TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? Best Medical Store Near Me

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: अधिक

सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है :- बदलते युग में बीमारियाँ बढ़ती ही जा रही हैं। आज हर एक इंसान किसी ना किसी बीमारी से जूझ रहा है। ऐसे में समय से दवाई लेना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए आपको इस बात का ज्ञान होना बहुत जरुरी है की आपके एरिया में सबसे नज़दीक दवा की दुकान कहाँ पर है।

अगर आपको सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है यह जानना है तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। क्योकि आज की इस पोस्ट में हम आपको सबसे पास की दवा की दुकान कहा है और कब तक खुली रहेगी कैसे पता करे इसके बारे में बताएँगे।

सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है
सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है

तो अगर आप भी दवा की दुकान ढूंढ़ते ढूंढ़ते परेशान हो चुके हैं और जानना चाहते हैं कि सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है। तो हम आज अपको ऐसे कुछ आसान तरीके बताते हैं जिससे आप आसानी से पता कर सकते है। तो बिना देर किये चलिए जानते हैं।

  • मेरे पास के किराये के मकान
  • कहानी लिखने के नियम क्या है?
Contents show
1. सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है?
2. सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है बताओ
3. गूगल सबसे पास की दवा की दुकान कहां है बताइए
4. पास की दवा की दुकान कब तक खुली रहेगी?
5. कुछ अन्य App जिनके माध्यम से आप सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है पता कर सकते हैं।
6. आखिर में :

सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है?

सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है इसका लोकेशन जानने के लिए Google Map एक बहुत ही बढ़िया ऐप है। इस ऐप की मदत से आप सबसे सरल और बढ़िया तरीको से सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है पता लगा सकते है। इसमें आपको सिर्फ गूगल पर सर्च करना है या Google Assistant पर बोलें सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है।

लेकिन आपको ध्यान रखना है उस टाइम आपके मोबाइल की लोकेशन ऑन होनी चाहिए। क्यूंकि लोकेशन ऑन होने पर ही गूगल मैप आपको सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है इसकी लोकेशन सही बता पाएगा।

अगर आपके मोबाइल फोन की लोकेशन बिलकुल ठीक है तो आपको मैप बिलकुल सटीक लोकेशन बताएगा। अब हम आपको सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं। जो आपको सबसे पास की दवा की दुकान ढूंढने में मदद करेगी।

Step 1. सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है यह पता करने के लिए आपको सबसे पहले आप अपने लोकेशन ऑन करे और गूगल मैप एप्लीकेशन को ओपन करें।

Step 2. गूगल मैप एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको Hospitals & Clinics वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3. Hospitals & Clinics के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं अब आपके सामने आस पास के सभी दवा की दुकान आ जाएंगे।

Step 4. अब आप अपने मन के अनुसार सबसे पास वाली दवा की दुकान पर जा सकते हैं और वहा से दवा ले सकते हैं।

अब देख सकते हैं कि कौनसा दवा की दुकान खुला है और कौनसी दवा की दुकान कब तक खुला रहेगा। तो इस प्रकार से आप सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है यह आसानी से पता लगा सकते हैं।

इस तरह से आप अपने सबसे पास की दवा की दुकान के बारे में पता लगा सकते हैं। दवा की दुकान लोकेशन के पास आपको डायरेक्शन का एक ऑप्शन भी दिखाई देगा। जिस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी लोकेशन से दवा की दूकान तक एक डायरेक्शन गूगल मैप पर दिखाई जाती है। इसकी मदद से आप दवा की दुकान की लोकेशन को और भी आसानी से पता कर सकते हैं।

  • Dream11 क्या है? Dream11 कैसे खेलते है?
  • Dream11 पर Best Team कैसे बनाये और मैच कैसे जीते?

sabse pass ki dava ki dukan

सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है बताओ

दोस्तों अगर आप गूगल से यह सवाल पूछते हैं कि सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है बताओ। तो ऐसे में आपको बताना चाहूंगा कि आप अपने पास के दवा की दुकान पता करने के लिए गूगल मैप पर जाकर Hospitals & Clinics वाले ऑप्शन पर क्लिक करके बहुत आसानी से पता कर सकते हैं कि सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है।

