TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

Government Job Interview Tips – नौकरी के लिए तैयारी कैसे करे

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: बिज़नेस

Government Job Interview Tips :- सरकारी नौकरी के लिए कई उम्मीदवार मेहनत करते हैं, उनमें से कोई यश प्राप्त कर तो लेता है। पर उसके बाद उन्हें यह पता नहीं होता की सरकारी नौकरी के इंटरव्यू को क्लियर कैसे करें? सरकारी नौकरी पाने के लिए Government Job Interview Tips को पार करना बेहद जरूरी होता है। सरकारी नौकरी की परीक्षा को पास करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू देना होता है।

UPSC और SSC के इंटरव्यू को क्लियर करना बेहद मुश्किल होता है। इसी मुश्किल टास्क को पूरा करने के लिए, आज इस आर्टिकल में हम अपको बताने वाले है, सरकारी नौकरी के इंटरव्यू के लिए बोहोत सी बेहतरीन Government Job Interview Tips तो इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ें। अगर आप इस Government Job Interview Tips आर्टिकल को पढ़ते हो तो यकीनन आप अपने सरकारी नौकरी के इंटरव्यू को क्लियर कर पाओगे।

Government Jobs interview tips

किसी उम्मीद्वार ने हाल ही में सरकारी नौकरी की परीक्षा को पास किया है, तो आगे के कुछ दिनों में उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए तैयार होना होगा। एक ऐसा दौर है इंटरव्यू जिसमें से उम्मीदवार बनता या बिगड़ता है। परीक्षण के लिए सिर्फ आपके ज्ञान को नही देखा जाता, ज्ञान के साथ आपके पास आत्मविश्वास होना बेहद जरूरी होता है।

भारत में आयोजित विभिन्न सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षा के लिए हर साल लाखों छात्र उपस्थित होते है। इसमें से बहुत सी परीक्षाएं बहुस्तरीय होती है। जिसमें अधिक इंटरव्यू के राउंड होते है। उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर इन सब राउंड को पार करने के बाद ही मिलता है।

  • 5 Best Trading App in India
  • Zerodha में Demat Account कैसे खोले

Government Job Interview की तयारी कैसे करे।

आप इंटरव्यू की तैयारी कैसे करोगे, इसके लिए हम आपको कुछ पॉइंट्स बताने वाले हैं जो कि आपको इंटरव्यू देने में मदद करेंगे। इंटरव्यू की तैयारी के लिए आपको थोड़े कष्ट उठाने की जरूरत है। इंटरव्यू देने के लिए आपको बहुत से तैयारी करनी पड़ सकती है। जैसे कि प्रश्नों की सूची बनाएं और उसका चयन करें, खुद को सकारात्मक बनाएं, जिस जगह आप इंटरव्यू देने जा रहे हो वहां की पूरी जानकारी पता कर ले। नीचे बहुत से पॉइंट्स दिए हुए हैं। जिसमें हमने आपको Government Job Interview की तैयारी कैसे करें? इसकी बहुत सी जानकारी दी है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़े।

1) हमेशा पूछे जाने वले सवालों पर विशेष ध्यान देकर तयारी करे।

लगभग 75% इंटरव्यूज में सबसे पहला सवाल यही पूछा जाता है, अपने बारे मे बताए। इस सवाल के जरिए Government Job Interview लेने वाले अधिकारी अपका आत्मविश्वास और आप किस तरह से बातचीत करते हो यह जानना चाहते है। यही सवाल सबसे आसान लगता है, मगर इसी सवाल का जवाब तय करता है, की आपको नौकरी मिलेगी या नही। इसके अलावा,

  • इस कम के बारे मे आप क्या जानते हो?
  • आपने इस क्षेत्र को क्यू चुना?
  • आप इसी क्षेत्र मे करियर क्यू बनाना चाहते हो?
  • अपनी एक खास योग्यता के बारे मे बताए?
  • आपकी किसी कमजोरी के3 बारे मे बताए?

यह प्रश्न हर Government Job Interview मे पूछे जाते है। अगर आपने इन प्रश्नों के उत्तर देने में जरा भी गलती की, तो आपकी Interview में सफल होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी। साक्षात्कार देने से पहले इन सभी प्रश्नों का अच्छे से अध्ययन करें।

  • Bajaj Emi Card कैसे बनाये।
  • Web Browser क्या है और यह कैसे काम करता है?

