TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

Instagram Account Private कैसे करे – इसके फायदे क्या है?

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: टेक्नोलॉजी

Instagram Account Private :- दोस्तों आपने ऐसे बहुतसे अकाउंट देख होंगे जो प्राइवेट होते है। मतलब की जब हम उनकी प्रोफाइल को ओपन करते है तब हमें फोटो के सिवा कुछ नहीं दिखता। अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Private करना चाहते है। लेकिन आपको Instagram Account Private कैसे करें इसके बारे में पता नहीं है तो आप यह पोस्ट Instagram Account Private करने में आपकी मदद करेगा।

इंस्टाग्राम अकाउंट के दो प्रकार के होते है एक पब्लिक अकाउंट और दूसरा प्राइवेट अकाउंट। जब भी हम कोई नहीं नया अकाउंट क्रिएट करते है तब हमारा अकाउंट ऑटोमेटिकली पब्लिक अकाउंट पर सेट होता है। अगर हमें इसे प्राइवेट करना होगा तो इसकी कुछ सेटिंग होती है। जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है। तो चलिए अब हम Instagram Account Private कैसे करे इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Instagram account private kaise kare

  • 5 Best Trading App in India
  • Zerodha में Demat Account कैसे खोले
 
Contents show
1. Instagram Private Account क्या है?
2. Instagram Account Private कैसे करे?
3. Instagram Account Public कैसे करें?
4. Instagram Account को Private करने के फायदे
5. Instagram Account Private FAQ
6. आखिर में :

Instagram Private Account क्या है?

जब हम इंस्टाग्राम पर New Account बनाते है तो वो अक्सोत्न पहले Public होता है, मतलब की उस समय आप उस अकाउंट पर कोई भी चीज Share करते है जैसे की फोटो, वीडियो तो उसे आपके Follower के अलावा कोई भी उन्हें देख सकता है। लेकिन जब उस Account को आप Private करते है तो, उसके बाद आपके Follower के अलावा और कोई भी जो आपको Follow नहीं करता है वो आपके द्वारा Share किये गये किसी भी चीज को नहीं देख सकता। तो Private Account का मतलब यही है की आप अपने अकाउंट को दूसरे लोगो से छुपा कर रखते है।

Instagram Account Private कैसे करे?

Instagram Account Private करने के लिए आपको निचे कुछ स्टेप बताने जा रहा हु आप इसे फॉलो करके सिर्फ 2 मिनट में अपना अकाउंट Public Account से Private Account बना सकते है।

Step 1. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के लिये आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम की ऐप को ओपन करना है।

Step 2. इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल में जाना है और राइट साइड में तीन लाइन दिखाई देंगी वहां पर आपको क्लिक करना है।

Step 3. थ्री लाइन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और नए ऑप्शंस दिखाई देंगे। उसमे सबसे निचे आपको एक Settings का ऑप्शन दिखाई देगा आपको सेटिंग पर क्लिक करना है।

Step 4. सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ पर आपको एक Privacy वाला ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है।

Step 5. जैसी ही आप Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने बहुतसे नए ऑप्शंस आएंगे। यहाँ पर आपको सबसे ऊपर Private Account का एक ऑप्शन दिखेगा और उसके सामने एक बटन दिखाई देगी, उस बटन के ऊपर आपको क्लिक करना है।

Private Account के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका Instagram Account Private हो जाएगा।

  • Bajaj Emi Card कैसे बनाये।
  • Web Browser क्या है और यह कैसे काम करता है?

Instagram Account Public कैसे करें?

हमने अब तक इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे करते है इसके बारे में जानकर ली है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जो अपना Account Public रखना चाहते है। इसलिए अब मै आपको Instagram Account Public कैसे करे इसके बारे में जानकारी देने वाला हु। आप निचे बताये गए सभी स्टेप को फॉलो करे।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करके प्रोफ़ाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा कि आपको ऊपर बताया गया है।

Step 2. प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद, आपको ऊपर 3 Lines के Icon पर क्लिक करके Setting पर क्लिक करना है।

Step 3. सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4. प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Private Account के ऑप्शन पर क्लिक करके Private Account के ऑप्शन को Disable करना है।

Private Account के ऑप्शन को Disable करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Private Account से Public Account में सेट हो जायेगा।

  • DP Full Form in Whatsapp – DP का फुल फॉर्म क्या है
  • Black Friday क्या है और क्यों मनाया जाता है?

