नमस्कार दोस्तों, अगर आपका Aadhar खो चूका है और आप अपना Aadhar Card फिर से Download करना चाहते है। लेकिन आधार से आपका Mobile नंबर लिंक नहीं है जिसके कारण आपका Aadhar Card Download नहीं हो रहा है। तो आपके लिये आज का ये आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।
आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े। क्योकि आज के इस आर्टिकल में मै आपको बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के Aadhar Card Download करने की जानकारी देने वाले है।
आप इसे जरुर पढ़े :- बिना Aadhar नंबर के Aadhar Card Download कैसे करे?
आप इसे जरुर पढ़े :- घर बैठे Aadhar Card से Pan Card Link कैसे करे?
बिना Mobile नंबर या OTP के Aadhar Card Download कैसे करे?
इससे पहले हम बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के यानि सिर्फ अपने Enrolment Number से Aadhar Card Download कर सकते थे। लेकिन अब Unique Identification Authority Of India (UIDAI) के नये Update के अनुसार अब आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के Aadhar Card Download नहीं कर सकते है।
इसलिए आप सबसे पहले नजदीकी आधार सेंटर जाकर अपने Aadhar Card में मोबाइल नंबर अपडेट कर लीजिये। इसके बाद ही आप जरुरत पड़ने पर ऑनलाइन Aadhar Card Download कर सकेंगे।
अगर आपके पास आधार सेंटर जाकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का टाइम नहीं है। फिर भी आप आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो वो भी आप बहुत आसानी से कर सकते है। इसलिए आज मै आपको बिना Register Mobile Number या OTP के Aadhar Card Download करने के 2 तरीके बताऊंगा।
आप इसे जरुर पढ़े :- Aadhar Card में Adress और Mobile नंबर कैसे बदले?
आप इसे जरुर पढ़े :- घर बैठे Aadhar Card से Pan Card Link कैसे करे?
Download Aadhaar Without Register Mobile Number
ऐसे बहुत से लोग है जिनका आधार कार्ड Mobile से Link नहीं है। ऐसे में अगर उनका आधार कही खो जाता है तो वो दुबारा आधार कार्ड बिना Enrolment Number के या Register Mobile नंबर के Aadhar Card Download नहीं कर सकते है। ऐसे में उन्हें बहुत बढ़ी Problem आती है जिससे उनके बहुत से महत्वपूर्ण काम रूक जाते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज मै ये Post लिख रहा हु।
जिससे आप बहुत ही आसानी से अपना Aadhar Card Download कर सकते है।बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर या OTP के Aadhar Card Download करने के 2 तरीके है। आपको जो तरीका सबसे सरल और आसान लगता है वो आप इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन आप दोनों ही तरीके जरुर पढ़े क्योकि इन दो तरीके में बहुत ही बढ़ा फरक है।
अगर आपको Aadhar Card Download करने में कोई जल्दी नहीं है और साथ में आप अपने आधार में कोई Changes करना चाहते है तो आप पहिला तरीका इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन आप आधार सेंटर जाकर लाइन में नहीं लगना चाहते है तो दूसरा तरीका इस्तेमाल कर सकते है। वो 2 तरीके कुछ इस तरह है :-
- Enrolment Number के जरिये
- Reprint के जरिये
तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए हम इन 2 तरीके का इस्तेमाल करके कैसे Aadhar Card Download कर सकते है। इसके बारे में Step By Step जानकारी लेते है।
1) Enrolment Number के जरिये Aadhar Card Download कैसे करे?
अगर आप आधार कार्ड नंबर से Aadhar Card Download करना चाहते है तो इसके लिये रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना बहुत ही जरुरी है। लेकिन आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो आप Enrolment Number/नामांकन संख्या से भी आधार कार्ड Download कर सकते है। मतलब की बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के Aadhar Card Download करने के लिये आपके पास Enrolment Number यानि नामांकन के समय जो पावती मिली थी वो होनी जरुरी है।
अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है और ना ही Enrolment Number है तो आप नजदीकी आधार सेंटर में जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराइये।
इसके बाद आपको Enrolment Number मिल जायेगा। इस Enrolment Number के जरिये आप 15 दिनों के बाद अपना Aadhar Card Download कर सकते है।क्योंकि इनमें से किसी एक भी जानकारी के बिना आप Aadhar Card Download नहीं कर सकते।
तो चलिए अब हम जानते है कि बिना Registered Mobile Number के Enrolment Number के जरिये Aadhar Card Download कैसे करते है। इसके लिए आपको निचे दिए गए Step को Follow करे।
Step 1) सबसे पहले आपको UIDAI की Official Website पर जाना है। या फिर आप यहाँ से Direct Aadhar Card Download के Page पर जा सकते है।
Step 2) अब आपके सामने Aadhar Card Download का फॉर्म आएगा। इसमें आपको 3 Option दिखेंगे लेकिन आपको यहाँ पर Enrolment Id को Select करना है।
Step 3) अब आपको यहाँ पर 14 Digit के Enrolment Number के साथ Date और Time यहापर डालना है।
Step 4) इसके बाद आपको Captcha Verification करना है और Send OTP पर Click करना है।
Step 5) अब आपने आधार सेंटर पर जाकर जो Mobile नंबर दिया था उसपर एक OTP आएगा। वही OTP आपको यहाँ पर Enter करना है और Validate & Download Option पर Click करना है।
जैसे ही आप Validate & Download Option पर Click करेंगे आपके द्वारा दिया गया OTP Verify किया जायेगा। OTP Verify होने के बाद आपका Aadhar Card Download हो जायेगा। आपका ये आधार एक PDF File में डाउनलोड होगा। आप इसे जब भी Open करोगे तो आपसे एक Password पूछा जायेगा। इसमें आपको अपने नाम के CAPITAL में शुरवाती 4 अक्षर और जन्म साल डालना है। जैसे की मान लीजिये मेरा नाम GANESH है और मेरी Date Off Birth 07/02/1990 है तो मै यहाँ पर GANE1990 ये Password डालूँगा।
तो इस तरह हम बिना Registered Mobile Number के Aadhaar Card Download कर सकते है। लेकिन आपको सबसे पहले आधार सेंटर जाकर अपना Mobile नंबर आधार से लिंक करना होगा और Enrolment Number प्राप्त करना होगा।
ये उपयोगी जानकारी भी आप जरुर पढ़े :-
>> Email Marketing क्या है? Email Marketing से पैसे कैसे कमाये
>> Bulbul App क्या है? और Bulbul App से पैसे कैसे कमाये?
