TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

Google Opinion Rewards क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये?

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: पैसे कैसे कमाए

अगर आप लोग भी Google Opinion Rewards से पैसे कमाना चाहते है तो आप सही जगह पर है। क्योकि आज के इस Post में हम Google Opinion Rewards क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये? इसके बारे में जानकारी लेने वाले है। आपको यहाँ पर बहुत ही आसान भाषा में Google Opinion Rewards के बारे  में जानकारी दी जाएगी।

google opinion rewards se paise kaise kamaye

Contents show
1. Google Opinion Rewards क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है?
2. Google Opinion Rewards क्या है?
3. Google Opinion Rewards कैसे Download करे?
4. Google Opinion Rewards कैसे इस्तेमाल करते है ?
5. Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाये?
6. आखिर में :-

Google Opinion Rewards क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है?

आज के समय में इंटरनेट पर ऐसी बहुतसी Application मिलेगी जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है। आज के समय में बहुत से लोग Online Earning करके घर बैठे हजारों रुपए कमा रहे है। क्योकि Online Earning करने के लिये कई App मौजूद है। जिसके मदत से हम पैसे कमा सकते है। ऐसे ही एक Google Opinion Rewards एप्प के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है।

  • Sponsorship क्या है और Sponsorship कैसे लेते है?

Internet पर आपको अच्छी Application के साथ साथ Froud Application भी मिलेगी। जिसमे आप Work तो करते है लेकिन इस तरह की Application आपक पैसे नही देती है। लेकिन आज हम जिस Application के बारे में जानकारी लेने वाले है वो Google के द्वारा Lounch की गई है।

इसका मतलब अब आपको बताने की कोई जरुरत नहीं है की ये Application कितनी Trusted है। आप जितनी भी कमी इससे करोगे सब की सब आपको मिलेगी। तो चलिए अब हम Google को कैसे इस्तेमाल करते है इसके बारे में अधिक विस्तार से जानते है।

  • Youtube Video Copy Paste करके पैसे कैसे कमाये?

Google Opinion Rewards क्या है?

Google Opinion Rewards एक Geniune Application है। इस Application में आपको Survey करना होता है। जिसके बदले में आपको बहुत ही अच्छा खासा पैसा मिलता है। इस Rewards से आप Google Playstor से किसी भी Application को ख़रीद सकते है।

Opinion का मतलब होता है- राय और Rewards यानी इनाम। इस तरह Google Opinion Rewards का आसान भाषा में मतलब होता है- “आप Google को अपनी राय (opinion) दीजिये और उसके बदले Google आपको कुछ इनाम (Rewards) देगा।”
  • YouTube से पैसे कैसे कमाए

Google Opinion Rewards कैसे Download करे?

Google Opinion Rewards को इस्तेमाल करने के लिये आपको सबसे पहले इसे अपने Mobile में Download करना होगा। उसके बाद ही आप इस App का इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे Download इस तरह से करते है।

Google Opinion Rewards को Download करने के लिए आपको सबसे पहले Google Playstor पर जाना है और वहा पर Google Opinion Rewards Type करके Search करना है या फिर आप निचे दिए गए Button पर Click करके आप सीधा इसे Download कर सकते है।

download

Google Opinion Rewards कैसे इस्तेमाल करते है ?

Step 1) सबसे पहले Google Opinion Rewards इस्तेमाल करने के लिए आपको इस App को Download करना पड़ेगा।

Step 2) Download होने के बाद उसे Install करना है और App को Open करना है।

Step 3) उसके बाद आपका Gmail Account Select करके इसमें Login करे।

टिप :- याद रखे जब आप पहली बार इस App का इस्तेमाल करते है तभी आपको Email Id और Password डालना होता है। एक बार जब आप लगता Login हो जाते है उसके बाद दोबारा Email Id और Password डालने की जरुरत नहीं पड़ती है।

  • Blogging से पैसे कैसे कमाए?

