Call Details कैसे निकाले ;अगर आप लोग किसी भी Number की Call Details Kaise Nikale यह जनना चाहते है, वो चाहे Jio, Airtel, Vi या फिर किसी भी टेलीकॉम Sim का Call History (Details) आसानी से निकाल सकते है। यहां पर मैने स्टेप बाए स्टेप सभी नंबर की Call history Kaise Nikale इसका तरीका बताया है। जिससे आप घर बैठे किसी भी मोबाईल नंबर की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है।
यहां पर मैने Official तरीके और Third Party एप्लीकेशन के जरिये यानी कि सभी तरह से कॉल डिटेल निकालने का तरीका बताया है। यह सभी तरीके 100% work करते है। तो चलिये फिर Kisi Dusre Ki Call Details Kaise Nikale स्टेप बाए स्टेप जान लेते है।
☛ Instagram Bio For Girls |
☛ Instagram Bio For Boys |
☛ Insta Bio For Girls In Hindi |
☛ Instagram Vip Bio For Boys & Girls |
किसी भी नंबर की Call Details Kaise Nikale
कभी किसी कारन से हमे अपनी या फिर अपने Family Member की Call Details निकालनी पडती है। लेकिन हमे कुछ ज्यादा जानकारी ना होने के कारण हम सभी Telecom का कॉल डिटेल नही निकाल पाते है। इसलिए आज मैं आपको इस पोस्ट में स्टेप बाए स्टेप सभी Prepaid नंबर की 1 साल कि पुराने से पुरानी कॉल डिटेल कैसे निकाले आसान तरीका बताया है।
JIO नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकले?
अगर आप आप एक Jio यूजर है, तो आप फ्री में Jio Call Details को आसानी से निकाल सकते है। आपको यहां कोई चार्ज देने की बिलकुल भी जरूरत नही है। क्योंकि यह एक Relience यानी कि जिओ कंपनी की तरफ़ से बिल्कुल Free सेवा है।
स्टेप 1). सबसे पहले आपको Playstore या फिर Google से My Jio App को डाऊनलोड कर लेना है।
स्टेप 2). उसके बाद यहां पर अपने Jio नंबर से Login कर लेना है।
स्टेप 3). अब आपको यहां पार Current plan और Data Balance का ऑप्शन मिलेगा। आपको Data balance के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको सबसे ऊपर मे Call के ऑप्शन पर क्लिक देना है।
अब आपके सामने Randomly 3 दिन का कॉल डिटेल आ जायेगा। अगर आप लोग 1 month का कॉल डिटेल देखना चाहते है, तो फिर स्टेप 4 का इस्तेमाल करके आसानी से Jio 1 Month Call Details निकाल सकते है।
स्टेप 4). 1 महीने का कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको Call सेक्शन में सबसे नीचे चले जाना है, वहां पर Do you want to view Detailed के ऑप्शन पर AAPKO क्लिक करना है। उसके बाद 1 month से नीचे Date सेलेक्ट करके View Statement पर टिक करके Submit करना है।
बस इतना करते ही एक महीने का Jio Call Details आपके सामने आयेगा। तो दोस्तो कुछ इस तरीके से आप लोग Kisi Dusre Ki Call Details आसानी से निकाल सकते है।
☛ अपने आस पास Job कैसे ढूंढे |
☛ घर बैठे काम देने वाली कंपनी |
☛ मोबाइल से AI Video कैसे बनाये |
☛ Dream11 पर आज कौनसी टीम बनानी चाहिए |
Airtel नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले
अगर आप एक Airtel यूजर है और किसी कारण अपना या फिर अपने फैमिली का कॉल डिटेल निकालना चाहते है, तो फिर आप एक Massage के जरिये आसानी से उसकी कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है। तो चलिये स्टेप बाय स्टेप Airtel नंबर की Call History Kaise Nikale जान लेते है।
