TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

Referral Code Kaise Banaye और रेफरल कोड कैसे प्राप्त करे?

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: टेक्नोलॉजी

अगर आप रेफरल कोड के बारे में जानकारी रखने में रुचि रखते हैं और यह जानना चाहते हैं कि Referral Code Kaise Banaye और Referral Code कैसे प्राप्त करे?

तो आज का यह आर्टिकल आपको पूरा पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस आर्टिकल में हमने इस बारे में पूरी जानकारी दी है कि एक रेफरल कोड क्या है ( Referral Code Kya Hai) और आपको रेफरल कोड की आवश्यकता क्यों है?

Referral code kaise banaye

इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि रेफरल कोड कैसे बनाया जाता है और आप रेफरल कोड के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते हैं, इसी के साथ आपको रेफरल कोड के कुछ उदाहरण ही साझा करेंगे।

चलिए फिर बिना किसी देरी के लिए रेफरल कोड पर चर्चा करते हैं और जानते हैं कि रेफरल कोड क्या है और रेफरल कोड बनाकर रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

  • Instagram Bio For Boys
  • Instagram Bio For Girls 

Referral Code क्या है? (Meaning of Referral Code)

Referral Code जिसे Referral Tracking Code के नाम से भी जाना जाता है, किसी रेफरल प्रोग्राम में शामिल प्रतिभागियों की पहचान करने के लिए उपयोग किया जाने वाला संख्या, अक्षरों या सिंबल का एक अनूठा संयोजन है।

जिसका उपयोग करके यह पता लगाया जा सकता है कि किसी विशेष रेफरल कोड के माध्यम से कौन सा प्रतिभागी रेफरल प्रोग्राम में शामिल हुआ है।

जैसे ही कोई व्यक्ति किसी Referral Program में शामिल होता है, उसे एक Uniq Referral Code दिया जाता है, जो प्रक्रिया के नए चरण को ट्रैक करता है और प्रोग्राम में शामिल होने वाले नए व्यक्ति को प्रोग्राम में शामिल करने के लिए रेफर करने वाले व्यक्ति से कनेक्ट करता है।

रेफरल कोड की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक Referral Code रेफर किए जाने वाले ग्राहक को स्वचालित रूप से किसी भी Referral Program में शामिल होने पर पुरस्कृत करता है।

आसान शब्दों में समझा जाए तो जब आप किसी रेफरल कोड का उपयोग करके किसी प्रोग्राम में शामिल होते हैं, या कोई सर्विस का उपयोग करते हैं अथवा कोई सामान खरीदते हैं। तब आपको समान खरीदने में कुछ छूट दिया जाता है, या फिर सर्विस का उपयोग करने हेतु इनाम दिया जाता है।

  • 5 Best Trading App in India
  • Zerodha में Demat Account कैसे खोले

Referral Code Link क्या होता है?

जब यहां पर रेफरल कोड के बारे में बात की जा रही है, तो Referral Code Link के बारे में भी बात करना चाहिए, जिसे सामान्य तौर पर Referral Link के द्वारा जाना जाता है।

Referral Link भी Referral Code की तरह ही एक Unique Link होता है, जिसके माध्यम से आप किसी व्यक्ति को किसी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए रेफर करते हैं।

Referral Code कैसे प्राप्त करे | Referral Code Kaise Nikale?

जैसा कि अगर आप किसी एप्लीकेशन के रेफरल प्रोग्राम में शामिल होकर रेफर एंड अर्न करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उस एप्लीकेशन के लिए आपका Unique रेफरल कोड पता होना चाहिए।

ज्यादातर Earning Games या Earning Apps पर रेफरल प्रोग्राम चलते हैं, जिसे Join करके आप अपना रेफरल कोड बनाकर उसे दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

Bonus Point: आपको इंटरनेट पर 50+ फ्री में पैसा कमाने वाला गेम ऐप्स मिल जायेंगे, जो Refer and Earn की सुविधा प्रदान करते हैं और आप इसके रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करके प्रतिदिन हजारों रुपए कमा सकते हैं।

  • Instagram Account Private कैसे करे
  • नौकरी के लिए तैयारी कैसे करे

Referral Code Kaise Banaye – रेफरल कोड कैसे बनाए?