Step 4) उसके बाद आपको अपनी Country Select करनी है।

Step 5) फिर आपको Postal Code डालकर Done पर click कर देना है और Continiue पर click कर देना है।

Step 6) उसके बाद आपसे आपका Adress भरने के लिये कहा जाएगा तो आप अपने Adress को डाल दे और Continue पर Click कर दे।

Step 7) अब आपके सामने एक Survey आयेगा जिससे आपको 5 सवाल पूछे जायेगे जिसमे Google आपको बता रहा होगा की Research द्वारा Survey भेजा जायेगा

Step 8) उसके बाद आपके सामने Google Opinion Rewards का एक कप वाला फोटो नज़र आयेगा और उसके निचे आपको यह बाताया गया है की जब कोई Survey आपके लिये होगा तोह आपको इस तरह का Icon App के राईट में कार्नर पे Show होगा।

अब आप Google Opinion Rewards में देखिये की आपका Balance अभी 0 है। उसके निचे आपको एक Option दिखेगा जिसमे Spend Your Play Credit ये लिखा हुआ है। जिस पर click करके आप Playstor से Paid App Download कर सकते है। Paid App आप तभी Download कर सकते है जब आपके Google Opinion Rewards के अकाउंट में Credit हो।

  • Google Adsense क्या है और Account बनाकर पैसे कैसे कमाये?

Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाये?

Google Opinion Rewards में आपको किसी Company की तरफ से Survey मिलता है जिसे आपको भरना होता है। और इसके बदले में आपको कुछ Credit दिया जाता है। लेकिन आपको हर एक सर्वे में Credit नहीं मिलेगा क्योकि Credit Balance आपको Google की तरफ से मिलता है।

जब आपके Google Opinion Rewards Account में Credit Balance हो जाता है तो आप उस Credit Balance से Playstor से किसी भी Paid App को Download कर सकते है। आप इस Credit Balance का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ App Download करने के लिये ही कर सकते है।

ये उपयोगी जानकारी भी आप जरुर पढ़े :-

>>PUBG से पैसे कमाने के तरीके 

>>eBook क्या है और eBook बनाकर पैसे कैसे कमाए?

>>Amazon Flex से Part Time में पैसे कैसे कमाये?

>>Google Adsense Account बनाकर पैसे कैसे कमाये?

आखिर में :-

आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये Post Google Opinion Rewards क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये? पसंद आई होगी। अगर आपका इससे Related या फिर इसके अलावा कोई भी सवाल है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स द्वारा पूछ सकते है। आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने की मै कोशिश करूँगा।

अगर आप Technicalganu.com पर पहली बार आये है तो आप इस ब्लॉग को  Subscribe जरुर करे। क्योकि यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे। हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • MPL App में Game कैसे खेले और पैसे कैसे कमाये?

    MPL App में Game कैसे खेले और पैसे कैसे कमाये?

  • 18+ Best Fantasy Cricket Apps in India 2023 – Lowest Entry Fees

    18+ Best Fantasy Cricket Apps in India 2023 – Lowest Entry Fees

  • Mpl Token को पैसे में कैसे Convert करे?Convert Token To Cash

    Mpl Token को पैसे में कैसे Convert करे?Convert Token To Cash

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

फॉलो करें

लेटेस्ट रोजगार अपडेट्स और सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो करें.

लेटेस्ट आर्टिकल

  • फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है – Film Director Kaise Bane
  • Pathan Movie Download on Telegram: Shah Rukh Khan’s latest movie leaked
  • मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें? जानिए आसान तरीका
  • सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? Best Medical Store Near Me
  • कहानी लिखने के नियम क्या है?- कैसे एक अच्छी कहानी लिखें 2023

कैटेगरी चुने

  • अधिक (2)
  • इंस्टाग्राम बायो (21)
  • एसइओ (22)
  • टेक्नोलॉजी (122)
  • पैसे कैसे कमाए (73)
  • फुल फॉर्म (14)
  • फ्री डाउनलोड (14)
  • बिज़नेस (40)
  • बॅकलिंक (5)
  • ब्लॉग्गिंग (51)
  • मूवीज (15)
  • यूट्यूब (29)
  • योजना (10)
  • लाइफ सक्सेस (6)
  • वर्डप्रेस (21)
  • वेब होस्टिंग (4)
  • सोशल मीडिया (31)
close button

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमें फॉलो करे


कॉपीराइट © 2022-2023हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।