Private Job Contact Number : अगर आपको जॉब की जरूरत है और आप प्राइवेट जॉब के लिए मोबाइल नंबर खोज रहे है, तो आप सही जगह पर है। यहापर आपको सभी तरह के जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर (Job Ke Liye Contact Number) मिलने वाले है। आप इन नंबर पर संपर्क करके घर बैठे जॉब ढूंढ सकते है।
हम सभी को पता है, की आज के समय में एक अच्छा जॉब मिलना कितना ज़्यादा मुश्किल भरा काम है। इसीलिए आज आपके इस समस्या का समाधान करने के लिए मै आपको कुछ जॉब कांटेक्ट नंबर लिस्ट (Job Contact Number List) के बारे मे बताने वाला हूँ। तो आप Private Job Contact Number पाने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
इसी के साथ यहापर हम आपको Private Job Kaise Dhunde, Naukri Ke Liye Mobile Number, Online Job Kaise Kare, Private Job Contact Number और Part Time Job Ke Liye Contact Number कैसे ढूंढे इनके बारे में भी जानकारी देने वाले है।
ध्यान दे कि आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आप Fraud Call से बच सके। क्योंकि ऑनलाइन घर बैठे जॉब के लिए बहुतसे फ्रोड हो रहे हैं और उनके बैंक बैलेंस भी शून्य हो रहे है। इसलिए सावधान रहे और पूरा आर्टिकल जरुर पढ़ें।
नौकरी के लिए मोबाइल नंबर – Job Contact Number List 2023
नौकरी के लिए मोबाइल नंबर पाने का सबसे आसान तरीका यह है कि, आप सबसे पहले इंटरनेट पर जाए और सर्च बॉक्स में क्लिक करके यह सर्च करें कि नौकरी के लिए फोन नंबर कैसे मिलेगा या फिर नौकरी देने वाला फोन नंबर कैसे पाएं।
इसके बाद आपको नौकरी देने वाली बहुतसी एजेंसी और लोगों के फोन नंबर आपको दिखाई देंगे। जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं और उनसे नौकरी के बारे में पूछताच कर सकते हैं। अगर आप दोनों की बात जम जाती है तो आपको नौकरी मिल सकती है।
इसके अलावा कुछ ऐसे इंस्टिट्यूट भी है जो प्राइवेट जॉब दिलाने के लिए Private Job Contact Number List उपलब्ध करवाते हैं। जैसे कि दिल्ली गवर्नमेंट के द्वारा लोगों को प्राइवेट नौकरी दिलाने के लिए एक जॉब पोर्टल वेबसाइट भी शुरू की गई है, जिसका नाम रोजगार बाजार है। आप इस वेबसाइट पर जाकर अपने एरिया के आस पास उपलब्ध प्राइवेट जॉब के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
☛ Hashtags for Instagram Reels |
☛ Hidden Face Dp For Girls |
☛ Stylish FB Cover Photo |
☛Instagram Captions For Boys |
नौकरी देने वाला फोन नंबर – Naukri Ke Liye Number
तो इस आर्टिकल का सबसे पहला नौकरी देने वाला फोन नंबर: 7208635370 है। इस नंबर पर आपको अपने घर के आस पास में ही नौकरी मिल जाएगी। यह सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक ऐसी सुविधा है जिसके द्वारा लोगों को नौकरी मिलने में बहुत आसानी हो रही है।
इंडियन गवर्नमेंट की श्रमिक शक्ति मंच सक्षम के द्वारा यह चलाई गई मोहिम है। जिसके द्वारा बेरोजगार लोगों को फोन पर नौकरी के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस तरह से नौकरी पाने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना है।
