नमस्कार दोस्तों TechnicalGanu में आपका स्वागत है। आज की इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe इसके बारे में बताने जा रहा हु। अगर आप भी Whatsapp Deleted Message को वापस लाकर देखना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।
हमारे WhatsApp पर कही सारे ऐसे Message आते है जिसे हमारा दोस्त हमें Send करने के बाद Delete कर देता है। ऐसे Message को हम लोग नहीं देख पाते है कि उस में ऐसा क्या था जो आपके दोस्त ने भेजने के बाद Delete कर दिया है।
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकी इस Post में Whatsapp Par Delete Message Kaise Dekhe इसकी पूरी जानकारी दी गयी है। जिसका उपयोग करके आप अपने WhatsApp Delete Message को आसानी से पढ पायेंगे।
आप इसे जरुर पढ़े :- बिना मोबाइल नंबर के WhatsApp कैसे चलाये
आप इसे जरुर पढ़े :- Whatsapp से पैसे कैसे कमाये?
Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe
Whatsapp Message भेजने के बाद उसे डिलीट करने का Feature Whatsapp के पुराने Version में भी था लेकिन उसमें सेंड किये गये Message को यूजर केवल अपने मोबाइल से ही मैसेज को डिलीट कर सकता था। लेकिन Whatsapp के नये Version में ऐसा Feature दिया गया है। जिसके जरिए अपने Friends के Whatsapp पर भेजे गये Message को अपने Friend के Mobile से भी Delete कर सकते है।
Whatsapp के यह नया Feature काफी पसन्द किया जा रहा है और करना भी चाहिये। क्योंकी अगर गलती से कोई गलत Message चला भी जाता है तो उसे हम delete भी कर सकते है। लेकिन ये तब तक होता है जब तक आपके द्वारा भेजे गये Message को आपके Friend के Mobile में उसी Folder पर हो जिस Folder पर Whatsapp के Message आते है।
अगर आपने भेजे Message को आपका friend copy करके किसी और folder में रकता है तो फिर आप उसे Delete नहीं कर सकते है। पर उसके Whatsapp पर भेजे गये Massage को आप Delete कर सकते है।
आप इसे जरुर पढ़े :- FM WhatsApp Download कैसे करे?
आप इसे जरुर पढ़े :- Free में Trading / Demat Account Open कैसे करे?
How To Recover Deleted Msg In Whatsapp
तो दोस्तों यहापर मै आपको Whatsapp Delete Message Ko Wapas Kaise Laye इसके बारे में Best 5 Trick बताने वाला हु। जिसका इस्तेमाल करके आप अपन Delete Whatsapp Msg Recover कर सकते है। तो चलिए वो कौनसे तरीके है इसके बारे में जानते है।
Trick :- 1) Whatsapp Delete Msg Recover Kaise Kare
Step 1:- सबसे पहले तो आपको Google Play Store पर जाकर Whats Removed इस application को install करना है। आप चाहे तो नीचे दिए गए Link पर Click करके भी google play store से इस Application को install करना है।
Step 2 :- Install हो जाने के बाद इसे आप Open करिये और फिर Accept पर click करिये जैसे की आप नीचे देख सकते है।
Step 3:- अब आपके सामने एक Pop up open होगा जिसमें आपको Notifications On करने को कहा जायेगा। आप यहाँ पर Yes पर click करके इस Application का Notification On कर देना है।