2) ऐसे उम्मीदवारों से मिले जिन्होंने पहले ही साक्षात्कार में हिस्सा लिया हो।

आप के वरिष्ठ, यानी की जिन्होंने आपसे पहले Government Job Interview दिया है उनसे मिले। उनसे मिलकर बातचीत करें और साक्षात्कार कितना कठिन होगासाक्षात्कार देने के अनुभव के बारे में ज्ञान प्राप्त करें। ऐसा करने से आपको बहुत मदद होगी। इंटरनेट पर भी आपको बहुत से ऐसे, संसाधन मिलेंगे जहां पर कुछ विशिष्ट प्रश्न है, जो साक्षात करता अक्सर पूछते हैं।

इसकी तैयारी अच्छे से कर ले। प्रतिष्ठित ट्यूटोरियल से आप कोचिंग के लिए जा सकते हैं। जहां आप अन्य संभावित उम्मीदवारों से मिलेंगे, जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। इसके अलावा आप यह भी पता लगाएं की, साक्षात्कार में कितने उम्मीदवार हिस्सा लेने वाले है? इससे आप पता लगा सकते हो की साक्षात्कार कितना कठिन होगा, क्योंकि उम्मीदवारों की संख्या अगर ज्यादा हो तो साक्षात्कार कठिन होता है।

3) सब कुछ जाने विभाग के बारे में।

सरकारी नौकरी और आप जिस विभाग में इंटरव्यू देने जा रहे हैं उस विभाग की पूरी जानकारी पता करले। यदि आपको इंटरव्यू पार करना है, आपको विषय के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए। संस्था में जिस किसी संस्था में आप आवेदन कर रहे हो, उस पर सर्च करना, Government Job Interview की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह सिर्फ ना केवल आपके साक्षात्कार की बातचीत के लिए संदर्भ देने में मदद करेगा, साथ ही साथ आपके इंटरव्यू लेने वालो के लिए, विचारशील प्रश्न तैयार करते वक्त भी आपकी मदद करता है।

  • DP Full Form in Whatsapp – DP का फुल फॉर्म क्या है
  • Black Friday क्या है और क्यों मनाया जाता है?

4) सावधान रहे बायो-डाटा मे दी गई जानकारी से।

हर बायो-डाटा फॉर्म में 4 श्रेणियां होती है। 1st आकांक्षी किस क्षेत्र से है, 2nd आकांक्षा की शैक्षणिक योग्यता क्या है, 3rd उनके शौक & 4th उनका काम करने का अनुभव है। इसलिए Government Job Interview की तैयारी करते समय एक इंटरव्यूअर को हमेशा उन सभी संभावित प्रश्नों की एक सूची बनाने की जरूरत होती है, जोकि इन चार श्रेणियों के आधार पर पूछे जा सकते है।

उदाहरण के तौर पर जूस क्षेत्र से वो है उस क्षेत्र की मिट्टी के प्रकार के बारे मे प्रश्न, या क्षेत्र की बैंकिंग कि पैठ, या वहा के स्थातक स्तर पर किए गए अध्ययन विषयों का विवरण, या उनके शौक के बारे मे विवरण, आखिर में उनके पिछले काम के बारे में विवरण।

5) एक उम्मीदवार मे क्या चाहता है संगठन?

जिस पद के लिए एक उम्मीदवार को आवेदन किया गया है, उसके सभी कार्यों की पूरी तरह से जानकारी होनीही चाहिए, और साथ ही में संगठन के कामकाज के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। आवेदकों से यह सवाल जरूर पूछा किसीजा सकता है, जिस क्षेत्र से संगठन संबंधित है उस क्षेत्र के बुनियाद सिद्धांतों के बारे में पूछा जा सकता है। उदाहरणार्थ, बैंकिंग के इंटरव्यू में बैंकिंग से संबंधित अवधारणाओं के बारे में और बुनियादी शब्दावली के बारे में पूछे जा सकते हैं। अब आप जान गए होगे की इंटरव्यू दौरान संगठन के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी होता है।

  • Covid-19 Vaccine Certificate Kaise Download Karen
  • Free Fire Redeem Code Today (100% Working)

6) नौकरी के लिए ईमानदार और प्रतिबद्ध होना जरूरी होता है।

इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को अपने निर्णय खुद लेने होते हैं, और विश्लेषणात्मक कौशल्या, अखंडता, नेतृत्व और इमानदारी का परीक्षण करने के लिए काल्पनिक स्थितियों के परिदृश्य दिए जाते हैं। इसलिए ऐसे प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उम्मीदवार को ईमानदार बनने, सत्य निष्ठ बने रहने, अडिग प्रतिबद्धता दिखाने, और पूरी तरह से ईमानदार बनने की जरूरत होती है। इसलिए है कि अगर इंटरव्यू पैनलिस्ट अगर उम्मीदवार के जवाब में जरा सी भी बेईमानी या जिद महसूस करते हैं, तो उन्हें सरकारी नौकरी हाथ धोना पड़ेगा।

7) किसी आशा साक्षात्कारकरता के जैसे सोचे।

इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ऐसे सवाल अगर आपके मन में आते है आपको लगता है कि कोई सवाल जो आपको लगता है Government Job Interview में पूछा जाएगा। तो उसे नोट कर उसकी एक सूची बना ले और आप ही एक साक्षात्कारकरता हो ऐसा मान के बनाई गई सूची में से सारे प्रश्नों का अध्ययन करें उन प्रश्नों के उत्तरों को खोजें। अगर आप ऐसा करते हो तो आपकी मेमोरी भी strong बनेगी और आप साक्षात्कारकरता को इम्प्रेस कर पाओगे।

