Mobile Number Location Kaise Pata Kare:- अगर आप लोगो को भी किसी अनजान नंबर से बार बार Call आ रहे है। या फिर आप आपका दोस्त कहा पर है और कहा से बात कर रहा है। इसके बारे में पता करना चाहते है तो आज का ये आर्टिकल आपके लोए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है। क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम लोग Mobile Number Location Kaise Pata Kare इसके बारे में जानकारी लेने वाले है।
आज हम इस आर्टिकल में Mobile Number Ki Location Kaise Pata Kare, Trace Mobile Number Current Location Online, Live Mobile Location Tracker Online, Mobile Number Location Track Tips And Tricks, Mobile Number Location Tracking, Mobile Number Location Kaise Track Kare इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी लेने वाले है।
इसे देखे ☛ Internet Se Free Call Kaise Kare
इसे देखे ☛ SBI Account Balance Check Kaise Kare
Mobile Number Location Kaise Pata Kare
देखा जाये तो Location Track करने के लिए बहुतसी App उपलब्ध है। जिसकी मदद से हम लोग किसी भी Mobile Number Location को Trace कर सकते है। लेकिन Phone Number की सही लोकेशन इन App के जरिये मिल पाना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन यहापर हम जिन “Location Track” करने वाले Application का Review करने वाले है, वो India की सबसे Popular Mobile Location Tracker App में से सबसे बेस्ट है।
इस Apps और Website की मदद से आप किसी भी Company के Sim की कुछ हद तक सही Mobile Number Location Track करने के साथ उसका नाम, पता और कौनसी Sim इस्तेमाल कर रहा है जैसी Personal Details अपने मोबाइल पर ले सकते है। पहले के समय में हमारे लिए इस बात का पता लगाना बिलकुल ही नामुमकिन था की जो व्यक्ति गलत नंबर से Call करके हमें परेशान कर रहा है आखिर वो है कौन, कहाँ का है और क्यूँ परेशान कर रहा है।
लेकिन आज के समय में हम इस बात का पता बहुत आसानी से वो भी अपने Smartphone की मदद से लगा सकते है। तो चलिए बिना वक्त गवायें Mobile Number Location Kaise Pata Kare इसके बारे में जानते है।
इसे देखे ☛ Instagram Account Hack Kaise Kare
इसे देखे ☛ Sponsorship क्या है और Sponsorship कैसे लेते है?
Mobile का Location पता करने का पहिला तरीका
किसी भी मोबाइल का Location पता करने के लिए आपको अपने Mobile में एक App Download करना है। जिसका नाम Google Find My Device है। जिसकी मदत से आप ये पता कर सकते है की आपका Device कौनसा है और कहा पर है। लेकिन इसके लिए आपको उस Mobile का Gmail Id और Password पता होना चाहिए। तो चलिए अब कैसे किसी भी मोबाइल को ट्रैक कर सकते है इसके बारे में Step By Step जानते है।
Step 1) सबसे पहले आपको अपने Mobile में Google Playstore से Google Find My Device App को Download करके Install करना है।
Step 2) इस App को Open करने के बाद आपको Email Id और Password माँगा जायेगा। यहापर आपको वही Email Id और Password देना है जो चोरी हुए Mobile में डाली गयी है।
Step 3) इसके बाद आपको Mobile Number Location Access करने की परमीशन मांगी जायेगी इसे आपको Allow कर देना है। जिससे आपको ये पता चल जायेगा की आपका जो मोबाइल चोरी हो गया है वो आपसे कितनी दुरी पर है और कहा पर है।
Step 4) जैसे ही आप इसे Allow कर देते है आपके सामने एक Map ओपन हो जायेगा। जिसमे आपको चोरी हुए Mobile Number Location दिख जाएगी। लेकिन यहापर आपको एक बात ध्यान रखनी है की जब आपका इन्टरनेट शुरू रहेगा तभी आपको लोकेशन पता चलेगा।
इसे देखे ☛ Computer Ko Bina Mouse Ke Kaise Chalaye
इसे देखे ☛ SBI ATM Card Pin Generate और Active कैसे करे
Phone Number की Location Track करने की Best Android Apps
1) Truecaller App