Step 4:- Notification On होने के बाद फिर से थोड़ा Back आ जाये और फिर Accept पर click कर दे। अब Accept पर click करने से एक और Page Open होगा जिसमें आपसे पूछा जायेगा की आप किसी Application का WhatsApp Delete Message देखना चाहते है। आप यहाँ पर Whatsapp के सामने दिये गये Option को On कर दे। और फिर नीचे में दिए गए Next के पर click कर दे।
Note- अगर आप Whatsapp के अलावा किसी और भी application के WhatsApp Delete Message को देख सकते है इसके लिए आपको सामने Off option को On करना होगा।
Step 5:- इसके बाद आपको Yes, Intelligent Mode पर click करना है। जैसा की आप नीचे दिये गये image में देख सकते है।
अब आपका सारा काम हो चुका है इसके बाद आपके सामने Whatsapp की तरह ही ये Apps भी दिखाई देगी। अगर आपके whatsapp पर कोई message भेजता है और आपके देखने से पहले ही उसे Delete कर दे तो आप उस message को यहाँ पर देख सकते है।
ऐसा नहीं है की आप केवल इस Application के जरिए ही Msg को देख सकते है बल्कि आप इसके जरिए अपने Whatsapp पर आये हुये audios, videos, documents, images या फिर किसी भी message को आपको send कर दिया हो और उसके बाद WhatsApp Delete Message कर दिया हो तो आप उसे यहाँ से देख सकते है।
आप इसे जरुर पढ़े :- WhatsApp पर Automatic Reply कैसे करे
आप इसे जरुर पढ़े :- Fake Last Seen Whatsapp पर कैसे दिखाये
Trick :- 2) WhatsApp Delete Message Kaise Padhe
यह तरीका उन लोगों के लिए है जिन्हें किसी दुसरे ने मेसेज भेजा था लेकिन भेजने वाले ने ही Delete For Everyone कर दिया है। अब आपको यह पता करना है की उसने क्या भेजा था। इसके लिए आपको अपने Mobile के Play Store में जाना है और वहाँ से एक Notisave App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है। इसके बाद आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है –
Step 1) Notisave App को ओपन करने के बाद आपको एरो (>) पर क्लिक करते जाना है।
Step 2) इसके बाद यह App आपके मोबाइल के Notification का एक्सेस मांगेगा तो उसे आपको Allow कर देना है।
Step 3) जैसे ही आप Allow पर क्लिक करते है वैसे ही आप मोबाइल की Settings में पहुच जायेंगे।
Step 4) अब यहाँ पर आपको Notisave को Enable/On कर देना है और Allow पर क्लिक करना है।
Step 5) इसके बाद फिर से आपको Storege का परमिशन मांगेगा उसे भी आपको Allow कर देना है।
Step 6) इसके बाद आपके सामने बहुतसी App दिखेगी तो आपको यहाँपर Block Notifications पर जितने भी Apps हैं उन सभी को Enable करना है सिर्फ Whatsapp को छोड़ कर।
Step 7) इसके बाद आपके सामने इस App को Auto Start करने का आप्शन आएगा। वहाँपर आपको Notisave को Enable के देना है। क्योकि वह App बैकग्राउंड में भी आपके डिलीट किये जा रहे मेसेज को सेव करता रहेगा।
तो दोस्तों अब हमारी सारी Settings पूरी हो गयी है और अब कोई भी इंसान जिसने आपको मेसेज भेजा है और वह उसे Delete for everyone भी करेगा तो वो मेसेज इस App में अपने-आप सेव होता जायेगी।
आप इसे जरुर पढ़े :- Whatsapp पर Schedule Message कैसे भेजे?
आप इसे जरुर पढ़े :- Whatsapp की Video Call Record कैसे करे?