Step 1: ऊपर हमने आपको जो नंबर दिया है उस पर आपको फोन नहीं लगाना है। बल्कि आपको उस नंबर पर व्हाट्सएप के द्वारा उनसे संपर्क करना है।
Step 2: सबसे पहले आपको ऊपर जो भी नंबर दिया गया है उसे अपने मोबाइल में जॉब के नाम से सेव करना है।
Step 3: अब आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन करनी है और सेव किए गए नंबर पर “HI” का मैसेज लिख कर भेजना है।
Step 4: अब आपको रिप्लाई मिलेगा, जिसमें आपसे कहा जाएगा कि आप अपना नाम, अपने एरिया का पिन कोड और अपने काम की जानकारी दें।
Step 5: आपको इन सभी सवालों के सही जवाब देने हैं। लेकिन आपने अगर कोई गलत जवाब भी दिया तो आपको गलती सुधारने का मौका मिलता है।
Step 6: जानकारी भेजने के बाद मौजूदा कंपनी को आपकी जानकारी सेंड हो जाएगी। उसके बाद वह कंपनी आपके द्वारा दिए गए मोबाइल फोन नंबर पर आपके साथ संपर्क करेगी और आपको आगे की कार्यवाही बताएगी।
प्राइवेट नौकरी के लिए सीधा कंपनी का नंबर
Step 1: नौकरी पाने के लिए अगर आप सीधा Private Job Contact Number चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से वर्क इंडिया नाम की एक Job Dene Wala App Download कर सकते हैं।
Step 2: इस Job Ke Liye App को डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन ओपन करना है। और एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट क्रिएट करना है।
Step 3: अब आपको इस एप्लीकेशन में अपनी पूरी प्रोफाइल दर्ज करनी है। जैसे कि अपना नाम, आपने कहां तक पढ़ाई की है और आपका रिज्यूम इत्यादि।
Step 4: जानकारी दर्ज करने के बाद आपको एप्लीकेशन के जॉब सेक्शन में बहुतसी कंपनी की जॉब की जानकारी दिखाई देती है। जिस पर क्लिक करके आप कंपनी के एचआर का मोबाइल नंबर प्राप्त कर सकते हैं। और कंपनी के एचआर से नौकरी से संबंधित पूछताच करके इंटरव्यू का समय निश्चित कर सकते हैं।
Step 5: एप्लीकेशन में आप जिस जगह पर नौकरी पाना चाहते हैं वहां का ही एड्रेस अवश्य डालें और साथ में ही पिन कोड भी डालें। ताकि आपको उसी जगह पर नौकरी के बारे में जानकारी दी जाए।
☛Best Facebook Stylish Name |
☛अपने गांव का मौसम कैसे देखें |
☛मोबाइल चोरी हो जाये तो क्या करे |
☛प्यार मे कोई धोखा दे तो क्या करे |
नौकरी दिलाने वाली एजेंसी का कांटेक्ट नंबर
बहुतसी ऐसी Private Jobs Recruitment Agencies होती हैं जो बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाती है और आप उन्हीं एजेंसी से कांटेक्ट करके नौकरी हासिल कर सकते हैं। वैसे आपको बता दूँ की इस तरीके से नौकरी पाने में बहुत रिस्क भी होता है। क्यूंकि इस तरीके में बहुतसे फ्रॉड एजेंसी भी होती है जो लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा करती है।
Job Recruitment Agencies का नंबर पाने के लिए आपको गूगल पर Job Recruitment Agencies Near Me सर्च करना है। ऐसा सर्च करने पर गूगल आपको आपके एरिया में स्थित Private Job Contact Number List दिखाएगी। जिसमें आपको उन एजेंसी का कांटेक्ट नंबर भी दिया जायेगा।
