TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

My11Circle App Download, Review और पैसे कैसे कमाये?

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: पैसे कैसे कमाए

My11Circle App Download, Review और पैसे कैसे कमाये :- आज के समय में भारत में सबसे ज्यादा IPL को पसंद किया जा रहा है। आज बाज़ार में आपको बहुतसी ऐसी Apps देखने को मिल जाती हैं जिसपर आप अपनी Cricket Team बनाकर लाखों रुपये जीत सकते हैं। जिसे Fantasy Cricket कहा जाता है।

My11Circle App se paise kaise kamaye

Contents show
1. My11Circle App क्या है और कैसे खेलें
2. My11Circle App क्या हैं
3. My11Circle App को डाउनलोड कैसे करे?
4. My11Circle App पर Account कैसे बनाये
5. My11Circle App कैसे इस्तेमाल करे
6. My11Circle App टीम कैसे बनायें और खेलें
7. My11Circle App से पैसे कैसे कमायें
8. My11Circle App से पैसे कैसे निकाले?
9. आखिर में :-

My11Circle App क्या है और कैसे खेलें

Fantasy World of Cricket में My11Circle App एक नगदी के रूप में Real Winnings करने के लिए जादुई Apps है। पिछले कुछ सालो में अपनी Magical Memory पर काम करना या Fantasy Cricket की दुनिया में एक Magical Number में काम करना बड़ा और बड़ा हो रहा है।

इन्ह दिनों My11Circle App बहुत ही पॉपुलर हो रहा हैं, क्योंकि इस Apps को भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के द्वारा Promote किया जा रहा हैं। जिसमें आप अपनी Cricket Team बनाकर घर बैठें ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

  • Google Maps पर अपने दुकान या घर का पता कैसे डाले

तो इस पोस्ट में हम आपको केवल My11circle.com के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें आपको बस इतना करना है कि ज्यादा पैसे कमाने के लिए 11 खिलाड़ियों की एक टीम तैयार करनी है। नीचे आपको My11Circle Fantasy Cricket App के बारे में पुरे विस्तार से समजाया है।

अगर आप क्रिकेट के फैन हैं और Fantasy Cricket खेलकर पैसे कमाना चाहतें है तो आपकों यह आर्टिकल एक बार जरूर पढ़ना ही चाहिये। क्योंकि आज हम आपकों My11Circle App क्या हैं और कैसे डाउनलोड करते हैं साथ ही इसपर कैसे खेलतें है। इसके बारे में सभी जानकारी प्रदान करने वाले है।

  • Fake Last Seen Whatsapp पर कैसे दिखाये 

My11Circle App क्या हैं

My11Circle App एक Fantasy Cricket हैं। जहा पर आप अपने क्रिकेट के ज्ञान के इस्तेमाल से किसी भी क्रिकेट मैच के शुरू होने से पहले अपनी टीम बनानी पड़ती हैं। फिऱ आपकी बनाई गई टीम जैसा प्रदर्शन करती हैं आपकों उसी अनुसार Points मिलते है और Points के हिसाब से आपको पैसे कमाने का अवसर मिलता हैं।

My11Circle App को Play Games24*7 Pvt.Ltd के द्वारा निर्माण किया गया है। इस कंपनीने इससे पहले Rummy Circle Game को बनाया है जो आज के समय सबसे ज्यादा Populer Games है।

Fantasy Cricket की खास बात यह है कि आपको दोनों टीमों में से अपनी खुद की एक टीम बनानी पड़ती हैं। औऱ अपनी टीम में उसमे से 11 खिलाड़ियों को शामिल करना होता हैं। फिर आपको आपके चुने गये खिलाड़ियों के द्वारा किया गया प्रदर्शन के अनुसार पॉइंट दिये जाते हैं। फिर पॉइंट के आधार पर आपको रैंक मिलता हैं। उसी रैंक के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं।

  • Whatsapp पर Schedule Message कैसे भेजे?

My11Circle App को डाउनलोड कैसे करे?

Fantasy App Name My11Circle Fantasy App
My11Circle Apk App Download App
My11Circle Referral Code NA
Sign up upto Rs.500
Refer & Earn upto Rs.500

Google Playstore पर आपको My11Circle App नहीं मिलेगी। इसलिए आपको हमारे द्वारा दी गई लिंक से ही इसे Download करना होगा। आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन से इसे Download कर सकते है।

Step 1) सबसे पहले आपको नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करके My11Circle App को डाउनलोड करना है।

download

Step 2) जैसे ही App Download हो जाता हैं आपको Unknown Source को इनेबल करके इसे इनस्टॉल कर लेना है।

Step 3) अब आपके मोबाइल में My11Circle App Download औऱ Install हो चुकी है।

  • Whatsapp की Video Call Record कैसे करे?

