Signal App Kya Hai Aur Kaise Use Kare Aur Paise kaise Kamaye :- दोस्तों जैसा की आप लोग जानते है, की Whatsapp ने कुछ दिन पहले अपने Privacy & Policy में Change किया है। और आपको यहापर पिछले कुछ दिनों में Whatsapp Is Updating Its Terms And Privacy Policy का एक Popup दिखने को मिला होगा। जहापर कुछ लोगो ने इसे Agree भी किया होगा।
अगर आप लोगो ने इसे Agree किया है तो आपका जो Data, Message है वो EnCripted नहीं रहेंगे। तो इसी को देखते हुए कुछ लोगो को अपने Data के साथ Problem हुई और वो लोग अपना Data Share नहीं करना चाहते है। इसी कारण Market में Signal App जल्दी Trend करने लगी है।
इसे देखे ☛ Online Data Entry Jobs Work From Home In Hindi
इसे देखे ☛ घर बैठे Paise Kamane Ke Tarike
Signal App Full Review In Hindi
Signal App एक Whatsapp का Alternative App है। जितने Features आपको Whatsapp में देखने को मिलते है वो सभी Features आपको इस Signal App में भी देखने को मिलेंगे। इसी कारण कम समय में Signal App को ज्यादा Download मिले है। तो मैंने सोचा की, क्यों ना मै भी अपने User के साथ इस जानकारी को Share करू।
तो आज के इस Artical में मै आपको Signal App Kya Hai In Hindi, How To Use Signal App, Signal Private Messenger Download, Signal App Full Review In Hindi, Signal App Full Setup In Hindi, Whatsapp Alternative App के बारे में बताने वाला हु।
इसे देखे ☛ Blogging क्या है और Blogging से पैसे कैसे कमाए?
इसे देखे ☛ Online Paise Kaise Kamaye
Signal App Kya Hai (What Is Signal App)
Signal App एक Whatsapp, Messenger की तरह ही Call और Message के लिए एक सुरक्षित Messaging Apps है। यह एक Messaging Apps ही नहीं बल्कि ये एक Protocall भी है। आप इसमें अपने दोस्तों के साथ Chat कर सकते हैं और Group भी बना सकते हैं।
साथ में आप यहापर सुरक्षित गोपनीयता के साथ Media File को भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। इसकी ख़ास बात ये है की यह App कभी भी आपके डाटा को Copy नहीं करता है। Signal App का दावा है कि आपकी Chatting का एक भी हिस्सा अपने सर्वर पर स्टोर नहीं करती है। आपकी Chatting History आपके फोन में ही रहती है और अगर आपका फोन खो जाता है या खराब हो जाता है तो आपकी Chatting History भी खत्म हो जाएगी।
इसे देखे ☛ Flipkart Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए
इसे देखे ☛ Amazon Delivery Boy कैसे बने
Signal App किसने बनाया?
इस App को Signal Foundation and Signal Messenger ने बनाया है, जो की एक Non Profit कंपनी है। इस App को अमेरिकी Cryptographer और वर्तमान में Signal Messenger के CEO मोक्सी मार्लिंस्पाइक द्वारा बनाया गया था।
Signal Foundation को Whatsapp के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन और मार्लिंसपाइक ने मिलकर स्थापित किया था। एक्टन ने 2017 में Whatsapp को छोड़ा था और Signal Foundation को फंड करने के लिए लगभग 50 मिलियन डॉलर का निवेश किया था।
इसे देखे ☛ CSC Center क्या है और कैसे खोले
इसे देखे ☛ 10 Best Kutir Udyog Ideas
Signal app Whatsapp से बेहतर क्यों है ?
