TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • ब्लॉगस्पॉट
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

WhatsApp Account Hack होने से कैसे बचाये, 8 Security Tips

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: टेक्नोलॉजी

WhatsApp Account Hack होने से कैसे बचाये :- आज इस आर्टिकल मे हम आपको व्हाट्सएप हैक होने से कैसे बचाएं, इसकी बोहोत सी टिप्स देने वाले हैं जोकि सिक्योरिटी टिप्स है। अगर आप चाहते हो कि आपका व्हाट्सएप कभी हैक ना हो, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़िएगा ताकि आपको समझ जाए कि आपका व्हाट्सएप हैक होने से आप कैसे बचा सकते हो। अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हो तो आप अपने व्हाट्सएप को हैक होने से जरूर बचा सकते है।

अगर आपका WhatsApp account बार बार हैक होता है, तो आप इस पोस्ट को पढकर जान सकते है की whatsapp को हैक होने से कैसे बचाए। सबसे पहले तो आपको ये जानना होगा की आपकी गलती के बिना आपका WhatsApp account Hack हो नही सकता। अगर आप चाहते हो की आपका account हैक ना हो तो आपको पता होना जरूरी है कि हैकर किन Technique से whatsapp account को हैक कर सकता है। तो दोस्तों चलिए जानते है WhatsApp Account Hack होने से कैसे बचाए।

whatsapp account hack hone se kaise bachaye
  • Bajaj Emi Card कैसे बनाये।
  • Web Browser क्या है और यह कैसे काम करता है?

WhatsApp Account Hack है इसका पता कैसे लगाए?

WhatsApp Account Hack हुआ है या नही यह पता लगाना बोहोत आसान है। इसके लिए आपको अपने WhatsApp के behaviour और उसकी activity से बिलकुल आसानीसे पता लगा सकता है की किसीने आपका अकाउंट हैक किया है या नही।

WhatsApp को Secure करने के लिए 8 Security Tips।

अब मै अपको अपने WhatsApp को Secure करणे हेतू कुछ टिप्स देने वाले है तो पूरा आर्टिकल जरुर पढ़े।

#1. Activate करे Two Step Verification को।

Two-step verification आपके WhatsApp को अधिक secure बनाता है। अगर आप Two step verification को Enable करते हो और कोई आपके mobile number पे account verify करने की कोशिश करता है, तो उसे OTP की जरूरत पड़ती हैं

  • Dream11 क्या है? Dream11 कैसे खेलते है?
  • Dream11 पर Best Team कैसे बनाये और मैच कैसे जीते?

#2. किसी भी Stranger के साथ अपना मोबाइल नंबर Share ना करे।

अपना मोबाइल नंबर किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दे। WhatsApp पर सिर्फ अपके जान पहचान के लोगों को add करे अन्य किसी को भी add ना करे। अपके WhatsApp मे अगर कोई unknown व्यक्ति है तो उसे तुरंत Block करे। बोहोत से ऐसे Hackers है जो WhatsApp हैक करने के लिए Message भेजते है।

#3. WhatsApp को Lock करे

अपने WhatsApp को पैटर्न, पिन या पासवर्ड से look करके रखे। WhatsApp को look इसलिए करे क्यो की कोई आपके WhatsApp account को Access ना करें। इसके अलावा, एक Strong password बनाए ता की कोई अपके account ko Access ना कर पाए।

  • Instagram Bio For Boys
  • Instagram Bio For Girls 

#4. Public Wifi Network का उपयोग न करें।

Public Wifi Network का use WhatsApp के लिए न करे। आप अगर free Public Wifi Network का Use करते हो तो अप WhatsApp हैकिंग का शिकार बन सकते हो। Hacker आपके WhatsApp को Wifi  कनेक्शन की मदद से हैक कर सकता है। Mac address से WhatsApp कि chat को access कर पाता है।

#5. Privacy Setting को Edit करे

आप  WhatsApp Privacy settings को अपनी जरूरत की हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हो।

Whatsapp Privacy settings को अपने हिसाब से कस्टमाइज करने के लिए, सबसे पहले तो अपने WhatsApp को open करे। उसके बाद Settings/Account/ Privacy पर क्लिक करे।

  • Covid-19 Vaccine Certificate Kaise Download Karen
  • Free Fire Redeem Code Today (100% Working)

#6. WhatsApp को Update-to-Date रखे।

जब-जब व्हाट्सएप के लिए नए अपडेट आते हैं, तब उसे इंस्टॉल करें। ऐसा करने से आपका WhatsApp Account Hack होने से बच जायेगा।

अगर आप Update-to-Date WhatsApp को Use नही करते हो, तो अपको Security Vulnerability का सामना करना पड़ सकता है।

#7. कभी भी Third Party WhatsApp App का यूज न करें।

बोहोत से ऐसे यूजर्स है जो अपने WhatsApp Chat को  Superb और gorgeous बनाने के लिए Third Party WhatsApp ऐप को यूज करते है, पर ये गलत है। यह WhatsApp Account Hack होने का सबसे आसान तरीका है।

अगर आप भी किसी Third Party WhatsApp App का यूज करते हो तो ये गलत है, क्योंकि इससे अपका WhatsApp Account Hack हो सकता है। हमेशा अपने WhatsApp के लिए Official app का इस्तमाल करे ताकी आपका Whatsapp Account Hack होने से बचा रहे।

#8. WhatsApp को हर जगा से लॉगआउट करें।

यदि आप डेक्सटॉप या किसी दूसरे Mobile पर WhatsApp व्हाट्सएप को लॉगइन किया है तो उसे लॉगआउट करना ना भूले।

  • DP Full Form in Whatsapp – DP का फुल फॉर्म क्या है
  • Black Friday क्या है और क्यों मनाया जाता है?
आखिर में।

आज के WhatsApp Account Hack होने से कैसे बचाये इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि किस तरह से आप अपने व्हाट्सएप को सिक्योर बना सकते हो। आशा करते हैं आज का आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में बताए गए 8 टिप्स आप ज़रूर Follow करोगे यह आशा करते है। इस आर्टिकल को आपके दोस्तों में,आपके रिश्तेदारों में जरूर शेयर कीजिएगा।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • Anydesk क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे? – Use करना सीखे

    Anydesk क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे? – Use करना सीखे

  • Mutual Fund में अकाउंट खोलके उसमे पैसे कैसे Invest करे – 2022

    Mutual Fund में अकाउंट खोलके उसमे पैसे कैसे Invest करे – 2022

  • Dream11 पर Best Team कैसे बनाये और मैच कैसे जीते?

    Dream11 पर Best Team कैसे बनाये और मैच कैसे जीते?

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

close button

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

लेटेस्ट आर्टिकल

  • Zerodha में Demat Account कैसे खोले – Account Opening Review
  • WhatsApp Account Hack होने से कैसे बचाये, 8 Security Tips
  • Bajaj Emi Card कैसे बनाये। Bajaj Finance Card Online Apply
  • Web Browser क्या है और यह कैसे काम करता है? पूरा इतिहास
  • Dream11 पर Best Team कैसे बनाये और मैच कैसे जीते?

कैटेगरी चुने

  • इंस्टाग्राम बायो
  • एसइओ
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कैसे कमाए
  • फुल फॉर्म
  • फ्री डाउनलोड
  • बिज़नेस
  • बॅकलिंक
  • ब्लॉग्गिंग
  • मूवीज
  • यूट्यूब
  • योजना
  • लाइफ सक्सेस
  • वर्डप्रेस
  • वेब होस्टिंग
  • सोशल मीडिया

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!


कॉपीराइट © 2018-2021हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।