My11Circle App पर Account कैसे बनाये

Step 1) सबसे पहले आपको My11Circle App को ओपन करना है औऱ Register बटन पर क्लिक करना है।

Step 2) अब आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड और Gmail Id डालकर इसमें रजिस्टर करना है।

Step 3) अब आपका एकाउंट बनकर तैयार हो चुका हैं।

My11Circle App कैसे इस्तेमाल करे

My11Circle App में आपको बहुतसे Option देखने को मिलते हैं। और इसे सही से इस्तेमाल करने के लिए आपको सभी Option के बारे में जानकारी होनी बहुत ही जरुरी है। इसलिए आप निचे दिए गए आप्शन को Follow करे।

Home Tab – जैसे ही आप My11Circle App को Open करते है तो आप Home टैब पर होते है। जहां पर आपकों Upcoming, Live और Complete मैचों की जानकारी दी जाती हैं। साथ ही अगला Match किस-किस टीम का है और कब हैं। इसकी सभी जानकारी आपको यहाँ देखने को मिल जाती है।

  • Blogging से पैसे कैसे कमाए?

League- यहाँ पर आपको आने वाली Cricket लीग की जानकारी दी जाती हैं। और साथ में उस लीग में पहला, दूसरा और तीसरे नंबर का प्राइज क्या है और कितना है यह जानने को मिलता हैं।

Refer & Earn – यह बहुत ही महत्वपूर्ण ऑप्शन हो सकता है। क्योकि यहापर आपको Refer & Earn की एक लिंक दी जाती है। इस लिंक को आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है। अगर आपका कोई दोस्त इस लिंक के जरिये ये Application Download करता है तो इसके बदले में आपको बोनस मिलता है।

Promotions – यहाँ पर आपको आने वाले मैचों की जानकारी प्रदान की जाती हैं और कुछ Term&Condition शेयर की जाती है।

More- यह सबसे आखरी Option है लेक़िन यही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यहाँ पर My Account, View Transitions, Bound Summary, Withdrawal, Add Cash Limit औऱ Fantasy Point System की सभी जानकारी मिलती हैं।

  • YouTube से पैसे कैसे कमाए

My11Circle App टीम कैसे बनायें और खेलें

आपको अपनी टीम में Wicket-Keeper, Batsman, Bowler, तथा All Rounder, Captain, Voice-Captain सभी को चुनना पड़ता है और इन सभी को चुनने के लिए आपको 100 Points मिलेंगे।  आप किसी भी एक टीम से केवल 7 Player ही चुन सकते है।

Step 1) सबसे पहले आप जिस किसी मैच में खेलना चाहते है उसे सेलेक्ट करें।

Step-2 अब यहाँ पर आपको बहुत से Contest खेलने को मिलेंगे जैसे की – Cash Contest, Private Contest और Practice Contest इत्यादि

Cash Contest- इस Contest में आप अपने पैसे लगा कर खेल सकते है।

Practice Contest- Practice Contest में आप फ्री में खेल सकते है बिना कोई पैसा लगायें।

Private Contest- Private Contest में आप खुद का Contest बना सकते है और दूसरों के साथ शेयर करके खेल सकते है।

  • Whatsapp New Tips And Tricks In Hindi 

Step 3) अब आप जिस कांटेस्ट में खेलना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।

Step 4) यहाँ आप जान सकते है कि आप किस रैंक पर आने पर कितने रुपये आपको मिलेगें औऱ इसमें कितने और किन किन लोगों ने भाग लिया है।

Step 5) अब आप Join बटन पर क्लिक करके अपनी टीम बनाये। जिसके लिये आपको 100 पॉइंट दिए जाते हैं। जिसे आप 1-4 Wicket Keeper, 1-6 Batsman, 1-6 All Rounder, 1-6 Bowler में से अपनी टीम को Select करे और Next पर क्लिक करें।

Step 6) अब आपको अपनी टीम के लिए कप्तान और वाईस-कप्तान को चुनना हैं। लेकिन याद रहें कप्तान के पॉइंट x 2 और वाईस-कप्तान के x 1.5 हो जाते हैं इसलिए इसे आप समझदारी से ही चुनें।