Note – पहले के समय मे Airtel Official website की मदत से आसानी से Free मे कॉल डिटेल निकल जाता था। लेकिन हाल ही में कुछ कारण की वजह से एयरटेल ने कॉल डिटेल निकालने की सेवा अपने Official वेबसाइट से हटा दि है। इसलिए आप इस तरीके का इस्तेमाल करके कॉल डिटेल नही निकाल सकते है।
अगर आप Massage के जरिये Call details निकालना चाहते है तो Airtel की तरफ से यह एक Paid Service है, जिसके लिए आपको 50 रुपये Pay करने होते है। लेकिन घबराने की कोई जरुरत नही आपको मैने यहापर Paid और Free दोनों के जरिये कॉल डिटेल निकालने का तरीका बताया है, बस आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए आपकी सारी शंका दूर हो जाएगी।
Airtel Call Details Kaise Nikale
इस Trick कि मदत से कॉल डिटेल निकालने के लिए आपके Airtel Sim में Minimum 50 रुपये होना जरुरी है। तभी आप Airtel की call Details निकाल सकते है।
स्टेप 1). सबसे पहले Airtel नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए आपके पास एक मोबाइल फ़ोन और उसमे लगी एक Airtel Sim होनी चाहिए।
स्टेप 2). अब आपको अपने मोबाइल के Massage Box को खोलना है और उसमें नीचे दिए गए Code को Enter करना है।
EPREBILL < SPACE > month name < SPACE > email adress
Month name – यहांपर आपको Month Enter करना है, जिस महीने कि आप कॉल डिटेल निकालना चाहते है। जैसे कि March, April, May आदि:
Email adress – यहांपर आपको Eamil id डालना है, जिसपर आपको Call Details प्राप्त करनी है। क्योंकि कंपनी आपको Email पर एक PDF फ़ाइल देगी जिसपर पुरे महीने कि कॉल डिटेल होगी।
स्टेप 3). अब लास्ट स्टेप आपको ये Massage 121 पर Send कर देना है।
आप जैसे ही इस Message को 121 पर Send करते है आपको Reply में एक Password दि जाएगी। जिसे आप Email पर आई PDF File को इस पासवर्ड की मदत से खोलके Call details देख पाएंगे। तो दोस्तो इस तरह से आप Airtel Call Details निकाल सकते है।
☛ कोई भी वीडियो डाउनलोड कैसे करें? |
☛ प्रो हेडशॉट हैकर कैसे बनें? |
☛ फ्री फायर में डायमंड हैक कैसे करें? |
☛ N Mobile App Login कैसे करे |
Vi Call Details कैसे निकालें
VI नंबर कि Call Details चाहते है तो आप VI App के जरिए भी कॉल डिटेल्स को निकाल सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप-1: सबसे पहले आप VI App गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। यहां से इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप-2: इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने वोडाफोन-आइडिया नंबर और ओटीपी की मदद से इसे साइन इन करना है।
स्टेप-3: इसके बाद माय अकाउंट वाले सेक्शन पर जाकर यहां एक्टिव पैक्स ऐंड रिचार्ज हिस्ट्री में आपको Usage history वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप-4: इसमें से आपको कॉल्स ऐंड एसएमएस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर नीचे आपको Get Prepaid bill पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना ईमेल वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा और ईमेल पर आए ओटीपी को यहा पर दर्ज करना होगा।
स्टेप-5: इसके बाद आपको ईमेल पर प्रीपेड बिल भेज दिया जायेगा, जहां से आप कॉल हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं। हालांकि ईमेल प्राप्त होने में कुछ वक्त लग सकता है।
☛ Hashtags for Instagram Reels |
☛ Hidden Face Dp For Girls |
☛ Stylish FB Cover Photo |
☛Instagram Captions For Boys |
App से Call Details Kaise Nikale
