TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

Wazirx App क्या हैं और इस से Bitcoin कैसे ख़रीदे ?

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: पैसे कैसे कमाए

WazirX क्या है और इस से बिटकॉइन कैसे ख़रीदे :- आज के समय में Bitcoin के बारे में हर कोई जानना चाहता है। क्योकि इसकी बढती हुई कीमतों ने हर एक को इसकी तरफ आकर्षित किया है। और हाल ही में यह काफी सुर्खियों में भी आ रहा है। Bitcoin को 2009 मे सातोशी नाकामोटो ने पेश किया था लेकिन उस समय इसकी कीमत बहुत कम थी। समय के साथ-साथ इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई जिससे इसकी कीमतें भी बढ़ती गई।

लेकिन हाल ही के दिनों में इसकी कीमतें बहुत ही तेजी से बढ़ी है। Bitcoin एक Cryptocurrency है जो हमेशा चर्चा में रहती है। आज के समय में Cryptocurrency का Market और भी बढ़ता जा रहा है।  Bitcoin के Price में फिर से वही तेजी देखने को मिल रही है।  ऐसे में अगर आप investment करने के लिए सबसे अच्छा Asset के बारे में खोज कर रहे है।

wazirx-se-bitcoin-kaise-kharide

तो आज के समय में बिटकॉइन और इसके लिए Wazirx India सबसे Trusted Cryptocurrency Exchange Platform है। जहाँ पर आप बिटकॉइन ख़रीद और बेच सकते है। तो यहापर WazirX Se Bitcoin Kaise Kharide? इसके बारे में हम जानकारी हासिल करने वाले है।

इसे पढ़िए ➤ Personal Loan के बारे में ध्यान रखने वाले 7 बाते

इसे पढ़िए ➤ Insurance क्या है? और कितने प्रकार के होते है?

Contents show
1. WazirX से बिटकॉइन कैसे ख़रीदे?
2. WazirX क्या है? (What Is WazirX In Hindi)
3. WazirX से बिटकॉइन कैसे ख़रीदे?
4. Wazirx FAQs
5. Q1. क्या WazirX पर भरोषा कर सकते है?
6. Q1. क्या WazirX Legal है?
7. Q3. Wazix Fund कितना Add कर सकते है?
8. आखिर में :-

WazirX से बिटकॉइन कैसे ख़रीदे?

देखा जाए तो आज के समय में मार्केट में बहुतसी Crypto Coins है। लेकिन फिर भी लोगो का ट्रस्ट केवल बिटकॉइन पर ही बना है। क्योकि यह बहुत सालो से चलने वाला बहुत ही पुराना और सबसे बेहतर Cryptocoin है। जिसमें पूरी दुनियाँ के बड़े-बड़े बिज़नस मेन इन्वेस्टमेंट करते हैं। जिसमें Tesla जैसी बहुत ही बड़ी कंपनी के पास भी हजारो Bitcoins हैं।

ऐसे में आज के समय पर सभी Smart Investor और Money Manager Suggest करते हैं। कि आप WazirX इस प्लेटफार्म से बिटकॉइन को खरीदें जिसे India में सबसे अच्छा प्लेटफार्म माना जाता है। तो अगर आप भी WazirX से बिटकॉइन खरीदने की सोच रहे है। तो फिर इस पोस्ट को आप पूरा पढ़िए। क्योकि इसमें WazirX से बिटकॉइन कैसे खरीदे? इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है।

इसे पढ़िए ➤ Top 5 Best Loan Apps – Instant Personal Loan Apps in India

इसे पढ़िए ➤ Entrepreneurship क्या है और Entrepreneur कैसे बने?

WazirX क्या है? (What Is WazirX In Hindi)

जब भी किसी भी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है तब उसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी जरुर निकालते है। तो इसी तरह हमें WazirX क्या है? इसके बारे में भी हमें जरुर पता होना चाहिए। आपके जानकारी के लिए बता दू तो Wazirx एक Cryptocurrency Exchange Platform है। जहाँ से आप बिटकॉइन, डॉजकॉइन, एथेरेयम कॉइन जैसे सभी क्रिप्टो कोइन्स ख़रीद और बेच सकते है। Wazirx एक भारतीय कंपनी है जिसका Headquarters मुंबई में है और इसकी शुरुआत 2017 में हुई थी।

अगर इस समय इस प्लटफार्म पर User की बात करे तो यहापर 70 लाख से भी ज्यादा यूजर है और 2022 में यहापर $21 Billion से भी ज्यादा का trade किया गया है। अभी कुछ ही समय पहले ही Wazirx ने अपना खुद का Crypto token WRX रिलीज़ किया है और बहुतसे लोग इसकी मीनिंग भी करते है। यहापर आपको बहुतसे ऐसे features मिल जाते है जो की Crypto trader के लिए बहुत ही जरुरी है। जैसे की Withdrawals, Trade History, Deposit, Real-Time Open Order Books और Charting.

