TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • ब्लॉगस्पॉट
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

Dream11 पर Best Team कैसे बनाये और मैच कैसे जीते?

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: टेक्नोलॉजी

Fantasy Cricket Dream11 Best Team Tips And Tricks In Hindi :- आज के समय में जहा देखो वहा पर Dream11 की ही बात चल रही है। हर कोई चाहता है की हम भी एक Fantasy Cricket Dream Team बनाये और लाखो रुपये कमा सके। लेकिन एक अच्छी और Best Team बनाना इतना आसान नहीं है जितना की हम लोग सोचते है। क्योंकि यहापर हमें कुछ जरुरी चीजों को ध्यान में रख कर ड्रीम टीम बनानी पड़ती है। ऐसे में अगर आप लोग भी Fantasy Cricket Dream Team बनाने की सोच रहे है तो आप सही जगह पर है।

dream11 par best team kaise banaye

क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम लोग Dream11 पर Best Team कैसे बनाये और मैच कैसे जीते? इसके बारे में विस्तार से बात करने वाले है। इसी के साथ यहापर आपको Dream11 में टीम कैसे बनाये, Dream11 मे कैसे जीते, Grand league और small league मे अन्तर, टीम बनाने वाला ऐप्स, सबसे अच्छा फेंटेसी एप कौन सा है और Dream Team Tips And Tricks और Dream11 Winning Tricks in Hindi के बारे में बात करेंगे। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और अपनी Dream11 पर Best Team बनाकर करोडो रुपये कमाए।

  • Dream11 क्या है? Dream11 कैसे खेलते है?
  • GB Instagram डाउनलोड कैसे करे

Dream11 क्या है?

Dream11 एक ऐसी स्पोर्ट गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमे आप लीगल तरीके से किसी भी स्पोर्ट में अपनी Best Team बनाकर असली पैसे कमा सकते है।  इसमें आपको सबसे पहले आपका पसंदीदा खेल चुनना होगा, इसके बाद आपको एक Best Team बनानी होंगी। अगर आपकी Best Team के खिलाडी अच्छे रन या विकेट लेते है तो आपको अच्छे पॉइंट मिल जायेंगे और आप यहाँ से अच्छे पैसे जीत जायेंगे।

Dream11 इस समय हमारे भारत में बहुत ही Populer Game बन चूका है। आज के समय मे हर किसी के Mobile में आपको ये गेम देखने को मिल जायेगा। Dream11 आपको Android App और वेबसाइट इन दोनों जगह पर मिल जाएगी।

Dream11 कंपनी की शुरुवात 2012 में हुई थी और 2019 में “Unicorn Club” में प्रवेश करने वाली यह पहिली भारतीय Gaming Company बन चुकी है। Dream11 भारत की सबसे लोकप्रिय Fantasy Game Application है, जिस की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है।

  • Instagram Bio For Boys
  • Instagram Bio For Girls 

Dream11 में First Rank कैसे लायें?

टिप्स 2- सबसे पहले तो आप बैटिंग करने वाली Best Team कितने रन निकाल सकती है और कितने विकेट को गवा सकती है इस बात का अंदाज लगाये।

टिप्स 2- अब दूसरी टीम कितने रन निकाल सकती है और कितने विकेट गवा सकती है इसका अंदाज लगाये। जैसे की,

  • क्या फर्स्ट आर्डर वाले रन बनायेंगे l
  • फर्स्ट आर्डर का सिर्फ एक खिलाड़ी चलेगा या फिर दोनो
  • क्या सेकंड आर्डर वाले रन बनायेंगे।
  • सेकंड आर्डर का सिर्फ एक खिलाड़ी चलेगा या फिर दोनो
  • ऑल राउंडर ऑडर की बैटिंग आयेगी या नहीं और आएगी तो कितने रन बनाएंगे।
  • ऑल राउंडर ऑडर को बॉलिंग मिलेगी या नहीं और मिलेगी तो कितने विकेट लेगें।

