TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

Zerodha में Demat Account कैसे खोले – Account Opening Review

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: पैसे कैसे कमाए, टेक्नोलॉजी

Zerodha Demat Account Review In Hindi :- आज के समय में शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करना बहुत आसान हो गया है। इसका मुख्य कारण डिस्काउंट ब्रोकर्स की मार्केट में एंट्री होना। ऐसे में आपको भारतीय मार्किट में बहुतसे स्टॉक ब्रोकर मिल जायेंगे जैसे की, Zerodha, upstox, angel broking, 5paisa, Groww App इत्यादि। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम लोग भारत के सबसे बेस्ट स्टॉक ब्रोकर Zerodha के बारे में जानकारी लेने वाले है।

Zerodha me demat account kaise khole

अगर आप लोग Zerodha Coin में अपना डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहते है। तो आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद खुद तय कर पाएंगे की आपको Zerodha Demat Account खोलना चाहिए या नहीं। क्योकि आज हम Best Stock Market App In India में से नंबर 1 Stock Broker Zerodha के बारे मे पूरी जानकारी लेने वाले है। जैसे की Zerodha क्या है, Zerodha Demat Account खोलने के फायदे और नुक्सान, Zerodha Account Opening के दस्तावेजों और Zerodha Brokerage में अकाउंट कैसे खोले, Zerodha Varsity, Trading Platform Zerodha Review, Zerodha Pros and Cons इसके अलावा भी बहुत कुछ।

आप जरूर पढ़े ☛ Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए

आप जरूर पढ़े ☛ Free Fire से पैसे कैसे कमाये

Contents show
1. ज़ेरोधा क्या है – What Is Zerodha In Hindi
2. खाता खोलने के लिए शुल्क – Charges for Account Opening
3. Zerodha Demat Account Account Equity Charges
4. Zerodha Demat Account के लिए आवश्यक दस्तावेज
5. Zerodha में Demat Account खोलने के तरीके
6. Zerodha में Demat Account कैसे खोलें?
7. Zerodha Demat Account में ट्रेडिंग कैसे करे?
8. Zerodha Demat Account के फायदे
9. Zerodha Demat Account के नुकसान
10. Zerodha Customer Care
11. FAQ for Zerodha App in Hindi
12. आखिर में :

ज़ेरोधा क्या है – What Is Zerodha In Hindi

Zerodha भारत की सबसे बड़ी और लोकप्रिय Discount Broker है। ज़ेरोधा में आपको Equity लेन देन में 20 रुपये Brokerage/Trade शुल्क देना होता है। लेकिन अगर आप Equity Delivery लेते हैं तो उसमें आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता। इसका मतलब यह हुआ कि आप चाहे कितना भी बड़ा ट्रेड ले आपको केवल ₹20 अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है जोकि बहुत ही कम है। इसीलिये ज़ेरोधा को Discount Broker कहा जाता है।

खाता खोलने के लिए शुल्क – Charges for Account Opening

खाते का प्रकारइक्विटी (इक्विटी, एफ एंड ओ और मुद्रा पर ट्रेडों के लिए)इक्विटी (इक्विटी, एफ एंड ओ और मुद्रा पर ट्रेडों के लिए) और कमोडिटी (एमसीएक्स)
ऑनलाइन खाता₹ 200₹ 300

ऑफलाइन खाता
₹ 400₹ 600
एनआरआई खाता (केवल ऑफलाइन)₹ 500N/A
साझेदारी, एलएलपी, एचयूएफ, या कॉर्पोरेट खाते (केवल ऑफ़लाइन)₹ 500₹ 800

Zerodha Demat Account Account Equity Charges

चार्जेजइक्विटी डिलीवरीइक्विटी इंट्राडे
ब्रोकरेजशून्य ब्रोकरेजFlat ₹20 या 0.03% (जो भी कम हो)
Securities Transaction Tax (STT)0.1% ख़रीद और बिक्री दोनों पर0.025% बिक्री पर
Transaction / Turnover ChargesNSE: 0.00345% | BSE: 0.00345% per trade (each side)NSE: 0.00345% | BSE: 0.00345% per trade (each side)
Goods and Services Tax (GST)18% on (Brokerage + Transaction Charge)18% on (Brokerage + Transaction Charge)
SEBI Charges0.0001% (Rs 10/Crore)0.0001% (Rs 10/Crore)
स्टाम्प चार्जेज0.015% (Rs 1500 per crore) ख़रीद पर0.003% (₹ 300 per crore) ख़रीद पर
  • Dream11 क्या है? Dream11 कैसे खेलते है?
  • Dream11 पर Best Team कैसे बनाये और मैच कैसे जीते?