इसकी वजह से ही आज WazirX इंडियन मार्किट में इतना ज्यादा पॉपुलर हो चूका है। और हर एक Crypto investor इसी का ही इस्तेमाल करते है। तो यहापर हम WazirX से बिटकॉइन ख़रीदने के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है। ऐसे में अगर आप भी Interested है बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट को लेकर तो इसे आप एक बार जरूर try करे।

इसे पढ़िए ➤ Online Data Entry Jobs Work From Home

इसे पढ़िए ➤ घर बैठे Paise Kamane Ke Tarike

WazirX से बिटकॉइन कैसे ख़रीदे?

जो लोग पहले से ही Bitcoin खरीदते है उन लोगो के लिए Bitcoin खरीदना बहुत ही आसान है। लेकिन जो लोग इसमें बिलकुल नए है और बिट कॉइन कैसे खरीदते है इसके बारे में पता नहीं है। उनको ये काम थोडा कठिन लग सकता है। इसी कारन बहुतसे लोग बिटकॉइन नहीं खरीदते। लेकिन मैं आपको यहाँ आपको ऐसा तरीका बताउँगा जिससे आप बहुत ही कम समय में एकाउंट सेटअप करके WazirX से बिटकॉइन खरीद सकेंगे।

Step 1. Wazirx Account

बिटकॉइन खरींदे के लिए सबसे पहले आपको WazirX पर अकाउंट ओपन करना होगा। इसके लिए आपके पास ईमेल और फ़ोन नंबर होना चाहिए। अगर आप लोग इसमें पहली बार अपना अकाउंट बना रहे है तो निचे दिए गये Sign Up बटन पर क्लिक कीजिये।

जैसे ही आप SignUp बटन पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाएंगे एक Verification link आपके email पर send की जाएगी। जो अगले 30 Minute तक valid रहती है और आपको उससे पहले Verify करना होता है फिर आपका अकाउंट बन जायेगा। अब बस आपको लॉगिन करना है और सेटअप कम्पलीट करना है।

इसे पढ़िए ➤ Youtube से पैसे कैसे कमाए?

इसे पढ़िए ➤ घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

Step 2. Mobile & KYC Verification

अब लॉगिन करने के बाद सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है।  क्योकि Wazirx से Bitcoin खरीदने के लिए ये बहुत ही जरुरी है। इसे वेरीफाई करने के लिए आपको यहापर मोबाइल नंबर दर्ज करना है और आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा उसे यहापर एंटर करने के बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा।

इसके बाद आपको PAN Card नंबर दर्ज करके फिर PAN Card Upload करे और फिर Aadhar card number दर्ज करके फिर Aadhar Card को upload करे। इसके साथ प्रोफाइल पर अपना Real नाम जो PAN card से match करता है वही दर्ज करे और Birth Date आधार कार्ड से मैच होना चाहिए।

Step 3. Add Bank Details

बिटकॉइन ख़रीदने के लिए WazirX Person to Person Model का इस्तेमाल करता है। और इसीलिए यह एक Cryptocurrency exchange platform है। जहाँ पर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से बिटकॉइन एक्सचेंज करते है। ऐसे में बिटकॉइन खरीदने और बेचने के लिए बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करना बहुत ही जरुरी है। वैसे आप UPI का इस्तेमाल करके भी पेमेंट कर सकते है।

ये पूरी डिटेल सबमिट करने के बाद आपको कुछ समय के लिए वेट करना है। ज्यादा से ज्यादा 24 से 48 घंटे, ताकि आपका अकाउंट verified हो जाये और आप Wazirx से बिटकॉइन खरीदने के लिए रेडी हो जायेंगे।

What Is WazirX In Hindi

इसे पढ़िए ➤ Instagram Bio For Boys 

इसे पढ़िए ➤ Instagram Bio For Girls 

Step 4. Buy Bitcoin

Wazirx से बिटकॉइन खरीदने के लिए आपको सबसे पहले अपने Wallet में पैसे add करने होंगे। जो बिलकुल Paytm wallet की तरह होती है। अब अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको Fund option में जाकर पैसे add करने है। जितने के भी आपको बिटकॉइन खरीदने है। लेकीन आप Wazirx पर Minimum 100 रुपये भी add कर सकते है। तो अपने जो भी Portfolio बनाया है Bitcoin में investment करने का उस हिसाब से आप पैसे इसमें add कर दे।

जैसे ही आप पैसे add करेंगे उसके बाद Quick Buy tab पर आप क्लिक कर दे। यहापर आपको सबसे पहले बिटकॉइन देखने को मिलता है। और उसके सामने Buy का एक बटन, बस आप उस बटन पर क्लिक कर दे और जितने रुपये का आप बिटकॉइन खरीदना चाहते है वो दर्ज करे। उसके बाद वॉलेट से आपका उतना पैसा कट जायेगा और बिटकॉइन आर्डर डिटेल में वो Add हो जायेगा।

तो देखा दोस्तों आपने Wazirx से हम कितने आसानी से बिटकॉइन ख़रीद सकते है। और अगर बेचना भी रहे तो वो भी आप बहुत आसानी से बेच सकते है। इसके लिए आपको Sell बटन पर क्लिक करना है और आप इसे तुरंत ही बेच सकते है। इसके बाद आपका पैसा वापस आपके वॉलेट में add हो जायेगा। जिसको आप अपने अकाउंट में फिर से भेज सकते है। तो इस तरह से आप बिटकॉइन में अपने पैसे लगा सकते है।

इसे पढ़िए ➤ Telegram पर Channel बनाकर पैसे कैसे कमाये?

