SBI Bank Statement Kaise Nikale :- अगर आप लोगो का बैंक अकाउंट SBI यानि की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है। और आप लोग अपने बैंक का स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आप लोग सही जगह पर है। क्योकि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको बैंक में जाकर स्टेटमेंट निकालने की जरुरत नहीं होगी। इसके बाद आप अपने मोबाइल से घर बैठे अपना SBI Bank Statement निकाल सकते है। Online SBI Bank Statement निकालने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए जानते है SBI Bank Statement कैसे निकालते है इसके बारे में जानते है।
SBI Bank Statement क्या होता है
बैंक स्टेटमेंट हमारे बैंक अकाउंट मे किए गए लेनदेन का पूरा विवरण होता है। आसान शब्दों मे कहे तो बैंक स्टेटमेंट हमारे बैंक खाते मे होने वाले सभी लेनदेन का रिकार्ड यानी की History होती है।
SBI Bank Statement की आवश्यकता हमें क्यों पड़ती है?
बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता हमें किसी भी बैंक से लोन लेने के साथ में टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर वाहन को फाइनेंस ( EMI ) पर लेने के लिए पड़ती है। कही बार तो हमें अपने बैंक अकाउंट मे होने वाले सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। इसके अलावा भी SBI Bank Statement बहोत सारे काम में आता हैं जैसे की,
1) अगर आपको Job Switch करनी है तो आपको SBI Bank Statement की जरुरत पड़ सकती हैं।
2) अगर आपको अपने बैंक Account के सभी ट्रांसक्शन्स को देखना है यानी की पैसा कहाँ से आया और कहाँ कहाँ पर खर्चा हुआ है। तब भी आपको SBI Bank Statement की जरुरत पड़ सकती हैं।
3) अगर आपको अपना Income Tax Return File करना है तो आपको SBI Bank Statement की जरुरत पड़ सकती हैं।
4) अगर आपको ये देखना है की आपके अकाउंट से आपकी बैंक किस किस सर्विस का क्या चार्ज काटता हैं तो ऐसे में आपको SBI Bank Statement की जरुरत पड़ सकती हैं।
5) अगर आपके अकाउंट से कोई फ्रॉड हुआ हो तो उसे ट्रैक करने के लिए आपको SBI Bank Statement की जरुरत पड़ सकती हैं।
6) अगर आपको कही पर एड्रेस प्रूफ की जरुरत पड़े और वो जगह एड्रेस प्रूफ के लिए स्टेटमेंट एक्सेप्ट करती है तो उस समाया आपको SBI Bank Statement की जरुरत पड़ सकती हैं।
तो दोस्तों ऊपर दिए गए सभी कामो में हमें SBI Bank Statement की जरुरत पड़ सकती हैं। अगर आपको लगता है की इसके अलावा भी और काम में हमें SBI Bank Statement की जरुरत पड सकती है तो हमें जरूर बताये। जिसे हम इस लिस्ट में ऐड करेंगे जिससे हमारे यूजर को इसकी जानकारी हो जाएगी।
SBI Bank Statement निकालने के लिए ज़रुरी चीज़े
- आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना ज़रुरी है।
- अपने मोबाइल फोन में एप इनस्टॉल करने के लिए और ऐप चलाने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत ज़रुरी है।
- मोबाइल में रिचार्ज होना चाहिए ताकी SMS भेज सके और OTP प्राप्त कर सके।
- SBI इंटरनेट बैंकिंग यूजर Id और Password की जरुरत होना चाहिए।
State Bank Of India Bank Statement Kaise Nikale
जैसे की ऊपर मैंने आपको बताया था की अगर आपका SBI में खाता है और आप उसका स्टेटमेंट निकालना चाहते है, तो आपको बैंक में जाने की जरुरत नहीं है। क्योकि आपको मैं निचे ऐसे 4 तरीके बताने वाला हु जिससे आप घर बैठे SBI Account का Statement निकाल सकते है।
1. इंटरनेट बैंकिंग से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?
Step 1) सबसे पहले आपको अपने SBI के इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करना है जो आप Login to SBI Internet Banking इस लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं।
Step 2) जैसे ही आप आपना User Id और Login Password डाल कर Login करेंगे तो आप अपने Homepage पर पहुँच जायेंगे और इसके बाद आपको Left Side के Nevigation Bar में Account Statement का एक Option मिलेगा आपको उसे सेलेक्ट करना है।
Step 3) फिर आपको नेक्स्ट पेज में अपने वो सभी SBI Accounts दिखेंगे जो आपके Account से लिंक है। आपको अब उस अकाउंट को सेलेक्ट करना है जिसका स्टेटमेंट आप निकलना चाहते है।
Step 4) फिर आपको Select Options for the Statement Period वाला एक ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको उस Date/ Time को सेलेक्ट करना है जिस समय का आप स्टेटमेंट निकालना चाहते है। नीचे दिए 4 Options में से आप किसी एक को सेलेक्ट कर लें :-
a.) Statement By Date :– किसी 2 Date के बीच की statement निकाल सकते है।
b.) Statement By Month :– किसी Specific Month की भी निकाल सकते है।
c.) Statement Last 6 Months :- आज की Date से पिछले6 महीनो की निकाल सकते है।
d.) Statement Financial Year :- अगर आपको किसी Specific Financial year की निकालनी है तो आप उस पुरे financial year की भी निकाल सकते है।
Step 5) फिर आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे तो आपको अगर अपनी स्टेटमेंट सिर्फ देखनी है तो View को select कर लें और अगर आप MS Excel या PDF में अपनी स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहत हैं तो उसे सेलेक्ट कर ले।
