Business Ideas In Hindi :- आज के समय में हर कोई कम पैसे लगाकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता है। लेकिंन कोई आईडिया ना होने की वजह से लोग बिज़नस शुरू नहीं कर पाते है। बहुतसे लोग यह भी सोचते है की हमें अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा Investment की जरुरत पड़ेगी। क्योकि उन्हें Low Investment में बिज़नेस कैसे शुरू किया जाये इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है।
लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्होंने कम लागत में उद्योग शुरू करके आज बहुत ही अच्छा पैसा कमा रहे हैं। तो आज मै आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ Low Investment Business Ideas In Hindi के बारे में बताने जा रहा हु। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़के कम निवेश में अपना खुदका एक Small बिज़नेस शुरू कर सकते है। तो आप इस Business Ideas In Hindi को पूरा जरूर पढ़े।
आप इसे जरुर पढ़े :- घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
आप इसे जरुर पढ़े :- Internet Se Paise Kamane Ke Tarike
Business Ideas In Hindi 2023
दोस्तों आप एक बात जान ले कि किसी भी बिज़नेस की शुरुआत हमेशा छोटे Level से ही कि जाती है। जो लोग बिज़नस करना चाहते हैं उनके पास बहुतसी Business Opportunities है लेकिन उनके पास सही जानकारी न होने के कारण वो लोग अपना बिज़नस शुरू नहीं कर पाते हैं। आपका भी कोई सपना होगा, आप भी चाहते होंगे की आपके पास भी एक अच्छा सा घर हो, अच्छी लाइफस्टाइल हो, गाड़ी हो, अच्छे कपड़े हों। Big Nivesh
लेकिन उसे किसी की नौकरी करके पूरा नहीं किया जा सकता है। बहुत से लोगो ने इन्ही सपनो को पूरा करने के लिए बिज़नस को छोटे Level से शुरू किया और आज एक सफल बिज़नेसमैन बनकर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण धीरूभाई अम्बानी है, जिन्होंने अपने बिज़नस की शुरुआत पकोड़े बेंचने से की थी और बाद में उन्होंने अपने बिज़नेस को बढाया।
आज आप खुद देख सकते है की मुकेश अम्बानी आज किस मुकाम पर पहुंचे है। इसी तरह बहुत से ऐसे उद्योगपति है जिन्होंने Big Business Ideas से शुरुवात ना करके Small Business Ideas को पसंद किया। तो आज मै ऐसे ही कुछ New Small Business Ideas के बारे में बताने वाला हूँ। जिसे आप पढ़कर एक सफल व्यवसाई बन सकते है।
अगर आप एक नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है, लेकिन आपके पास सही आईडिया नहीं है। या फिर आपके मन में ये सवाल है की हम आखिर किस चीज का बिजनेस स्टार्ट करे तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। क्योकि इस आर्टिकल में मैं आपको 50 Small Business Ideas In Hindi के बारे में बताने वाला हु। जिसमे से आप कोई भी एक बिज़नस शुरू करके बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है और अपने सभी सपनो को पूरा कर सकते है।
आप इसे जरुर पढ़े :- Instagram Bio For Boys
आप इसे जरुर पढ़े :- Instagram Bio For Girls
New Low Investment Business Ideas In Hindi
आपको निचे कम लागत में शुरू होने वाले Small Business Ideas In Hindi दिए गए है। आपके पास अगर कम पैसे है तो आप इन Small Business Ideas In Hindi मे से किसी भी एक Business Ideas In Hindi को शुरू कर सकते है।
1) नाश्ते की दुकान (Breakfast Shop)
नाश्ते की दूकान आज के समय में बहुत ही अच्छा बिजनेस बन गया है। क्योंकि आजकल के इस भागदौड़ की जिंदगी में लोग ज्यादातर बाहर रहते है। इसलिए उनके पास इतना समय नहीं रहता है कि वह अपने काम के साथ-साथ अपना खुद का ब्रेकफास्ट बनाये। जिसकी वजह से ज्यादातर लोग अपना नाश्ता बाहर ही करते है और बहुतसे लोग ऐसे भी होते है जो अपने काम के लिये देर होने के कारण नाश्ता बाहर ही करते हैं।
तो ऐसे मे यह बिजनेस आपके लिये बहुत ही अच्छा हो सकता है। इस बिज़नस (Business Ideas in Hindi) को शुरू करने के लिये आपके पास पर्याप्त स्थान होना चाहिए। जहाँपर लोगों को बैठने की भी व्यवस्था हो साथ में आपको ये ध्यान में रखना है की, आपका नाश्ता टेस्टी हो जिससे लोग उंगलियाँ चाटते रह जाये। अगर आपका नाश्ता बहुत टेस्टी है तो फिर आपके पास कस्टमर भी ज्यादा आयेगे।
इस बिज़नस को शुरू करने के लिये आपको कुछ बर्तन और एक या फिर दो कुशल कारीगर रखने की जरुरत पड़ेगी। आप अपने नाश्ते की दूकान 10000 रुपये के अंदर आराम से खोल सकते है और इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमे आपको सिर्फ सुबह के कुछ घंटे देने होते है और आप इसकी मदद से बहुत ही अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
आप इसे जरुर पढ़े :- Blogging कैसे शुरू करे?
