TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

Masked Aadhar क्या है और इसे Download कैसे करे?

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: टेक्नोलॉजी

नमस्कार दोस्तों, आपको तो पता ही होगा की आज के समय में लगभग सभी लोगो के पास आधार कार्ड जरुर है। क्योकि आज के समय में आधार कार्ड की जरुरत हर जगह पड़ती है। ऐसे में इतना सारा Data सुरक्षित रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। इसी कारण UIDAI ने एक फीचर्स लौंच किया है जिसके जरिये हम अपने आधार को सुरक्षित रख सकते है।

इस सुरक्षित आधार को UIDAI ने Masked Aadhar नाम दिया गया है। जिसकी मदत से आप अपने आधार नंबर को छुपा सकते है। ये सुविधा उन लोगो के लिए बहुत ही काम आएगी जो लोग अपना आधार नंबर कीड़ी को दिखाना नहीं चाहता है।

अगर आप भी अपने आधार नंबर को छुपाना चाहते है तो आपको आज का ये आर्टिकल अंत तक जरुर पढना चाहिये। क्योकि आज की इस Post में हम जानेंगे की, Masked Aadhar क्या है और इसे Download कैसे करे? तो चलिए शुरू करते है।

आप इसे जरुर पढ़े :- बिना Aadhar नंबर के Aadhar Card Download कैसे करे?

आप इसे जरुर पढ़े :- घर बैठे Aadhar Card से Pan Card Link कैसे करे?

download masked aadhar card online

Contents show
1. Masked Aadhar क्या है?
2. Masked Aadhar कैसे Download करे?
3. Masked Aadhar कार्ड कहा कहा पर Accepted है?
4. आखिर में :-

Masked Aadhar क्या है?

Masked Aadhar हमारे Reguler आधार की तरह ही होता है। लेकिन Reguler आधार कार्ड में आपको 12 Digit दिखाई देते है और Masked Aadhar में आपको सिर्फ अंत के 4 Digit ही दिखाई देते है। इसके कारण आपका आधार कार्ड Safe रहता है और आपका आधार नंबर किसी को दिखाई भी नहीं देता है। बाकि सभी चीजे जैसे नाम, पता, जन्मतिथि सभी समान रहित है। अब चलिए जानते है की Masked Aadhar को कैसे Download करे?

आप इसे जरुर पढ़े :- Aadhar Card में Adress और Mobile नंबर कैसे बदले?

आप इसे जरुर पढ़े :- घर बैठे Aadhar Card से Pan Card Link कैसे करे?

Masked Aadhar कैसे Download करे?

जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है की Reguler आधार और Masked Aadhar में ज्यादा फरक नहीं है उसी तरह इसे Download करने में भी कोई फरक नहीं है। आप जैसे Reguler आधार कार्ड Download करते है उसी तरह आप इसे Download कर सकते है बस एक Step थोड़ी अलग है। तो चलिए जानते है वो कौनसी Step है जिससे हम Masked Aadhar Download कर सकते है।

Step 1) सबसे पहले आपको UIDAI की Website पर जाकर आधार Card Download के Option पर जाना है।

Step 2) अब आप यहाँ से Aadhaar Number, Enrolment ID (EID) और Virtual ID (VID) इन तिन्हो तरीके से आप Masked Aadhar Download कर सकते है। आप जिस तरीके से आधार Download करना चाहते है उसपर Click करे। फ़िलहाल यहापर हम आधार नंबर से Masked Aadhar कैसे Download करते है इसके बारे में जानेंगे।

Step 3) इसके बाद आपको यहापर अपना आधार नंबर यहापर देना है।

Step 4) उसके निचे आपको “I want a masked Aadhaar?” का Option दिखेगा उसपर आपको Tick करना है। बस आपको Regular आधार से अलग यही Step Follow करनी है।

masked aadhaar kya hai

Step 5) फिर आपको Captcha फिल करना है और Send OTP पर Click करना है। ये OTP आपके Registered Mobile नंबर पर आएगा। उसे यहाँ पर डालकर अपना आधार Card Download कर सकते है।