>> किसी दुसरे की Phone Call अपने Mobile में कैसे Receive करे?
>> Gf/Bf या किसी की भी Call Recording अपने Phone में कैसे सुने?
2) Reprint के जरिये Aadhar Card Download कैसे करे?
बहुत बार ऐसा समय होता है की हमें आधार की बहुत जरुरत पड़ती है और हमारे पास आधार सेंटर जाकर लाइन में लगने जितना Time नहीं होता है। ऐसे में आप कुछ मिनिट की Process Complete करके घर बैठे ही आधार बुला सकते है। ये आधार आपके Adress पर 15 दिन के बाद पहुच जायेगा। साथ में आपको 50 रुपये की चलान भी भरनी होगी।
सही जानकारी ना होने के कारण बहुत से लोग अपना आधार Download नहीं कर पाते है। इससे उन्हें बहुत बढ़ा नुकसान उठाना पड़ता है या फिर बहुत से काम रुक जाते है। लेकिन इसी परेशानी को दूर करने के लिए मै आपको यहाँ पर एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके जरिये आप अपना आधार कार्ड बहुत ही आसानी से Download कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ Step Follow करने है।
Step 1) सबसे पहले आपको अपने Mobile में mAadhar Application Play Store से Download करनी होगी या फिर आप निचे दिए गए Download Button से भी इसे Download कर सकते है।
Download App
Step 2) इसके बाद आपको ये Application कुछ Permission मांगेगी इसे आपको Allow करना है।
Step 3) अब आपके सामने बहुत से Option आयेंगे इसमें से आपको Order Aadhar Reprint के Option पर Click करना है।
Step 4) अब आपको Term & Conditions को Select करे और Ok पर Click करना है।
Step 5) आपके सामने A Registered Mobile Number और An Unregistered Mobile Number ऐसे 2 Option आयेंगे। अगर आपका Mobile Number Register हो तो आप A Registered Mobile Number Click कर सकते है। नहीं तो आप An Unregistered Mobile Number Click करे।
Step 6) इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म Open होगा इसमें आपको अपना आधार नंबर देना है। इसके बाद Security के लिए आपको दिया गया Captcha फिल करना है। और साथ में आपको अपना Mobile नंबर देना है जो की Register नहीं है। ये सब होने के बाद आपको Request OTP पर Click करना है।
Step 7) अब आपने जो Mobile नंबर दिया था उसपर एक OTP आयेगा। वो OTP यहाँ पर आपको Enter करना है।
Step 8) इसके बाद आपके सामने Payment का Option आएगा। Payment के Option पर Click करके आपको यहाँ पर 50 रुपये देने है।
Step 9) Payment करने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी उसे आप Download कर सकते है। या फिर आपने जो Mobile नंबर दिया था उसपर SMS के माध्यम से Request नंबर मिलेगा।
अब आपकी Process Complete हो जाएगी 10-15 दिनों के बाद आपके आधार पर जो Adress था उस Adress पर आपका आधार आपको मिल जायेगा। तो इस तरह से आप Enrolment Number नंबर या फिर Reprint के जरिये अपना Aadhar Card Download कर सकते है। इसके लिए बस आपको ऊपर दिए गए Step को ध्यान से पढना होगा और Process Complete करनी होगी।
ये उपयोगी जानकारी भी आप जरुर पढ़े :-
>> Bharat, HP और Indane Gas Subsidy Status कैसे चेक करें?
>> बिना Credit Card के किस्तों (EMI) पर Mobile कैसे ख़रीदे?
>> Whatsapp पर Schedule Message कैसे भेजे?
>> Facebook पर Status कैसे लगाये?
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज की Post बिना Mobile नंबर या OTP के Aadhar Card Download कैसे करे? पसंद आयी होगी और आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे की आधार कार्ड किस तरह से Download कर सकते है। अगर आपको ये जानकारी महत्वपूर्ण लगती है तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर कीजिये। जिससे उन्हें भी इस तरीके के बारे में पता चले और उन्हें इन समस्या का सामना नहीं करना पड़े। और ऐसी ही जानकारी पाने के लिए आप हमें Subscribe जरुर करे।
अपनी प्रतिक्रिया दें।