आप इसे जरुर पढ़े :- Blog किस Topics पर बनाये?
2) पापड़ का व्यवसाय ( Papad Making Business)
आजकल पापड़ बनाने का भी बिजनेस भी बहुत प्रसिद्ध हो चुका है। हर शहर और गाँव में यह बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। अगर आप लोग इस Low Investment Business Ideas In Hindi को शुरू करना चाहते है। तो इसके लिए आपको किसी अनुभवी डिस्ट्रीब्यूटर से बात करनी होगी जिससे आपका पापड़ पूरे शहर की दुकानो पर बेचा जायेगा।
अगर आप लोग सही कीमत और अच्छी क्वालिटी पर ध्यान देंगे तो आपका यह बिजनेस बहुत ही अच्छे तरीके से चल जायेगा और आप बहुत सारा पैसा कमा लेंगे। इसकी शुरुआत आप 20000 रुपये के अंदर आराम से कर सकते हैं। अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आपको इस Business के लिए आराम से बैंक से लोन भी मिल सकता है।
इसे शुरू करने के लिए आपको लगभग 5 से 6 व्यक्तियों की जरूरत पड़ती है। लेकिन ध्यान रहे की दुसरे लोगों से आपका प्रोडक्ट बेहतर होना चाहिये। तभी आपका प्रोडक्ट मार्किट में अपनी पकड़ मजबूत कर सकेगा।
आप इसे जरुर पढ़े :- Youtube Channel कैसे बनाये?
आप इसे जरुर पढ़े :- Youtube से पैसे कैसे कमाए?
3) चाय का बिज़नेस (Tea Business)
अगर आप लोग कम निवेश वाले Business Ideas In Hindi से शुरुआत करना चाहते हैं तो ये आपके Business आपके लिए सबसे Best Business Ideas In Hindi हो सकता है। चाय के Business से लोग आजकल हजारों रूपये हरदिन कमा रहे है। लेकिन कुछ लोग सोचते है की मै चाय का बिज़नस थोड़े ही करूँगा। तो मैं आपको बता दूं की कोई भी बिज़नस छोटा या मोठा नहीं होता है।
मार्किट मे एक कप चाय बनाने की लागत सिर्फ और सिर्फ 1 से 2 रूपये आती है। और उसे 5 रूपये या फिर 10 रुपये में बेंचा जाता है। इसी बात से आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं की इस बिज़नस में आप कितना ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है। अगर आप लोग इस Small Business Ideas In Hindi को शुरू करना चाहते है तो इसकी शुरवात आप 10000 रुपये से भी कर सकते है।
4) पेपर प्लेट और कप बनाने का व्यवसाय (Paper plate & cup making)
सरकार ने अब प्लास्टिक से निर्मित सभी चीजों पर बैन लगा दिया है। जिसकी वजह से आज कागज से बनाए हुए कप और प्लेट की मांग अब धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है। जो आपके लिए एक नया Business Ideas In Hindi शुरू करने के लिए बहुत ही अच्छा मौका प्रदान करता है। क्योंकि इसका इस्तेमाल ना तो सिर्फ रोड साइड ढाबा और चाय की दुकान पर किया जाता है।
बल्कि विभिन्न कार्यक्रमो और बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी किया जाता है। यह बहुत ही कमाल का Small Business Ideas In Hindi है जो बहुत तेजी से ग्रो कर सकता है। जिसकी मदद से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है। इसे शुरू करने के लिए आपको कम से कम 50000 रुपये निवेश करने होंते है।
आप इसे जरुर पढ़े :- Telegram पर Channel बनाकर पैसे कैसे कमाये?