Step 6) फिर आपको नीचे Scroll करना है और आपको एक GO बटन मिलेगी उसे Press करना है।
2. YONO SBI App से Bank Statement कैसे निकाले?
आप सभी को तो मालूम होगा ही की Yono SBI App स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक एप्प है। इस एप्प के माध्यम से आप एसबीआई बैंक की सुविधाए। जैसे की एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मे पैसों की लेनदेन करना, चेक बुक, एटीएम कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के साथ साथ आप Yono SBI App से बैंक स्टेटमेंट भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।
Step 1) YONO SBI App से SBI Bank Statement Online निकालने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से इस एप्प को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
Step 2) इस एप्प को इंस्टॉल करने के बाद आपको पहले User Name और Password डालकर Registration कर लेना है।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपना MPIN या User ID डालकर Log In कर लेना है।
Step 3) लॉगिन करने के बाद आपको Accounts के ऊपर क्लिक करना है।
Step 4) अब आपके सामने आपका बैंक अकाउंट नंबर और बैंक बैलेंस आ जायेगा। आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर के ऊपर क्लिक करना है।
Step 5) जैसे ही आप अपने अकाउंट नंबर पर क्लिक करेंगे आपको Transactions लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको यहापर बैंक पासबुक, और ईमेल का आईकन दिखाई देगा। अगर आप अपना बैंक स्टेटमेंट बैंक अकाउंट मे रजिस्टर ईमेल आईडी पर प्राप्त करना चाहते है तो आपको ईमेल के आइकॉन पर क्लिक करना है। अगर आप स्टेटमेंट अपने मोबाईल मे पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड करना चाहते है तो आपको पासबुक के आइकन पर क्लिक करना है।
Step 6) जैसे ही आप पासबुक के ऊपर क्लिक करेंगे आपके अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे मोबाईल मे डाउनलोड हो जायेगा।
3. Yono Lite SBI से बैंक स्टेटमेंट निकाले
Step 1) सबसे पहले आपको YONO Lite ऐप में लॉग इन करना है।
Step 2) इसके बाद आपको My Accounts पर क्लिक करना है।
Step 3) इसके बाद आपको View / Download Statement पर क्लिक करना है।
Step 4) फिर आपको उस अकाउंट को सेलेक्ट करना है जिस अकाउंट का स्टेटमेंट आपको चाहिए।
Step 5) अब आपको Select Option for the Statement Period पर क्लिक करके किस तारीख से किस तारीख तक का स्टेटमेंट चाहिए उसे सेलेक्ट करना है।
Step 6) अब आपको View और Download ऐसे दो ऑप्शन मिलेंगे। अगर आप अपनी SBI Bank Statement सिर्फ देखना चाहते है तो View पर क्लिक करे और Download करना चाहते है तो फिर डाउनलोड पर क्लिक करे।
4. MISSED CALL / SMS से बैंक स्टेटमेंट कैसे चेक करे
- अगर आप लोग मिस कॉल के द्वारा एसबीआई बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना कहते है तो इसके लिए आपको अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 09223866666 इस नंबर पर एक मिस कॉल देना है। कुछ समय बाद आपको एक मैसेज के द्वारा बैंक स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा।
- अगर आप मैसेज के द्वारा बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है तो फिर आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से ‘MSTMT’ मैसेज टाइप करना है और 09223866666 इस नंबर पर Send कर देना है। कुछ समय बाद आपको एक मैसेज के द्वारा बैंक स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा।
- इस तरह से आप इन दोनों तरीकों मे से किसी एक तरीके के माध्यम से SBI Quick के द्वारा बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।
SBI Bank Statement से संबंधित प्रश्न-उत्तर ( FAQ )
एसबीआई बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकाले ?
SBI Bank Statement ऑनलाइन अपने मोबाईल से निकालने के लिए 4 अलग-अलग तरीके हमने आपको इस आर्टिकल मे बताये है। आप इसमें से किसी भी एक तरीके के द्वारा अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए मिस कॉल नंबर क्या है ?
SBI Bank का Statement निकालने के लिए Miss Call Number 09223866666 है। इस नंबर पर आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से मिस कॉल दे कर अपना बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।
स्टेट बैंक मे SMS के द्वारा बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करे ?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैंक स्टेटमेंट SMS के द्वारा निकालने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड फोन नंबर से एक मैसेज ‘MSTMT’ टाइप करना है और 09223866666 नंबर पर सेंड करना है।
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज का हमारा यह आर्टिकल SBI Bank Statement Kaise Nikale जरूर पसंद आया होगा। अगर आपका इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप मुझे कमेंट द्वारा बता सकते है। आपके हर एक सवाल का यहापर जवाब दिया जायेगा। अगर आप ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये।
अपनी प्रतिक्रिया दें।