर पर Bill आता है। इसमें आपको आपके Bijli Bill की पूरी जानकारी मिलती है। लेकिन आपको इस Website पर पहली बार Bijli Bill Check करना थोडा मुश्किल लग सकता है।

  • BOI ATM Card Pin Generate कैसे करे

Bijli Bill Check करने और भरने के लिए क्या चाहिए

Bijli Bill Check करने के लिए आपको केवल K Number या Customer Number या Account Number की ही जरुरत होती है। ये नंबर जो है वो आपके बिजली के बिल पर लिखा रहता है। लेकिन इसे अलग अलग राज्यों मे अलग अलग नाम से बोला जाता है।

इसी के साथ आपके पास एक Androide Mobile या Laptop भी होना जरुरी है। जिसमें एक किसी भी E wallet application का होना बहुत जरुरी है। नहीं तो आप Electricity Bill Company की Website से भी अपना Bill Check कर सकते है।

  • Mobile से Resume कैसे बनाये

Paytm से Bijli Bill कैसे Check करे और भरे

Paytm के बारे में आज हर किसी को पता है। शायद आपको भी इसके बारे में जरुर पता होगा। Paytm की मदद से हम बिजली बिल, मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज भी कर सकते हैं। Paytm बहुत ही सिक्योर और विश्वास करने वाली App है।

लेकिन आपको Paytm के माध्यम से बिजली बिल चेक करने या भरने के लिए आपको पहले Paytm Account बनाना होगा। जो बहुत आसानी से mobile नंबर से बन जायेगा। इसके बाद अगर आपके पास ATM या Debit Card है तो आप उससे Payment कर सकते है।

तो चलिए मै आपको इसके बारे में Step By Stem समझाता हु की आप किस तरह से Paytm के जरिये अपना बिजली बिल चेक और भर सकते है। आप हमारे द्वारा बताये गए Step को ध्यान से पढ़िए और Follow करे।

  • Instagram Bio For Girls-Cool Instagram Bio Ideas

Step 1) सबसे फले तो आपको अपने मोबाइल में Paytm को Download करके Install कर लेना है। इसके बाद इसको आप अपने मोबाइल में Open करे।

Step 2) इसके बाद आपके सामने बहुत से Option आयेंगे लेकिन आपको रिचार्ज और बिल भुगतान के Option पर Click करना है।

Step 3) अब आपके सामने कुछ Option आयेंगे लेकिन आपको इसमें से बिजली के Option को Select करना है।

Step 4) अब आपको सबसे पहले अपना राज्य Select करना है आप जिस भी राज्य में रहते है उसे आप Select करे।

Step 5) अब आपको अपना बोर्ड Select करना है। मतलब की आपके राज्य की जो भी Electricity Distribution Company है उसे आप Select करे।

Step 6) बोर्ड Select करने के बाद आपका Sub Division Select करना है।

Step 7) अब आपको अंत में अपना K Number/उपभोक्ता संख्या देना है और आगे बढे पर क्लिक करना है।

Step 8) जैसे ही Process Complete हो जायेगा आपके सामने आपके बिल का पूरा विवरण आ जायेगा।

  • New Best Instagram Bio For Boys in Hindi & English

तो इस तरह से आप अपना Bijli Bill Check कर सकते है। अगर आप इसे यही से भरना चाहते है तो आप इसे भर सकते है। बस इसके लिए आपके पास आपका Atm या फिर Account Number होना चाहिए।

Step 9) अब आपके सामने भुगतान का Option आएगा उसपर आपको Click करना है।

Step 10) Process Complete होने के बाद आपको आपका Debit Card माँगा जायेगा आप आपका ATM Number और Pin डालकर बहुत आसानी से अपना भुगतान कर सकते है।

इस तरीके का इस्तेमाल करके आप Phone Pay, Google Pay जैसे App से भी अपना Bijli Bill Check कर सकते है और भर भी सकते है। क्योकि इन सभी App में एक जैसी ही Process है।