आप इसे जरुर पढ़े :- Email Marketing से पैसे कैसे कमाये?
5) स्क्रीन प्रिंटिंग बिज़नेस (Screen Printing Business)
स्क्रीन प्रिंटिंग बिज़नेस Small City Business Ideas In Hindi का बिज़नस है मतलब की अगर आप किसी छोटे से शहर मे भी रहते है तो भी आप इस बिज़नस को शुरू कर सकते है। लोगों के यहाँपर बहुतसे अलग अलग कार्यक्रम रहते हैं जिसमे लोगो को आमंत्रित करने के लिए कार्ड की छपाई करवाते है।
जैसे की शादी कार्ड, बर्थडे, मुंडन, भंडारा, Anniversary आदि के अलावा बिल बुक, कैश मेमो, Visiting Card और चुनाव के मौके पर बैलेट पेपर, स्टीकर, पोस्टर इत्यादि की छपाई कर सकते है। अगर आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप है तो इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 20 से 30 हजार रूपये की लागत आएगी। जिससे आप थोडा-थोडा माल लेकर Business Ideas In Hindi शुरू कर सकते है।
6) एटीएम लगवा कर (ATM installation)
आज के समय में बहुतसी कंपनियां ATM लगवाने के लिए फ्रैंचाइज़ी दे रही है। आपके शहर या फिर गाँव में जो लोग पेंशनर होते है उनको बहुत दूर जाना पड़ता है। फिर बैंक में लाइन लगानी पड़ती है तब जाकर वो लोग पैसा निकाल पाते है। बहुतसे पुरुष ज्यादातर बाहर रहते है जिसकी वजह से उनके घरों मे केवल महिलाएं होती है। उनको पैसे निकालने के लिये बैंक के चक्कर लगाने पड़ते है।
अगर आपके पास 100 वर्ग फुट की जमीन है और एक अच्छे भीड़-भाड़ वाले जगह में है। तो यह Small Business Ideas In Hindi आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसे आप एक छोटे से बिजनेस के तौर पर भी शुरू करके हर महीने 20 से 40 हजार रुपए तक कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको पता करना होगा कि आपके इलाके में ऐसा कौनसा बैंक है जिसका एटीएम अभी भी मौजूद नहीं है।
इसके बाद आप उस बैंक से उसकी आवश्यकता के बारे में पता करे। यह आप ऑनलाइन या डायरेक्ट बैंक में जाकर भी कर सकते हैं। अगर बैंक को इसकी जरूरत समझ में आएगी तो बैंक आपके जगह पर एटीएम लगायेगा और आपको किराये के तौर पर 20 से 40 हजार रुपए हर महीने में मिलेंगे। इसलिए यह Small Business Ideas In Hindi आपके लिए बेहतर हो सकता है।
आप इसे जरुर पढ़े :- Affiliate Marketing Kya Hota Hai
आप इसे जरुर पढ़े :- Amazon Affiliate Account कैसे बनाये
7) इवेंट मेनेजमेंट (Event Management)
भारत एक त्योहारों और उत्सवों का देश है जहाँपर लोग शादी, जन्मदिन और अन्य छोटे-बड़े Event Organize करते रहते है। ज्यादातर लोगो को Event में पूरा काम खुद करना पड़ता है जिसकी वजह से वो लोग परेशान होते है। जिसके कारण वह लोग इसकी व्यवस्था को संभाल नहीं पाते है और चाहते है कि कोई और इसे प्लान कर दे।
तो इवैंट मेनेजमेंट फ़र्म वो फ़र्म होती है जो किसी और के लिये उसका कार्यक्रम आयोजित करती है और इसके बदले मे कुछ पैसे लेती है। आप भी एक Event Manager बनकर Event की पूरी व्यवस्था को संभाल सकते है। जिसके बाद आप किए गए पुरे खर्च में अपना Profit जोड़कर उनसे Fees ले सकते है।
अब आपको लगेगा इसमें तो Workers चाहिये होंगे और उन्हें भी हमें Fees देनी होगी। तो यह भी सच है लेकिन ऐसे में कई Event Manager है। जो केवल Event के Time ही Workers को भाड़े पर लाते है जिससे उनकी Fees भी कम होती है। यह भी एक अच्छा Low Investment Business Ideas In Hindi है जो Fastest Growing Businesses में से एक है।
आप इसे जरुर पढ़े :- Shortlink Website से पैसे kaise कमाये
आप इसे जरुर पढ़े :- URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाये
8) ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour)
अगर आप कोई महिला है और घर का काम ख़त्म होने के बाद समय बच जाता है। तो आप एक टाइम फिक्स करके उस समय ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस शुरू कर सकती है। इसके लिए आप 3 महीने का Beautician Course करके एक अच्छा सा Beauty Parlour खोल सकती है। यह एक बहुत ही कम बजट के साथ शुरु होने वाला बिज़नेस है। जिसे आप अपने घर पर भी खोल सकती है।
गाँव हो या फिर शहर हर जगह शादी या पार्टी होती रहती है। और आज के समय में हर एक महिला सुन्दर दिखना चाहती है। आपने देखा भी होगा की अगर कोई भी महिला Marketing के लिए जाने के बाद ब्यूटी पार्लर जरूर जाती है। बस आपको Makeup Sense होना चाहिये फिर आपका Business Ideas In Hindi अच्छे से चल पड़ेगा।
9) साबुन का बिज़नस (Soap Making Business)
शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे साबुन की जरुरत नहीं है। क्योकि सौन्दर्य और ख़ूबसूरती वह शब्द है जो हर व्यक्ति पसंद करता है। हर व्यक्ति चाहता है की हम खूबसूरत दिखे और हमेशा साफ़ सुथरा दिखे। तो इस कार्य में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका साबुन की होती है। बाजार में आपको कई तरह के सस्ते और महंगे साबुन देखने को मिल जायेंगे। लेकिन लोग इसे अपनी आय क्षमता के अनुसार खरीदते है।
साबुन की मांग हर घर पर हर सीजन मे रहती है। साबुन भी दो तरह के होते है। एक नहाने वाला और दूसरा कपड़ा साफ़ करने वाला। लेकिन ज्यादातर मांग नहाने वाले साबुन की होती है। तो इस प्रकार से बाज़ार में नहाने के साबुन की मांग को देखते हुये आप नहाने का साबुन बनाने का उद्योग शुरू कर सकते है। यह भी एक अच्छा Business Ideas In Hindi है।
आप इसे जरुर पढ़े :- Top 5 Best Free Paytm Cash Apps
आप इसे जरुर पढ़े :- Ludo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए
10) कुकिंग क्लास Cooking Class
अगर आप लोग एक अच्छे शेफ बनना चाहते है तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी। और इसी के साथ आपको अपने खाने में कुछ क्रिएटिविटी भी लानी पड़ेगी। अगर आप लोगो को कुकिंग का शौक है और आप लोग इसमे माहिर है। तो आप भी कुकिंग क्लास का Business Ideas In Hindi शुरू कर सकते है।
यह ऐसा Business Ideas In Hindi है जिससे आप जल्द ही जल्द पैसा बनाने के साथ-साथ प्रसिध्दी भी हासिल कर सकते है। कुकिंग क्लास उन लोगो के लिए बहुत ही उपयुक्त जगह है जो खाना बनाने में रूचि रखते है। और अलग-अलग तरह का खाना बनाना सीखना चाहते है। यह क्लास आपके लिए भी आपकी शिक्षा के अतिरिक्त एक एक्टिविटी है।
जिसमे आप लोग अपना ध्यान लगाकर अपनी खाना बनाने की कला में सुधार कर सकते है। और एक अच्छा कुक वही होता है जिसके खाने की तारीफ बाकि लोगो द्वारा की जाती है। अगर आप में भी यह प्रतिभा है तो आप अपना स्वयं का Cooking Class Business Ideas In Hindi शुरू कर सकते है।
11) केले के चिप्स (Banana Chips Making)
केले के चिप्स स्वास्थ्य के लिए बहुत ही बेहतर माने जाते है। इसकी ख़ासियत यह है कि इस चिप्स को व्यक्ति जब फ़ास्टिन्ग करते है तो वो उस समय पर भी इस चीप्स को खा सकते है। दरअसल केले की चिप्स आलू के चिप्स के मुकाबले ज्यादा ही पसंद किए जाते है। जिसके कारण केले के चिप्स ज्यादा मात्रा मे बिकते भी है।
भारत मे केले के चिप्स का व्यवसाय बहुत ही छोटे पैमाने पर किया जाता है इलसिए केले के चिप्स की बाजार मे ज्यादा पकड़ नही है। इसी कारण ब्रान्डेड कंपनी इस केले के चिप्स को निर्माण नहीं करती है। तो यही मुख्य कारण है कि अगर आप लोग Banana Chips Making Business Ideas In Hindi को शुरू करते है, तो आप ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने का मौका प्राप्त कर सकता है।
