TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

Facebook Account Hack Hone Se Kaise Bachaye?

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया

अगर आप जानना चाहते है Facebook Account Hack होने से कैसे बचाए तो आप सही जगह पर है। क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको विस्तार से सिखाने वाला हूँ कि कैसे आप अपने फेसबुक के अकाउंट को सिक्योर रख सकते है। ताकि आपका Facebook Account Hack होने से बचे। 

जैसे की मैंने आपको पिछले आर्टिकल में बताया था मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाये और आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की Facebook Account Hack होने से कैसे बचाए। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आप अपने Facebook Account Hack होने से बचा सके और उसे सिक्योर कर सके।

facebook-account-hack-hone-se-kaise-bachaye

Facebook Account Hack क्यों होता है?

फेसबुक अकाउंट जहां पर आप की बहुत सारी important details और important documents मौजूद होते हैं और जिनको आप safe रखते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि आपकी personal details को हासिल करने के लिए आपके फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया जाता है।

जिसके बाद आपकी सारी details उस अगले इंसान तक पहुंच जाती है। जिससे वह आपके अकाउंट के सभी documents से फायदा उठा सकता है। वह आपकी सभी जानकारियों को हासिल कर लेता है। साथ ही साथ आपके अकाउंट में मौजूद बहुत सारे privacy policy को भी देख सकता हैं।

आजकल हर कोई अपना Facebook Account Hack होने से बचाने के बारे में सोचता रहता है। क्योंकि फेसबुक अकाउंट में  बहुत सारी  privacy policy data importance file  वगैरहsafe होती है। जिसको वह अपने उपयोगी समय पर इस्तेमाल करता है।

अगर यह important चीजें किसी तरह से हैक हो जाती है। यह कोई व्यक्ति  हैक कर लेता है तो उसकी सारी मेहनत बेकार चली जाती है। और उसका पूरा data उस  इंसान के पास पहुंच जाता हैं।

इसे देखे ☛ Olx क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

इसे देखे ☛ Ludo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए?

Facebook Account Hack Hone Se Kaise Bachaye

इस तरह की समस्या से बचने के लिए हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे है। जिसके जरिए आप अपना Facebook Account Hack होने से बचा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपना फेसबुक अकाउंट open करना हैं।
  • फेसबुक पर जाने के बाद आपको setting पर जाना है और वहां पर आपको setting and security का option नजर आएगा।
  • अब आपको Security and login पर click करना होगा।
  • अब आपके सामने two factor authentication का विकल्प शो हो जायेगा और इसके नीचे use Two authentication नजर आएगा। अब आपको इसी use Two authentication पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नीचे text message पर click कर continue का बटन दबाना होगा।
  • जैसे ही आप continue के बटन पर click करेंगे तो उसके बाद आपका जो भी phone number register होगा वह आपको यहाँ पर दिख जायेगा।
  • यहाँ पर आप दो काम कर सकते है एक है इसी नंबर पर two step verification को enable करना और दूसरा ये की आप पुराने नंबर पर ही two step verification कर सकते हो।
  • अगर आप पुराने वाले नंबर को ही two step verification enable करना चाहते है तो उसके लिए आपको उसी continue पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके उस नंबर पर एक OTP जायेगा और वह OTP आपको यहाँ पर डालना होगा।

इसे देखे ☛ OneTo11 App क्या है और App Download करके पैसे कैसे कमाये

इसे देखे ☛ Om11 App Referral Code:-(YR60459) OM 11 APP Full Review

अब आपके सामने 2 Step Verification Is Done लिख कर आएगा और इस two step verification को enable करने से आपका फेसबुक अकाउंट सिक्योर हो जायेगा और इससे आपका Facebook Account Hack नहीं हो जायेगा।

क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति आपके अकाउंट को अपने फ़ोन में लॉग इन करता है तो आपके उस नंबर पर OTP जायेगा। अगर वह व्यक्ति आपके उस OTP को वहां पर नहीं डालेगा तो उसको आपका अकाउंट लॉग इन नहीं हो जायेगा।

इस two step verification के अलावा आप Recovery codes के द्वारा भी अपने अकाउंट को सिक्योर कर सकते है।

इसे देखे ☛  खुद का Business कैसे Start करें?

इसे देखे ☛ Sponsorship कैसे लेते है?