Trick :- 3) Whatsapp Delete Message Seen By Without Application
अब यहापर मै आपको बिना किसी Application Install किये ही Whatsapp Delete Message कैसे देख सकते इसके बारे में बताने जा रहा हु। क्योंकि बहुत से लोग बिना किसी Application Install किये ही Whatsapp Delete Message को देखना चाहते है। तो उन्ही लोगो के लिए ट्रिक काम आएगी।
Step 1) आपको सबसे पहले अपना Whatsapp Uninstall करना है।
Step 2) अब दुबारा आपको फिर से अपना Whatsapp Install करना है।
Step 3) अब जैसे ही आप Whatsapp Install करते है वैसे ही आपको Chat Backup “Restore” का Option नजर आएगा तो आपको उसपर क्लिक करना है।
Step 4) अब यहाँ से आपको 7 दिन तक का Backup मिल जायेगा। तो आप इस तरह से Whatsapp Delete Message को देख सकते है।
Trick 4) Whatsapp Delete Message Ko Wapas Kaise Laye
इस Trick में आप वह मेसेज वापस ला सकते हैं या फिर Recover कर सकते हैं। जिसे आपने खुद बेकार मेसेज समझ कर Delete for Me वाले आप्शन पर क्लिक करके गलती से डिलीट कर दिया था। तो आप उन Messages को आसानी से Recover कर सकते हैं और इसमें आपको किसी भी App को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। लेकिन यह ट्रिक सिर्फ और सिर्फ Android में काम करेगी iOS में यह काम नहीं करती है।
Step 1) सबसे पहले आपको अपने Mobile के File Manager को ओपन करना है।
Step 2) इसके बाद आपको Whatsapp फोल्डर में जाकर Database में क्लिक करना है।
Step 3) इस Folder में आपको Whatsapp की Backup फाइलें को खोजना है।
Step 4) अब वहाँपर आपको msgstore.db.crypt12 नाम की एक फाइल दिखेगी।
Step 5) उसको Rename कर के आपको msgstore_backup.db.crypt12 लिख देना है। ऐसा इसलिए करना है ताकि यह नए File के साथ Replace न हो जाये।
Step 6) अब उस फोल्डर में आपको जो Backup फाइल मिलेगी उसका नाम msgstore.db.crypt12 रख देना है।
Step 7) अब आपको Google Drive में जाना है और Whatsapp के Backup को डिलीट कर देना है।
Step 8) इसके बाद आपको Whatsapp Uninstall करना है और फिर से Install करना है।
Step 9) अकाउंट Verify करने के बाद आपके सामने लोकल स्टोरेज से Backup लेने का आप्शन आएगा।
Step 10) अब आपको Backup फाइल को सेलेक्ट करने के आप्शन में msgstore.db.crypt12 को सेलेक्ट करना है।
Step 11) इसके बाद आप Restore पर क्लिक कर दे।
आप इसे जरुर पढ़े :- 5 से ज्यादा लोगो को Whatsapp Msg Send कैसे करे?
आप इसे जरुर पढ़े :- Whatsapp New Tips And Tricks In Hindi
Trick 5) WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe
अगर आप लोग चाहते है की बिना किसी एप्लीकेशन और Whatsapp का Backup लिए किस प्रकार Whatsapp Delete Message देखे। तो इसके लिए आपको Gb Whatsapp को डाउनलोड करना होगा। यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर तो नहीं मिलेगी। लेकिन इसे गूगल से आप डाउनलोड कर सकते है।
तो चलिए अब हम Gb Whatsapp में Whatsapp Delete Message Kaise dekhe इसके बारे में Step By Step जानते है।
Step 1) सबसे पहले आपको Gb Whatsapp को अपने मोबाइल में Install करके इसमें अपने Number से रजिस्ट्रेशन करना है।
Step 2) अब आपको Home Page पर सबसे ऊपर Menu Bar में Fouad Mods को सेलेक्ट करना है।
Step 3) अब आपको Privacy and Security के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
Step 4) अब आपको इसमें Anti-Delete Status ऑप्शन को On करना है। अब आपकी सभी Setting Successfully हो चुकी है।
इसके बाद अगर आपको कोई मैसेज करता है और वो Delete for Everyone भी कर देता है, तो भी आपके Whatsapp से Message डिलीट नही होगा।
अगर आपके पास GB के अलावा कोई और Whatsapp हैं जैसे की Fm Whatsapp या Yo Whatsapp तो आप उसमे भी इस तरीके से Whatsapp Deleted Message को देख सकते हैं।
आप इसे जरुर पढ़े :- Instagram Bio For Boys
आप इसे जरुर पढ़े :- Instagram Bio For Girls
आखिर में :-
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe Aur Wapas Laye – Recovery Trick जरूर पसंद आया होगा। हम हमेशा कोशिश भी करते रहते है कि आपको सही और सटीक जानकरी मिले।
अगर आपकी हमारी पोस्ट how to recover deleted messages from whatsapp से संबंधित कोई भी सवाल है, तो आप मुझे नीचे कमेंट करके जरुर बताएं। मै जल्दी ही आपके WhatsApp Delete Message से सम्बंधित कमेंट का जवाब देने की कोशिश करूँगा। अगर आप ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो आप हमारे फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें।
अपनी प्रतिक्रिया दें।