चलिए फिर जान लेते हैं कि रेफरल कोड कैसे बनाया जाता है, ताकि आप रेफरल कोड बनाकर उसे दूसरे लोगों के साथ साझा करके पैसा कमा सकें।

आप रेफरल कोड बनाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको किसी ऐसे मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है और उस पर अपना अकाउंट बनाना है, जिसमें Refer and Earn की सुविधा उपलब्ध है।
  • ऐसे ऐप्स आपको ऊपर दी गई लिंक में मिल जाएंगे।
  • अकाउंट बनाने के पश्चात आपको उस एप्लीकेशन में रेफर एंड अर्न का ऑप्शन ढूंढना है।
  • वहीं पर आपको आपका रेफरल कोड मिल जाएगा (अगर आपको वहां पर रेफरल कोड नहीं मिलता है, तो रेफरल कोड बनाने का ऑप्शन दिया जाएगा)
  • रेफरल कोड बनाने के पश्चात आप उसे किसी दूसरे को साझा कर सकते हैं।
  • कभी-कभी आपको रेफरल कोड के साथ-साथ रेफरल लिंक भी दिया जाता है, जिसके माध्यम से आप किसी अन्य को वह एप्लीकेशन इस्तेमाल करने के लिए invite कर सकते हैं।
  • जब आपके रेफरल लिंक से कोई व्यक्ति उस ऐप पर अपना अकाउंट बनायेगा, या फिर रेफरल कोड का use करके उस पर Sign-up करेगा, तब आप दोनों को रेफरल बोनस दिया जाएगा।

अब आप समझ चुके होंगे कि रेफर करके पैसे इसी प्रकार से कमाए जाते हैं।

  • Bajaj Emi Card कैसे बनाये।
  • Web Browser क्या है और यह कैसे काम करता है?

योनो SBI रेफरल कोड कैसे मिलेगा?

योनो SBI रेफरल कोड प्राप्त करने के लिए आप किसी अन्य एसबीआई कस्टमर से संपर्क कर सकते हैं, या फिर योनो SBI रेफरल कोड आपको गूगल प्ले स्टोर अथवा इंटरनेट पर ढूंढने पर मिल जाएगा।

रेफरल कोड कैसे डालें? How to Use Referal Code

अब आप यह समझ चुके होंगे कि रेफरल कोड कैसे बनाया जाता है या फिर रेफरल कोड कैसे प्राप्त करें, तो हो सकता है कि इसके बाद आपके मन में यह सवाल आ जाए कि रेफरल कोड कैसे डालें या फिर रेफरल कोड का उपयोग कैसे करें? तो चाहिए इसके बारे में भी जान लेते हैं।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि रेफरल कोड का उपयोग करना काफी आसान होता है और जब आप किसी सर्विस अथवा प्रोग्राम के लिए रेफरल कोड का उपयोग करना चाहते हैं, तो वहां पर आपसे रेफरल कोड पूछा जाता है।

उदाहरण के लिए अगर आप किसी मोबाइल एप्लीकेशन पर रेफरल कोड का उपयोग करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपके पास उस ऐप का Referral Code होना चाहिए।

अगर आपके पास कोई रेफरल कोड है और आप उसका उपयोग करना चाहते हैं, तो अकाउंट बनाने के दौरान आप उस रेफरल कोड को दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए ऑप्शन दिया जाता हैं।

रेफरल कोड कैसे डालें, इसे और भी अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। इसमें meeso app में रेफर कोड डालने का तरीका बताया गया है, इस बात का ध्यान रखें कि लगभग सभी एप्लीकेशन के लिए अलग-अलग Cashapp Referral Code होता है।

रेफरल कोड कैसे काम करता है?

चलिए जान लेते हैं कि किसी रेफरल प्रोग्राम को बढ़ावा देने में रेफरल कोड कैसे काम करता है?

