Mobile Ka Lock Kaise Tode : कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की हम अपने मोबाइल का Pattern lock भूल जाते है जिसकी वजह से हम अपना मोबाइल अनलॉक नहीं कर पाते है। ऐसे में हमारे दिमाग में एक ही सवाल आता है की पैटर्न लॉक भूल जाने पर उसे कैसे खोले ?
क्योकि जब हम अपने मोबाइल का Pattern Lock भूल जाते है तब हम सिर्फ फ़ोन ही रिसीव कर पाएंगे। इसके अलावा उस मोबाइल में हम कुछ भी काम नहीं कर सकते। ऐसे में अपने मोबाइल का पैटर्न Lock तोड़ने की हमें आवश्यकता होती है।
अगर आप जानना चाहते है की मोबाइल का पैटर्न लॉक /पिन लॉक या पासवर्ड लॉक कैसे तोड़े ? तो आज मै आपको किसी भी कंपनी के मोबाइल फ़ोन का लॉक/पैटर्न कैसे तोड़े और कंप्यूटर से किसी भी कंपनी के मोबाइल/फ़ोन का Lock कैसे तोड़े के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ। इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
मोबाइल फ़ोन का लॉक/पैटर्नलॉक कैसे तोड़े
जब भी हमारा फोन लॉक हो जाता है या हम पासवर्ड भूल जाते हैं उस समय हमारे दिमाग में एक ही ऑप्शन आता है रीसेट करने का, लेकिन इससे हमारे फोन का डाटा जाने का खतरा होता है। लेकिन इस आर्टिकल में मै आपको जो तरीके बताऊंगा उससे आपका डाटा भी बचा रहेगा और मोबाइल का लॉक भी टूट जाएगा।
मै आपको ऐसे तरीके बताऊंगा जिसमे आपको न तो किसी दुकान पर जाना है और ना ही किसी को पैसे देना है। आप अपने घर पर ही मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं। तो चलिये जानते हैं की किसी भी कंपनी के मोबाइल फ़ोन का लॉक/पैटर्न लॉक कैसे तोड़े ?
पैटर्न लॉक कैसे तोड़े बेस्ट तरीका
फ़ोन को रिकवरी मोड में लाकर हार्ड रिसेट कर देना यह पैटर्न लॉक तोड़ने का सबसे आसान तरीका है। ये बहुत ही सिंपल है और इसमें आपको बस दो मिनट का समय लगता है।
नोट : इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में बैटरी कम से कम 30 से 40% होना चाहिए। हार्ड रिसेट की प्रोसेस में कही बीच में ही बंद ना हो जाये। अगर कम हो तो पहले मोबाइल चार्ज कर लें।
☛ अपने आस पास Job कैसे ढूंढे |
☛ घर बैठे काम देने वाली कंपनी |
☛ मोबाइल से कोई भी ATM Card Apply कैसे करें |
☛ Dream11 पर आज कौनसी टीम बनानी चाहिए |
IPL Winner List 2008 To 2023
Wipe Data/ Factory Reset के द्वारा मोबाइल का लॉक तोड़े
मोबाइल लॉक तोड़ने का यह सबसे आसान तरीका है, लेकिन इसमें आपके मोबाइल का सभी डाटा जैसे की फोटो, वीडियो, MP3 गाने, कांटेक्ट नंबर डिलीट हो जायेगा। यह तरीका आजमाने से पहले अपने मोबाइल से मेमोरी कार्ड बाहर निकाल ले। क्योंकि कभी-कभी Wipe Data/ Factory Reset के द्वारा मेमोरी कार्ड के डाटा भी डिलीट हो जाता हैं।
लॉक तोड़ने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
Step 1: सबसे पहले मोबाइल को Switch off करिये।
Step 2: अब मोबाइल के “Power Key + Home + Volume Down Key” इन तीनो बटन को एक साथ दबा लीजिये।
अगर आपके मोबाइल में Home बटन नहीं तो fir Volume UP + Power Key या Volume Down + Power Key दबाये ।
Step 3: उसके बाद मोबाइल रिकवरी मोड में आ जाएगा और आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Wipe Data/ Factory Reset के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए आप Volume up, volume down बटन का उपयोग करे और OK करने के लिए Power बटन का इस्तेमाल कीजिये ।
Step 4: फिर स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आइये और Yes delete all user data सेलेक्ट करके OK कीजिये।
Step 5: अब reboot system now सेलेक्ट करके OK करें। इसके बाद कुछ देर में मोबाइल स्विच ऑफ हो कर ऑन हो जाएगा और आप देखेंगे की आपके मोबाइल का लॉक टूट चुका है।
इस प्रकार से आप मोबाइल का पासवर्ड भूल जाने पर किसी भी एंड्राइड मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं।
☛ अपने आस पास Job कैसे ढूंढे |
☛ ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करें |