Truecaller App Unknown नंबर से आने वाले Calls का पता लगाने का सबसे Best Android App है। इस App का विज्ञापन आपने कही बार TV पर भी देखा होगा। इस App की दूसरी ख़ास बात ये है की ये App Unknown नंबर की Details के साथ साथ आपके Mobile और SIM में Save किये गए Contact नंबर की भी Details देती है। साथ में उस Numbers की Details जानने के बाद आप उस नंबर को Block भी कर सकते है।
ताकि उस नंबर से आपके Phone पर दुबारा कभी Call ना आ सके। हाल ही में इस Android App में एक और नया Features Add किया है जिसका नाम है ‘Transliteration’, इस Features की मदद से आप उस नंबर की पूरी जानकारी हिंदी में प्राप्त कर सकते है। तो चलिए अब हम इसमें Registration कैसे करते है इसके बारे में जानकारी लेते है।
Step 1) सबसे पहले आपको अपने Mobile पर Truecaller App को Install करना है।
Step 2) अब आप Truecaller को Open करके Get Started पर क्लिक करे।
Step 3) इसके बाद Phone Number Enter करके Continue पर क्लिक कीजिए।
Step 4) इस पेज पर आपको आपका First Name, Last Name और Email Address Enter करना है और Continue पर क्लिक करना है।
Step 5) अब आप Next करते जाये और Got it पर क्लिक करे।
तो इस तरह से आप Truecaller App में अपना Account Create कर सकते है और किसी के भी Mobile Number Location को Track कर सकते है। अगर आपको इस App में किसी का Location नहीं मिलता है तो आप किसी और App का या फिर Website का इस्तेमाल कर सकते है।
इसे देखे ☛ Online Data Entry Jobs Work From Home
इसे देखे ☛ घर बैठे Paise Kamane Ke Tarike
2) Mobile Number Call Tracker
Mobile Number Tracker की मदद से आप सभी तरह के Incoming Calls की जानकारी पा सकते है। फिर चाहे वो अनजान नंबर हो या फिर आपके Contact List से हो। ये एक ऐसा Application है जो आपको Unknown Mobile Number Location Google Map पर दिखाता है। जिससे आप उस नंबर का Exact Mobile Number Location पता कर पाएंगे की वो नंबर कौन से शहर का है और कौनसे Company का है।
इसके अलावा ये App भी आपको Numbers Block करने की सुविधा देता है। इस App की खासियत ये है की ये बिना Internet Connection के भी Location Track करता है और Users को पूरी जानकारी देता है। इस App के Google Playstore पर 1 Million से भी ज्यादा Download है। तो इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है की यह App कितना अच्छा है।
3) One Locator
One Locator एक बहुत ही छोटासा Application है जो आपके Smartphone में बहुत कम जगह लेता है। और ये App आपको Unknown Mobile Number Location को अलग अलग Views में दिखाता है। जैसे Hybrid View, Satellite View, और Standard View. ये Vews आपको उस नंबर का सही Location पता करने में बहुत मदद करते है।
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Boys in Hindi & English
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Girls in Hindi
4) Mobile Number Locator
Mobile Number Locator एक Recommended App है जिसका इस्तेमाल करके हम Unknown नंबर और Known नंबर दोनों की Mobile Number Location के बारे में पता कर सकते है। इस App के जरिये आप अपने दोस्त के बारे में पता कर सकते हैं की वो इस वक़्त कहाँ पर मौजूद है। इस App के History में सभी Numbers के Details Save रहती है। उन Details को चाहे तो हम Delete भी कर सकते है।
5) Prey
Prey एक Free Web Service है जिसका इस्तेमाल मोबाइल नंबर Tracking के साथ साथ Mobile, Laptop और Dsktop का Monitoring करने के लिए भी किया जाता है। खासकर जब Electronic Device चोरी हो गया होता है तब उसका पता आप इस App के जरिये बहुत आसानी से लगा सकते है। उस Device का पता लगाने के लिए आपको पहले से ही इस App को अपने Devices में Installed करना पड़ता है।
इसे देखे ☛ Blogging क्या है और Blogging से पैसे कैसे कमाए?