Instagram Account को Private करने के फायदे

देखा जाए तो सभी लोग अल -अलग कारणों से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक या फिर प्राइवेट करते है। इससे अकाउंट में बहुतसे फीचर बदल जाते है इसलिये लोग इस फीचर को इस्तमाल करते है। अगर आप भी Private Account करते है तो इसमें आपको कुछ इस प्रकार के फायदे हो सकते है।

  • अकाउंट प्राइवेट करने के बाद आपके Photo और Videos को सिर्फ आपके Follower ही देख सकते है अन्य कोई भी आपके फोटो और वीडियो को नहीं देख सकता।
  • इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के बाद आप किस-किस को Follow करते है या फिर आपको कौन-कौन Follow करता है इसके बारे में अन्य लोग नहीं देख सकते।
  • ज्यादातर वही लोग अपने अकाउंट को प्राइवेट करते है जो पर्सनल अकाउंट इस्तमाल करते है।

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने से आपको कुछ इस प्रकार के फायदे मिल सकते है। अगर आप चाहते है की आपके फोटो और वीडियो जो आप इंस्टाग्राम पर अपलोड करते है। वो दूसरे अनजान लोग ना देखे तो ऐसी स्थिति में आप इस ऑप्शन को Eneble कर सकते है। वही अगर आपने पॉपुलर होने के लिए अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है। तो ऐसे में आप Account को Private करते है तो इससे आपको बहुत बढ़ा नुक्सान भी हो सकता है।

  • Covid-19 Vaccine Certificate Kaise Download Karen
  • Free Fire Redeem Code Today (100% Working)

Instagram Account Private FAQ

क्या, प्राइवेट अकाउंट से किसी और अकाउंट को देखा जा सकता है?

आप सिर्फ जो पब्लिक एकाउंट्स होंगे उनको ही देख सकते हैं, बाकी आप किसी प्राइवेट अकाउंट को नहीं देख सकते है।

Instagram Account Private करने से कोई नुक्सान तो नहीं है?

Instagram Account Private करने से नुकसान तभी होगा जब आप पॉपुलर होना चाहते हैं, और चाहते हैं की आपके फोटोज और वीडियो को सभी लोग देखें और सभी लोग आपको फॉलो करें। क्यू की प्राइवेट अकाउंट में ऐसा नहीं किआ जा सकता है।

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने से कोई हमारी फोटो देख सकता है क्या?

नहीं, Instagram Account Private करने के बाद सिर्फ वही लोग आपके फोटो और वीडियो को देख सकते हैं, जिनको आप फॉलो कर रहे हैं, या फिर जिन्होंने आपको फॉलो कर रखा हैं।

Instagram Account Private करने से क्या कोई हमारी फोटो डाउनलोड कर सकता है?

नहीं, अगर आप अपना अकाउंट प्राइवेट करते है तो, फिर आपकी फोटो और वीडियो को कोई भी व्यक्ति डाउनलोड नहीं कर सकता।

  • Instagram Bio For Boys
  • Instagram Bio For Girls 
आखिर में :

आशा करता हु की आपको आज का हमारा यह आर्टिकल Instagram Account Private कैसे करे? जरूर पसंद आया होगा। और आपको अब समझ में आ गया होगा, की किस तरह से हम लोग अपने Instagram Account को Private कर सकते है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर सहारे करे और ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • Gmail पर Spam Email आने से कैसे रोके? (Spam Email Block)

    Gmail पर Spam Email आने से कैसे रोके? (Spam Email Block)

  • Deleted Text Message Recover करने का सबसे आसान तरीका

    Deleted Text Message Recover करने का सबसे आसान तरीका

  • SBI Account Balance Check Kaise Kare-Sbi Balance Enquiry

    SBI Account Balance Check Kaise Kare-Sbi Balance Enquiry

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

Primary Sidebar

फॉलो करें

लेटेस्ट रोजगार अपडेट्स और सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो करें.

लेटेस्ट आर्टिकल

  • फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है – Film Director Kaise Bane
  • Pathan Movie Download on Telegram: Shah Rukh Khan’s latest movie leaked
  • मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें? जानिए आसान तरीका
  • सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? Best Medical Store Near Me
  • कहानी लिखने के नियम क्या है?- कैसे एक अच्छी कहानी लिखें 2023

कैटेगरी चुने

  • अधिक (2)
  • इंस्टाग्राम बायो (21)
  • एसइओ (22)
  • टेक्नोलॉजी (122)
  • पैसे कैसे कमाए (73)
  • फुल फॉर्म (14)
  • फ्री डाउनलोड (14)
  • बिज़नेस (40)
  • बॅकलिंक (5)
  • ब्लॉग्गिंग (51)
  • मूवीज (15)
  • यूट्यूब (29)
  • योजना (10)
  • लाइफ सक्सेस (6)
  • वर्डप्रेस (21)
  • वेब होस्टिंग (4)
  • सोशल मीडिया (31)
close button

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमें फॉलो करे


कॉपीराइट © 2022-2023हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।