Recovery Codes

Recovery codes यह हमारी second privacy है। जिसके जरिए हम अपने फेसबुक अकाउंट को हैक होने से बचा सकते है। अब तक आप इस recovery codes के माध्यम से होने वाली security system से अनजान होंगे लेकिन हम आपको इस security system की पूरी detail details देंगे।

अगर आपका फोन कहीं खो गया है ,या फिर आप अपना नंबर चेंज कर रहे हैं, या  आपके नंबर से आपका Facebook Account Hack हो गया है तो आप इस recovery codes के जरिए help ले सकते हैं।

अपने अकाउंट को safe रखने के लिए यहां recovery codes में आप बिना opt के यहां पर अपने अकाउंट को safe रख सकते है जिससे आपका Facebook Account Hack होने का डर खत्म हो जाएगा।

अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को हैक होने से safe करना चाहते है तो आप इस recovery codes  की मदद ले सकते है। इस recovery codes में आपको बहुत ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। एकदम simple step है जिसको आप को follow करना होता है और इस recovery codes के जरिए आप बिना फोन नंबर और opt के अपने अकाउंट को activate रख सकते हैं।

इसे देखे ☛ Online Data Entry Jobs Work From Home

इसे देखे ☛ घर बैठे Paise Kamane Ke Tarike

नंबर बंद हो जाने या नंबर बंद करने पर यहां पर recovery codes में आपको कुछ codes मिलेंगे। codes को आपको अपनी पसंद के अनुसार select करना है। उन select किए हुए codes को आपको copy paste करना है जैसे ही आप codes डालेंगे। वैसे ही आपका अकाउंट activate  हो जाएगा और जो भी codes आपने select किया हो।

उस codes को आप याद रखें या फिर कहीं लिखकर रख ले। जिससे आप दोबारा अपने अकाउंट को login कर सकते हैं।

यह कुछ ऐसी जानकारियां थी जिसके जरिए आप अपने फेसबुक अकाउंट को हैक होने से बचा सकते है। उम्मीद करते है कि आपको मेरी दी हुई जानकारी से काफी हद तक मदद पहुंचेगी जिससे आप अपना Facebook Account Hack होने से बचा सकते हैं।

इसे देखे ☛ Instagram Bio For Boys in Hindi & English

इसे देखे ☛ Instagram Bio For Girls in Hindi

इसे देखे ☛ 900+Insta Bio For Girls In Hindi

इसे देखे ☛ New Girls WhatsApp Group Link List

इसे देखे ☛ Youtube Whatsapp Group Link 

निष्कर्ष :-

अगर आपको Facebook Account Hack होने से कैसे बचाए आर्टिकल पसंद आया है। तो फिर आप ये लेख अपने फेसबुक और अपने social media’s पर शेयर करना। ताकि वहां पर भी आपके दोस्तों को पता चल सके। अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो उसके आप नीचे मुझे कमेंट करके बता सकते है ताकि मैं आपके सवाल का जवाब दे सको।

 

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • Mobile Se Resume Kaise Banaye-Resume Format in Hindi 2022

    Mobile Se Resume Kaise Banaye-Resume Format in Hindi 2022

  • Aakash App क्या है और कैसे Use करे? JEE & NEET

    Aakash App क्या है और कैसे Use करे? JEE & NEET

  • BOI ATM Card Pin Generate कैसे करे-Bank of India Pin Change

    BOI ATM Card Pin Generate कैसे करे-Bank of India Pin Change

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

close button

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

लेटेस्ट आर्टिकल

  • Free Me Online Movie Kaise Dekhe – 2022 का नया तरीका
  • Paise Se Paisa Kaise Kamaye In Hindi 2022 का नया तरीका
  • Referral Code Kaise Banaye और रेफरल कोड कैसे प्राप्त करे?
  • फ्री मे Web Series कैसे देखे? Free मे Direct डाउनलोड करें
  • 10 Best Social Media Optimization Techniques And Strategies In Hindi

कैटेगरी चुने

  • इंस्टाग्राम बायो (21)
  • एसइओ (21)
  • टेक्नोलॉजी (119)
  • पैसे कैसे कमाए (70)
  • फुल फॉर्म (14)
  • फ्री डाउनलोड (12)
  • बिज़नेस (39)
  • बॅकलिंक (5)
  • ब्लॉग्गिंग (50)
  • मूवीज (14)
  • यूट्यूब (29)
  • योजना (10)
  • लाइफ सक्सेस (3)
  • वर्डप्रेस (21)
  • वेब होस्टिंग (4)
  • सोशल मीडिया (30)

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!


कॉपीराइट © 2018-2021हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।