News Reporter कैसे बने :- न्यूज़ रिपोर्टर एक बहुत ही प्रचलित पद है जिसे हम पत्रकार या फिर Journalist भी कहते है। इनका काम आसपास हो रही घटनाओं या देश दुनिया की खबरे लोगो तक पहुँचाना होता है। इस पद पर जो लोग होते है वो सभी अच्छा नाम और सैलरी पा लेते है। यह एक ऐसा पद है जिसे पाने की बहुतसे लोग इच्छा रखते है।
बहुतसे लोग जब टीवी पर कोई न्यूज़ देखते है तो उस समय पर लोगो के मन मे यह इच्छा होती है की काश हम भी टीवी पर आकर लोगो को खबरे बता सकते। अगर आप भी ऐसी सोच रखते है तो आज का यह आर्टिकल आपके बहुत ही काम का होने वाला है। क्योंकी आज के इस आर्टिकल मे हम लोग न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने इसके बारे मे जानकारी देने वाले है।
News Reporter कैसे बने?
हर किसी का कोई ना कोई एक ड्रीम जॉब होता है। न्यूज़ रिपोर्टर भी ऐसे ही जॉब में आता है। बहुत से लोग पत्रकार बनना चाहते हैं लेकिन उनको पता नहीं है कि न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बना जाता है। तो आज हम इस आर्टिकल में आपको न्यूज रिपोर्टर कैसे बने इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं। इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
News Reporter बनने के लिए योग्यता
अगर आप एक News Reporter बनना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ जरुरी शिक्षा और कोर्स करने होंगे। तब जाकर आप एक अच्छे News Reporter बन सकते है। तो चलिए जानते है एक News Reporter बनने के लिए आपके अंदर क्या योग्यता होनी चाहिये।
- एक न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए सबसे पहले तो 12 वी कक्षा मे आप 50% से उत्तीर्ण होने चाहिये।
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कुछ जरुरी कोर्स भी होते है। जिसके लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिये।
- इसके अतिरिक्त आपके अंदर अच्छा व्यक्तित्व, साहसी, ईमानदार, परिश्रमी और संयमी आदि गुणों का होना भी बहुत जरुरी है।
Internet Se Paise Kamane Ke Tarike
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कोर्स
- पत्रकारिता मे बी.ए
- पत्रकारिता स्नातक
- कला स्नातक – पत्रकारिता
- पत्रकारिता मे कार्यकारी डिप्लोमा
- कला के मास्टर – पत्रकारिता
- संचार मे परीस्नातक
- मास मीडिया मे बी.ए
- मास्टर ऑफ़ आर्ट – जनसंचार
- रेडिओ और टीवी पत्रकारिता मे पीजी डिप्लोमा
- पत्रकारिता और जनसंचार मे परास्नातक
- प्रिंट और प्रसारण पत्रकारिता मे पीजी डिप्लोमा
- पत्रकारिता मे कार्यकारी डिप्लोमा
- जनसंचार, विज्ञापन और पत्रकारिता मे बीएससी
- पत्रकारिता और जनसंचार मे बीएससी
- मास मीडिया मे बी.ए
- बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
- विज्ञान स्नातक – एनीमेशन और मल्टीमीडिया
- पत्रकारिता और संचार अध्ययन मे बी.ए
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए गुण
- अगर आप न्यूज़ रिपोर्टर बनना चाहते है तो आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिये।
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए धैर्य और विश्वास होना बहुत जरुरी है।
- आपको अंग्रेजी और हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिये।
- आपको इंटरनेट के साथ साथ कंप्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिये।
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिये आपको सामान्य ज्ञान का नॉलेज होना चाहिये।
- आपके पास बात करने की तकनिक और लोगो के सवालों के जवाब देने की क्षमता होनी चाहिये।
News Reporter की Salary
अगर बात की जाये एक News Reporter की सैलरी की तो उनको उनकी काबिलियत के हिसाब से Salary मिलती है। शुरुआती दिनों में एक न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी 15000 से लेकर 30000 रूपये महीने तक होती है। इसके बाद धीरे-धीरे उनके अनुभव और काम के हिसाब से सैलरी बढ़ जाती है।