टिप्स 3- अगर विकेट ज्यादा मिल सकती है तो फिर आप Blowers पर ध्यान दीजिये।

टिप्स 4- अगर विकेट कम हो सकती है तो Batsman पर ध्यान दीजिये।

टिप्स 5- अगर रन ज्यादा होंगे तो कैप्टेन बैट्समेन को बनाईये और अगर विकेट ज्यादा होंगी तो कैप्टेन बॉलर को बना लीजिये।

Grand League और Small League मे अंतर

बहुतसे लोगो को ग्रैंड लीग और स्माल लीग क्या होता है इसके बारे मे पता नहीं होता है। जिसके कारण वो लोग मैच हार जाते है। अगर आप भी इन्ही मे से एक है तो चलिए जानते है ग्रैंड लीग और स्माल लीग मे क्या अंतर है।

Grand League :- ग्रैंड लीग हम उस League को कहते है जिसमे हम कम पैसे लगा कर लाखो-करोड़ो रुपये जीत सकते है। लेकिन इस लीग मे लाखो लोग Entry करते है इसलिए आपका मुकाबला लाखो लोगो से होता है। जिसके कारण इस लीग मे First Rank लाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है।

Small League :- स्माल लीग हम उस League को बोलते है जिसमे हम जिस हिसाब से पैसे लगायेंगे उसी हिसाब से पैसे जीतेंग। इसमे बहुत कम लोग entry लेते है और आपका मुकाबला कम लोगो से होता है। जिससे आपका जितने का Chance ज्यादा रहता है। आपको Small League पर ज्यादा Focus करना चाहिये क्योकी आप Small league मे रोज पैसे जीत सकते है।

  • Covid-19 Vaccine Certificate Kaise Download Karen
  • Free Fire Redeem Code Today (100% Working)

Dream11 Best Team बनाने का सही तरीका क्या है

अगर आप लोग ड्रीम11 में जीत हासिल करना चाहते है तो आपको सबसे पहले Dream11 में टीम बनाने की सही जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि ड्रीम11 एक Probability Based Game है और क्या पता कौनसा खिलाड़ी हमें जीत दिला दें। इसलिए बहुतसे लोग एक ही कांटेस्ट में बहुतसी टीम बनाकर खेलते हैं। और सभी टीम में अलग-अलग खिलाड़ियों का चुनाव करते है ताक़ि हम Dream 11 में first Rank प्राप्त कर सकें। इसलिए आपको भी Dream11 में टीम बनाने की सही जानकारी होना चाहिये तो चलिए हम जानते है कि Dream11 में टीम बनाने का सही तरीका क्या है।

Step #1 YouTube की मदद ले

हमने आपको पहले भी बताया है की Dream11 Match जीतने के लिए आपकों मैच की पूरी जानकारी होनी चाहिये। ताक़ि आप लोग सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सेलेक्ट कर सकें इसके लिये आप Youtube Channel का इस्तेमाल कर सकते है। Youtube पर आपको ऐसे बहुतसे चैनल मिल जाते है जो आपको हर एक मैच के बारे में पूरी जानकारी देते है। जैसे की,

– मैच कहाँ पर खेला जाएगा
– पिच कौनसी है और कैसी रहेगी
– पिच Bowlers के लिए अच्छी है या फिर Batsmen के लिये
– मैच में कितने रन बन सकते है
– कौनसे खिलाड़ी का प्रदर्शन उस मैदान में अच्छा रहेगा
– कौंनसे खिलाडी अच्छे प्रदर्शन कर सकते है
– कैप्टेन और वाईस कैप्टेन किसे बनाये इत्यादि

बहुतसे लोगो का मानना है की ड्रीम११ में जितने के लिए नसीब होना चाहिए लेकिन मेरा मानना है की ड्रीम11 दिमाख का ख़ेल है और इसमें जितने के लिए आपकों पूरी रिसर्च करनी पड़ेगी। और रिसर्च करने के लिए पूरी जानकारी आपको Youtube channel पर बड़ी ही आसानी से और कम समय में मिल जाती है। जिससे सही Dream11 टीम बनानें में आपको मदत मिलती है। इसलिए आप चार-पांच अच्छे Youtube Channel को सब्सक्राइब करके जरूर रखें।