अब Masked Aadhar कार्ड Download होने के बाद जब आप इसे Open करोगे तो आपको Reguler आधार कार्ड Open करते वक्त जैसा Password मांगता है वैसे ही यहापर भी मांगेगा तो आप इसे यहाँ पर फिल करले। अगर आपको Password के बारे में पता नहीं है तो कोई बात नहीं आपको मै बताता हु। आपको यहापर अपने नाम के शुरवाती 4 अक्षर CAPITAL में डालने है और जन्म साल देना है। जैसे की मेरा नाम GANESH है और मेरी जन्म तिथि 01/01/1998 है तो मै यहापर GANE1998 ये Password दूंगा।

आप इसे जरुर पढ़े :- Bharat, HP और Indane Gas Subsidy Status कैसे चेक करें?

आप इसे जरुर पढ़े :- बिना Credit Card के किस्तों (EMI) पर Mobile कैसे ख़रीदे?

Masked Aadhar कार्ड कहा कहा पर Accepted है?

Masked Aadhar कार्ड Hoteal, Train, Flight, KYC, Online Transaction इस सभी जगह पर Accept किया जाता है। लेकीन आप अगर कोई सरकारी लाभ लेना चाहते है तो आपको रेगुलर आधार ही देना होगा। इन जगह पर Masked Aadhar Accepted नहीं है।

आप इसे जरुर पढ़े :- Whatsapp पर Schedule Message कैसे भेजे?

आप इसे जरुर पढ़े :- Facebook पर Status कैसे लगाये?

आखिर में :-

आशा करता हु की आपको आजकी हमारी ये Post Masked Aadhar क्या है और इसे Download कैसे करे? पसंद आयी होगी। अगर आपको Masked Aadhar कार्ड Download करने में कोई परेशानी आती है तो आप मुझे Comment करके पूछ सकते है। आपकी जल्दी से जल्दी मदत करने की हम कोशिश करेंगे। और ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे Blog को जरुर Subscribe करे। साथ में इस Post को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • बिना Mobile नंबर या OTP के Aadhar Card Download कैसे करे?

    बिना Mobile नंबर या OTP के Aadhar Card Download कैसे करे?

  • Mutual Fund क्या है? कैसे करें निवेश की शुरुआत? कितनी होगी कमाई

    Mutual Fund क्या है? कैसे करें निवेश की शुरुआत? कितनी होगी कमाई

  • IPL Time Table 2023 Match Date & Time Schedule Team and more

    IPL Time Table 2023 Match Date & Time Schedule Team and more

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

फॉलो करें

लेटेस्ट रोजगार अपडेट्स और सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो करें.

लेटेस्ट आर्टिकल

  • फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है – Film Director Kaise Bane
  • Pathan Movie Download on Telegram: Shah Rukh Khan’s latest movie leaked
  • मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें? जानिए आसान तरीका
  • सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? Best Medical Store Near Me
  • कहानी लिखने के नियम क्या है?- कैसे एक अच्छी कहानी लिखें 2023

कैटेगरी चुने

  • अधिक (2)
  • इंस्टाग्राम बायो (21)
  • एसइओ (22)
  • टेक्नोलॉजी (122)
  • पैसे कैसे कमाए (73)
  • फुल फॉर्म (14)
  • फ्री डाउनलोड (14)
  • बिज़नेस (40)
  • बॅकलिंक (5)
  • ब्लॉग्गिंग (51)
  • मूवीज (15)
  • यूट्यूब (29)
  • योजना (10)
  • लाइफ सक्सेस (6)
  • वर्डप्रेस (21)
  • वेब होस्टिंग (4)
  • सोशल मीडिया (31)
close button

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमें फॉलो करे


कॉपीराइट © 2022-2023हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।