अगर आप लोगो को अपना Mobile Hack होने का डर लगा रहता है। या फिर आप अपनी Personal Information को छुपाना चाहते है। तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है। क्योकि आज के इस Artical में हम Mobile Hack Hone Se Kaise Bachaye, Mobile Phone Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye, Mobile Phone Hack Ho Jaye To Kya Kare, How To Protect Your Mobile From Being Hacked, How To Secure My Phone From Hackers इसके बारे में जानकारी लेने वाले है।
Mobile Hack होने से कैसे बचाये और Hack होने पर क्या करे?
आज के समय में ज्यादातर सभी लोगों के पास स्मार्टफोन हैं। क्योकि Smartphone हमारे बहुत से कामो को आसान बना देता है। लेकिन यही Smartphone हमारी छोटी सी गलती के कारण हमें बहुत बढ़ा नुकसान भी पंहुचा सकता है। बहुतसे Smartphone User मोबाइल सिक्यूरिटी पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देते है। जिसकी वजह से उनका Mobile Hack होता है। और Hacker उनकी Personal Information चुराकर उन्हें नुकसान पंहुचाते है।
इस डिजिटल दुनिया में सबसे बढा खतरा Hacking का ही होता है। क्योकि Hacker हमारे Mobile को Hack करके पूरी Information चुरा लेता है। इसलिए हमें अपने Mobile को Hack होने से बचाना ही होगा। इसके लिए आपको मै कुछ Tips बताऊंगा जिसकी मदत से आप अपने Mobile Phone को Hack होने से बचा सकते है। लेकिन इससे पहले हम ये जानते है की आखिर Mobile Hack क्यों होता है?
Mobile Phone Hack होने के कारण
निचे मै आपको Mobile Hack होने के कुछ कारण बता रहा हु जिसकी मदत से हमारा Mobile Hack होता है।
1) किसी को भी Mobile देना
ज्यादातर Smartphone User किसी को भी अपना Mobile देते है। जिसकी वजह से आपका Mobile कभी भी Hack हो सकता है। वो लोग आपके Mobile में कोई भी Spy Application Install करके आपका Mobile Hack कर देते है। इसलिए आपको किसी के ऊपर ज्यादा भरोसा भी नहीं रखना चाहिए। क्योकि ऐसे बहुत से हमारे दोस्त होते है जो सिर्फ नाम के ही दोस्त होते है और हम उनपर जल्दी ही भरोसा करते है।
2) Mobile में Lock लगाकर ना रखना
Mobile Hack होने का सबसे बढ़ा कारण यही है। ज्यादातर लोग बार बार Mobile Unlock करने से बचने के लिए Mobile में Lock लगाकर नहीं रखते है। जिसकी वजह से कोई भी आसानी से उनका Mobile हैक कर सकता है।
3) किसी को भी OTP बताना
आजकल सबके Mobile में Paytm, Facebook, Instagram, Bank Account या कोई और Account बनाकर रखते है। ऐसे में अगर आपने अपने मोबाइल में Lock नहीं लगाया तो आपका कोई भी Account OTP के माध्यम से Hack कर सकता है। इसके अलावा बहुत से Smartphone यूजर अपना OTP किसी को भी बताते है। जिसकी वजह से कोई भी आपका Mobile Hack कर सकता है।
4) Online लेनदेन करते समय
Online Shoping करते समय में हमें अपना ATM Pin पूछा जाता है। अगर वो Pin किसी के हात लग जाता है तो आपका Bank Account Hack हो सकता है। इसलिए आपको अपना ATM PIN किसी को भी दिखाना नहीं है।
5) Mobile में Unknown App Install करना
अगर आप Playstore के अलावा किसी और website से कोई Application इस्तेमाल करते है तो आपको वो Application Install करते समय आपको Unknown Option को Enable करना पड़ता है। इन Application को अपने Mobile में इस्तेमाल करने के लिए Full Permission देनी होती है। अगर आप इस प्रकार की कोई भी एप्लीकेशन इस्तेमाल करते है तो आपका मोबाइल Hack हो सकता है।
तो आप अब जान गए है की आपका Mobile किस किस वजह से Hack हो सकता है। अब हम जानेंगे की हमारा Mobile Hack होने से कैसे बचाया जा सकता है।
Mobile Hack होने से कैसे बचाये?
