Improve Learning Skills Tips In Hindi :- दोस्तों आज का समय कंपटीशन वाला समय है और अगर आप इस कंपटीशन के समय में खुद को इंप्रूव नहीं करेंगे, तो आप कोई भी नौकरी हो या फिर इस स्कूल में दाखिला नहीं प्राप्त कर पाएंगे। हमें आज के इस स्मार्ट समय में English kaise Sikhe के साथ-साथ अपने Learning Skills को भी इंप्रूव करना काफी ज्यादा जरूरी हो गया है।
कई ऐसे स्टूडेंट होते हैं, जो बहुत ही कम समय पड़ने के बावजूद भी अच्छा परिणाम किसी भी एग्जाम में प्राप्त कर पाते हैं। आज हम आपको अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में Learning Skills को इंप्रूव करने के लिए बेस्ट New टिप्स बताने वाले हैं और साथ ही में बताने वाले हैं, लर्निंग स्किल?। अपने Learning Skills को इंप्रूव करने के लिए आज के हमारे इस महत्वपूर्ण लेख कों अंतिम तक अवश्य पढ़ें।
आप इसे जरुर पढ़े :- घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
आप इसे जरुर पढ़े :- 30 Low Investment Business Ideas In Hindi
Learning Skills किसे कहते हैं?
हम किसी चीज को याद करने या फिर पढ़ाई करने के दौरान जिन भी उपयोगी तरीकों का इस्तेमाल करते हैं और उसके जरिए हम अपने पढ़ाई को या फिर अन्य टास्क को पूरा करने का काम करते हैं, वही एक प्रकार से Learning Skills कहलाती है।
लर्निंग स्किल में हम अपने पढ़ाई करने या फिर पढ़ाई के प्रति अपने टाइम मैनेजमेंट को मैनेज करने, अपने पढ़ाई के तरीकों में और भी आसानी लाने, याद करने के तरीके और पढ़ाई को अच्छे से पढ़ने के सभी तरीके हम अपने Learning Skills में इंप्रूव करते हैं।
अगर हम Learning Skill को साधारण शब्दों में समझने का प्रयास करें, तो जिस तरीके के जरिए हम अपने पढ़ाई करने के अंदाज को बदलते हैं और जो हमारे लिए उपयोगी एवं आसान हो जाता है, वही Learning Skills कहलाता है।
आप इसे जरुर पढ़े :- Instagram Bio For Boys
आप इसे जरुर पढ़े :- Instagram Bio For Girls
स्टूडेंट के लिए Learning Skills क्यों इंपोर्टेंट है?
प्रेजेंट टाइम में लगभग हर एक व्यक्ति हाई से हाई डिग्री को करके बैठा हुआ है, परंतु किन्ही कारणों की वजह से एक हायर डिग्री रखने वाले व्यक्ति को उसके लायक की जॉब नहीं मिल पाती है। अगर व्यक्ति को उसके लायक की कोई जॉब मिलती है, तो उसे सबसे पहले अपने हायर डिग्री के अलावा कई सारे कंपटीशन का सामना करना पड़ता है और उसमें भी अपने आप को अन्य लोगों से काफी ज्यादा बेटर परफारमेंस देकर खुद को प्रजेंट करना होता है।
प्रत्येक कंपीटीटर के एलिजिबिलिटी को चेक करने के लिए सरकारी और गैर सरकारी वैकेंसी में सबसे पहले आपको कई सारे इंटरव्यू और एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होता है। ऐसे में अगर आपकी Learning Skills आज के इस कंपटीशन के समय में खराब रहेगी, तो आप आसानी से कोई भी इंटरव्यू या फिर एंट्रेंस एग्जाम क्लियर नहीं कर पाएंगे और आपको नौकरी नहीं मिल पाएगी।
अगर आपको एक हायर एजुकेशन लेवल के नौकरी करनी है, तो आपको आज के समय में काफी सारे इंटरव्यू और कंपटीशन एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होगा।दोस्तों इन्हीं सभी पॉइंट के आधार पर यह पता चलता है कि आज के समय में प्रत्येक स्टूडेंट को अपनी Learning Skills को इंप्रूव करना चाहिए, ताकि वे अपने आने वाले सभी चुनौतियों का और बड़े से बड़े कंपटीशन का सामना आसानी से करने के लिए तैयार रहें। अब आइए आगे जानते हैं, कि लर्निंग स्किल को इंप्रूव करने के क्या-क्या बेस्ट यूज़फुल तरीके हो सकते हैं?।
आप इसे जरुर पढ़े :- Telegram पर Channel बनाकर पैसे कैसे कमाये?
