Whatsapp पर Schedule Message कैसे भेजे?
दोस्तों आज की इस Post में हम Whatsapp पर Schedule Message कैसे भेजे? इसके बारे में जानकारी लेने वाले है। उम्मीद करता हु की आपको आज की ये Post पसंद आएगी। अगर आपको ये Post पसंद आती है तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Share करना ना भूले।
आपको तो पता ही है कि Whatsapp दुनिया की सबसे बढ़ी Messaging App है। और साथ इस App को दुनिया में लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है। क्योकि यहाँ पर हमको बहुत ही अच्छे अच्छे Feature मिल जाते है जिसके कारण इसे लोग पसंद करते है।
Tiktok Ads Create करके 2000 रुपये का Bonus कैसे पाये?
Facebook Ads क्या है? और Ads कैसे Create करे?
Whatsapp पर Schedule Message कैसे Send करे?
कभी कभी लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Perfect Time पर Birthday Wish करना चाहते है। इसके लिए आपको उस Time का इंतज़ार करना पड़ता है। क्योकि Whatsapp ने हमें Schedule Message का Feature अभी तक दिया नहीं। लेकिन ऐसी बहुत सी Trick है जिसका इस्तेमाल करके आप Whatsapp पर Schedule Message भेज सकते है।
आज इस Post में मै आपको ऐसी ही एक Trick बताऊंगा जिसकी मदत से आप Schedule Message किसी भी दोस्त या रिश्तेदारों को भेज सकते है। जिससे की आपको उस Time का इंतज़ार करना नहीं पड़ेगा। वो Message उसी Time आपके दोस्त के पास चला जायेगा जिस Time पर आप उसे Message भेजना चाहते है। तो चलिए Whatsapp पर Schedule Message कैसे भेजे? इसके बारे में जानकारी लेते है।
Facebook पर Status कैसे लगाये?
Tik Tok क्या है? और TikTok से पैसे कैसे कमाते है? 2
Whatsapp पर Schedule Message की Tricks
आपको निचे मै Step By Step Whatsapp पर Schedule Message की Tricks बताने जा रहा हु। इसे आप Follow करके बहुत ही आसानी से Message को Schedule करके भेज सकते है।
Step 1) सबसे पहले आपको PlayStore से SKEDit App को Download करना है। इसकी Download Button निचे दे रहा हु इसके जरिये भी आप इस App को Download कर सकते है।
Step 2) इसके बाद इस App को आपको अपने मोबाइल में Open करना है।
Facebook Photo या Post पर Likes कैसे बढ़ाये?
Birth Certificate कैसे बनाये Birth Certificate Apply Online
Step 3) अब आपके सामने नया Page ओपन होगा। यहापर आपको अपना Account Create करना पड़ेगा। इसके लिए आपको Create Account पर Click करना।
Step 4) Create Account का Page आपके सामने Open होगा यहापर आपको सबसे पहले अपना नाम देना है। इसके बाद आपको अपनी ईमेल Id यहापर देनीं है और आपको Password Create करना है। ये सब होने के बाद आपको Create Account पर Click करना है।
Step 5) इसके बाद आपके सामने एक Page Open होगा। यहाँ आपको अपनी Email Id देनी है और Send Verification Code पर Click करना है।
Step 6) अब आपके Mail Id पर एक Mail आएगा। जिसमे आपको एक Code दिया जायेगा इस Code को आपको Copy करना है।
Step 7) अब आपको वो Verification Code इस Apps में Paste करना है और Verify Email पर क्लिक करना है।
Step 8) अब आपके सामने कुछ Option आयेंगे इसमें से आपको Whatsapp पर Click करना है और Done Button पर Click करना है।
Step 9) इसके बाद आपके सामने इस Application का Home Page Open होगा। यहापर आपको बहुत से Option मिलते है लेकिन आपको Whatsapp पर Click करना है।
Step 10) अब आपको SKEDit App को Open करने की Permission मांगी जाएगी। इसके लिए आपको Enable Accessibility पर Click करना है।
Step 11) इसके बाद आपके सामने कुछ Option आयेंगे इसमें से आपको More Downloaded Services पर Click करके SKEDit App पर Click करना है और Accessbility को On करना है।
Step 12) इसके बाद आपको जिस किसी को Message करना है उसे आपको Add Whatsapp Recipient पर Click करके Select करना है। अब निचे Message की जगह पर आपको जो Message देना है उसे Type करना है चाहे तो आप यहाँ पर Photo, Video और File को भी Select कर सकते है। इसके बाद आपको Schedule Time Select करना है। ये सब हो जाने के बाद आपको Right Icone पर Click करना है।
घर बैठे Paise Kamane Ke Tarike In Hindi
Internet Se Paise Kamane Ke Tarike
Step 13) अब आपको यहाँ पर 2 Permission मांगी जाएगी। सबसे पहले आपको Change Screen Lock को Off करना है। मतलब आपके Mobile में जितने भी Lock है उसे आपको बंद करना है।
Step 14) अब आपको दूसरी Permission मांगी जाएगी इसमें आपको Change Battery Optimization को Inactive करना है।
Step 15) इसके बाद आपको 1 Message Schedule Whatsapp के Box में दिख जायेगा।
तो इस तरह से आप अपना Whatsapp Message Schedule कर सकते है। आपने जिस Time और Date को Select किया है उसी Time पर ये Message अपने आप उस दोस्त को चला जायेगा। जिससे आपका बहुतसा Time बाख जायेगा और आपका Message भी उसे चला जायेगा। इस App की मदत से आप Facebook, Instagram और Telegram पर भी Message Schedule करके भेज सकते है।
Free में Digital Marketing Course कैसे करें?
बिना Investment के Internet से कमाई करने 5 तरीके
आखिर में :-
आशा करता हु दोस्तों की आपको आज की ये Post Whatsapp पर Schedule Message कैसे भेजे? पसंद आई होगी। अगर आपको आज की हमारी ये Post पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूले। तो आज की Post में बस इतना था अगर आपको ऐसी ही जानकारी चाहिए तो आप हमें Subscribe जरुर करे । जिससे की आपको नए Update के बारे में सबसे पहले पता चले। तो चलिए मिलते है Next Post में इसी के साथ धन्यवाद!
अपनी प्रतिक्रिया दें।