- सबसे पहली इसकी ख़ास बात ये है की, Signal app अपने यूजर्स से उनके पर्सनल डेटा को नहीं मांगता है। जिस तरह से अभी फिलहाल व्हाट्सएप कर रहा है।
- Signal App को दुनिया के सबसे Secure Messaging Apps में से एक माना जाता है। यहां यूजर डेटा शेयर होने का खतरा बिलकुल भी नहीं है।
- Signal App आपके Chat Backup को Cloud (Online Storage) पर नहीं भेजता है। यह सभी डेटा आपके फोन में ही Save रहता है।
- इस App में Data Linked to You नाम का Feature भी है, जिसका काम है कोई भी Chat Messages का स्क्रीनशॉट न ले पाए।
- इस App में से पुराने Messages खुद ही गायब हो जाते हैं।
- इसमें Relay Calls का Features भी है। इस Features के जरिए आपका कॉल Signal सर्वर से जाता है, जिससे सामने वाले Contact को आपके IP Adress का पता भी नहीं चलता।
- कोई और आपके अकाउंट का इस्तेमाल न कर पाए इसके लिए आप इसमें PIN भी Set कर सकते है।
- इस App में Whatsapp की तरह Group बनाकर कोई भी आपको नहीं जोड़ सकता है। इसमें पहले Invite भेजना पड़ता है और जब आप इसे Accept करेंगे तभी आप उस Group में Add हो जायेंगे।
इसे देखे ☛ Online Article Writing से पैसे कैसे कमाये
इसे देखे ☛ Amazon Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए
Signal App Features In Hindi
निचे मै आपको Signal App के ऐसे कुछ Features बताऊंगा जो आपको Whatsapp में नहीं मिलते है।
1) Security Pin Setup
Signal App में आपको Security Pin Setup का Feature मिलता है जिससे आपके Signal Account को कोई भी Access नहीं कर सकता है। यह एक 4 Digit का Pin होता है जो आपके Signal App के Account को Secure रखता है।
2) Group Joining Notification Alert
इसके बारे में मैंने आपको पहले ही बताया है की अगर Signal अप्प में कोई भी Group बनाता है और उसमे आपको Add करना चाहता है। तब आपको एक Notification आता है और जब आप इसे Accept करते है तभी आप Group में Join होते है। अगर आप Group में Join नहीं होना चाहते है तो आप इसे Ignore भी कर सकते है।
3) Typing On/ Off Feature
इस Feature की मदद से आप किसी भी व्यक्ति से Chatting करते समय “टाइपिंग कर रहा है” यह लिखा हुआ Hide भी कर सकते है। जिससे सामने वाले को आप Typing कर रहे है ये पता नहीं चलेगा।
4) Disappearing Message Feature
Signal App में Disappearing Message Features की मदद से आप किसी भी निर्धारित समय के बाद Chat History को आसानी से Delete कर सकते है।
5) Hide Blue Tick Option
अगर आप चाहते है की सामने वाले व्यक्ति को पता ना चले की आपने Message Read किया है। तो आप Signal App में Hide Blue Tick यानि की Read Receipt Option को On कर सकते है।
इसे देखे ☛ My11Circle App Download, Review और पैसे कैसे कमाये
इसे देखे ☛ Sponsorship क्या है और Sponsorship कैसे लेते है?
Signal App Download कैसे करे?
Step 1) Signal App को Download करने के लिए सबसे पहले आपको Playstore पर जाना है और Search बार में “Signal App” Type करके Search करना है। या फिर आप निचे दिए गए Download Button से भी इसे बहुत आसानी से आप Download कर सकते है।
Step 2) अब आपको इसे अपने Mobile में Open करना है। जैसे ही आप इस App को अपने मोबाइल में Open करते है आपके सामने सबसे पहले Term & Privacy Policy का Page Open होगा। और इसके निचे ही आपको एक Continue का Button मिलेगा उसपर आपको Click करना है।
Step 3) जब आप Continue Button पर क्लिक करेंगे तब आपको ये Apps कुछ Permission मांगेंगी। इसमें आपको Permission Allow कर देना है।
Step 4) इसके बाद आपके सामने Enter Your Phone Number To Get Started का Page आएगा। इसमें आपको अपना Mobile Number Enter करना है और Next पर क्लिक करना है।
Step 5) जब आप Next पर क्लिक करते है तब आपके Register मोबाइल Number पर एक OTP आएगा। यहापर आपको अपना OTP Enter करना है।
Step 6) इसके बाद आपके सामने Set Up Your Profile का Page आएगा। इसमें आपको अपना कोई भी Photo add करना है और आप जिस नाम से अपना Account बनाना चाहते है उसे यहापर Enter करके Next पर Click करना है।
Step 7) अब आपके सामने एक Create Your Pin का Page आएगा। इसमें आपको 4 Digit का कोई भी Pin Set करना है।
Note :- Pin आपको वही डालना है जो आपको याद रहे।
इसके बाद फिर से आपको एक बार इसे Conform करना है और Next बटन पर Click करना है।