अगर आप किसी बड़े न्यूज़ चैनल से शुरुआत करते हैं तो आपको शुरूआत में ही बहुत अच्छी सैलरी मिल सकती है। उदाहरण के लिए Aaj Tak, ABP News, NDTV India, India Tv, BBC NEWS, Zee News, News 24 आदि चैनलों में शुरूवात से ही बहुत अच्छी सैलरी मिलती है।
News Reporter के प्रकार
अलग अलग क्षेत्र के लिए एक अलग अलग News Reporters होते हैं। तो यहापर मै आपको कुछ विशेष Reporters के प्रकार बताने जा रहा हु। आप इसे पढ़कर पता लगा सकते है की किस फील्ड के लिए कौनसे रिपोर्टर होते है।Political Reporter : इस क्षेत्र में जो रिपोर्टर होते है।
#1. Political Reporting करते हैं। इनका काम किसी राजनीतिक गतिविधियां पर नजर रखना और उससे जुड़ी News की रिपोर्टिंग करना होता है। इस क्षेत्र में काम करने वाले रिपोर्टर्स का मुख्य विषय प्रेस कॉनफरन्स, मंत्रालय, संसद, विधानसभा, और राजनीतिक पार्टियां होती है।
#2. Health Reporter : इस क्षेत्र में जो रिपोर्टर होते है वो Health Beat से जुड़ी रिपोर्टिंग करते हैं। Health Reporter का काम लोगों को सेहत संबंधी जानकारी उपलब्ध करना है। इनका मुख्य विषय होता है की किस मौसम में किस तरह का भोजन करें, अपने सेहत का कैसे ख्याल रखें आदि।
#3. Business Reporter : इस क्षेत्र में जो रिपोर्टर होते है वो Business या Economy Beat से जुड़ी Reporting करते हैं। Business Reporter का काम किसी व्यापार से जुड़े खबरों का Report करना होता है। लोगों को सरकार की आर्थिक गतिविधियों से परिचित कराना Business Reporters का ही काम है।
#4. Crime Reporter : इस क्षेत्र में जो न्यूज़ रिपोर्टर होते है वो Crime या अपराध से जुड़ी जानकारी लोगों को देते है। विभिन्न जगहों पर हो रहे अपराधों के बारे में लोगों को जानकारी देना Crime Reporters का काम है। ये रिपोर्टर्स इस काम के लिए प्रशासन की भी सहायता ले सकते हैं।
#5. Film या Cultural Reporter : इस क्षेत्र में जो न्यूज़ रिपोर्टर होते है वो Film और सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़े होते हैं। लोगों को सिनेमा, टीवी और Cultural Program से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाना Film Reporters का काम होता है।
#6. Sports Reporter : इस क्षेत्र में जो न्यूज़ रिपोर्टर होते है वो Reporting Sports या खेल से जुड़े होते है। लोगों को विभिन्न प्रकार के खेल जैसे Cricket, Tennis, Football, Hockey से संबधित News के बारे में लोगों को सूचित करना Sports Reporters का काम होता है।
News Reporter कैसे बने?
जिस तरह से किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए हमें मेहनत करनी होती है वैसे ही न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए मेहनत के साथ आपको कम्युनिकेशन स्किल के बारे में अच्छा ज्ञान होना बहुत जरूरी है। अगर आप अच्छे रिपोर्टर बनना चाहते है तो आपको लोगो की बातों को भी समझ कर उनसे अच्छे से बात करने का तरीका आना चाहिये।
आपको तो पता ही होगा की आज के समय में सोशल मीडिया का प्रचलन कितना बढ़ रहा है। जिससे पत्रकारिता में भी प्रतियोगिता बढती ही जा रही है। लेकिन आपकी पत्रकारिता इस बात पर निर्भर करती है कि आप लोगो को अपनी बातों से किस प्रकार लुभा सकते है। ताकि लोग आपकी बात सुन सके। अगर लोगो को आपकी बात अच्छी लगती है तो निश्चित है की आप एक अच्छे न्यूज़ रिपोर्टर बन सकते है।
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज का हमारा यह आर्टिकल News Reporter या पत्रकार कैसे बने? जानिए योग्यता, कोर्सेस और कार्य जरूर पसंद आया होगा। अगर आप भी एक अच्छा News Reporter बनना चाहते है तो बहुत अच्छी बात है। लेकिन आपको इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातो को फॉलो करना है तब जाकर आप एक अच्छे News Reporter बन सकते है।
अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार एक न्यूज़ रिपोर्टर बनने की सोच रहे है तो उन तक आप इस आर्टिकल को जरूर पहुचाये। और अगर आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताये। आपके हर एक सवाल का यहाँ पर जवाब दिया जायेगा।
अपनी प्रतिक्रिया दें।