आप इन एजेंसी में कॉल करके अपने बारे में बता सकते हैं और वो आपको आपके हिसाब से नौकरी दिलाने में मदद करेंगे। लेकिन इन एजेंसीज के साथ सोच समझ कर ही काम करें अगर कोई आपसे काम दिलाने से पहले पैसे मांगता है तो उन लोगों से बच कर रहें।
पतंजलि जॉब कांटेक्ट नंबर
बाबा रामदेव के द्वारा स्थापित पतंजलि कंपनी में नौकरी प्राप्त करने के लिए आप पतंजलि कंपनी के नौकरी नंबर पर फोन कर सकते हैं। पतंजलि कंपनी में नौकरी पाने के लिए आपको सबसे पहले पतंजलि Private Job Contact Number ढूंढना है।
आप पतंजलि में नौकरी पाने के लिए Private Job Contact Number ढूंढने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंटरनेट पर जाने के बाद आपको Patanjali Private Job Contact Number सर्च करना है। इसके बाद आपको पतंजलि जॉब का नंबर मिल जाएगा, जिस पर आप बात कर सकते हैं और अपना रिज्यूम भेज कर नोकरी पा सकते है।
☛ अपने आस पास Job कैसे ढूंढे |
☛ घर बैठे काम देने वाली कंपनी |
☛ मोबाइल से AI Video कैसे बनाये |
☛ Dream11 पर आज कौनसी टीम बनानी चाहिए |
नौकरी देने वाली वेबसाइट से जॉब का मोबाइल नंबर
आज के समय में आपको गुगल पर अनेकों जॉब के लिए मोबाइल नंबर देने वाली वेबसाइट्स मिल जाएगी। लेकिन हम आपको कुछ बेहतरीन और Trusted Websites के बारे में बताएंगें। जहां से आप सभी तरह की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। यहापर आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह की जॉब के लिए ऑफर मिल जाएंगे।
#1. Naukri.Com
यह वेबसाइट स्वय जॉब नही देती है, बल्कि बहुतसी बड़ी-बड़ी कंपनियों की Vacancy को अपनी वेबसाइट पर दिखाती है। और जो लोग नौकरी के लिए इस वेबसाइट पर आते हैं वह सभी इन Vacancy के लिए एप्लाई कर सकते है।
ये वेबसाइट लगभग 1997 में शुरू की गई थी और आज करोड़ो लोग को नौकरी दिलाने का काम कर रही है। इस वेबसाइट पर आपको हर घंटे में नई नई जॉब के लिए पोस्ट मिल जाएगी जहां पर आप एप्लाई कर सकते है।
आपके द्वारा दिये गये रिज्यूम को Naukri.Com उस कंपनी को भेजती है। अगर कंपनी को आपका रिज्यूम पसंद आता है तो वह आपको काम देती है। लेकिन यहां पर अनेक फ्रॉड लोग फ्रोड कंपनी के नाम से आपको लुटने की कोशिश करते है तो सावधान रहे और कंपनी के ऑफिशयल लेटर आने के बाद ही बैंक की जानकारी दे। इसके अलावा OTP किसी भी हालत में किसी से सांझा न करे।
#2. Justdial.Com
यह भी एक बहुत ही शानदार वेबसाइट है, जिसे मुख्य रूप से Private Job Contact Number देने के उद्देश्य से बनाया गया है। यहापर आपको लगभग सभी क्षैत्र की कंपनीयों के मोबाइल नंबर मिल जायेंगे जिनसे आप कांटेक्ट कर सकते है। Justdial एक वेबसाइट है और Job Ke Liye App भी है तो आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है।
सबसे पहले आपको इस एप्प या वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद कंपनी का नाम सर्च कर सकते है। अन्यथा आप शहर के नाम के साथ जॉब कंसलटेंट लगाकर भी सर्च कर सकते है जैसे की “बेस्ट जॉब कंसलटेंट इन नागपुर”.
इस तरह आपको यहापर Private Job Contact Number मिल जाएंगे। लेकिन ध्यान रहे कि फ्रॉड कॉल से सावधान रहना है।
#3. Linkedin.Com
