GB Instagram Download Kaise Kare :- सोशल मिडिया पर इमेज, वीडियो और स्टोरी को शेयर करन के लिये ट्रेंडिंग एप्लीकेशन मे से एक Instagram है। ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग स्टोरीज शेयर कारने के लिये इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है। अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हो तो आपको तो इसकी एक बड़ी परेशानि कि बात तो पता हि होगी , जो की है इस्टाग्राम पर आपके द्वारा शेयर की गई स्टोरीज , इमेज और वीडियो को डाउनलोड करना।

आज हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे मे बताएंगे जिससे आप बिना किसि थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड किएबिना इंस्टाग्राम की कोई भी वीडियो या इमेज को डाउनलोड कर सकते है ,यानी की GB Instagram यही वो एप्लिकेशन है जिससे आप इस्टाग्राम की कोई भी इमेज या वीडिओ डाउनलोड कर सकते है।
क्या है GB Instagram और उसके फायदे।
Google और Play Store मे बोहोत से ऐसे एप्लिकेशन मोजूत है, जो की नकली है। यह एप्लिकेशन युजर को Instagram मे से इमेज या वीडियो को डाउनलोड करने की अनुमति तो देते है ,लेकिन उसके लिए कुछ तृतिय एप्लिकेशन डाऊनलोड करने की अवशकाता पड़ेगि। लेकिन इतना सब करने के अलावा आप सिर्फ GB Instagram से बिना किसी एप्लिकेशन को डाउनलोड किये, कोईभी इमेज या वीडियो डाउनलोड कर सकते हो।
GB Instagram Android के लिए उपलब्द एक सबसे अच्छा माध्यम है। GB Instagram APK मे कई कस्टमाइस फीचर्स है, इसलिए अगर आप भी Instagram को इस्तमाल करना पसंद करते है, तो यह ऐप आपके लिए एक स्वर्ग है ।
क्या है जीबी इंस्टाग्राम के फीचर्स ऑफ फायदे।
तो दोस्तों अब हम आपको बताने जा रहे है GB Instagram के फीचर्स और फायदे। इसमें कुछ ऐसे भी फीचर है जो आपको ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर देखने को नहीं मिलते। इंस्टाग्राम के इन फीचर्स को देखकर आप अपने आप को ये ऐप डाउनलोड करने से रोक नहीं पाओगे।
- आप अपने दोस्तों के फोटोज को जूम करके देख सकते है।
- आप अपने आप अपने दोस्तों की स्टोरीज को फीड डाउनलोड कर सकते हो।
- अपनी पसंद की थीम को कस्टमाइज कर सकते हो, और जितनी बार चाहे उतनी बार थीम के बीच शिफ्ट कर सकते हो।
- आप अपने विदेशी दोस्तों के लिए टेक्स्ट को किसी भी भाषा में बदल सकते है।
- इसमे आपको एक विकल्प मिलता है जिससे आप अपने आप को छुपा सकते हैं, जो आपको अपने दोस्तों की स्टोरी देखने में तो सक्षम है इसके बावजूद आपको सुरक्षा करने के लिए सक्षम बनाता है।
- आप ऑनलाइन हो यह आप छुपा सकते है, मतलब आप
- ऑनलाइन हो यह किसी को पता नहीं चलेगा।
- आप दाएं और बाएं ट्रेंडिंग विकास बंद कर सकते हो।
- आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी मैसेज पर स्टार लगा सकते हो।
- जीबी इंस्टाग्राम को यूज करने के लिए आपको मोबाइल को रिबूट करने की आवश्यकता नहीं है।
- आप एक इंस्टाग्राम एप्लीकेशन पर दो खातो का इस्तमाल कर सकते हो।
यह सारी सुविधा जीबी इंस्टाग्राम में मिल सकती है, जिससे आप इन सारी शानदार सुविधाओं का लाभ फ्री में यानी कि बिना पैसों के कर सकते है।
GB Instagram के कुछ बेहतरीन फीचर्स।
ऊपर हमने आपको जीबी इंस्टाग्राम के बहुत से फीचर्स बताए हैं अब हम आपको बताने जा रहे हैं इंस्टाग्राम के कुछ बेहतरीन फीचर्स जोकि लोग ज्यादा पसंद करते हैं।
#1. Download image & Videos
GB Instagram से आप किसी के भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गई वीडियो या इमेज आप अपने मोबाइल में डायरेक्टली सेव कर सकते हो। यह फीचर जीबी इंस्टाग्राम पर लोग बहुत पसंद करते हैं और इसीलिए यह एक स्पेशल फीचर है जो कि सिर्फ जीबी इंस्टाग्राम पर है।
#2. Download Instagram story
इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई किसी भी फोटोस या वीडियोस अगर आपको पसंद आती है तो आप उसे डाउनलोड तो जरूर करना चाहते होंगे पर कर नहीं पाते होगे। फोटोस का तो आप स्क्रीनशॉट भी ले सकते हो पर जब वीडियो की बात आती है तो वीडियो हम सेव नहीं कर सकते पर GB Instagram के inbuilt फिचर की मदद से हम Video भी डाउनलोड कर सकते है।
#3. Share URL
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई किसी भी photos और Videos के URLको copy करके उस लिंक को share कर सकते हो, या उस लिंक पर खुद विजिट कर सकते हो।
#4. Zoom
अगर आप इंस्टाग्राम चलाते हो तो आपको तो यह जरूर पता होगा कि हम किसी की भी इमेज को या उसकी प्रोफाइल को डायरेक्ट जूम करके नहीं देख सकते पर GB Instagram पे एक स्पेशल फीचर है जिससे आप किसी भी photos को zoom kar सकते हो।
#5. Zoom Dual Instagr
आप जीबी इंस्टाग्राम का उपयोग करके अपने दो Instagram अकाउंट बना सकते है! जिससे आप अपने पर्सनल और बिजनेस दोनों के लिए अलग-अलग अकाउंट एक ही डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह जीबी इंस्टाग्राम के कुछ स्पेशल फीचर्स जो कि लोग बहुत पसंद करते है। तो आइए जानते है इसे कैसे डाउनलोड करना है और इसका कैसे इस्तेमाल करें।
आइए जानते हैं जीबी इंस्टाग्राम को कैसे डाउनलोड करें।
GB Instagram को आप Play Store या Browser कही से भी इंस्टॉल कर सकते हो। इंस्टॉल करने के बाद GB Instagram को अपने Instagram account मे लॉग इन करे । बस इतना करने के बाद आप जीबी इंस्टाग्राम को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए यूज कर सकते हैं। आप इजीली जीबी इंस्टाग्राम को डाउनलोड कर सकते हैं और उसे इस्तेमाल कर सकते है।
आखिर मे
आशा करते है आज का हमारा आर्टिकल GB Instagram APK की सारी जानकारी हिंदी में। आपको पसंद आया होगा और अगर आपका इस से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते हैं, आपके सवाल का जवाब आपको जरूर मिलेगा। आपके दोस्त भी अगर जीबी इंस्टाग्राम के बारे में जानना चाहते हैं तो उन्हें हमारा यह आर्टिकल जरूर भेजें ।
बहुत बहुत आभारी हु आपका की आपने अच्छे पोस्ट लिखे है | मैं आपको बहुत फॉलो करता हु | कृपया इस पर भी पोस्ट लिखे की YouTube से पैसे कैसे कमाए | धनियावद