TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

स्टॉक ब्रोकर क्या होता है? What is Stock Broker in Hindi

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: बिज़नेस

What is Stock Broker in Hindi :- जब भी हम लोग किसी कंपनी के शेयर खरीदने या बेचने की सोचते है, तब हमें एक स्टॉक ब्रोकर की जरुरत पड़ती है। मतलब की हम किसी कंपनी के शेयर बिना स्टॉक ब्रोकर के ना खरीद सकते है और ना बेच सकते है। ऐसे में अगर आप लोग किसी कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं तो हमें स्टॉक ब्रोकर क्या है, स्टॉक ब्रोकर काम कैसे करते है, स्टॉक ब्रोकर कितने प्रकार के होते है इसके आलावा भी बहुतसी जानकारी हमें स्टॉक ब्रोकर के बारे में होनी चाहिए।

क्योकि बिना किसी बेसिक जानकारी के आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट नहीं कर सकते है। तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा महत्तपूर्ण है। आज मै आपको Stock Broker Kya Hai – Stock Broker Meaning In Hindi के बारे मे पूरी जानकारी अच्छे से समझाने की कोशिश करूँगा जिससे आपको एक बेसिक जानकारी मिल जाएगी। तो आप किसी भी जानकारी को मिस ना करते हुए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है।

stock broker kya hai
  • CryptoCurrency क्या है
  • तीन पत्ती से पैसे कैसे कमाये?
Contents show
1. स्टॉक ब्रोकर क्या है – Stock Broker Kya Hai
2. स्टॉक ब्रोकर काम कैसे करते है (Stock Broker Work in Hindi)
3. स्टॉक ब्रोकर कितने प्रकार के होते है (Types of Stock Brokers)
4. फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर (Full Service Stocks Broker)
5. डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर
6. सही स्टॉक ब्रोकर का चयन कैसे करें
7. स्टॉक ब्रोकर की सर्विस (Stock Broker Service in Hindi)
8. स्टॉक ब्रोकर से सम्बंधित कुछ सामान्य प्रश्न
9. आखिर में :-

स्टॉक ब्रोकर क्या है – Stock Broker Kya Hai

जैसा कि आप लोग जानते होंगे की हम शेयर मार्केट में जाकर सीधे किसी भी कंपनी के शेयर नहीं खरीद सकते हैं। शेयर मार्केट में शेयर खरीदने के लिए हमें किसी कंपनी, फ़र्म या इंटरमीडियट की जरुरत पड़ती है। जो यह कंपनी, फ़र्म या इंटरमीडियट होते हैं जिनके माध्यम से हम शेयर मार्केट में शेयर खरीद सकते है उसे ही स्टॉक ब्रोकर कहते है।

स्टॉक ब्रोकर कोई संस्था या फिर कोई व्यक्ति भी हो सकता है, जो स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर होता है। जब हम कोई भी शेयर आर्डर करते हैं तो ये ब्रोकर ही होते है जो हमारे ऑर्डर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) तक पहुंचाते है। इसके लिए Stock Broker हमसे कुछ फीस चार्ज करते हैं जिसे ब्रोकरेज चार्ज कहते है।

  • Instagram Bio For Boys
  • Instagram Bio For Girls 

स्टॉक ब्रोकर काम कैसे करते है (Stock Broker Work in Hindi)

शेयर मार्किट से जब हम किसी कंपनी के शेयर को Buy या Sell करना चाहेंगे। तो इसके लिए हमें स्टॉक ब्रोकर मे एक Trading Account ओपन करने की जरुरत होती है। इस अकाउंट द्वारा हमें कौनसा शेयर खरीदना है, कब खरीदना है, कितनी किम्मत पर खरीदना है और कब बेचना है उसकी आर्डर हम Stock Broker को देते है। तो जो स्टॉक ब्रोकर होते है वो अगले ही कुछ सेकंड मे हमारे आर्डर को मार्किट मे पोहचा देता है।

आइये अब हम एक उदाहरण के साथ इसे समझने की कोशिश करते है।

मान लीजिये की आपको XYZ कंपनी के 100 शेयर खरीदने है तो जब आप शेयर मार्केट में XYZ कंपनी के 100 शेयर खरीदने का ऑर्डर करते हैं। तो Stock Broker आपके ऑर्डर को मार्केट में पहुंचाता है और किसी ऐसे कंपनी या व्यक्ति की खोज करता है, जिसे XYZ कंपनी के 100 शेयर बेचने हैं। जब आपके और बेचने वाले के शेयर Match हो जाता है तो आपके डीमैट अकाउंट में XYZ कंपनी के शेयर आ जायेंगे और आपके ट्रेडिंग अकाउंट से पैसे कट जाते है।