आप इसे जरुर पढ़े :- Email Marketing से पैसे कैसे कमाये?
लर्निंग स्किल को इंप्रूव करने के बेस्ट टिप्स क्या है?
दोस्तों हम आपको आगे आपकी Learning Skills को Develop करने के सबसे आसान और तक कारगर तरीके बताने वाले हैं, परंतु दोस्तों यह तरीके कारगर तभी सिद्ध होंगे, जब आप इन पर अमल करेंगे अन्यथा यह सभी तरीके आपके लिए व्यर्थ ही रहे। अब चलिए आगे हम आपको Learning Skills को Increase करने के काफी आसान और उपयोगी टिप्स बताते हैं, जो इस प्रकार पर नीचे निम्नलिखित है।
1) Learning Skills को इंप्रूव करने के लिए मेडिटेशन करें –
लर्निंग स्किल को इंप्रूव करने के लिए आपको सबसे पहले मेडिटेशन करना होगा। मेडिटेशन करने से हमारा ध्यान एकाग्र होता है और स्टूडेंट के जीवन में एकाग्रता बहुत ही महत्वपूर्ण है। स्टूडेंट को अपने दिनचर्या के कार्यो को निपटाने के बाद सबसे पहले निर्धारित समय में मेडिटेशन करना है और यह आपको नियमित रूप से करना है। मेडिटेशन करने पर आपका मन काफी शांत रहेगा और आप पढ़ाई में भी अपनी रुचि धीरे-धीरे लगाने लगेंगे।
आप इसे जरुर पढ़े :- Shortlink Website से पैसे kaise कमाये
आप इसे जरुर पढ़े :- URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाये
2) Learning Skills को इंप्रूव करने के लिए एक्सरसाइज करें –
अगर आप एक स्टूडेंट है और आप अपने Learning Skills को इंप्रूव करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको शारीरिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा। अगर आप शारीरिक रूप से मजबूत रहेंगे तो आपका स्वास्थ्य सही रहेगा और पढ़ाई करने में आपका मन भी लगा रहेगा। शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हमें प्रतिदिन नियमित रूप से एक्सरसाइज करना चाहिए।
और आपको याद होगा कि हमारे स्कूल में सबसे पहले प्रेयर के बाद थोड़े समय के लिए ही कराई जाती है। और पीटी का मुख्य मकसद स्टूडेंट को शारीरिक रूप से मजबूत करना ही होता है। Learning Skill को इंप्रूव करने के लिए सबसे पहले छात्रों को एक्सरसाइज भी करना चाहिए और यह नियमित रूप से करना चाहिए।
3) स्टडी शेड्यूल के जरिए अपने Learning Skills को इंप्रूव करें –
कई लोगों का कहना होता है, कि ज्यादा से ज्यादा समय तक हमें केवल पढ़ाई पर ही ध्यान देना चाहिए दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। अगर आप ज्यादा से ज्यादा समय जबरदस्ती पढ़ने बैठेंगे तो आपको कुछ भी याद नहीं होने वाला और उल्टा आपकी Learning Skill काफी ज्यादा खराब हो जाएगी।
ज्यादा से ज्यादा समय तक बैठकर पढ़ने से अच्छा है, कि हमें एक स्टडी शेड्यूल बनाना चाहिए और अपने इस स्टडी शेड्यूल में पढ़ाई के दौरान छोटा-छोटा ब्रेक लेना चाहिए और उसमें हमें थोड़े घर के काम करने चाहिए या फिर इधर उधर माइंड को फ्रेश करने के लिए टेरिस पर या फिर पार्क में जाकर टहल लेना चाहिए।
स्टडी शेड्यूल को फॉलो करने के लिए हमें एक चार्ट बनाना चाहिए और उस चार्ट को अपने बेड के ठीक सामने लगा देना चाहिए ताकि जब भी आप उठे या फिर जब भी आप अपने बेडरूम में जाएं तो या स्टडी रूम में जाएं तो आपको आपका स्टडी शेड्यूल वाला चार्ट दिखाई दे और आप उसे फॉलो करते रहें।
आप इसे जरुर पढ़े :- Top 5 Best Free Paytm Cash Apps
आप इसे जरुर पढ़े :- Ludo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए
4) ग्रुप स्टडी विद प्लानिंग के जरिए लर्निंग की स्किल को इंप्रूव करें –