Step-2. Cricket Website की मदद ले

यूट्यूब चैनल के सात साथ आपको Dream11 में जितने के लिए आपकों Cricket Website की भी आवश्यकता पड़ती है। क्योंकि यहापर भी आपकों हर सभी मैच से जुडी पूरी जानकारी मिल जाती है। इसके लिए आप नीचे बताई गयी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।

  1. Cricbuzz
  2. ESPNcricinfo

कौनसा खिलाडी कैसे प्रदर्शन कर रहा है इसके लिये आप स्कोर बोर्ड भी देख सकते है। जिसमें आपकों हर खिलाडीने कितने रन और कितने विकेट लिये है और साथ में हर टीम की सारी जानकारी मिल जाएगी जो Dream11 में जितने के लिए बहुत काम में आती है।

Step-3. Telegram Channel की मदद ले

Dream11 में जीत हासिल करने के लिये यह भी एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यहापर आपको मैच शरू होने से पहले सभी प्रकार के New Updates मिलते रहते है और साथ में Dream11 Team Preview भी मिलता है। जो आपकों सही Dream11 Team बनानें में बहुत कारगार सिद्ध हो सकता है। इसलिए आप टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते है जहा पर आपकों dream11 Team Preview दिए जाते है।

Step-4. Bet365 की मदद ले

Bet365 इस वेबसाइट से भी काफ़ी मदत ले सकते है। क्योंकि इस वेबसाइट से आप यह पता कर सकते है कि किस ख़िलाड़ी पर लोगों द्वारा ज्यादा पैसे लगाये गये है। जिसे आपको यह समझने में मदत मिलेगी कि कौंन ख़िलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। इसलिए आप लोग इस वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है।

नोट :- तो दोस्तों Dream11 में Best Team बनाने से पहले आप लोग हमारे बताये गये इन स्टेप को जरूर फॉलो करें।

  • DP Full Form in Whatsapp – DP का फुल फॉर्म क्या है
  • Black Friday क्या है और क्यों मनाया जाता है?

All Fantasy Cricket Apps List in India

NumberFantasy AppDownloadReferral Code
1DREAM11DownloadGNESHH2X
2MPLDownloadNDNN2FQS
3My11CircleDownloadGANE8588
4OneTo11DownloadTEAA58VD
5GamezyDownload9DLQUO
6BalleBaaziDownloadNREPOQ2
7MYTEAM11Download4SXPE5BV3C
8Jeet11 DownloadGANU7ET8
9PLAYERZPOTDownloadG79D4DC6
10HOWZATDownloadGVKAB5HPT0
11Nostra ProDownloadGAN8370
12Fanfight A23Download3SFSUT
13REAL11DownloadW1ZJ28F70B
14Royal11DownloadGANES2899
1511Wickets AppDownload31da56b
16Paytm First GameDownload
17Vision11 AppDownloadGANES4234
18Fan2Play AppDownloadf2pjixd0
19BatBall11DownloadBB11A01049256
  • All Emoji Meaning In Hindi
  • CID Ka Full Form Kya Hai 

Dream11 Fantasy Cricket Rules & Points सिस्टम

  • जिसे भी आप Captain Select करते हैं, उसके Point दुगना यानी की डब्बल हो जाते है। उदा किसी खिलाडी के 50 पॉइंट है और वो आपका कॅप्टन है तो आपको उसके 100 पॉइंट मिलेंगे।
  • Vice Captain के आपको Point 1.5 से Multiply मिलते है। जैसे की, अगर किसी खिलाडी को 50 पॉइंट मिलते है और वो आपका वाईस कैप्टन है तो आपको उसके 75 पॉइंट मिलेंगे।
  • अगर बैट्समैन एक रन बनाता है, तो उसके 0.5 Point मिलते है।
  • अगर बॉलर एक विकेट लेता है, तो उसे 10 Point मिलते है।
  • अगर कोई Player कैच लेता है, तो उसे 4 Point मिलते है।
  • एक चौका मारने पर उसे 0.5 Point मिलते है।
  • एक सिक्स मारने पर उसे 1 point मिलता है।