Zerodha Demat Account के लिए आवश्यक दस्तावेज

जैसे की, हम सब को पता है किसी भी जगह पर हमें कोई अकाउंट ओपन करना होता है, तो हमें कोई ना कोई डॉक्यूमेंट जरूर देने पड़ते है। ठीक इसी तरह यहाँ पर भी आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगा जो की निचे बताये गए है।

#1. Pan Card

आप चाहे किसी भी ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खुलवाइये आपके पास PAN Card होना आवश्यक है। बिना पैन कार्ड के आप Demat Account नहीं खोल सकते है। साथ में आपके PAN Card में साइन होना चाहिुये तभी आपका पैन कार्ड Valid Pan Card माना जायेगा। अगर आपके पैन कार्ड पर सिग्नेचर नहीं है तो यह Valid Pan Card नहीं माना जाये गा।

#2. Mobile Number

इसी के साथ आपके पास एक Valid Phone Number भी होना चाहिये। क्योकि Demat Account खोलने के लिए आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

#3. Email Address

आपका खुद का एक Email Address भी होना जरूरी है। अगर आपकी ईमेल आईडी बनी नहीं है तो आप अपनी खुद की एक ईमेल आईडी बना लीजिये।

#4. Aadhar Card

आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए और उस आधार कार्ड से फोन नंबर लिंक होना आवश्यक है। अगर आपका फ़ोन नंबर आधार से लिंक नहीं है तो नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपना नंबर अपडेट कर लीजिये। या फिर आप इसे पढ़ सकते है – आधार कार्ड से मोबाइल लिंक कैसे करे?

Bank Proof के लिये आप निचे दिए गए डॉक्यूमेंट से किसी भी एक डॉक्युमेंट को अपलोड कर सकते है।

#5. Bank Proof

  • Cancel Cheque
  • Bank Statement ( IFS Code और MICR Code होना चाहिए)
  • Passbook का पहला पेज ( जिसमें IFS Code और MICR Code सही से दिखाई दे)

#6. Signature

आपके सिग्नेचर की स्कैन की गई कॉपी होनी चाहिए। जिसे आपको डीमैट अकाउंट खोलते समय अपलोड करनी होगी।

#7. Income Proof

अगर आप Equity में ट्रेड करना चाहते हैं तो आपको इनकम प्रूफ देना जरूरी नहीं है। लेकिन अगर आप Derivatives (F&O) या commodity में ट्रेड करना चाहते हैं तो फिर आपको income proof देना जरूरी है। इनकम प्रूफ के लिए आप किसी भी डॉक्युमेंट को अपलोड कर सकते हैं जो आपके इनकम को दर्शाता है। आप नीचे बताये गए डॉक्यूमेंट्स में से किसी भी एक को इनकम प्रूफ के तौर पर अपलोड कर सकते हैं।

  • Form 16
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • आयकर रिटर्न पावती
  • नवीनतम सैलरी स्लिप
  • सीए से नेटवर्थ प्रमाणपत्र

अगर आप लोग अपना डिमैट अकाउंट zerodha में खोलना चाहते हैं तो ऊपर बताये गए सभी दस्तावेज आपके पास होना जरूरी है। अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज है तो आप आगे की प्रोसेस को फॉलो करे।

  • Instagram Bio For Boys
  • Instagram Bio For Girls 

Zerodha में Demat Account खोलने के तरीके

ज़ेरोधा में अकाउंट ओपन करने के दो तरीके है उसमे से पहिला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। अगर आपके पास सभी डॉक्यूमेंट है तो आप ऑनलइन तरीके से आप अपना अकाउंट ओपन कीजिये। वैसे अगर आपके पास कोई डॉक्यूमेंट काम है तो फिर आप ऑफलाइन तरीके से अपना अकाउंट ओपन कर सकते है। लेकिन मेरी राय मानो तो आप जितना हो सके उतना ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने का प्रयास कीजिये। क्योकि ऑनलाइन तरीका सबसे अच्छा है और ऑनलाइन तरीके से आप Zerodha में सिर्फ 20 मिनट में घर बैठे अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं।

अगर आप लोग ऑफलाइन तरीके से आपने डीमैट अकाउंट ओपन करने जाते है तो आपको हो सकता है की 15 से 20 लग जाए। हालांकि यह सब आपके ऊपर डिपेंड है की आपको किस तरीके से अपना अकाउंट ओपन करना चाहते है। इसलिए आज के इस आर्टिकल में मै आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दोनो तरीके से कैसे डीमैट अकाउंट आपने करते है इसके बारे में बताऊंगा। तो चलिए जानते है।

zerodha account opening
  • Covid-19 Vaccine Certificate Kaise Download Karen
  • Free Fire Redeem Code Today (100% Working)

Zerodha में Demat Account कैसे खोलें?