  • Covid-19 Vaccine Certificate Kaise Download Karen
  • Free Fire Redeem Code Today (100% Working)

स्टॉक ब्रोकर कितने प्रकार के होते है (Types of Stock Brokers)

स्टॉक ब्रोकर मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं –

  1. फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर (Full Service Stocks Broker)
  2. डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर (Discount Stock Broker)
फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर (Full Service Stocks Broker)

जैसे की हमें इसके नाम से ही पता चलता है की इस प्रकार के ब्रोकर फुल सर्विस प्रोवाइड करते है। ये ना केवल हमें Buy और Sell की सुविधा देते है बल्कि यह हमें और भी सेवा प्रोवाइड करते है। जैसे की, स्टॉक एडवाइजरी सर्विसेज जिसमे हमें कोनसा शेयर खरीदना है, कितने किंमत मे खरीदना है और कब उसको बेचना है ये सभी सर्विसेज फुल सर्विस ब्रोकर देता है।

भारत में कुछ Popular Full Service Stocks Broker की सूची कुछ इस प्रकार हैं –

  • Motilal Oswal (मोतीलाल ओसवाल)
  • HDFC Securites (एचडीएफसी सिक्योरिटीज)
  • Sharekhan (शेरखान)
  • IIFL Securites (आईआईएफएल सिक्यूरिटीज़)
  • SBI Securites (एसबीआई सिक्यूरिटीज़)
  • ICICI Direct (आईसीआईसीआई डायरेक्ट)
  • Axis Securites (एक्सिस सिक्यूरिटीज़)
डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर

जैसे की इसके नाम से ही हमें पता चलता है की यह डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर है। मतलब की आप जो भी आर्डर करोगे उसका ब्रोकरेज चार्ज बहुत ही कम होगा। लेकिन डिस्काउंट ब्रोकर आपको कोई भी सर्विस नहीं देगी, आपको खुद ही रिसर्च करके अपना आर्डर प्लेस करना होता है। पोर्टफोलियो भी आपको खुद ही मैनेज करना होगा। और इनका ऑफिस भी कुछ ही बड़े शहरों में ही होते हैं।

भारत में कुछ Popular Discount Stock Broker की सूची कुछ इस प्रकार हैं –

  • Angleone (एंजेलवन)
  • Groww (ग्रोव)
  • 5Paisa (5 पैसा)
  • Upstox (अपस्टोक्स)
  • Zerodha (ज़ेरोधा)

सही स्टॉक ब्रोकर का चयन कैसे करें

अगर आप लोग कम ब्रोकरेज चार्ज देना चाहते है तो आपको डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर के साथ जाना चाहिए। लेकिन ध्यान में रहें कि डिस्काउंट ब्रोकर आपको शेयर बाजार से जुडी कोई भीं टिप्स नहीं देते हैं। अगर आपको शेयर मार्किट के बारे थोड़ी बहुत जानकारी है या फिर आप खुद से ही शेयर खरीद सकते है तो फिर आप डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर को जरूर चुन सकते है। लेकिन आपको ऐसे Stock Broker को चुनना है जो SEBI या स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर हो। क्योंकि जो ब्रोकर SEBI और स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर नहीं है उसमे आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है।

अगर आप लोग हमारे पुराने यूजर है तो आपको पता ही होगा की इससे पहले मैंने एक आर्टिकल लिखा था। जिसमे मैंने 5 Best Trading App in India के बारे में बताया है। अगर आपने अभी तक उस आर्टिकल को नहीं पढ़ा है तो उसे जरूर पढ़े। वहापर आपको बेस्ट 5 ट्रेडिंग ऐप के बारे में बताया है जिसमे से आप किसी एक ऐप में अपना अकाउंट बना सकता है।

  • DP Full Form in Whatsapp – DP का फुल फॉर्म क्या है
  • Black Friday क्या है और क्यों मनाया जाता है?