  • अपनी पसंदीदा Asian Drama देखने के लिए Dramacool डाउनलोड करे

Online बिजली बिल चेक कैसे करे और भरे

Online bijli Bill Check करने के लिए आपको आपके राज्य के Company की Website पर जाना पड़ेगा। मै Maharashtra से हु इसलिए मै आपको फ़िलहाल महाराष्ट्र के बारे में यहाँ पर बताऊंगा। अगर आप किसी और राज्य से है तो आप यहाँ पर आपके राज्य के Company की Website पर जाना है।

Step 1) सबसे पहले आपको आपके राज्य की Electricity Company की Website पर जाना है।

Step 2) इसके बाद आपको View/Pay Bill वाले Option पर Click करना है।

Step 3) अब आपके सामने एक पेज Open होगा जिसमे आपको आपका Customer Number देना है और आपका बोर्ड Select करना है।

bijli ka bill online kaise bhare

Step 4) इसके बाद आपको Captcha Fill करके Submit पर Click कर देना है।

  • Whatsapp पर Schedule Message कैसे भेजे?

Step 5) अब आपके सामने Make Payment और View History का Option आएगा। अगर आप आपका Bill भरना चाहते है तो Make Payment पर Click कर सकते है। नहीं तो आप View History पर Click करके अपना Bill देख सकते है।

bijli ka bill check karna hai

Step 6) अगर आप View History पर Click करते है तो आपके सामने उसी तरह का Bill आएगा जिस तरह आपके घर पर आता है। साथ में अपने किस तारिक को पिछले बिल भरे इसकी पूरी History भी यहाँ से आप देख सकते है।

तो दोस्तों इस तरह से आप अपना Bijli Bill Check कर सकते है। अगर आप अपना Bijli Bill यही से भरना चाहते है तो आप यहाँ से अपना Bijli Bill भर भी सकते है।

  • Facebook पर Status कैसे लगाये?

आखिर में :-

आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये पोस्ट Mobile से Bijli Bill कैसे Check करे और भरे-Electricity Status पसंद आई होगी। अगर आपका इससे Related कोई सवाल है तो आप मुझसे पुच सकते है। आपके हर सवाल का जवाब बहुत ही कद दिया जायेगा।

 

 

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • Bharat, HP और Indane Gas Subsidy Status कैसे चेक करें?

  • Covid-19 Vaccine के लिए Online Registration कैसे करे

    Covid-19 Vaccine के लिए Online Registration कैसे करे

  • Aakash App क्या है और कैसे Use करे? JEE & NEET

    Aakash App क्या है और कैसे Use करे? JEE & NEET

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

close button

Reader Interactions

( 3 ) टिप्पणियाँ

  1. Shivam Mishra

    December 8, 2020 at 3:57 pm

    बहुत अच्छी जानकारी दी आपने इस पोस्ट की मदद से

    जवाब दें
  2. Atul kumar

    December 10, 2020 at 4:08 am

    THANKS FOR YOUR POST NICE INFORMATION

    जवाब दें
  3. vikash

    October 18, 2021 at 6:38 am

    bahut acha article likha hai

    जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

लेटेस्ट आर्टिकल

  • Free Me Online Movie Kaise Dekhe – 2022 का नया तरीका
  • Paise Se Paisa Kaise Kamaye In Hindi 2022 का नया तरीका
  • Referral Code Kaise Banaye और रेफरल कोड कैसे प्राप्त करे?
  • फ्री मे Web Series कैसे देखे? Free मे Direct डाउनलोड करें
  • 10 Best Social Media Optimization Techniques And Strategies In Hindi

कैटेगरी चुने

  • इंस्टाग्राम बायो (21)
  • एसइओ (21)
  • टेक्नोलॉजी (119)
  • पैसे कैसे कमाए (70)
  • फुल फॉर्म (14)
  • फ्री डाउनलोड (12)
  • बिज़नेस (39)
  • बॅकलिंक (5)
  • ब्लॉग्गिंग (50)
  • मूवीज (14)
  • यूट्यूब (29)
  • योजना (10)
  • लाइफ सक्सेस (3)
  • वर्डप्रेस (21)
  • वेब होस्टिंग (4)
  • सोशल मीडिया (30)

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!


कॉपीराइट © 2018-2021हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।