आप इसे जरुर पढ़े :- Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
आप इसे जरुर पढ़े :- Facebook से पैसे कैसे कमाए
12) मोमबत्ती का व्यावसाय ( Candle Making )
मोमबत्ती का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जो नए स्टार्टअप के लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है। जिसको शुरू करने मे बहुत ज्यादा निवेश की भी जरुरत नहीं होती है। और ये ऐसी चीज है जिसकी मांग कभी भी ख़त्म नहीं हो सकती है। क्योकि लोग धार्मिक कार्यों, घर की सजावट में भी मोमबत्ती का उपयोग करते है।
इस व्यावसाय को शुरू करके आप अतिरिक्त या पूर्णकालिक रूप से पैसे को कमा सकते है। भारतीय मोम उद्योग में बढती मांग को देखते हुए आप मोमबत्ती व्यावसाय शुरू कर सकते है। यह Business Ideas In Hindi आपके भविष्य को सवांरने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
आप इसे जरुर पढ़े :- Instagram से पैसे कैसे कमाए?
आप इसे जरुर पढ़े :- Battleground Mobile India से पैसे कैसे कमाए
r
13) केक बनाने का व्यवसाय (Cake Making)
यह बिजनेस पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा जरिया है। इस बिजनेस को आप गांव और शहर इन दोनों जगह आसानी से शुरू कर सकते है। महिलाएं भी घर बैठे इससे अच्छा पैसा कमा सकती है। इस Business Ideas In Hindi को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले जगह का चुनाव करना होगा। वैसे आप इसकी शुरूआत घर से भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप किराए पर दुकान भी ले सकते है।
अगर आपको केक बनाना आता हैं, तो आपको बेकार की सहायता की आवश्यकता नहीं होगी। वरना आपको एक बेकर रखने की जरूरत पड़ेगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ सामान जैसे की मशीन और उपकरणों लेने पड़ते है। इसमें करीब 50 से 60 हजार रुपए तक का आपको खर्चा आएगा।
अगर आप दुकान किराये पर लेते है तो उससे जुड़े सभी प्रकार के लाइसेंस को बनवाने में भी आपको खर्चा आएगा। कुल मिलाकर आपको करीब 1 लाख रुपए का निवेश करना होगा। तब जाकर आप इस Cake Making Business Ideas In Hindi को शुरू कर सकते है।
14) डेकोरेशन आइटम (Decoration Items Making)
16) आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Making)
आइसक्रीम की मांग गर्मियों बहुत ज्यादा होती है वहीं सर्दियों के मौसम में भी इसकी डिमांड बनीं रहती है। इस वक्त बाजार में बहुतसी आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी मौजूद है। इन सभी कंपनियों द्वारा बहुत तरीके की आइसक्रीम बनाई जाती है। और इन कंपनियो द्वारा बनाइ जाने वाली आइसक्रीम की डिमांड भी काफी ज्यादा रहती है। इसलिए अगर आपको अपने व्यापार को भी कामयाब बनाना है तो आपको भी इन कंपनियो जैसी आइसक्रीम बनानी होगी।
ताकि आसानी से आइसक्रीम के बाजार में आप अपने कंपनी को स्थापित कर सके। आइसक्रीम बनाने के लिए आपको दूध, क्रीम, चीनी, दूध का पाउडर, मक्खन और अंडे जैसी चीजों की जरुरत पड़ती है। ये सब चीजें आपको बहुत आसानी से बाजार में मिल जाती हैं। अगर आप भी Ice Cream Making Business Ideas In Hindi को शुरू करना चाहते है तो यह Business Ideas In Hindi आप बहुत ही कम निवेश में शुरू क्र सकते है और अच्छी काई भी कर सकते है।
आप इसे जरुर पढ़े :- Online Data Entry Jobs Work From Home
आप इसे जरुर पढ़े :- 1000+ Best Free Fire Stylish Name