#1. एक रेफरल प्रोग्राम बनाएं

किसी भी रेफरल प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए रेफरल कोड का उपयोग करने से पहले आपको उस रेफरल प्रोग्राम का पूरा लेखा-जोखा तैयार करना होगा।

उदाहरण के लिए आपको यह तय करना होगा कि आप अपने यूज़र को एक रेफरल का कितना बोनस देना चाहते हैं।

#2. ग्राहक को रेफरल कोड करें

अब प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए रेफरल कोड का इस्तेमाल करने का दूसरा चरण यह है कि आपको अपने किसी यूज़र अथवा ग्राहक को अपना रेफरल कोड प्रदान करना है। ताकि वह उस रेफरल कोड का उपयोग करके अन्य लोगों को आपके प्रोग्राम का उपयोग करने के लिए उत्साहित कर सके।

#3. ग्राहकों को रेफरल कोड साझा करने के लिए प्रोत्साहित करें

अब जब आप अपना रेफरल कोड अपने ग्राहकों को प्रोवाइड कर देते हैं, तब आपको उन्हें रेफरल कोड को दूसरे लोगों के साथ साझा करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके लिए आप अपने ग्राहकों को रेफरल कोड साझा करने के बदले में प्रत्येक सफल रेफरल का कुछ पुरस्कार दे सकते हैं।

#4. रेफरल कोड की ट्रैकिंग करें

किसी रेफरल प्रोग्राम में रेफरल कोड का इस्तेमाल करने के दौरान रेफरल कोड की ट्रैकिंग करना भी काफी महत्वपूर्ण काम है।

ताकि आपको यह पता चल सके कि किस रेफरल कोड के माध्यम से कितने ग्राहकों ने आपके प्रोडक्ट अथवा सर्विस को खरीदा है।

  • DP Full Form in Whatsapp – DP का फुल फॉर्म क्या है
  • Black Friday क्या है और क्यों मनाया जाता है?

Referral Code का उपयोग क्यों किया जाता है?

आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि रेफरल कोड का उपयोग क्यों किया जाता है? तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि रेफरल कोड किसी प्रोग्राम में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए पूरी प्रक्रिया को काफी आसान और अधिक कुशल बना देते हैं, इसीलिए रेफरल कोड का उपयोग किया जाता है।

मुख्य रूप से रेफरल कोड का उपयोग करने का पीछे का कारण अपने किसी सर्विस अथवा प्रोडक्ट को बढ़ावा देना होता है। उदाहरण के लिए बहुत सारी ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है, जहां पर रेफरल कोड का उपयोग किया जाता है।

आसान शब्दों में समझा जाए; तो रेफरल कोड मुख्यतः रेफरल मार्केटिंग का एक हिस्सा है, जिसमें आप ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपना उत्पाद पहुंचा सकते हैं।

उदाहरण के लिए मान लीजिए आप कोई एप्लीकेशन बनाते हैं, जिसे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं; तो इसके लिए आप अपने एप्लीकेशन में रेफरल प्रोग्राम लागू कर सकते हैं।

जो भी यूजर आपके एप्लीकेशन को किसी अन्य को Refer करेगा, और वह व्यक्ति आपकी एप्लीकेशन का उपयोग करना शुरू करता है, तब आप Refer करने वाले व्यक्ति को कुछ इनाम दे सकते हैं।

इसी तरीके से ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ऐप को रेफरल बोनस प्राप्त करने के चक्कर में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच जाएंगे और आपका user base बढ़ जाएगा।

  • All Emoji Meaning In Hindi
  • CID Ka Full Form Kya Hai 

Referral Code से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQs

यहां पर कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं, जो रेफरल कोड से संबंधित है और आपके लिए इनके बारे में जानकारी रखना उपयोगी साबित हो सकता है, क्योंकि यह सभी प्रश्न एवं कोर्ट के बारे में सर्च करने वाले काफी ज्यादा लोगों के द्वारा पूछा जाता है।

रेफरल कोड कैसे बनाया जाता है?

रेफरल कोड बनाने का तरीका के बारे में जानकारी हमने इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक पहले ही बता दिया है कि आप रेफरल कोड कैसे बना सकते हैं? या फिर रेफरल कोड कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

रेफरल कोड कितने अंक का होता है?

रेफरल कोड सामान्य तौर पर 4 अंक अथवा इससे अधिक अंक का होता है, जिसमें अक्षर और अंक तथा सिंबल को सम्मिलित किया जाता है।

रेफरल कोड में क्या लिखा जाता है?