यह भी एक वेबसाइट है और Job Ke Liye Application के रूप में उपलब्ध है, जहापर आपको बेहतरीन नौकरियों के लिए विकल्प मिल जाएंगे। यहापर आपको अनेक Genuine Companies की पोस्ट मिल जाएगी। यहापर कई बार कंपनीयां अपने जॉब पोस्ट में Private Job Contact Number भी देती है जिस पर आप संपर्क कर सकते है।
यहां पर आप अपने रिज्यूम के आधार पर पोस्ट भी डाल सकते है। अगर किसी कंपनी को आपका रिज्यूम पसंद आता है तो वह आपको कांटेक्ट करेगी। इसलिए यह एक बेहद अच्छी वेबसाइट और एप्लीकेशन है। जहां पर नौकरी लेने वाला व्यक्ति पोस्ट अपलोड कर सकता है और कंपनी स्वयं आपको काम देने के लिए आएगी। इसके अलावा आप यहापर जॉब भी सर्च कर सकते है।
Iinkedin पर आपको एक सर्च बॉक्स मिल जाएगा, जहां पर आप ‘Best Job Consultant Nearby’ लिखकर सर्च कर सकते है। इसके बाद आपको अनेक जॉब के लिए विकल्प मिल जाएंगे।
#4. Jobs.Delhi.Gov.In
यह दिल्ली सरकार की एक ऑफिशियल जॉब पॉर्टल वेबसाइट है। जहां पर आपको नौकरी की तलाश में मोबाइल नंबर ढूंढ सकते है। इस वेबसाइट पर मिलने वाली सभी कंपनीयां असली होती है, जो आपको Genuine नौकरियां उपलब्ध कराती है।
यहापर कोई भी शिक्षित और अशिक्षित युवा नौकरी ढुंढ सकता है और आसानी से एप्लाई कर सकता है। यहां पर अनुभव और शिक्षा के आधार पर बहुतसी नौकरियों के लिए विकल्प मिल जाएंगे।
Toll Free No. : 8090286315/7084792000
#5. Mprojgar.Gov.In
दिल्ली रोजगार बाजार वेबसाइट की तरह ही मध्य प्रदेश की सरकार भी अपने राज्य के लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करवा रही है। आप इस वेबसाइट पर MP में किसी भी कंपनी में नौकरी पा सकते है। नौकरी के लिए आप इन Private Job Contact Number पर संपर्क भी कर सकते हैं।
Toll Free No. : 0755-6615100/1800-5727-751
☛ Instagram Bio For Girls |
☛ Instagram Bio For Boys |
☛ Insta Bio For Girls In Hindi |
☛ Instagram Vip Bio For Boys & Girls |
नौकरी के लिए फोन नंबर से संबंधित सावधानी
नौकरी पाने के लिए आप अगर नौकरी देने वाला नंबर (Private Job Contact Number) ढूंढ रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियो के बारे में अवश्य ही पता होना चाहिए। नीचे हम आपको जो जानकारी दे रहे है उसे आपको ध्यान से पढ़ना है। ताकि आप इस फील्ड में होने वाली धोखाधड़ी से बचे रहें और आसानी से नौकरी हासिल कर ले।
इंटरनेट पर Private Job Contact Number आपको आसानी से मिल जाता है। लेकिन आपको उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इंटरनेट पर नौकरी वाले बहुतसे ऐसे फोन नंबर होते हैं जो फर्जी होते हैं और वह लोग आपको नौकरी देने के नाम पर आपको ठग लेते हैं। इसलिए ऐसे Private Job Contact Number पर संपर्क स्थापित ना करें और ना ही ऐसे लोगों से कोई व्यवहार करें।
अगर आपके द्वारा किसी भी नौकरी देने वाली एजेंसी में कॉल किया जाता है और उनके द्वारा नौकरी देने से पहले ही आपसे पैसे की डिमांड की जाती है तो समझ जाइये कि वह कंपनी फर्जी है और वह आपसे पैसे ले करके आपको कोई भी जॉब नहीं देने वाले हैं।
Fraud Call से कैसे बचे?