17) कार ड्राइविंग स्कूल (Car Driving training School)
आज के समय ज्यादातर लोग गाड़ी का उपयोग करते है। जिसकी वजह से गाड़ियों की खरीदी भी बहुत ज्यादा हो गई है। लेकिन आपको बता दे कि गाड़ियाँ तो बहुतसे लोग खरीद लेते है लेकिन उन्हें गाड़ी चलाना सीखना भी जरुरी होता है। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने पिता, रिश्तेदार या मित्र आदि से गाड़ी सीख लेते हैं।
लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो किसी प्रोफेशनल व्यक्ति से गाड़ी को चलाना सीखना चाहते है। लोगों की गाड़ी चलाने की इच्छा और मांग के चलते आज बहुत से ड्राइविंग स्कूल खुल गये है। अगर आप एक बहुत ही अच्छे और प्रोफेशनल गाड़ी चालक है तो आप भी यह Business Ideas In Hindi शुरू कर सकते है। जिससे आपको बहुत ही अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है।
18) गिफ्ट स्टोर (Gift Store)
साल के एक दिन में किसी न किसी का जन्मदिन या अन्य कोई फंक्शन या पार्टी होती रहती है। ऐसे मे उन लोगों के लिए उस पार्टी में जाने से पहले कुछ न कुछ गिफ्ट लेकर जाना ही पड़ता है। इतना ही नहीं बहुतसे लोग किसी फंक्शन या त्यौहार में अपने ऑफिस के कर्मचारियों को भी गिफ्ट देते है। ऐसे में गिफ्ट लेने जाने के लिए सबसे पहले वो लोग गिफ्ट स्टोर पर जाते है।
इसलिए गिफ्ट स्टोर की मांग बढती जा रही है। ज्यादा मांग वाले इस Business Ideas In Hindi को अगर आप भी शुरुआत करते है तो इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा। गिफ्ट शॉप Business Ideas In Hindi की शुरुआत करने के लिए आप गिफ्ट आइटम किसी भी थोक विक्रेता से संपर्क करके खरीद सकते है।
आप इसे जरुर पढ़े :- Bolly4u 2023–Free Latest HD Movies Download Website In Hindi
आप इसे जरुर पढ़े :- MovieRulz : Download & Watch Full HD Latest Bollywood Hollywood Hindi Movies
19) टिफिन सर्विस (Tiffin Service)
इंसान कितनी भी तरक्की क्यों ना कर ले लेकिन वह तब तक सुखी नहीं रहता है जब तक कि उसे खाना घर जैसा ना मिले। दरअसल घर से बाहर जाकर ही घर के खाने को ज्यादातर याद किया जाता है। आज के समय में टिफिन सर्विस की उपयोगिता बढ़ने का भी यही एक मुख्य कारण है। एक सर्वे में पाया गया है कि भारत के लोग घर का बना खाना खाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।
आज के समय में लोगों को ज्यादातर घर से दूर रहना पड़ता है। कुछ लोग शिक्षा ग्रहण करने के लिये तो कुछ लोग नौकरियां आदि करने के लिए घर से दूर रहते है। ऐसे में लोग जिस चीज को ढूंढते है वह है घर का बना खाना ताकि वो लोग इसे खाकर स्वस्थ रहे। ऐसे में टिफिन सर्विस का व्यापार बहुत ही कम लागत में आप शुरू कर सकते है। अगर आप भी यह Business Ideas In Hindi शुरू करने का सोच रही है तो आप इसे अपने घर से ही शुरू कर सकती हैं।
20) वीडियोग्राफी बिज़नस (Video Graphy Business)
आजकल आप कहीं भी किसी भी पार्टी में जाओगे तो वहापर आपको वीडियोग्राफी लोग करते हुए दिखाई देंगे। ऐसा इसलिए करते है क्योंकि वो ख़ुशी के पल उनके लिए यादगार बने रहे। लोग पार्टिओं मे वीडियोग्राफी करवाने के लिए ज्यादातर उन लोगों को Hire करते हैं जो लोग वीडियोग्राफी करते हैं। ये एक New Small Business Ideas In Hindi है जिसे शुरू करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए बीएस आपके पास एक अच्छा सा Camera होना जरुरी है तभी आप ये बिज़नस शुरू कर सकते हैं।
आप इसे जरुर पढ़े :- Best 10 Photo Editing Apps For Android In Hindi
आप इसे जरुर पढ़े :- बिना Mobile नंबर के Aadhar Card Download कैसे करे?