इसे पढ़िए ➤ Email Marketing से पैसे कैसे कमाये?

Wazirx FAQs

Q1. क्या WazirX पर भरोषा कर सकते है?

जी हा, क्योकि इस समय यह इंडिया का सबसे trusted प्लेटफार्म माना जाता है जिसपर किसी भी तरह का गवर्नमेंट रूल लागू नहीं होता है। जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल करना आपको नुकसानदायक हो, ऐसे में आप इसपर भरोसा कर सकते है और Bitcoin Trading शुरू कर सकते है।

Q1. क्या WazirX Legal है?

मुझे पता है की सबसे पहले तो आपके मन में यही सवाल आया होगा। तो आपके जानकारी के लिए बता दू की, यह बिलकुल लीगल है। अब सवाल आता है कि कैसे Legal है? तो WazirX India में Legal है लेकिन Cryptocurrency India में यह Legal नही है। क्योकि इंडिया में कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक से बिटकॉइन नहीं खरीद सकता आपको अपने वालेट से ही बिटकॉइन खरीदना होगा।

जिसका बहुत ही आसान सा मतलब है।  WazirX P2P यानि की Person 2 Person Model पर काम करता है। जिसमे एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से ख़रीद और बेचा करते है। जो की इंडिया में बिलकुल लीगल है और यहापर कोई बैंक से डायरेक्टली ट्रांसक्शन नहीं करता है क्योकि सभी वॉलेट के माध्यम से ही बिटकॉइन खरीदते और बेचते है। जिसके कारण Wazirx बिलकुल सेफ है।

Q3. Wazix Fund कितना Add कर सकते है?

इसमें आप कम से कम 100 रुपये Add कर सकते है। मतलब की आप यहापर केवल 100 रुपये में भी बिटकॉइन खरीद सकते है। ऐसे में एक Beginner के लिए इससे बेहतर ऑफर क्या हो सकती है।

इसे पढ़िए ➤ Whatsapp से पैसे कैसे कमाए

इसे पढ़िए ➤ Battleground Mobile India से पैसे कैसे कमाए

आखिर में :-

आशा करता हु की आपको आज की हमारी यह पोस्ट WazirX क्या है और इस से Bitcoin कैसे ख़रीदे इन हिंदी 2022 जरुर पसंद आई होगी और आप Wazirx से बिटकॉइन कैसे ख़रीदे इसके बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। अगर आपका इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है तो कमेंट करके जरुर बताये। आपके हर एक सवाल का जवाब यहापर दिया जायेगा।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • GetMega App से पैसे कैसे कमाये? New Earning App

    GetMega App से पैसे कैसे कमाये? New Earning App

  • Apne Paise Ko Kaha Invest Kare In Hindi – Best 5 Tarike

    Apne Paise Ko Kaha Invest Kare In Hindi – Best 5 Tarike

  • Snack Video क्या है और Snack Video App से पैसे कैसे कमाये?

    Snack Video क्या है और Snack Video App से पैसे कैसे कमाये?

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

फॉलो करें

लेटेस्ट रोजगार अपडेट्स और सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो करें.

लेटेस्ट आर्टिकल

  • फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है – Film Director Kaise Bane
  • Pathan Movie Download on Telegram: Shah Rukh Khan’s latest movie leaked
  • मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें? जानिए आसान तरीका
  • सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? Best Medical Store Near Me
  • कहानी लिखने के नियम क्या है?- कैसे एक अच्छी कहानी लिखें 2023

कैटेगरी चुने

  • अधिक (2)
  • इंस्टाग्राम बायो (21)
  • एसइओ (22)
  • टेक्नोलॉजी (122)
  • पैसे कैसे कमाए (73)
  • फुल फॉर्म (14)
  • फ्री डाउनलोड (14)
  • बिज़नेस (40)
  • बॅकलिंक (5)
  • ब्लॉग्गिंग (51)
  • मूवीज (15)
  • यूट्यूब (29)
  • योजना (10)
  • लाइफ सक्सेस (6)
  • वर्डप्रेस (21)
  • वेब होस्टिंग (4)
  • सोशल मीडिया (31)
close button

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमें फॉलो करे


कॉपीराइट © 2022-2023हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।