Blog Ko Kaise Safal Banaye 1 साल के अंदर ये सुनते ही आपके दिमाग में ये आता होगा की आपको मै कोई शॉर्टकट बताउगा। आप उसपे काम करोगे और एक साल के अंदर सफल हो जायेगे , यहाँ में बता देना चाहता हु ऐसा बिलकुल भी नही है।
आपको आपके blog को सफल बनाने के लिए कहीं न कहीं आपको एक साल तक जो जो तरीके एक ब्लॉगर को करना चाहिए वो सब आपको भी करना होगा। कुछ लोग है जो अच्छे से नहीं कर पते है जिसके वजह से वो अपने blog को सही समय में सफल नहीं बना पा रहे है ।
स्वागत है आप सभी को हमारे और एक नए Post पे हम आज बात करेंगे blog ko kasie safal banaye एक साल के अंदर ।
Blog Ko Kaise Safal Banaye
पहले में आपको बता देता हु कुछ लोग होते है जो Blog बना लेते है और ब्लॉग को एक काम जैसे समझ लेते है यानि उनको नौकरी करना जैसा लगता है । जिसके वजह से वो अपना 100 % नहीं दे पाते है , जिसके वजह से वो 100 % result बी नहीं पाते है ।
देखिये जो लोग blogging कर रहे है ये उनका passion है , तभी उनके पास आज सफलता है । जैसे की आपको बता देता हु वो लोग जब blogging करते है वो ये नहीं देखते की कितना काम करना पद रहा है , कितना लिखना पद रहा है ।
उनका ये पैशन है जिसके वजह से उनको blogging करने में मजा बी अत है और पैसा बी कमाते है । अभी बात आता है आपके ऊपर क्या आपको Blogging करने में यानि Post लिखने मैं मजा आ रहा है ?? या फिर पैसा मिलता है इसीलिए कर रहे हो ।
एक चीज निर्णय लेगा की आप Blogging सफल होंगे की नहीं वो है आपका mindset . Mindset हर जगह पे काम देता है , आप क्या mindset लेके काम को स्टार्ट कर रहे है ।
पहले आपको आपका mindset पे काम करना होगा , इसके लिए आप पहले दूसरे bloggers के बारेमिन जानिए इसके लिए आप Satis K Videos यूट्यूब चैनल पे जाके देख सकते है , वहां बड़ेबड़े ब्लोग्गेर्स के इंटरव्यू होता है । वहां से आप बोहोत कुछ जान सकते है ।
अभी जानते है क्या करने से Blog Ko Kaise Safal Banaye एक साल के अंदर ।
blog ko kasie safal banaye Tips
यहाँ आपको कुछ टिप्स बताउगा जो आपको सफल होने केलिए मदद करेगी
1.Niche
अगर आप blogger है और अपना blog को सफल बनाना चाहते है तो आपको पहले आपके टॉपिक यानि niche को सही से चुने । आपको हमेसा लौ कॉम्पिटिशन niche पे ध्यान देना है जहा CPC ज्यादा हो । अगर CPC ज्यादा होगा तो आप जल्दी पैसा कमा सकता है ।
समय के हिसाब से हर चीज बदल रहा है । पहले के टाइम में कुछ 3/4 साल पहले multi niche blog रैंक करना आसान था और काम बी करता था । पार आज के समय में multi niche अगर 2020 में करोगे तो आपको बोहोत देर में सफलता मिलेगी ।
आज के समय में Micro Niche का समय चल रहा है , माइक्रो niche पे अगर आप काम करते है तो आपको जल्दी ही सफलता मिल जाएगी ।
2.Passion को दिखाए
आज के समय में आप देख रहे होंगे बोहोत सरे Youtuber एक ही निचे पे पूरा Passionate होक काम कर रहे है , और अपना passion को पूरा दिखते है , जिसके वजह से लोग उन्हें ज्यादा से ज्यादा पसंद कर रहे है ।
आप बी अपने ब्लॉग में अपना पैशन दिखाइए , आपके blog में ऐसे लिखिए उनको पढ़ के पता चलना चाहिए की आप क्या करते है और आपको इन्ही साड़ी चीन यानि उस niche पे आप कितना पैशनेट है ।
सबसे पहले तो आप अपने blog के जरिये पढ़ने वाले लोगों का दिल जीतिए , वो आप कर सकते है अपनी conent के जरिये । अपनी content को शार्ट में लिखिए और point-to-point लिखिए , ताकि उनको सही जानकारी मिले और उनको पढ़ने में मजा बी ए ।
आप अपने blog पे अपना काबिलियत दिखाइए उनको पता चलना चाहिए की आप क्या करते है और अपना ज्ञान कितना है उस niche के ऊपर जिस niche पे आप काम कर रहे है ।
3.Quality content
ब्लोग्गेर्स के दुनिया में एक कहाबत है की Content is King . यानि अगर आप नए है तो आपको सबसे पहले आपके content के उपर काम करना होगा ।
हर नया ब्लॉगर कोसिस करता है दूसरे से कॉपी करने केलिए , अगर आप कॉपी करेंगे तो आप कभी बी एक सफल blogger नहीं बन सकते है ।