☛ मूवी देखने के लिए कौन सा ऐप्स है |
☛ फोटो सजाने वाला ऐप्स |
Mi Redmi Ka Lock Kaise Tode
Redmi मोबाइल का Lock को तोड़ने के लिए किसी भी प्रकार का Bypass Trick काम नहीं करता है। इसीलिए हमें इसका Lock तोड़ने के लिए Hard Reset या Factory Reset ही करना पड़ता है।
लेकिन आप एक बात को ध्यान रखें की इससे आपका सारा Data, यानि की मोबाइल में रखे हुए Photos, Videos और Apps भी डिलीट हो जायेंगे इसलिए अपने मोबाइल के डाटा का Backup जरुर लीजिये।
Factory Reset करने से आपके SD Card का डाटा सुरक्षित रहता है इसीलिए हो सके तो जरुरी Files को उसमे Move कर दीजिये। अब चलिए हम Redmi Mobile के Lock तोड़ने के उतरीके को जान लेते हैं।
Lock तोड़ने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
[1] सबसे पहले आपको अपने Redmi Mobile को Power off कर देना है।
[2] इसके बाद Volume up और Power बटन को एक साथ प्रेस करिये।
[3] दोनों बटन को तब तक ना छोड़ें जब तक Mi का लोगो ना दिख जाये।
[4] अब स्क्रीन पर आपको कुछ आप्शन दिखेंगे, जिनमे से Wipe Data को सेलेक्ट करें। एक बार वॉल्यूम डाउन बटन को फिर एक बार पॉवर बटन को प्रेस करके सेलेक्ट कर सकते हैं।
[5] इसके बाद Wipe all data को पॉवर बटन से सेलेक्ट करें।
[6] अब Confirm करने को आपको बोला जायेगा, तो पहले वॉल्यूम डाउन फिर पॉवर बटन को प्रेस कर के कन्फर्म कर लीजिये
[7] इसके बाद आपके Mi Redmi Mobile फैक्ट्री रिसेट होना शुरू हो जायेगा और उसका Lock भी आसानी से टूट जायेगा।
[8] इसके बाद Data wiped Successfully लिखा हुआ आएगा जिसके बाद आपको दो बार Power बटन को प्रेस करना है। जिससे आपका Mi Mobile रीस्टार्ट होने लगेगा।
इतना करने के बाद जब आपका Redmi मोबाइल on हो जाये तो उसे बिलकुल नए मोबाइल की तरह Set-up कर लें। उसके बाद आप अपने मोबाइल को यूज़ कर सकते हैं।
☛ Dream11 पर Best Team कैसे बनाये |
☛ Dream11 से पैसे कैसे कमाये? |
☛ आज का लाइव क्रिकेट स्कोर |
☛ Free Live IPL Match कैसे देखे? |
ADB की मदद से मोबाइल का Lock कैसे तोड़े
अगर आप अपने फोन को ADB (Android Debug Bridge) की मदद से बिना factory reset किये अनलॉक करना चाहते हैं तो आपको बता दे की यह एक जटिल विधि है या long process method है। अन्य तरीकों से यह थोड़ा ज्यादा समय लेता है और फोन Lock होने के लिए इस तरीके में आपको एक कंप्यूटर या लैपटॉप की भी जरूरत पड़ती है।
Step 1: सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में ADB को download कर लेना है।
Step 2: जिसके बाद आपको install/run करना है और जरूरी पैकेजेस को अपने laptop पर डाउनलोड कर लेना है।
Step 3: अब आपको अपने Android phone को USB से connect कर करना है
Step 4: कनेक्ट करने के लिए आपको phone settings में जाना है और फ़िर Setting> About Phone > Build Number पर 7 बार क्लिक करना है।
Step 5: अब इसके बाद आपको Settings > Developer options में जाना है और USB Debugging को Enable करना है।
Step 6: जब आपका एंड्राइड फोन laptop से कनेक्ट होगा tab लैपटॉप में जहांपर packeges को रखा है वहां पर Command Promt को लांच करना है।
Step 7: जिसके बाद इस command पर टाइप करना है। adb shell rm /data/system/gesture.key टाइप करने के बाद एंटर पर प्रेस कर देना है।
और आखरी में Android Device को restart करना है और उसके बाद आप अपने फोन को use कर सकते हैं।
☛ Instagram Bio For Girls |
☛ Instagram Bio For Boys |
☛ Insta Bio For Girls In Hindi |
☛ Instagram Vip Bio For Boys & Girls |
आखरी में :
आशा करता हु की आपको आज का हमारा यह आर्टिकल Mobile Ka Lock Kaise Tode – मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े जरूर पसंद आया होगा। अगर आप ऐसी ही जानकारी पाना चाहते है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे। और आपका इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल है तो हमें पूछ सकते है।
अपनी प्रतिक्रिया दें।