अगर आपके पास इन्टरनेट की सुविधा और लैपटॉप या कंप्यूटर की सुविधा है। तो आप इस प्रक्रिया को नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके बहुत आसानी से अपना डीमेट खाता फ्री में खोल सकते है। तो चलिए अब हम आपको zerodha से ऑनलाइन तरीके के माध्यम से Demat Account खोलने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं।

Step 1. सबसे पहले आप लोग Zerodha.com/resources इस लिंक पर क्लिक करके इसे ओपन करे। फिर आपके सामने एक Singup पेज खुलेगा।

Step 2. अब Zerodha App में साइन अप करने के लिये आपको अपना valid मोबाइल नंबर यहापर दर्ज करना है। लेकिन आपको एक बात याद रखनी है की आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।

zerodha account opening process

Step 3. अब आपके द्वारा डाले गए नंबर पर एक OTP आएगा उस ओटीपी को यहापर डालकर आगे बढ़े।

Step 4. इसके बाद आपको नाम और ईमेल एड्रेस डालना है। साथ ही ईमेल आईडी को वेरीफाई करने के लिये एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालकर ईमेल आईडी को वेरीफाई कर लीजिये।

Step 5. अब आपको अपना PAN Card Number और आपकी Date of Birth यहापर दर्ज करनी है। लेकिन ध्यान रहे Date Of Birth आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड से मैच होनी चाहिए।

zerodha account opening process

Step 6. अब आपको Zerodha में Trading Account खोलने के लिये पेमेंट करना होगा। यह पेमेंट आपको सिर्फ एक बार ही करना पड़ेगा।

Step 7. अब आपको अपना आधार कार्ड अपलोड करना है। लेकिन इसके लिए पहले Digio Drive पर अकाउंट बनाना है। आप zerodha में दिए गए लिंक के माध्यम से ही सीधे Digio Drive के अकाउंट पर पहुंच जाएंगे।

आप इसे जरुर पढ़े :- Telegram पर Channel बनाकर पैसे कैसे कमाये?

आप इसे जरुर पढ़े :- Email Marketing से पैसे कैसे कमाये?

Step 8. आधार कार्ड वेरिफिकेशन के बाद अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल देनी है। इसे फिल करने के बाद आप Continue के ऑप्शन्स पर क्लिक कीजिये।

zerodha account opening form

Step 9. अब इस स्टेप में आपको बैंक डिटेल डालनी है। जैसे कि आपका Account Number, Bank Name, Branch’s IFSC Code & MICR code इत्यादि। इसके बाद आपको कुछ जानकारी दी जाएगी उसे पढ़ने के बाद आप सभी चेकबॉक्स में टिक कर दे।

zerodha joint account opening form

Step 10. अब आपको IPV Verification करनी है। इसका मतलब In-person-verification होता है। इसके लिए आप फोन के फ्रंट कैमरा या फिर लैपटॉप के Webcam का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको एक फोटो दिखाई देगी बिल्कुल वैसे ही आपको दिए गए ओटीपी को एक कागज पर लिखकर कैमरे से फोटो कैप्चर करनी है।

how to open joint demat account online

Step 11. अब आपको कुछ जरूरी दस्तवेज अपलोड करने है। जैसे कि – Bank proof, PAN CARD, Signature इत्यादि। अब सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको Continue पर क्लिक करे।

Step 12. अब आपका Zerodha में Demat Account खोलने का एक आखिरी स्टेप है जिसे आपको सही से फॉलो करना है। क्योकि यहापर आपको आपकी e-signature मांगे जाएंगे। E-signature करने के लिये आप e-sign equity पर क्लिक कीजिये। इसके बाद आपको कुछ टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़ने के बाद तीनों पॉइंट को टिक करना है और Proceed to Esign पर क्लिक करना है।

zerodha account opening documents

Step 13. अब आपको NSDL कि साइट से आधार कार्ड वेरीफाई करना है। इसके लिये आपको सबसे पहले आधार कार्ड नंबर डालना है जिससे आपका मोबाइल नंबर लिंक है। उसमे एक ओटीपी आएगा वो ओटीपी यहापर डालकर उसे वेरीफाई करे।