तो इस तरह से आप इस Signal Private Messenger App Download करके इसमें अपना Signal Account Create कर सकते है।
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Boys in Hindi & English
इसे देखे ☛ Instagram Bio For Girls in Hindi
Signal App Kaise Use Kare
जैसे ही आप यहापर अपनी Download Process Complete करते है आपके सामने इसका Home Page Show होगा। इस Home Page में सबसे निचे आपको एक पेन्सिल का एक Icone दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना है। इसपर Click करते ही आपके सामने आपके सभी Contact आयेंगे।
अब आप जिस किसी को भी Message भेजना चाहते है उसके Number पर आपको Click करना है। इसके बाद आपके सामने जिस तरह Whatsapp में Chatting का Page Open होता है उसी तरह यहापर भी Show होगा। अब यहाँ से आप बहुत आसानी से अपने दोस्तों को Message भेज सकते है।
इसे देखे ☛ 1000+Facebook Bio For Boys In Hindi
इसे देखे ☛ 1000+Facebook Bio For Girls In Hindi
Signal App Se Paise Kaise Kamaye
इस पोस्ट के माध्यम से हम लोग Signal App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जान लेते हैं। अगर आप भी Signal Application के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है तो आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो कर सकते है।
1) Affiliate Marketing
Affiliate Marketing यह सिगनल ऐप से पैसा कमाने का सबसे बेहतर तरीका है। क्योंकि आज के इस भागदौड़ के समय में लोगो के पास शॉपिंग करने के लिए टाइम नही मिलता है। इस कारण ज्यादातर लोग Online Shoping करना चाहता है।
इसलिए आपको अपने Signal Group में अधिक से अधिक लोगों को Join करके उनकी जरूरतो के हिसाब से Affiliate प्रोग्राम Join करके Product को उनके साथ शेयर करे। अगर उन्हें Product पसंद आता है और वो उसे खरीद लेते है तो आपको उसका कुछ कमीशन मिलता है।
2) Paid Promotion
बहुतसी ऐसी कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट या सर्विस को Promote करने के लिए और अपने Product को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाने के लिये डिजिटल मार्केटिंग की मदत लेती है। तो आप सिगनल ऐप से भी Digital Marketing कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है।
लेकिन इसके लिए आपके पास बहुतसे Signal App Group या Signal Contact number होने चाहिए। यहापर आपको Company अपनी Product की link देती है और आपको उसे अपने Group में Share करनी होती है। इसके अलावा भी बहुतसी चीजें हैं जिनको आप Promote करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
3) Referral program
यह भी सिग्नल एप से पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। क्योंकि आजकल हर दिन ऐसी नई Application Launch होती रहती है जो आपको App Referral करने के पैसे देती है।
अगर कोई दोस्त आपके आपको Link से उसमें Sign Up करता है तो उसके बदले में आपको पैसे मिलते है। Google Play Store पर आपको बहुतसी एप्लीकेशन मिल जाएगी जो रेफरल करने के लिए आपको पैसे देते हैं। या फिर आप हमारे ब्लॉग से जुड़े रह सकते है यहापर आपको Earning एप्लीकेशन के बारे में हम बताते रहेंगे।
4) Link Shortening
ये भी एक बहुतही अच्छा तरीका है पैसा कमाने के लिये। क्योंकि इसमें आपको केवल एक Link Create करनी होती है। जिसको आपको अपने Signal App Group में शेयर करना होता है। जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किये हुए Link पर क्लिक करता है तो आपको उसके पैसे मिलते हैं।
क्योंकि आज के समय में Link Shortening से पैसा कमाने के लिए बहुत ज्यादा यूज किया जाता है। अब आपको ऐसे Short किये गए लिंक को अपने Signal App पर Group में शेयर कर देना है।
और जब भी कोई व्यक्ति आपके Share किए गए लिंक पर क्लिक करता है तो उसको Ads दिखाई देती है जिससे आपको पैसे मिलते है। इसका मतलब यह है कि जितने ज्यादा Clik होंगे उतने अधिक आपको पैसे मिलते है।
आखिर में :-
आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये पोस्ट Signal App Kya Hai Aur Kaise Use Kare-Full Review In Hindi जरुर पसंद आई होगी। अगर आपका इससे Related कोई भी सवाल है तो Comment द्वारा हमें बता सकते है।
अगर आप ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को Subscribe जरुर करे। यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे। और हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।
अपनी प्रतिक्रिया दें।