गूगल पर ऐसी बहोत से App मौजूद है, जिनके द्वारा आप Online Call details निकाल सकते है। लेकिन आज मैं आपको Mubble Application के जरिये किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले तरीका बताऊंगा। जिससे आप फ्री में ऑनलाइन कॉल डिटेल निकाल सकते है तो चलिए स्टेप बाएं स्टेप जान लेते है।
- इस एप्प के इस्तेमाल से Mobile Recharge कर सकते है।
- यहां से आप किसी भी Telecom Sim की Data और Balance Check कर सकते है।
- बहोत से Expert App Developer का कहना है, की इस एप्लीकेशन कि इस्तेमाल से Jio, Idea, Airtel, BSNL, Vodafone, Docomo साथ मे Telecom कंपनियां है, उन सभी कि कॉल डिटेल निकाल सकती है।
Step 1). सबसे पहले आपको Google से Mubble App को downlaod कर लेना है।
स्टेप 2). अब आपको यहांपर वही नंबर से Signup करना है, जिनका Call Details आप देखना चाहते है। Simply आप वो नंबर डालकर OTP verify करले और Language सेलेक्ट करके सभी Permission Allow कर दे।
स्टेप 3). अब आपको Email id सेलेक्ट करे जिसपर आपको Call Details का Pdf मिलेगा।
स्टेप 4). उसके बाद आपको Accessibility में जाकर Balance Checker ऑप्शन On करना है।
स्टेप 5). अब आपके सामने New Page आएगी यहांपर आपको 3 ऑप्शन Show होंगे, आपको Bill Email पर क्लिक करके अपनी Call Details की Pdf Email पर भेज देनी है।
अब आप अपने Email id में जाकर देख सकते है, आपकी 30 days का कॉल डिटेल निकल गया होगा। तो इस ऐप के द्वारा आप Call Details of Any Number का निकाल सकते है।
☛Best Facebook Stylish Name |
☛अपने गांव का मौसम कैसे देखें |
☛मोबाइल चोरी हो जाये तो क्या करे |
☛प्यार मे कोई धोखा दे तो क्या करे |
FAQ: Call detail kaise nikale
किसी भी फोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
किसी भी फ़ोन की कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको प्लेस्टर या फिर गूगल से Mubble App को डाउनलोड कर लेना है। फिर आपको यहांपर उसी नंबर से Login करना है, जिसका Call Detail निकालना चाहते है। उसके बाद आपको अपनी Emai id डालकर किसी भी फ़ोन की कॉल डिटेल निकाल सकते है।
कॉल डिटेल कितने दिनों तक निकल सकती है
यहाँ official तरीक़े से आप 30 दिनों तक की कॉल डिटेल निकालते है। मगर आप Mubble App के ज़रिए Call Detail निकलते है, तो 6 Month से लेकर 1 साल तक कि पुरानी कॉल डिटेल आसानी से निकाल सकते है।
कीपैड मोबाइल की कॉल डिटेल कैसे निकाले
कीपैड मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने के लिए आप लोगो को USSD Code की मदत लेनी होगी, जो सभी सिम के लिए अलग अलग होती है। साथ में आपके पास एक email id होना चाहिए जिसपर आप call details भेजेंगे।
बिना ओटीपी के कॉल डिटेल कैसे निकाले
बिना Otp के Call डिटेल निकालने के लिए आपको Mubble App की ज़रूरत पड़ेगी, जो आपको playstore या google पर मिल जायेगी। इस ऐप की मदत से आप किसी भी नंबर की Call Details Bina Otp के निकाल सकते है।
आप इसे जरुर पढ़े :- अपने खुद के Sticker कैसे बनाये?
आप इसे जरुर पढ़े :- घर बैठे Aadhar Card से Pan Card Link कैसे करे?
आखिर मे :
आशा करता हु, कि आपको “किसी भी Number की Call Details Kaise Nikale” यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आप कॉल डिटेल निकालने में किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है, तो नीचे कमेंट करके हमे जरूर बताएं।
अपनी प्रतिक्रिया दें।