TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की नई लिस्ट कैसे देखें-(Pmay Status)

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की नई लिस्ट कैसे देखें:- मुझे लगता है की आप सब लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जरुर पता ही होगा। क्योकि इस योजना के तहत कई परिवारों को आर्थिक सहायता या घर दिया जा रहा हैं। लेकिन बहुत से लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना कैसे चेक करें इसके बारे में पता नहीं है।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 की नई लिस्ट कैसे देखें

अगर आप लोगो ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन किया है लेकिन आपको प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम है या नहीं ये पता नहीं है और आप अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम देखना चाहते है तो आप सही जगह पर है।

आज हम इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 की नई लिस्ट कैसे देखें,  आवास योजना कैसे चेक करें, आवास योजना शहरी लिस्ट में नाम कैसे देखें, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची, इसके बारे में पूरी जानकारी लेने वाले है।

  • Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Payment Status
Contents show
1. प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की नई लिस्ट कैसे देखें
2. प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020 (Pmay Gramin List)
3. आखिर में :-

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की नई लिस्ट कैसे देखें

देखा जाये तो इस योजना को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए अलग अलग चलाया गया है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे के की कैसे आप ऑनलाइन ही प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट और प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट को देख सकते हैं।

अगर आप लोगो ने ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत किसी भी लाभ के लिये आवेदन किया है। तो आपको इसका लाभ तभी मिलेगा जब आपका आवेदन स्वीकार किया जायेगा। और अगर आपने शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन किया है तो इसे तभी सफल माना जायेगा जब शहरी आवास योजना सूची में आपका नाम होगा।

इसमें जिन जिन आवेदनों को स्वीकारा जाता है ऐसे लाभार्थियों की एक सूची पहले तैयार की जाती है। ख़ुशी की बात ये है की आवास योजना की सूची को ऑनलाइन ही कुछ ही मिनिट में देखा जा सकता है।

  • Udyog Aadhar Registration कैसे करे?

अगर आप लोगो ने अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन  नहीं किया है तो जल्द ही करिये। क्योकि कई बार हमारे पास घर बनाने के लिये पैसे नहीं होते हैं। इसी कारण सरकार ने Pradhan Mantri Awas Yojana के अंतर्गत ऋण लेने की योजना को शुरू किया है। जिसके अंतर्गत हम होम लोन ले सकते हैं और आवास योजना के अंतर्गत सब्सिडी का फायदा भी ले सकते हैं।

अगर आप लोग प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 की नई लिस्ट को देखना चाहते है तो इस सूची को देखना बहुत ही आसान है। आप घर बैठे ही इसे अपने मोबाइल में देख सकते है। अगर आपके पास Internet है तो आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे जिससे आप आवास योजना सूची देख सकते हैं।

  • Aadhar Card में Adress और Mobile नंबर कैसे बदले?
  • Bharat, HP और Indane Gas Subsidy Status कैसे चेक करें?

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020 (Pmay Gramin List)

Step 1) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में अपना Browser Open करना है।

Step 2) अब आपको Search Engine में Pmay Type करके Pradhan Mantri Awas Yojana की Pmay list वाले Page को Open करना है।

Step 3) आप चाहे तो How To Check Pmay Status पर Click करके सीधा इस पेज पर जा सकते है।

Step 4) Site Open होने के बाद आपको बहुतसे Option मिल जायेंगे लेकिन आपको Selection Filters वाले Option पर जाना है।

How To Check Pmay Status

Step 5) अब आपको अपना Pmay Status देखने के लिए कुछ Step Follow करने है।

  • सबसे पहले आप जिस राज्य में रहते है वो राज्य Select करे।
  • इसके बाद अपना जिल्हा Select करे।
  • अब जिल्हे के निचे आप तहसील सेलेक्ट करे।
  • अब आपको अपने ग्रामपंचायत का नाम Select करना है।
  • अब आपको वो साल Select करना है जिस साल की आप लिस्ट देखना चाहते है।
  • अब आपको अपनी योजना का नाम Select करना है।
  • ऊपर बताई गयी जानकारी भरने के बाद Submit पर Click करे।

pradhan mantri awas yojana

Step 6) इसके बाद आपके सामने इस योजना के अंतर्गत आने वाली नामो की लिस्ट आ जाएगी।

how to check pmay status

यहाँ पर आप देख सकते है की आपके गाव के किस किस व्यक्ति का नाम pmay urban list या pmay gramin list में आ गया है।  अगर आपका नाम भी आवास योजना की नई लिस्ट में शामिल किया गया है तो आपका नाम भी इस List में आपको देखने को मिल जायेगा।

तो इस तरह आप बहुत आसानी से उपर बताये गए स्टेप को Follow करके Pradhan Mantri Awas Yojana में अपना नाम देख सकते है। आप इस Step को फॉलो करके किसी का भी नाम लिस्ट में चेक कर सकते है जिससे दुसरो को भी मदत होगी।

  • घर बैठे Aadhar Card से Pan Card Link कैसे करे?
  • बिना Aadhar नंबर के Aadhar Card Download कैसे करे?

आखिर में :-

तो दोस्तों अब आप Pradhan Mantri Awas Yojana 2020 की नई लिस्ट कैसे देखें इसके बारे में जान गए होंगे। अगर आपको फिर भी कोई Problem आती है तो आप मुझे Comment द्वारा बता सकते है।  मै आपकी मदत करने की पूरी कोशिश करूँगा।

अगर आप ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग को Subscribe जरुर करे। आशा करता हु आपको हमारे द्वारा likhe गए आर्टिकल पसंद आते होंगे।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • Swami Vivekananda Scholarship 2023 के लिए Apply कैसे करे

    Swami Vivekananda Scholarship 2023 के लिए Apply कैसे करे

  • Ayushman Bharat Yojana Card कैसे बनाये – Golden Card Registration

    Ayushman Bharat Yojana Card कैसे बनाये – Golden Card Registration

  • Sahaj Jan Seva Kendra या CSC Center क्या है और कैसे खोले

    Sahaj Jan Seva Kendra या CSC Center क्या है और कैसे खोले

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

फॉलो करें

लेटेस्ट रोजगार अपडेट्स और सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो करें.

लेटेस्ट आर्टिकल

  • फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है – Film Director Kaise Bane
  • Pathan Movie Download on Telegram: Shah Rukh Khan’s latest movie leaked
  • मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें? जानिए आसान तरीका
  • सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? Best Medical Store Near Me
  • कहानी लिखने के नियम क्या है?- कैसे एक अच्छी कहानी लिखें 2023

कैटेगरी चुने

  • अधिक (2)
  • इंस्टाग्राम बायो (21)
  • एसइओ (22)
  • टेक्नोलॉजी (122)
  • पैसे कैसे कमाए (73)
  • फुल फॉर्म (14)
  • फ्री डाउनलोड (14)
  • बिज़नेस (40)
  • बॅकलिंक (5)
  • ब्लॉग्गिंग (51)
  • मूवीज (15)
  • यूट्यूब (29)
  • योजना (10)
  • लाइफ सक्सेस (6)
  • वर्डप्रेस (21)
  • वेब होस्टिंग (4)
  • सोशल मीडिया (31)
close button

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमें फॉलो करे


कॉपीराइट © 2022-2023हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।