स्टॉक ब्रोकर की सर्विस (Stock Broker Service in Hindi)

स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों कुछ इस तरह की सुविधा प्रदान करते हैं –

  • स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों को निवेश से जुड़े सवालों का जवाब देते है।
  • स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों की तरफ से शेयर को बेचते और खरीदतें है, और सभी कागजी कारवाही को भी सँभालते हैं।
  • स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों को शेयर बाजार और अन्य प्रतिभूतियों में निवेश करने की भी सुविधा देते हैं।
  • शेयर बाजार में किसी नए निवेश के बारे में स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों को सूचित करते हैं।
  • शेयर मार्केट में निवेश करने के लिये कुछ आवश्यक अकाउंट जैसे डीमैट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट Open करवाते हैं ।
  • ब्रोकर को बाजार के बारे में अच्छी जानकारी होती है इसलिए वे ग्राहकों को सही सलाह देते हैं कि कब शेयर को खरीदें और कब शेयर बेचें।

स्टॉक ब्रोकर से सम्बंधित कुछ सामान्य प्रश्न

ब्रोकर क्या होता है?

शेयर मार्केट में शेयर खरीदने के लिए हमें किसी कंपनी, फ़र्म या इंटरमीडियट की जरुरत पड़ती है। जो यह कंपनी, फ़र्म या इंटरमीडियट होते हैं जिनके माध्यम से हम शेयर मार्केट में शेयर खरीद सकते है उसे ही स्टॉक ब्रोकर कहते है।

ब्रोकर को हिंदी में क्या कहते हैं?

ब्रोकर को हिंदी में दलाल कहते है।

ब्रोकर की ब्रोकरेज फीस कितनी होती है?

सभी स्टॉक ब्रोकर की ब्रोकरेज फीस अलग – अलग होती है। फुल सर्विस ब्रोकर की ब्रोकरेज फीस डिस्काउंट ब्रोकर की अपेक्षा में ज्यादा होती है।

स्टॉक ब्रोकर की सैलरी कितनी होती है?

स्टॉक ब्रोकर्स की सैलरी कभी फिक्स नहीं होती है। क्योकि उन्हें अपने ग्राहकों से ब्रोकरेज कमीशन मिलता है। जब भी उसके ग्राहक स्टॉक खरीदते या फिर बेचते है, तो उन्हें एक निश्चित कमीशन मिलता है।

सही स्टॉक ब्रोकर की पहचान कैसे करे?

अगर आप लोग सही स्टॉक ब्रोकर की पहचान करने में घबरा रहे है तो आप SEBI की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

  • All Emoji Meaning In Hindi
  • CID Ka Full Form Kya Hai 
आखिर में :-

इस लेख में बस इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख स्टॉक ब्रोकर क्या होता है? What is Stock Broker in Hindi जरुर पसंद आया होगा। अगर आपको कोई परेशानी आती है तो आप कमेंट द्वारा मुझसे पूछ सकते है। आपके सभी सवाल का जवाब जल्दी से देने का प्रयास करूँगा। आपको अगर यह जानकरी महत्वपूर्ण लगती है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • Mahaswayam Employment Maharashtra पर Registration कैसे करे?

    Mahaswayam Employment Maharashtra पर Registration कैसे करे?

  • Web Designing क्या है? और Professional Web Designer कैसे बने?

    Web Designing क्या है? और Professional Web Designer कैसे बने?

  • Amazon Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए

    Amazon Seller कैसे बने और अपना सामान बेचकर लाखो कैसे कमाए

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

फॉलो करें

लेटेस्ट रोजगार अपडेट्स और सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो करें.

लेटेस्ट आर्टिकल

  • फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है – Film Director Kaise Bane
  • Pathan Movie Download on Telegram: Shah Rukh Khan’s latest movie leaked
  • मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें? जानिए आसान तरीका
  • सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? Best Medical Store Near Me
  • कहानी लिखने के नियम क्या है?- कैसे एक अच्छी कहानी लिखें 2023

कैटेगरी चुने

  • अधिक (2)
  • इंस्टाग्राम बायो (21)
  • एसइओ (22)
  • टेक्नोलॉजी (122)
  • पैसे कैसे कमाए (73)
  • फुल फॉर्म (14)
  • फ्री डाउनलोड (14)
  • बिज़नेस (40)
  • बॅकलिंक (5)
  • ब्लॉग्गिंग (51)
  • मूवीज (15)
  • यूट्यूब (29)
  • योजना (10)
  • लाइफ सक्सेस (6)
  • वर्डप्रेस (21)
  • वेब होस्टिंग (4)
  • सोशल मीडिया (31)
close button

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमें फॉलो करे


कॉपीराइट © 2022-2023हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।