हमें थोड़ा समय ग्रुप स्टडी भी करना चाहिए और अपने ग्रुप स्टडी को नियमित रूप से एक प्लानिंग के साथ करनी चाहिए।ग्रुप स्टडी में पढ़ाई करने से एक दूसरे को देख कर पढ़ाई में मन भी लगता है और इतना ही नहीं कुछ नए-नए स्टडी के तरीके भी निकल कर सामने आते हैं। हमें अपने Learning Skills को इंप्रूव करने के लिए ग्रुप स्टडी को इंपॉर्टेंट देनी चाहिए।
5) शांत जगह पर स्टडी करके Learning Skills को इंप्रूव करें –
छात्रों को चाहिए कि अपने स्टडी टाइम में एक ऐसी जगह को इंपॉर्टेंट दे जहां का वातावरण शांत और एकाग्रता वाला हो। शांत और एकाग्रता वाले जगह पर पढ़ाई करने से हमारा पूरा ध्यान पढ़ाई पर ही रहता है और अगर वही हम कहीं शोरगुल वाली जगह पर या फिर डायनिंग हॉल आदि वाली जगह पर पढ़ाई करेंगे तो हमारा ध्यान कभी भी पढ़ाई में नहीं लगेगा और हमारा ध्यान हर वक्त भंग होता रहेगा। स्टूडेंट को अपने लिए सही स्टडी रूम का चुनाव करना चाहिए और वहां पर जाने के बाद आप केवल और केवल स्टडी ही करें ऐसा माहौल बनाना चाहिए।
आप इसे जरुर पढ़े :- Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
आप इसे जरुर पढ़े :- Facebook से पैसे कैसे कमाए
6) स्टडी के दौरान पेन और पेपर का इस्तेमाल करके लर्निंग स्कूल को इंप्रूव करें –
जब भी आप पढ़ाई करने बैठे हैं या फिर कुछ याद करने बैठे तो अपने पास एक पेन और कोई भी रफ पेपर अवश्य लेकर बैठे। याद करने के दौरान या फिर पढ़ने के दौरान हमें उसे लिखना चाहिए और ऐसा करने पर हम जो कुछ भी पढ़ते हैं या फिर जो कुछ भी याद करते हैं, वह शीघ्र अति शीघ्र हमारे माइंड में बैठ जाता है। इसीलिए स्टूडेंट को चाहिए कि अपने पढ़ाई के दौरान पेन और एक रफ पेपर का अवश्य इस्तेमाल करें।
7) Learning Skills को इंप्रूव करने के लिए डाइट प्लान का भी अवश्य ध्यान रखें –
दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है और अपने लर्निंग स्किल को इंप्रूव करना चाहते हैं, तो सबसे महत्वपूर्ण है कि आप अपने डाइट को भी बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान प्रदान करें। ज्यादा से ज्यादा फास्ट फूड और अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन करने पर हमारा वेट काफी ज्यादा बढ़ जाता है। और इस परिस्थिति में कई रिसर्च के दौरान पता चला है, कि जिन लोगों का वेट सामान्य लोगों से अधिक हो जाता है।
उन लोगों में याद करने की क्षमता या फिर यूं कहें कि दिमाग ठीक तरीके से स्टडी के दौरान कार्य नहीं करता हैं और आप अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाते। पहले के समय में जब लोग गुरुकुल में जाया करते थे, तब से ही स्टूडेंट को सीमित भोजन करने की सलाह दी जाती है और ऐसा करके आप अपने Learning Skills को इंप्रूव कर सकते हैं।
आप इसे जरुर पढ़े :- Instagram से पैसे कैसे कमाए?
आप इसे जरुर पढ़े :- Battleground Mobile India से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज हमने अपने इस लेख में Improve Learning Skills For Students के बेस्ट तरीके बताएं और स्टूडेंट के लिए Learning Skills को इंप्रूव करने के काफी ज्यादा चैलेंज होते हैं और उन्हीं को ध्यान में रखते हुए हमने आज का यह आर्टिकल आपके समक्ष प्रस्तुत किया है। हमें उम्मीद है कि हमने जो भी टिप्स अपने अनुभव के आधार पर आप लोगों को इस लेख के जरिए साझा किया है, वह आपके लिए सहायक और कारगर सिद्ध होंगे। लेख से संबंधित कोई भी सवाल या फिर सुझाव देने के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करके बताएं धन्यवाद।
अपनी प्रतिक्रिया दें।