21) मग प्रिंटिंग-
आज के समय में लोगों को कला से बहुत ही प्यार है इसलिए अब छोटी छोटी चीजों में कलाकारी दिखाना उनकी आदत बन गयी है। आप कही प्रकार के मग घरों में देख सकते है जिनपर प्रिंटिंग की जाती है। अगर आप भी ऐसी किसी कलाकारी के बारे में जानते हैं तो आप घर बैठे मग प्रिंटिंग Business Ideas In Hindi का काम कर सकते हैं। यह काम कम निवेश में शुरू करके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से चलाया जा सकता है।
22) ट्रैवलिंग एजेंट
हर किसी को घूमने का शौक होता है लेकिन उसको प्लान करने के लिए पूरा दिमाग खर्च हो जाता है। लेकिन फिर भी प्लानिंग अच्छे से ना की गई हो तो पूरी ट्रिप खराब हो सकती है। ऐसे में अगर आप लोग घूमने फिरने में अच्छा दिमाग रखते है। तो आप ट्रैवलिंग एजेंट बनकर लोगों की मदद कर सकते है। उन्हें बेस्ट प्लांस देकर घर बैठे आप अच्छी कमाई इस Business Ideas In Hindi से कर सकते हैं।
23) कोकोनट हेयर आयल (Coconut Hair Oil)
लोग अपने बालों में लगाने के लिए ज्यादातर Natural Oil का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि जो अन्य हेयर आयल होते है उनमें 50 से 70 % Mineral Oil मिला होता है। जो कैंसर जैसी बीमारी को जन्म दे सकती है। इसलिए ये Small Scale Business Idea In Hindi आपके लिए बहुत जबरदस्त Business Plan है। इस Business Ideas In Hindi को आप लगभग 1 लाख रूपये में भी शुरू कर सकते हैं।
आप इसे जरुर पढ़े :- Apne Paise Ko Kaha Invest Kare In Hindi
आप इसे जरुर पढ़े :- Amazon Affiliate Account कैसे बनाये
24) बेकरी बिज़नेस (Bakery Business)
बेकरी बिज़नस एक ऐसा उत्पाद है जिसकी बिक्री हर रोज होती रहती है। इसको आप अपने घर से भी स्टार्ट कर सकते हैं। इस बिज़नस को आप दो तरीको से शुरू कर सकते हैं। पहला अपना खुद का शॉप Open करके और दूसरा खुद बेकरी प्रोडक्ट का उत्पादन करके। अगर आप लोग बेकरी शॉप खोल रहे हैं तो आपको माल दुसरे जगह से मंगाना पडेगा।
जिसमे आपको कम से कम 10 से 15 हजार यह Small Business Idea In Hindi को शुरू करने के लिए लग सकते हैं। अगर आप खुद Manufacturing करना चाह रहे हैं तो आपको कम से कम 1000 वर्ग फीट का स्थान होना आवश्यक है। जहाँपर आप मशीन को Install करके थोडा बहुत रॉमटेरियल भी रख सके। इस Business Ideas In Hindi को शुरू करने के लिए आप लोग छोटी मशीन लेकर शुरू कर सकते हैं।
25) होम पेंटर
आज के समय में आपने अक्सर देखा होगा कि लोग अपने घरों की दीवारों पर काफी डेकोरेट करते है। पेंटिंग करके भी वो लोग अपनी दीवारों को सजाते है। ऐसे में अगर आपको दीवार पर पेंटिंग करने का बहुत ही अच्छा ज्ञान है। तो आप लोगों के घर में जाकर यह सर्विस दे सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है। क्योकि आज के समय में ऐसे लोगों की बहुत ज्यादा डिमांड होती है।
आप जरूर पढ़े ☛ Free Fire से पैसे कैसे कमाये
आप जरूर पढ़े ☛ PUBG से पैसे कैसे कमाये?