सामान्य तौर पर रेफरल कोड में 4 अंकों का एक यूनिक कोड लिखा जाता है, जो यह प्रदर्शित करता है कि आप किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा रेफर किए जा रहे हैं या फिर किसी अन्य के द्वारा रेफर की गई कोई सर्विस का उपयोग करने जा रहे हैं।

गूगल पे में रेफरल कोड कैसे डालें?

Google Pay पर अकाउंट बनाते समय अगर आप साइनअप बोनस प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अकाउंट बनाते समय रेफरल कोड का उपयोग कर सकते हैं। अगर आपके पास गूगल Pay का रेफरल कोड है, तो आप उसे Account बनाने के दौरान रेफरल कोड के ऑप्शन पर दर्ज कर सकते हैं।

आप इसे जरुर पढ़े :- Blogging कैसे शुरू करे?

आप इसे जरुर पढ़े :- Blog किस Topics पर बनाये?

Conclusion – Referral Code Kaise Banaye और Referral Code कैसे प्राप्त करे?

जैसा कि यह आर्टिकल पढ़ने के पश्चात आप जान चुके होंगे कि Referral Code Kaise Banaye और Referral Code कैसे प्राप्त करे?

हमें पूरा विश्वास है कि आर्टिकल पढ़ने के पश्चात आप समझ चुके होंगे कि एक रेफरल कोड प्रत्येक Referral Program के लिए एक महत्वपूर्ण घटक होते हैं।

क्योंकि बिना रेफरल कोड के किसी ग्राहक के द्वारा Referral Customer को ट्रैक करना अथवा Referral से कनेक्ट करना और उसे पुरस्कृत करना काफी मुश्किल काम होता है। इसी के साथ आप यह भी जान चुके होंगे कि रेफरल कोड कैसे बनाया जाता है?

अगर आपको लगता है कि इस आर्टिकल में रेफरल कोड से संबंधित कोई जानकारी छूट गई है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आपको रेफरल कोड से संबंधित यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें और उन्हें यह भी बताएं कि रेफरल कोड का उपयोग करके पैसे भी कमाए जा सकते हैं।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • Best 5+ Whatsapp New Tips And Tricks In Hindi

    Best 5+ Whatsapp New Tips And Tricks In Hindi

  • Free में खुद की Android App कैसे बनाये? Create An Android App

    Free में खुद की Android App कैसे बनाये? Create An Android App

  • Photo या Image पर Password लगाकर उसे Lock कैसे करे?

    Photo या Image पर Password लगाकर उसे Lock कैसे करे?

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

Reader Interactions

( 2 ) टिप्पणियाँ

  1. raj

    June 30, 2022 at 6:34 am

    Very interesting discussion. Thanks for sharing these insights.
    I like to visit website:- http://www.stuffexport.com

    जवाब दें
  2. raj

    June 30, 2022 at 6:36 am

    Very interesting discussion. Thanks for sharing these insights.
    I like to visit our website:- http://www.stuffexport.com

    जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

लेटेस्ट आर्टिकल

  • Ganesh Chaturthi Wishing Viral Script Free Download 2022
  • 50+ Success Motivational Quotes in Hindi – सफल व्यक्तियों के महान विचार ।
  • Graphic Designer Kaise Bane। Best Career in Graphic Designing
  • Spam Score Kya Hai | Ise Kaise Kam Aur Fix Kare
  • Free Me Online Movie Kaise Dekhe – 2022 का नया तरीका

कैटेगरी चुने

  • इंस्टाग्राम बायो (21)
  • एसइओ (22)
  • टेक्नोलॉजी (119)
  • पैसे कैसे कमाए (71)
  • फुल फॉर्म (14)
  • फ्री डाउनलोड (13)
  • बिज़नेस (39)
  • बॅकलिंक (5)
  • ब्लॉग्गिंग (51)
  • मूवीज (14)
  • यूट्यूब (29)
  • योजना (10)
  • लाइफ सक्सेस (4)
  • वर्डप्रेस (21)
  • वेब होस्टिंग (4)
  • सोशल मीडिया (30)

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!


कॉपीराइट © 2018-2021हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।