इसे देखे ☛ Online Paise Kaise Kamaye
ताकि जब कभी भी आपका Device चोरी हो जाये तो आपको Prey की website में जाकर Sign In कर एक Text Message भेज कर Prey App को Device में Activate कर सकते है। उसके बाद जब भी आपका चोरी हुआ Device Internet से Connect होगा तब Prey Server आपके Device को Detect करके आपको उसका Mobile Number Location भेज देगा। जिससे आपको पता चल जायेगा की आपका Device कहापर है।
Mobile की Location पता करने का दूसरा तरीका
Step 1) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या Pc के Chrome Browser में Androide Device Maneger लिखकर Search करना है।
Step 2) इसके बाद आपके सामने एक Site Open होगी। जिसमे आपको खोये हुए Mobile की Email Id और Password डालना है।
Step 3) जैसे ही आप Email Id और Password आपके सामने एक Map ओपन हो जायेगा। जिसमे आपको चोरी हुए Mobile Number Location दिख जाएगी। लेकिन यहापर भी आपको एक बात ध्यान रखनी है की जब आपका इन्टरनेट शुरू रहेगा तभी आपकी लोकेशन पता चलेगा।
इसे देखे ☛ Online Article Writing से पैसे कैसे कमाये
इसे देखे ☛ Amazon Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए
Phone Number Location Tracker Website
वैसे देखा जाये तो Mobile नंबर को ट्रैक करने के लिए Truecaller से बेहतर कोई भी Application या Website नहीं है। लेकिन फिर भी आपको Truecaller कोई Number नहीं मिलता है तो आप निचे दिए गए Website का इस्तेमाल कर सकते है।
1) India Trace :-
India Trace एक बहुत ही पुराणी Website है जो आपको Mobile Number Track करने की सुविधा प्रदान करती है। आप इसका इस्तेमाल करने अपना मोबाइल Number Track कर सकते है।
2) Mobile Tracker India
Mobile Tracker India भी एक बहुत पुराणी Website है जो आपको Mobile Number Track करने की सुविधा प्रदान करती है। आप इसका इस्तेमाल करने भी अपना मोबाइल Number Track कर सकते है। यहापर आप किसी Mobile की Location को Track कर सकते है।
इसे देखे ☛ CSC Center क्या है और कैसे खोले
इसे देखे ☛ 10 Best Kutir Udyog Ideas
3) Mobile Number Tracker
आप Mobile Number Tracker का इस्तेमाल करने भी अपना मोबाइल Number Track कर सकते है। यहापर आप किसी Mobile की Location को पता कर सकते है।
नोट :-ध्यान रहे बिना वजह किसी का भी Mobile Number Track ना करे। क्योकि बिना वजह किसी की जानकारी प्राप्त करना जुर्म कहलाता है।
ये भी आप जरूर पढ़े
- New Girls WhatsApp Group Link List
- Indian Girls WhatsApp Group Links List
- 1000+ Blogger Whatsapp Group Link List 2021
- Youtube Whatsapp Group Link से Youtube Subscriber बढ़ाये
- New Technology WhatsApp Group Links 2021
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये पोस्ट Mobile Number Location Kaise Pata Kare जरुर पसंद आई होगी। और अब आप किसी भी Mobile Number Ki Location Kaise Pata Kare इसके बारे में जान गए होंगे। अगर फिर भी आपका इससे Related कोई भी सवाल है तो आप मुझे Comment द्वारा पूछ सकते है। आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास मै करूँगा।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे जिससे उनको भी इसके बारे में पता चले। ऐसी ही जानकारी आपको सबसे पहले मिल सके इसके लिए हमारे ब्लॉग को भी Subscribe करुर करे।
अपनी प्रतिक्रिया दें।