26) वेडिंग प्लानर (Wedding Planner)
जिन्हें मैनेजमेंट करने का तरीका मालूम है ऐसे लोगो को शादी समारोह Hire किया जाता है। जो लोग भीड़ भाड में काम कर सकें, जो इनविटेशन से लेकर बिदाई तक प्लानिंग कर सकें। अगर आपमें ये सब हुनर है तो आप भी वेडिंग प्लानर बन सकते हैं।
साथ में आपको शादी में सभी चीजों की जान पहचान होनी चाहिए और लोगों के साथ कैसा बर्ताव करना है इसके बारे में मालूम होना चाहिए। अगर आप मे इन सभी चीजों को अच्छे से करने की कला है तो आप लोग ये Home Business Without Investment शुरू कर सकते है।
27) कंप्यूटर इंस्टिट्यूट ट्रेनिंग सेंटर (Computer Training Institute)
आज के समय में लोग Online Business Ideas In Hindi के बारे में जानकारी लेने के लिए ज्यादा उत्सुक हैं और इसका मुख्य कारण बेरोजगारी है। ज्यादातर लोग सोचते है की काश मुझे भी कंप्यूटर का नॉलेज हो जाये तो मैं भी ऑनलाइन पैसे कमाऊं या अपने बच्चों को कंप्यूटर सिखा सकू।
लोग शहरों को छोड़कर गाँव में भी बच्चों को Computer Training Institute में भेज रहे हैंहै ऐसे में अगर आपके पास भी कंप्यूटर से रिलेटेड जानकारी है तो आप भी अपने एरिया में रहकर एक Computer Training Institute Center Business Ideas In Hindi खोलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
आप जरूर पढ़े ☛ 2000+ Best Name For PUBG
आप जरूर पढ़े ☛ How to Change Name In Pubg
28) नर्सरी बनाएं
अगर आपको बाग बगीचे बनाना और उनकी देखभाल करना बहुत अच्छा लगता है तो आप अलग अलग प्रकार के पौधों को घर में लगाकर घर पर ही नर्सरी बना सकते हैं। उस नर्सरी में आप विविध प्रकार के पौधों के बीज डालकर उन पौधों को आप बाजार में बेच सकते है। और इस Business Ideas In Hindi से आप अच्छी खासी कमाई घर बैठे कर सकते है।
29) कॉफ़ी शॉप बिज़नेस (Coffee Shop)
हमारे देश में कॉफ़ी पीने वालों की कोई कमी नहीं है ऐसे में अगर आप लोग एक कॉफ़ी शॉप खोलते हैं तो आप बहुत सारी कमाई कर सकते हैं। कॉफ़ी शॉप का बिज़नस शुरू करने के लिए आपकी जगह स्वच्छ और साफ सुथरा होनी चाहिए।
जहापर बैठने की उचित व्यवस्था हो और जहाँपर लोग अपने दोस्तों के साथ कुछ वक्त बिता सकें। अगर आपके शॉप पर कोई Couple भी आये तो उन्हें कोई Disturbance न हो सके। ये एक Low Investment Business Ideas In Hindi है।
30) चॉकलेट बनाने का व्यवसाय-
आज के समय में चॉकलेट का विविध प्रकार से इस्तेमाल किया जाता है। बच्चे हो या फिर बड़े हर किसी को चॉकलेट खाना और हर चीज में चॉकलेट का इस्तेमाल करना पसंद है। अगर आपके पास भी कोई ऐसा हुनर है जिससे आप चॉकलेट के विभिन्न प्रकार या फिर विभिन्न डिश बना सकते हैं। तो ऐसा कुछ नया करके आप घर बैठे ही चॉकलेट बनाने का Business Ideas In Hindi शुरू कर सकते है।
ये भी आप जरूर पढ़े
- New Girls WhatsApp Group Link List
- Indian Girls WhatsApp Group Links List
- Dramacool: Asian Drama, Movies and KShow English
- JalshaMoviez Hd 2023 – Download Bollywood Movies
- Youtube Whatsapp Group Link
- Moviesflix Pro: Free Download Hollywood Movies Movieflix
- SkymoviesHD Latest Bollywood Hollywood Hindi Movies
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज की हमारी यह पोस्ट Best 7 Low Investment Business Ideas In Hindi From Home 2023 जरुर पसंद आई होगी। अगर आपके पास भी ऐसे ही Latest Business Ideas In Hindi है तो आप मुझे जरुर बताये। जिससे बाकि लोगो को भी मदत मिलेगी और वो लोग भी आपका बताये हुए Business Ideas In Hindi को शुरू कर सके।
अगर आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजिये। अगर आप ऐसी ही पोस्ट सबसे पहले पढना चाहते है तो आप हमारे फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।
अपनी प्रतिक्रिया दें।