Mobile Hack होने से बचाने के लिए आपको बहुतसी बातो का ध्यान रखना पड़ता है। इन्ही में से कुछ Important बातो के बारे में मै आपको निचे बताने जा रहा हु। आप इन Tips को Follow करके अपने Mobile को Hack होने से बचा सकते है।
1) Mobile को Updated रखे
आपको अपने Mobile को सिक्योर करने के लिये हमेशा Update रखना चाहिए। क्योकि जब आप Mobile Update करते है तब Hacker द्वारा खोजे गए बग,लूपहोल को फिक्स किया जाता है। इसलिए आपको हमेशा अपने Mobile Phone को Update रखें ताकि कोई भी Hacker बग/कमियों का फायदा उठाकर स्मार्टफोन को Hack ना कर सके।
2) Strong Password रखे
Mobile को Hack होने से बचाने का सबसे महत्वपूर्ण Step यही है। इसलिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Strong Password , Pattern या Pin सेट करना होगा। ताकि कोई भी व्यक्ति आपके फ़ोन को आसानी से अनलॉक न कर सके।
3) Public WiFi का इस्तेमाल न करे
आपने बहुतसी जगह पर देखा होगा की Free WiFi उपलब्ध होते हैं। इस प्रकार के Free WiFi की लालच में आकर हम लोग Public WiFi का इस्तेमाल करते है। लेकिन क्या आपको पता है ऐसा करना आपके लिए कितना बुरा हो सकता हैं। क्योकि बहुतसे Hacker Free WiFi का लालच देकर Mobile यूजर के Data को आसानी से चुरा लेते हैं। इसलिए आपको किसी भी Public WiFi का इस्तेमाल करना बंद करना होगा।
4) Permissions देख कर ही App Install करे
बहुतसे लोग AppStor से कई तरह की Application डाउनलोड करते हैं। लेकिन वो Application क्या क्या परमिशन माँग रहा है इस बात पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देते हैं। Playstore पर भी बहुतसी ऐसी Application है जो बिना वजह कई तरह के Permission मांगती हैं। इसलिए जब भी आप किसी Application को इनस्टॉल करें तो उसके Permission पर जरुर ध्यान दें। या फिर आप अपने Mobile की सेटिंग में जाकर एप्लीकेशन के अनुपयोगी परमिशन को Block करें।
5) 3rd Party Application इस्तेमाल ना करे
अगर आप लोग भी 3rd Party एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपने Smartphone में इनस्टॉल करते हैं। तो ऐसा करना आपके लिए बहुत घातक हो सकता हैं। आपको हमेशा Playstore से ही Application Download करनी चाहिए। क्योकि इस स्टोर पर उपलब्ध ज्यादातर Application सेक्योर होते हैं।
6) Mobile को Root न करे
बहुतसे लोग कई सारे कारणों की वजह से अपने Mobile को Root कर लेते हैं। वैसे Root करने के फायदे भी है लेकिन नुकसान भी बहुतसे हैं। अगर आप अपने Smartphone को Root करते है तो ऐसा बिलकुल न करें। क्योंकि Root करने के बाद आपको कंपनी के तरफ से कोई भी Update नही मिलेगा। साथ में Phone Hacking के चांस बढ़ जाते हैं। मेरी राय यही है की आप अपने Mobile को Root करके इस्तेमाल न करें।
7) Encryption Enable करे
अपने Mobile Phone को Hack होने से बचाने के लिये यह फीचर बहुत ही उपयोगी है। यह फीचर Android यूजर और आईफोन यूजर दोनों के लिये हैं। Encryption फीचर आपके Mobile Data को Encript कर देता है। जिसकी वजह से कोई भी दूसरा व्यक्ति बिना Password के आपके डाटा का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता हैं। आपको इस फीचर इस्तेमाल जरुर करना चाहिए।
8) Extra Connection Feature को Turn Off करे