Step 7) Content Join करें औऱ Content Fee आपके Account से कट जाती हैं।

  • Online Article Writing से पैसे कैसे कमाये

My11Circle App से पैसे कैसे कमायें

My11Circle App में आप Team बनाकर बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। अगर आपकी Team अच्छा प्रदर्शन करती है और आप जित जाते है तो आपको अपने Rank के हिसाब से पैसे यहापर मिलते है। लेकिन आपको यहापर अच्छे खिलाडियों को सेलेक्ट करना होता है।

क्योंकि अगर आप ऐसे खिलाड़ियों को सेलेक्ट करने में सफल हो जाते हैं तो आपको सबसे ज्यादा Points मिलते है। जो आपको Contest का पहला प्राइज तक भी ले जाते हैं। जिसकी प्राइज मनी बहुत अधिक होती है ये एक लाख या इसे कई गुना ज्यादा भी हो सकती है।

आप My11Circle App को प्रमोट करके Refer & Earn प्रोग्राम के द्वारा दोस्तों को इसे जोड़कर 500 रुपये का आप बोनस प्राप्त कर सकते हैं। फिर उन पैसों के इस्तेमाल से अपना कोई पैसे इसमें लगाये बीना मैच खेलकर आप पैसे कमा सकते है।

  • Google Opinion Rewards क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये?

My11Circle App से पैसे कैसे निकाले?

My11Circle App से पैसे निकालने के लिये आपको अपनी ज़रूरी सारी महत्वपूर्ण Details को डालना होता हैं। जब My11Circle Team द्वारा उन्हें Verification कर लिया जाता है। फिर आप उस पैसे को बहुत आसानी से निकाल सकते है।

Step 1) सबसे पहले अपने My11Circle App को खोले और More Option पर जाने के बाद अपने My Account पर Click करें।

Step 2) आपको यहाँ Withdraw Cash के Option पर Click करके अपने महत्वपूर्ण डिटेल्स डालनी है।

Step 3) अब आप अपने जीते हुये पैसे या जितने पैसे निकलवाना चाहते है उनको आप Enter करे।

Step 4) अब आपका Withdraw करने वाला Cash आपके Account में Transfer हो जाता है।

तो दोस्तों हमनें आपको My11Circle App के बारे में सभी जानकारी देने की पूरी कोशिश की हैं। जिसके द्वारा आप My11Circle App के बारे में अच्छे से समझने में मद्त मिली होगीं। अब आप आसानी से My11Circle App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Sponsorship क्या है और Sponsorship कैसे लेते है?

आखिर में :-

हम उमीद करते है कि आपको My11Circle App क्या है और कैसे डाउनलोड करते है और इससे पैसे कैसे कमातें है इसके बारे में सभी जानकारी आपकों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मिल गयी होंगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हैं तो इसे अपने उन्ह दोस्तों के साथ जरुर Share करें।

अगर आप इससे Related या फिर कोई भी सवाल है तो आप मुझे कमेंट करके जरुर बताये। और ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग को Subscribe जरुर करे।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • Ludo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए? – Earn Money From Ludo 2023

    Ludo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए? – Earn Money From Ludo 2023

  • Ghar Baithe Google Se online Paise Kaise Kamaye 2022

    Ghar Baithe Google Se online Paise Kaise Kamaye 2022

  • Paytm First Games से पैसे कैसे कमाए? New Earning App

    Paytm First Games से पैसे कैसे कमाए? New Earning App

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

फॉलो करें

लेटेस्ट रोजगार अपडेट्स और सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो करें.

लेटेस्ट आर्टिकल

  • फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है – Film Director Kaise Bane
  • Pathan Movie Download on Telegram: Shah Rukh Khan’s latest movie leaked
  • मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें? जानिए आसान तरीका
  • सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? Best Medical Store Near Me
  • कहानी लिखने के नियम क्या है?- कैसे एक अच्छी कहानी लिखें 2023

कैटेगरी चुने

  • अधिक (2)
  • इंस्टाग्राम बायो (21)
  • एसइओ (22)
  • टेक्नोलॉजी (122)
  • पैसे कैसे कमाए (73)
  • फुल फॉर्म (14)
  • फ्री डाउनलोड (14)
  • बिज़नेस (40)
  • बॅकलिंक (5)
  • ब्लॉग्गिंग (51)
  • मूवीज (15)
  • यूट्यूब (29)
  • योजना (10)
  • लाइफ सक्सेस (6)
  • वर्डप्रेस (21)
  • वेब होस्टिंग (4)
  • सोशल मीडिया (31)
close button

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमें फॉलो करे


कॉपीराइट © 2022-2023हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।