Step 14. आधार वेरीफाई करने के बाद आपके सामने पूरा फॉर्म आएगा। आप एक बार सभी डिटेल को चेक कीजिये इसके बाद sign now के विकल्प पर क्लिक कीजिये।

Step 15. अब आपको अपने फॉर्म में e-sign करना है इसके लिए एक चेकबॉक्स दिया है उसे पढ़ने के बाद उसपर टिक करे। उसके बाद आपको फिर से एक बार आधार नंबर डालना है उसे जो मोबाइल नंबर लिंक है उसपर एक OTP आएगा उसे डालकर अपना अकाउंट वेरीफाई कर ले।

Step 16. बधाई हो आपका Zerodha Demat Account खोलने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब यहापर आपका फॉर्म एक बार approval के लिए जाएगा। जब आपको अप्रूवल मिल जायगा आपके email id पर इसका आईडी और पासवर्ड आपको सेंड कर दिया जाएगा।

  • DP Full Form in Whatsapp – DP का फुल फॉर्म क्या है
  • Black Friday क्या है और क्यों मनाया जाता है?

Zerodha Demat Account में ट्रेडिंग कैसे करे?

अगर आपने कभी भी ऑनलाइन ट्रेडिंग नहीं किया है फिर भी यहाँ से आप बहुत आसानी से ट्रेडिंग कर सकते है।

#1. Watchlist Create करे :- सबसे पहले आपको Zerodha App में लॉगिन करना है और अपने पसंदीदा स्टॉक्स की वॉचलिस्ट बनानी है। इसके लिये आपको सबसे ऊपर Watchlist का एक ऑप्शन मिलता है। Watchlist में एक साथ बहुतसी कंपनियों को जोड़ा जा सकता है। इसे क्रिएट करना भी बहुत आसान है। मेनू में जाते ही Create New Watchlist का एक ऑप्शन मिल जायेगा।

#2. Fund Add करे :- आपको स्टॉक खरीदने के लिये Fund की आवश्यकता जरूर पड़ती है। इसके लिए आपको Add fund पर क्लिक करना है इसपर क्लिक करने के बाद आप जितना अमाउंट Add करना चाहते है वो दर्ज करे। इस तारा से आप ज़ेरोधा में पैसे ऐड कर सकते है।

#3. स्टॉक खरीदें :- किसी कंपनी के शेयर्स या स्टॉक्स खरीदने के लिये आपको Portfolio पर जाना है और वहा दिए गए Buy बटन पर क्लिक करके आप स्टॉक्स खरी सकते है।

#4. Sell Stocks :- अगर आपको लगे की किसी कंपनी के शेयर को आपको सेल करना चाहिए। तब आप Portfolio से Square off option में जाकर यहाँ पर दिए गए Sell ऑप्शन पर क्लिक करके आप स्टॉक्स सेल कर सकते है।

#5. Withdraw Funds :- जब आप अपने अकाउंट से किसी भी कंपनी के स्टॉक्स बेचते है तो उसका जितना पैसा बनता है उसका 80% आपको तुरंत मिल जाता है और बाकि के 20% एक दिन बाद मिलते है।

अगर आप उस अमाउंट को विड्राल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। इसके लिए आपको Withdraw Fund में जाना है और जितनी अमाउंट आपको विथड्रॉ करनी है उसे डालकर Withdraw करनी है। उसके बाद 24 से 48 घंटे में यह अमाउंट आपके Saving Account में ऐड हो जाएगी।

  • Bajaj Emi Card कैसे बनाये।
  • Web Browser क्या है और यह कैसे काम करता है?

