Gmail Account Password Change/Reset/Forgot कैसे करे :- आपको Gmail के बारे में तो पता ही होगा। क्योकि आज के समय में हर किसी की Email Id बनी हुई है और आप लोगो की भी बनी ही होगी। आज Internet की दुनिया में Email Id बहुत से काम में इस्तेमाल की जाती है।
अगर आपकी भी कोई Email Id है आप अपना पुराने Password को Change करना चाहते है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है। क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम Gmail Account Password Change/Reset/Forgot कैसे करे इसके बारे में जानकारी लेने वाले है।
Gmail Account Password Change क्यों करे?
Gmail Account Password Reset कैसे करे ये जानने से पहले हमें ये जानना चाहिय ये की आखिर हम Email Account का Password क्यों Reset करे। तो मेरा जवाब यही रहेगा की समय-समय पर Gmail Account Password Change करते रहने से हमारा Gmail Account Safe रहता है।
आप लोग तो जानते ही होंगे की हमें Internet का इस्तेमाल करने के लिए हर जगह पर Gmail Account की जरुरत पड़ती है। जिसके कारण हमें वह पर अपनी Email Id और Password देना पड़ता है। कई बार तो हम लोग Email Id और Password डालने के बाद उस Account को Logout करना भूल जाते है।
जिसके कारण आपका Gmail Account Hack भी हो सकता है। अगर गलती से भी आपका Account किसी के हाथ लग गया तो आपका पर्सनल डाटा लिक हो सकता है। अगर आपका अकाउंट किसी के हाथ लग जाए तो वो उसका गलत फायदा भी उठा सकता है।
अगर आप समय समय पर अपना Password Change करते है तो उन सभी जगह से आपका Account अपने आप Logout हो जायेगा और तभी Open होगा जब आप वहापर अपना नया Password डालेंगे। इसलिए हमें समय समय पर अपना Password Change करते रहना चाहिए।
Gmail Account Password Change कैसे करे
जैसा की ऊपर मैंने बताया है की आपको समय समय पर अपना Password Change करते रहना चाहिए। लेकिन सवाल ये आता है की आखिर हम अपने Gmail Account Password Forgot कैसे करे? तो इसके बारे में जानने के लिए आप निचे बताये गए Step को Step By Step आप जरुर Follow करे।
Step 1) सबसे पहले आपको Google में www.gmail.com Type करके gmail की website पर जाना है।
Step 2) अब अपनी Gmail id और password डालकर उसमे login करना है।
Step 3) जैसे ही आप उसमे login करते है आपके सामने एक window open हो जाएगी। अब आपको उसमे Coroner में Setting Icon पर क्लिक करना है।
Step 4) जैसे ही आप Setting के Icon पर क्लिक करते है एक Drop Down Menu में आपको See All Setting लिखा हुआ दिखाई देता है उसपर आपको Click करना है।
Step 5) जैसे ही आप See All Setting पर क्लिक करते है आपके सामने एक नई Screen Open हो जायेगी। जिसमे आपको चार नंबर पर Accounts and Import का option मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
Step 6) अब आपको Accounts and Import के नीचे Change Password का Option दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है। जैसे की आप ऊपर के इमेज में देख सकते है।
Step 7) जब आप Change Password पर Click करते है आपके सामने एक नया page open हो जायेगा। जिसमे आपको दुबारा से Gmail Password Verify के लिए माँगा जायेगा। इसमे आपको अपना gmail password डालकर sign in करना है।
Step 8) अब आपके सामने वो window आती है जहां पर आपको New gmail Password डालना होता है। अब आपको New Password में अपना नया password डालना है और फिर Confirm New Password में भी Same Password डालकर Change Password पर क्लिक करना है।
Step 9) अब आपके सामने Message Show होगा जिसमें लिखा होगा Your Password Was Change मतलब की आपका Gmail Password Change हो चुका है और अब आपको Get started पर क्लिक करना है।
Step 10) Get stared आर आप क्लिक करने के बाद आपको Security Cheekup Message मिलता है। जिसमे बताता है की आपका Gmail Account Secure है और आपकी Gmail Id कितने Device में Open है। अब आप Contiune My Account पर आपको क्लिक करना है।
तो दोस्तों इस तरह से हम अपना Gmail Account Password Change कर सकते है।
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये पोस्ट Gmail Account Password Change कैसे करे जरुर पसंद आई होगी। अगर आपका इससे Related की सवाल है तो आप मुझे Comment करके हमें जरूर बताये। आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द से जल्द देने का प्रयास करूँगा।
अगर आप ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें। क्योंकि यहाँपर आपको ऐसी ही जानकारी हिंदी मे दी जाती है। अगर आपको कोई जानकरी चाहिये तो आप मुझे बता सकते है ऊपर जल्दी ही आर्टिकल लिखने की कोशिश जरुर करूँगा।
अपनी प्रतिक्रिया दें।