TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • एसइओ
    • वेब होस्टिंग
    • बॅकलिंक
  • इंस्टाग्राम बायो
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कमाए
  • बिज़नेस
  • यूट्यूब
  • अधिक
    • फुल फॉर्म
    • फ्री डाउनलोड
    • सोशल मीडिया
    • मूवीज
    • योजना
    • लाइफ सक्सेस

Whatsapp पर 15 सेकंद से ज्यादा का Status कैसे लगाये?

लेखक: गणेश हिवरकरश्रेणी: टेक्नोलॉजी

 

Lockdown के वजह से अब हर किसी को घर में ही रहना पड़ रहा है। ऐसे में Log सोशल Media का ज्यादा उपयोग कर रहे है जिससे वो बोर ना हो। इसी बिच Whatsapp का नया Update आया है। और इस नए Update में आप सिर्फ 15 Second का ही Status लगा सकते है। अब आप पहले जैसा 30 Second का Status नहीं लगा सकते है।

अगर आपका Video एक मिनिट का होगा और आप उसे Status में लगाना चाहोगे तो वो Video 15-15 Second करके 4 Part में आपको Status में रखना पड़ेगा। जिससे आपका बहुतसा Time ख़राब हो जाता है। ऐसे में आपको परेशानी भी बहुतसी होगी।

whatsapp-status-15-seconds-se-jyada-kaise-dale

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज मै आपको ऐसा तरीका बताऊंगा चाहे वो Video कितना भी बढ़ा क्यों ना हो आप उसे एक एक ही Click में अपने Status में रख सकते है।

हालाकि वो Video 15-15 Second में ही दिखेगा पर आपका बहुतसा टाइम बच जायेगा और आपको Video भी Edit नहीं करना होगा। वो Video Automatic अलग-अलग Part में Convert हो जायेगा। तो चलिए जानते है Whatsapp पर 15 सेकंद से ज्यादा का Status एक ही Click में कैसे लगाये? इसके बारे में।

 

आप इसे जरुर पढ़े :- अपने खुद के Whatsapp Sticker कैसे बनाये? 

आप इसे जरुर पढ़े :- घर बैठे Aadhar Card से Pan Card Link कैसे करे?

Contents show
1. WhatsApp Status 15 Seconds से ज्यादा कैसे डाले?
2. आखिर में :-

WhatsApp Status 15 Seconds से ज्यादा कैसे डाले?

तो आज मै आपको जो तरीका बताने जा रहा हु उसे आप धयन से पढ़िए और उसे Follow करे। जिससे आप सिख जाओगे की Whatsapp पर 15 सेकंद से ज्यादा का Status एक ही Click में कैसे लगाये। और ये Tricks आपको भविष्य में भी काम आ सकती है तो चलिए शुरू करते है।

Step 1) सबसे पहले आप को एक Application की जरुरत पड़ेगी। आप वो Application निचे दिए गए Download Button से Downlaod कर सकते है।

Download App

Step 2) ये Application Download करने बाद आपको अपने Mobile में Open कर लेनी है।

Step 3) अब आपको Video Status की Button दिखेगी उसपर आपको Click करना है।

15 second video status

 

Step 4) इसके बाद आपके सामने आपकी Gallery Open होगी। उसमे से आपको जिस किसी Video को Status में लगाना है वो Select कर लेना है।

Step 5) अब आपके सामने वो Video Open होगा और उसके निचे Share To Whatsapp का Button दिखेगा उसपर Click करना है।

 

Whatsppp 15 second status

 

Step 6) अब आप My Status को Select करे। अब आप निचे देख सकते है आपका Video जितना लंबा होगा उस हिसाब से 15-15 सेकंद में Divide हो जायेगा। अब उसे Send कर दे।

आप इसे जरुर पढ़े :- Instagram Bio For Boys 

आप इसे जरुर पढ़े :- Instagram Bio For Girls 

आखिर में :-

आपका वो Video 15 सेकंद में Divide होकर पूरा Send हो जायेगा। जिससे वो Video 15 का रखने के बाद फिर से 15 सेकंद रखने के जरुरत नहीं होगी। जिससे आपका बहुतसा Time बच जायेगा।

आशा करता हु आपको मेरी आज की ये Post Whatsapp पर 15 सेकंद से ज्यादा का Status एक ही Click में कैसे लगाये? पसंद आयी होगी। अगर आप ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो आप मुझसे Social Media से जुड़ सकते है।

आप इसे जरुर पढ़े :-  Helo App पर Link कैसे डाले

आप इसे जरुर पढ़े :- Tik Tok क्या है? और TikTok से पैसे कैसे कमाते है?

अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट में जरुर बताये। और साथ में जानकारी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरुर शेयर कीजिये। तो चलिए मिलते है Next Post में तब तक के लिए धन्यवाद।

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • Whatsapp की Video Call Record कैसे करे?

    Whatsapp की Video Call Record कैसे करे?

  • GB Instagram Download Kaise Kare, जीबी इंस्टाग्राम क्या है?

    GB Instagram Download Kaise Kare, जीबी इंस्टाग्राम क्या है?

  • मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें? जानिए आसान तरीका

    मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें? जानिए आसान तरीका

लेखक: गणेश हिवरकर

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

फॉलो करें

लेटेस्ट रोजगार अपडेट्स और सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो करें.

लेटेस्ट आर्टिकल

  • फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है – Film Director Kaise Bane
  • Pathan Movie Download on Telegram: Shah Rukh Khan’s latest movie leaked
  • मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करें? जानिए आसान तरीका
  • सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? Best Medical Store Near Me
  • कहानी लिखने के नियम क्या है?- कैसे एक अच्छी कहानी लिखें 2023

कैटेगरी चुने

  • अधिक (2)
  • इंस्टाग्राम बायो (21)
  • एसइओ (22)
  • टेक्नोलॉजी (122)
  • पैसे कैसे कमाए (73)
  • फुल फॉर्म (14)
  • फ्री डाउनलोड (14)
  • बिज़नेस (40)
  • बॅकलिंक (5)
  • ब्लॉग्गिंग (51)
  • मूवीज (15)
  • यूट्यूब (29)
  • योजना (10)
  • लाइफ सक्सेस (6)
  • वर्डप्रेस (21)
  • वेब होस्टिंग (4)
  • सोशल मीडिया (31)
close button

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमें फॉलो करे


कॉपीराइट © 2022-2023हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीमुख्यपृष्ठटॉप पर जाएँ।