गूगल सबसे पास की दवा की दुकान कहां है बताइए

दोस्तों अगर आप गूगल से पूछते हैं कि गूगल सबसे पास की दवा की दुकान कहां है बताओ। तो ऐसे में आपको बता दूं कि आप अपने पास की दवा की दुकान जानने के लिए गूगल पर Medical Shop Near Me लिखकर सर्च करें। आपके सामने आसपास के सभी दवा की दुकान की लिस्ट आ जाएगी।

पास की दवा की दुकान कब तक खुली रहेगी?

अगर आप पता करना चाहते हैं कि आपके पास की दवा की दुकान कब तक खुली रहेगी। तो इसके लिए आप सबसे पहले गूगल मैप एप्लीकेशन को ओपन करें और hospitals & clinics वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे। बाद में बगल में दिए गए open now ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इतना करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपके पास के कौन सा दवा की दुकान कब तक खुला रहेगी।

  • Dainik Bhaskar Quiz Answers Today
  • 150+ Stylish FB Cover Photo

कुछ अन्य App जिनके माध्यम से आप सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है पता कर सकते हैं।

Apollo Pharmacy – यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है जहापर आप दवाइयाँ आर्डर कर सकते हैं। अपोलो फार्मेसी में आप अपनी लोकेशन या डिलीवरी पिनकोड डालने के बाद आर्डर कर सकते हैं। यहापर अपको अपनी सिटी चूस करने के बाद ऑनलाइन डॉक्टर्स कंसल्टेशन भी कर सकते हैं। इसके साथ साथ यहाँ पर आप Lab test online book भी कर सकते है।

1Mg – यह एक ऑनलाइन ऐप और वेबसाइट है जहापर online दवाइयाँ मंगाई जाती हैं। आपकी लोकेशन भरने के बाद यहापर आप Labtests, Ayurveda medicines, Doctors Consult, और Health products order कर सकते हैं। यह ऐप बहुभाषी है जिससे हर कोई प्रयोग कर सकता है।

  • Instagram Bio For Boys
  • Instagram Bio For Girls 

आखिर में :

आशा करता हु की आपको आज का हमारा यह आर्टिकल सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? Medical Store Near Me जरूर पसंद आया होगा। अगर आप ऐसी ही जानकारी पाना चाहते है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे। और आपका इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल है तो हमें पूछ सकते है।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • कहानी लिखने के नियम क्या है?- कैसे एक अच्छी कहानी लिखें 2023

    कहानी लिखने के नियम क्या है?- कैसे एक अच्छी कहानी लिखें 2023

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

फॉलो करें

लेटेस्ट रोजगार अपडेट्स और सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो करें.

लेटेस्ट आर्टिकल

  • फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है – Film Director Kaise Bane
  • Pathan Movie Download on Telegram: Shah Rukh Khan’s latest movie leaked
  • मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें? जानिए आसान तरीका
  • सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? Best Medical Store Near Me
  • कहानी लिखने के नियम क्या है?- कैसे एक अच्छी कहानी लिखें 2023

कैटेगरी चुने

  • अधिक (2)
  • इंस्टाग्राम बायो (21)
  • एसइओ (22)
  • टेक्नोलॉजी (122)
  • पैसे कैसे कमाए (73)
  • फुल फॉर्म (14)
  • फ्री डाउनलोड (14)
  • बिज़नेस (40)
  • बॅकलिंक (5)
  • ब्लॉग्गिंग (51)
  • मूवीज (15)
  • यूट्यूब (29)
  • योजना (10)
  • लाइफ सक्सेस (6)
  • वर्डप्रेस (21)
  • वेब होस्टिंग (4)
  • सोशल मीडिया (31)
close button

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमें फॉलो करे


कॉपीराइट © 2022-2023हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।