अगर आप किसी कंपनी के जॉब के लिए कॉल करते है या फिर कंपनी से कोई कॉल आता है तो आप हमारी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखे।
- कॉलर की कॉलिंग को अवश्य रिकॉर्ड करे।
- कॉलर की सभी बातों को पहले ध्यान से सुने और समझने की कोशिश करें।
- नकली और ऑरिजनल वेबसाइट की पहचान करे।
- कॉलर के पर्सनल वॉट्सअप पर कोई भी डॉक्यूमेंट सांझा ना करे।
- अगर आपको नौकरी के लिए चुना जाता है तो कंपनी के ऑफिशियल लेटर का इंतजार जरुर करे, लेकिन कॉलर को कोई भी डिटेल्स ना दे।
- अगर आपको डॉक्यूमेंट देने को कहा जाता है तो आप सिर्फ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही दे। लेकिन कॉलर को पर्सनली बिल्कुल भी न दे।
- बड़े और लच्छेदार वादों में ना फसे।
- अपना नाम और पता के अलावा ज्यादा जानकारी सांझा ना करे।
- आप कॉलर को विडियो कॉल भी कर सकते है लेकिन आपका चेहरा छिपा रहना चाहिए और उसका चेहरा दिखना चाहिए ताकि आप उसे रिकॉर्ड करके रख सके।
- जॉब सेलेक्शन पर किसी भी तरह की सेक्यूरिटी फीस ना दे और अगर देने की जरूरत पड़े तो कंपनी के ऑफिशियल ईमेल लेटर का इंतजार करे। इसके अलावा उस कंपनी के बारे में गुगल पर पूरी छानबिन करे।
- जल्दी में कोई भी फैसला ना ले, भले ही वह नौकरी हाथ से जा रही हो।
- किसी भी कंपनी में सेलेक्ट होने के बाद उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी निकाले और यूट्यूब पर उस कंपनी के बारे में रिव्यू जरुर देखे।
- अगर आपको बार-बार कॉल आ रहा है तो आप सावधान हो जाइये।
- डॉक्यूमेंट सांझा करने की ज्यादा जरूरत पड़े तो उसका आधार कार्ड पहले अवश्य ले और उसके बाद उस आधार कार्ड को गहराई से देखे। क्योंकि आधार कार्ड का नाम या फिर नंबर बदला जा सकता है।
- एक विशेष बात कि, आप किसी भी हालत में OTP बिल्कुल भी शेयर ना करे। अगर OTP देनी है तो ऑफिशियल वेबसाइट पर ही दीजिये, लेकिन किसी अनजान लिंक पर OTP ना डाले।
आप उपरोक्त सभी बातों को ध्यान रखते हुए एक सही कंपनी को चुन सकते है और फ्रॉड कॉल से खुद को बचा सकते हैं।
FAQ:- नौकरी के लिए मोबाइल नंबर 2023
जॉब के लिए कैसे संपर्क करें?
जिस जगह पर आप नौकरी करना चाहते हैं उस जगह के एचआर का नंबर प्राप्त करें याऑफलाइन तौर पर जा करके नौकरी पाने का प्रयास करें।
नौकरी ढूंढने के लिए कौन सा ऐप है?
नौकरी ढूंढने का सबसे बेस्ट ऐप Nokari App है जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। इसके अलावा आप इंडीड ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मैं बेरोजगार हूं मुझे क्या करना चाहिए?
आर्टिकल में बताए गए नौकरी वाले फोन नंबर पर आप संपर्क करें और नौकरी प्राप्त करके अपना रोजगार शुरू करें।
मुझे जॉब की जरूरत है मोबाईल नंबर मिल सकता है?
अगर आप मे से किसी को Urgent Job, Private Job Contact Number चाहिए तो “7208635370” इस पर संपर्क करे और ध्यान रखे इसपर कॉल नहीं कर सकते है सिर्फ व्हाट्सप्प पर बात करे।
☛ कोई भी वीडियो डाउनलोड कैसे करें? |
☛ प्रो हेडशॉट हैकर कैसे बनें? |
☛ फ्री फायर में डायमंड हैक कैसे करें? |
☛ N Mobile App Login कैसे करे |
Private Job Contact Number, Private Job Contact Number List, Private Job Contact Number Near Me, Private Job Contact Number Mumbai, Private Job Contact Nagpur, Private Job Contact Delhi, Private Job Contact Number Jaipur, Private Job Contact Number 10th Pass, Private Job Contact Number 12th Pass, Private Job Contact Number 12th Pass Near Siliguri West Bengal, Best Private Job Contact Number, Private Job Contact Number, delhi private job contact number
आपने क्या सिखा :
Private Job Contact Number List, इसकी पूरी जानकारी Step by Step यहाँपर बताई गई है। अब कोई भी यूजर आसानी से Private Job Contact Number खोज सकता है। अगर आपका Private Company Job Contact Number से सम्बंधित आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम Private Job Contact Number Near Me के बारे में बहुत जल्द से जल्द आपको रिप्लाई करेंगे।
Private Job Contact Number App की जानकारी सभी लोगो के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को आप उन्हें सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम आपको व्हाट्सएप्प से सम्बंधित नई – नई जानकारी प्रदान करते है। अगर आप भी पैसा कमाना चाहते है और इससे सम्बंधित टिप्स और ट्रिक्स सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – technicalganu.com थैंक यू !
अपनी प्रतिक्रिया दें।