Mobile Phone में बहुतसे कनेक्टिविटी फीचर होते हैं जैसे की वाईफाई, ब्लूटूथ, हॉटस्पॉट इत्यादि। अगर आप इनमें से किसी भी फीचर का उपयोग नही कर रहें हैं तो इन्हें बंद करके रखे। क्योंकि कोई भी Hacker इन Conectivity फीचर का उपयोग करते हुए आपके Mobile को Hack कर सकता हैं।
9) जरुरी Apps को Lock करें
अगर आप अपने Mobile Phone को बेहतर सेक्योरिटी देना चाहते हैं तो आपको अपने Mobile के Application में भी Lock लगाकर रखना चाहिये। क्योकि कोई अगर आपके Phone के Password को खोल भी ले तो वो आपके Data तक पहुँच न सके।
तो इस तरह से आप अपने Mobile Phone को Hack होने से बचा सकते है। लेकी बहुत बार ऐसा होता है की हम अपने Mobile को Secure रखने की पुरी कोशिश करते है फिर भी हमारा Mobile हैक हो जाता है। ऐसे में हमें क्या करना चाहिए ये भी आपको पता होना चाहिए। तो चलिए Mobile Hack होने पर क्या करे इसके बारे में भी जान लेते है।
ये आप जरुर पढ़े :-
Mobile Phone Hack होने पर क्या करे?
ज्यादातर लोगो के Mobile Hack 3rd पार्टी Application इनस्टॉल करने की वजह से ही होते है। इसलिए हमें पहले उन एप्लीकेशन को अपने Mobile से हटाना होगा। लेकिन बहुतसी Application हमें अपने मोबाइल में दिखती नहीं है। क्योकि Hacker ने उसे Hide करके रखा होता है और ये Application तभी खुलती है जब उसका Code हम Enter करते है। अगर आपको इसका Demo देखना है तो आप किसी की भी Call Recording अपने Phone में कैसे सुने? इस Post को पढ़ सकते है।
आपके Mobile में जो Hacking App Install होती है वो आप देख नहीं सकते है। लेकीन Factory Data Reset करने से वो App आपके Mobile से निकल जाएगी। और App निकल जाने के बाद कोई भी Hacker आपका Data Hack नहीं कर सकता है। तो चलिए Factory Data Reset कैसे करे इसके बारे में जानते है।
Note :- Factory Data Reset करने से पहले आप अपने Mobile में जो Important Application, Photo, Video और Phone नंबर है उसका Backup लेके रखना है। इसके बाद आप Factory Data Reset करने का Process Complete कर सकते है।
Step 1) सबसे पहले आपको अपने Mobile के Setting में जाना है।
Step 2) Backup & Reset के Option पर क्लिक करना है और अपना Backup लेना है।
Step 3) इसके बाद आप Factory data reset पर Click करे और Reste Phone पर Click करे।
थोड़ी देर के बाद आपका Mobile Successfully Hard Reset हो जायेगा।
अगर आपको लगता है की आपका Facebook ,Instagram जैसे Social Media Account Hack हुआ है। तो ऐसे में आप Account का Password Change करे। जिससे वो Hacker आपके Account को दुबारा खोल नहीं सकेगा।
“If you want to get information related to Make Money, App Review, Tips & Tricks, Technology, Mobile in Hindi, then visit Kyakaisehindime for that.”
ये भी आप जरुर पढ़े :-
- किसी भी मोबाइल नंबर की Call Details कैसे निकाले?
- किसी दुसरे की Phone Call अपने Mobile में कैसे Receive करे?
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये Post Mobile Hack होने से कैसे बचाये और Hack होने पर क्या करे? जरुर पसंद आई होगी। अगर आपका इससे Related कोई सवाल है तो आप मुझे निचे Comment द्वारा पूछ सकते है। और ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमें Subscribe जरुर करे।
अपनी प्रतिक्रिया दें।