हमेसा unique content लिखिए ताकि आपके readers को बी पता चले आप के quality के बारेमें । नये है तो आप सबसे ज्यादा अपने पोस्ट के क्वालिटी पे ध्यान दीजिये बाकि सरे काम धीरे धीरे हो जायेगा ।
4.Do or Die
अगर आप blogger है और सुसस्स होना चाहते है तो आपको एक चीज ही कामियाब बनाएगी वो है do-or-die फार्मूला , यानि आपको करना है तो करना है । आपको आपका काम के बिच में कोई बहाना नहीं लाना है और कैसे बी करके जो आप टारगेट रखे हो उसे हासिल करना है तो करना है ।
यानि आप खुदको एक कमिटमेंट करके काम करना होगा । मेरा कहने का मतलब ये है की कही बार लोग अपने blog को टाइम देने का सोचते है और देते नहीं है । में जो कह रहा हु आप समझ पा रहे होंगे कैसे एक blogger अलसी होक कहिबार अपने काम से भागता है ।
में यह नहीं कह रहा हु की आप लोग काम नहीं करते है , काम करते है पर जितना ध्यान देना चाहिए उतना नहीं देते है । आपको हर दिन एक टारगेट बनाके काम करना है जैसे की एक दिन में एक blog लिखना है 1 backlink बनाना है ।
ऐसे टारगेट लेके उसे पूरा करने केलिए आप काम करे और पूरा अगर ना हो पाए तो आप खुदको self-punishment दीजिये अगर आप ऐसे करते है 2/3 महीना आप देख सकते हो , आपके ब्लॉग में कितना परिबर्तन आया होगा ।
5.khud पढ़िए आप जो लिखे हो
एक प्रो टिप आप लोगों को देना चाहता हु की क्या आपने कभी जाँच किये है कि आप जो लिख रहे हो क्या लोगों को पढ़ना अच्छा लग रहा है , क्या आपके Post में कुछ गलती हो रहा है । इनसब केलिए समय निकल के आप अपने blog कॉम पढ़िए इससे आपको पता चल जायेगा आपका blog का क्वालिटी ।
अगर आप पढ़ेंगे तो आपका ब्लॉग का क्वालिटी तो इम्प्रूव होगा साथ ही साथ आप अपना गलतियां बी जान पाएंगे अगर आप कही कुछ गलती कर रहे है तो।
6.Apne रीडर्स को इन्वॉल्व करे
आप अपने ब्लॉग में ऐसे लिखिए कंटेंट को सामने वाले को पढ़ने में मजा आये , जिसके वजह से आप अपने रीडर को अपने साथ जुड़े रख सकते है , यानि आप अपना blog का एक fan बेस बना सकते है ।
यानि ये सब fanbase आपको आगे बढ़ने केलिए ,madad करेंगे , यही Fan बेस ही हमेसा एके आपके ब्लॉग को पढ़ेंगे जिसके द्वारा आपके blog पे ट्रैफिक हमेसा अत रहेगा और गूगल को पता चलेगा को आपके blog में लोग रुक के पढ़ रहे है तो google आपके ब्लॉग को promote करेगा यानि rank करेगा।
7.comments का रिप्लाई दीजिये
ज्यादातर क्षेत्र में जो नए ब्लॉगर होते है वो सब अपने काम में इतना ब्यस्त होते है की उनके ब्लॉग में जो लोग कमेंट करते है उनको रिप्लाई करना भूल जाते है । ये सबसे बुरी बात है इसमें आपको नुक्सान ही मिलेगा आपको आगे चलके ।
आप सोच के देखिये अगर आप कही कमेंट करते है और आपके कमेंट का कोई रिप्लाई नहीं देते यही तो आपको कैसा फील होता है । तो जितना आप कँनेट का रिप्लाई देंगे आपको आपके रीडर आपके साथ उतना जुड़ेंगे ।
8.No Short-cut
ध्यान रखिये एक चीज की आप नए है तो आपको बोहोत सारे जगह पे short-cut मिल जायेगे जहाँ आपको बताया जायेगा कुछ तरीके अपना के आप काम समय में ज्यादा traffic ला सकते है ।
आपको बोहोत सारे जगह पे कुछ ऐसे ऐसे तरीके बताये जायगे तो की गलत होता है , अगर आप उन सारे काम करते है तो आप कभी बी सफल नहीं हो सकते है , google बोहोत smart है पता लगा लेगा और आपके blog को स्पैम में रख देगा ।
तो आपको कोई बी short-cut वाली हरकत नहीं करना है अपने ब्लॉग को सुसस्स करने केलिए ।
आखरी सब्द
आसा करते है हमने कुछ आपको बता पाए और आपको जानकारी दे पाए यहाँ हमने कुछ अपने एक्सपीरियंस बी शेयर किये है Blog Ko Kaise Safal Banaye इसी बिसय पर । अगर आपको hindi में तरह तरह tech के ऊपर जानकारी चाहिए तो आप Gethindi.net पे जाके देख सकते है ।
आखिर में अगर आपको हमारा ये पोस्ट जिसमे Blog Ko Kaise Safal Banaye इसके ऊपर जो बताये है अगर आपको अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों को शेयर कीजिये और अगर आपको कुछ राय देना है तो निचे कमेंट कीजिये । धन्यबाद ।
अपनी प्रतिक्रिया दें।