Dream11 में टीम कैसे बनाये– How to Create Team on Dream11

Dream11 पर Best Team बनाना बहुत ही आसान है इसके लिये सबसे पहले आपको Dream11 की Apps या फिर Website पर जाकर Login करना है। अगर आपने अभी तक इस ऐप को डाउनलोड नहीं किया है या फिर लॉगिन करने की प्रोसेस नहीं पता है। तो आप हमारा पिछला आर्टिकल Dream11 क्या है? Dream11 कैसे खेलते है? और Dream11 से पैसे कैसे कमाये? जरूर पढ़े। यहापर आपको Dream11 के बारे में पूरी जानकारी दी है।

Dream11 में Login करने के बाद Upcoming Matches में से किसी एक पर Click करना है।

अब आपको Wicket-Keeper, Batsman, All rounder और Bowler यानी 4 Categories में खिलाड़ियों को Select करना है। उसके बाद कप्तान और उपकप्तान Select करना है।

Wicket Keeper:– सबसे पहले आपको अपनी Best Team के लिए 1 Wicket कीपर Select करना है। दोनों Best Team में से आपको जो Wicket कीपर खिलाड़ी अच्छा लगे आप उसे चुन सकते है।

Batsman:- अब आपको अपनी Best Team के लिये 3-5 Batsman लेने हैं। आप दोनों Best Team में से Best Batsman को चुन सकते हैं।

All Rounder:– All Rounder में आप 1-3 खिलाड़ियों को Pick कर सकते है। अब दोनों Best Team में से अपने पसंद के All Rounder को चुन सकते हैं।

Bowler:– Boling में आप कम से कम तीन और ज्यादा से ज्यादा 5 Bowler Select कर सकते हैं। आपको दोनों टीमों के Bowler को देखकर अच्छे Bowler का चुनाव करना है।

अपनी Best Team Select के बाद आपको अपनी पसंद के हिसाब से अपनी Best Team के लिए कप्तान और उप-कप्तान का चुनाव करना होता है। याद रहे कप्तान के दुगने और उपकप्तान के देढ गुना Point आपको मिलते हैं।

ये भी आप जरूर पढ़े

  • New Girls WhatsApp Group Link List
  • Indian Girls WhatsApp Group Links List 
  • 1000+ Blogger Whatsapp Group Link List 2021
  • Youtube Whatsapp Group Link से Youtube Subscriber बढ़ाये
  • New Technology WhatsApp Group Links 2021
आखिर में :

आशा करता हु की आपको आज का हमारा यह आर्टिकल Dream11 पर Best Team कैसे बनाये और मैच कैसे जीते? जरूर पसंद आया होगा। अगर आप लोग ऐसे ही आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग को जरूर फॉलो करे। आशा करता हु की आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करेंगे और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे।

अगर आपको भी सबसे Best Team बनानी है तो आप हमारे द्वारा बताये गए टिप्स को जरूर फॉलो करे। इसकी मदत से आप सबसे Best Team बना सकेंगे।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • Online Driving Licence कैसे बनाये – DL Apply In Hindi 2022

    Online Driving Licence कैसे बनाये – DL Apply In Hindi 2022

  • How To Lock Facebook Profile – Profile Lock और Unlock कैसे करे

    How To Lock Facebook Profile – Profile Lock और Unlock कैसे करे

  • बिना Mobile नंबर या OTP के Aadhar Card Download कैसे करे?

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

close button

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

लेटेस्ट आर्टिकल

  • Zerodha में Demat Account कैसे खोले – Account Opening Review
  • WhatsApp Account Hack होने से कैसे बचाये, 8 Security Tips
  • Bajaj Emi Card कैसे बनाये। Bajaj Finance Card Online Apply
  • Web Browser क्या है और यह कैसे काम करता है? पूरा इतिहास
  • Dream11 पर Best Team कैसे बनाये और मैच कैसे जीते?

कैटेगरी चुने

  • इंस्टाग्राम बायो
  • एसइओ
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कैसे कमाए
  • फुल फॉर्म
  • फ्री डाउनलोड
  • बिज़नेस
  • बॅकलिंक
  • ब्लॉग्गिंग
  • मूवीज
  • यूट्यूब
  • योजना
  • लाइफ सक्सेस
  • वर्डप्रेस
  • वेब होस्टिंग
  • सोशल मीडिया

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!


कॉपीराइट © 2018-2021हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।