8) बताए की आप यह नौकरी बखूबी करना चाहते एक एनडीहो।

जब आप Interview के लिए जाते हो तो आप के मन में नार्वेसनेस तो होती ही है पर उसके साथ-साथ आपके मन मे कई सारे सवाल आते है, जिससे आप भूल जाते हो की आप जिस नौकरी के लिए Government Job Interview देने के लिए जा रहे हो और यह नौकरी अपको किसी भी हालत में चाहिए। कभिभी अपने मन में ये विचार कभी ना लाए के मे जिस Interview के लिए जा रहा हूं वह सिर्फ एक औपचारिकता है।

अपका Government Job Interview जब खतम हो जाए तब हायरिंग पैनल के सामने अपको ऐसे present करना है कि आपको इस नौकरी बेहत जरूरत है। आप उस संगठन का हिस्सा बनना चाहते हो और अपना काम अच्छेसे कर सकते हो। आप उस  काम को बखूबी करना चाहते हो। यही प्रतिभा आपको सरकारी नौकरी दिला सकती है।

  • Instagram Bio For Boys
  • Instagram Bio For Girls 

9) साक्षात्कार के दिन खुद को सकारात्मक रखे।

जिस दिन आप का साक्षात्कार है उस दिन खुद को सकारात्मक रखें। अपने सभी नकारात्मक विचारों को खुद से दूर रखें। इंटरव्यू देने के लिए अपने आप को एक सकारात्मक भावना से ले जाए। Government Job Interview देते वक्त आपका चेहरा मुस्कुराता हुआ होना चाहिए क्योंकि यही साक्षात्कार कर्ताओं को आकर्षित करता है।

इंटरव्यू देते वक्त कभी दुखत ना दिखे। आपकी बॉडी लैंग्वेज सकारात्मक  होनी चाहिए, उस पर किसी भी प्रकार का तनाव ना हो। Government Job Interview के लिए आपको सकारात्मक और ऊर्जावान होना चाहिए। आपको बता दे की नेत्र संपर्क एक पहेली चीज होती जो साक्षात्कार कर्ताओं के साथ होने वाली है। इसीलिए अपनी आंखों का संपर्क सामान्य रखे।

10) पहले सुने।

आपके साक्षात्कारकरता आपसे क्या सवाल पूछ रहे हैं वह पहले सुन ले। शुरुआत में अक्सर उम्मीदवार औपचारिकता बनाए रखते है, मगर सत्र की प्रगति के दौरान इसे भूल जाते है। आपको अपने सर्वश्रेष्ठ व्यावसायिकता के लिए, निर्णय लेते वक्त, औपचारिकता बनाए रखने की जरूरत होती है। अगर आप शब्दों को स्पष्ट तरह से समझ नहीं पाते हैं, तो दूसरी बार बिना विनम्रता से पूछें। कभी भी प्रश्न को पूरी तरह से समझे बिना उत्तर देने की गलती ना करें।

  • Dream11 क्या है? Dream11 कैसे खेलते है?
  • Dream11 पर Best Team कैसे बनाये और मैच कैसे जीते?

आखिर में।

इस आर्टिकल में आज हमने आपको Government Job Interview Tips : सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू कि तैयारी कैसे करें इसके बारे में बहुत सी इंफॉर्मेशन दी है। अगर आपके दोस्त या आपके रिश्तेदारों में से कोई सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने वाले हैं, तो उन्हें यह आर्टिकल जरूर शेयर कीजिएगा। इसमें हमने Government Job Interview कैसे दिया जाता है, Government Job Interview में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और भी बहुत सी जानकारी दी है। अगर आप भी इंटरव्यू देने जा रहे हो तो इस आर्टिकल का लाभ जरूर उठाएं।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • Network Marketing List Building और Invitation Tips In Hindi

    Network Marketing List Building और Invitation Tips In Hindi

  • Affiliate Marketing Kya Hota Hai In Hindi

    Affiliate Marketing Kya Hota Hai In Hindi

  • चाय का व्यवसाय कैसे शुरू करे? Tea Shop Business Ideas In Hindi

    चाय का व्यवसाय कैसे शुरू करे? Tea Shop Business Ideas In Hindi

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

फॉलो करें

लेटेस्ट रोजगार अपडेट्स और सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो करें.

लेटेस्ट आर्टिकल

  • फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है – Film Director Kaise Bane
  • Pathan Movie Download on Telegram: Shah Rukh Khan’s latest movie leaked
  • मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें? जानिए आसान तरीका
  • सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? Best Medical Store Near Me
  • कहानी लिखने के नियम क्या है?- कैसे एक अच्छी कहानी लिखें 2023

कैटेगरी चुने

  • अधिक (2)
  • इंस्टाग्राम बायो (21)
  • एसइओ (22)
  • टेक्नोलॉजी (122)
  • पैसे कैसे कमाए (73)
  • फुल फॉर्म (14)
  • फ्री डाउनलोड (14)
  • बिज़नेस (40)
  • बॅकलिंक (5)
  • ब्लॉग्गिंग (51)
  • मूवीज (15)
  • यूट्यूब (29)
  • योजना (10)
  • लाइफ सक्सेस (6)
  • वर्डप्रेस (21)
  • वेब होस्टिंग (4)
  • सोशल मीडिया (31)
close button

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमें फॉलो करे


कॉपीराइट © 2022-2023हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।