Zerodha Demat Account के फायदे

  • डिलीवरी ट्रांजैक्शन पर 0 ब्रोकरे
  • इंट्राडे ट्रेडिंग पर अधिकतम ₹20 का ब्रोकरेज
  • अत्याधुनिक सुविधायुक्त ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स
  • नए निवेशकों के लिए इस्तेमाल करने में आसान
  • न्यूनतम बैलेंस की कोई भी रिक्वायरमेंट नहीं
  • ज़ेरोधा के माध्यम से डिमैट अकाउंट में म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने की सुविधा
  • यूपीआई के द्वारा आईपीओ लगाने की सुविधा
  • आईडीएफसी बैंक के साथ में Zerodha 3 + 1 अकाउंट उपलब्ध
  • ज़ेरोधा, कंसोल में सभी ट्रेडिंग रिपोर्ट निकालना संभव
  • यूजर फ्रेंडली इंटरफेस

Zerodha Demat Account के नुकसान

  • यह पूरी तरह से एक तकनीक आधारित फर्म हैं जिसकी कोई भी भौतिक उपस्थिति नहीं है।
  • यह उन ट्रेडर्स के लिये परेशानी भरा लग सकता है जो अभी भी पुराने तरीके से ट्रेडिंग करना पसंद करते है।
  • यह किसी भी प्रकार का शोध और परामर्श प्रदान नहीं करते है।
  • लाइव कस्टमर चैट की सुविधा नहीं।

Zerodha Customer Care

डिस्काउंट ब्रोकर होने की वजह से इसका ऑनलाइन सपोर्ट थोड़ी समस्या जरूर देता हैं। क्योकि इसमें ऑनलाइन चैट की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन आप इन्हें निचे दिए गए नंबर्स पर कांटेक्ट कर सकते है –

080 4719 2020
080 7117 5337
080 4718 1888 / 1999
080 7190 9543 / 9545

  • 5 Best Trading App in India

FAQ for Zerodha App in Hindi

Q. क्या ज़ेरोधा फ्री है?

A. नहीं, आपको ज़ेरोधा में अकाउंट ओपनिंग के लिए 200 रुपये देने होंगे। इसके आलावा आपको हर ट्रेड के २० रुपये चार्जेज देना होंगे। जो की हर ब्रोकरेज का चार्ज होता है।

Q.क्या ज़ेरोधा शुरुआती लोगों के लिए अच्छा है?

A. ज़ेरोधा नए निवेशकों के लिए इस्तेमाल करने में बहुत आसान है।

Q. मैं ज़ेरोधा खाता मुफ्त में कैसे खोल सकता हूँ?

A. आप ज़ेरोधा में फ्री में अकाउंट नहीं खोल सकते है इसके लिए आपको 200 रुपये देने होंगे।

*Related Questions*

What are Zerodha’s trading charges?

Is Zerodha regulated?

What is Zerodha demat account?

How can I open Zerodha account for free?

Is Groww better than Zerodha?

Is Zerodha really free?

Is Zerodha free?

Is Zerodha good for beginners?

आखिर में :

आशा करता हु की आपको आज का हमारा यह आर्टिकल Zerodha Me Demat Account Kaise Khole जानकारी अच्छी लगी होगी। इसे सम्बंधित आपको कोई दिक्कत है तो निचे Comment कर सकते है। आपको जल्द से जल्द मदत की जाएगी।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • Facebook से पैसे कैसे कमाए- 2022 में कमाने के 7 तरीके

    Facebook से पैसे कैसे कमाए- 2022 में कमाने के 7 तरीके

  • Application Security Kya Hai (What is application security)

    Application Security Kya Hai (What is application security)

  • Apne Paise Ko Kaha Invest Kare In Hindi – Best 5 Tarike

    Apne Paise Ko Kaha Invest Kare In Hindi – Best 5 Tarike

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

फॉलो करें

लेटेस्ट रोजगार अपडेट्स और सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो करें.

लेटेस्ट आर्टिकल

  • फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है – Film Director Kaise Bane
  • Pathan Movie Download on Telegram: Shah Rukh Khan’s latest movie leaked
  • मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें? जानिए आसान तरीका
  • सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? Best Medical Store Near Me
  • कहानी लिखने के नियम क्या है?- कैसे एक अच्छी कहानी लिखें 2023

कैटेगरी चुने

  • अधिक (2)
  • इंस्टाग्राम बायो (21)
  • एसइओ (22)
  • टेक्नोलॉजी (122)
  • पैसे कैसे कमाए (73)
  • फुल फॉर्म (14)
  • फ्री डाउनलोड (14)
  • बिज़नेस (40)
  • बॅकलिंक (5)
  • ब्लॉग्गिंग (51)
  • मूवीज (15)
  • यूट्यूब (29)
  • योजना (10)
  • लाइफ सक्सेस (6)
  • वर्डप्रेस (21)
  • वेब होस्टिंग (4)
  • सोशल मीडिया (31)
close button

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमें फॉलो करे


कॉपीराइट © 2022-2023हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।