नमस्कार दोस्तों आपको तो पता ही होगा की Lockdown के समय सब लोग Video Calling का उपयोग ज्यादा से ज्यादा कर रहे है। इसी बात को ध्यान में रखते हुये Whatsapp ने अपने Users के लिये Video Calling में बदलाव किया है। इस बदलाव के माध्यम से आप अब एक बार 8 Users Group में Video Calling कर सकते है।
ATM Pin भूल जाने पर नया ATM Pin कैसे Generate करे?
Credit Card क्या है और कैसे बनाते है? पूरी जानकारी
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज मै आपको इस Post में हम आपको Whatsapp पर Video Call Record कैसे करे? इसेक बारे में बताएँगे। जिसके जरिए आप बहुत आसानी से Whatsapp की Video Call Record कर सकेंगे। तो आइये जानते है Whatsapp पर Video Call Record कैसे करे?
Whatsapp Video Call Record कैसे करे?
अगर आप Whatsapp के Video Call Record करना चाहते हैं, तो आपको एक Trick का सहारा लेना होगा। इस Trick में आप अपने फोन की Screen की हर Activity Record कर सकते हैं। और ऐसे ही आप Whatsapp की Video Call Record कर सकेंगे। तो आइये Step By Step जानते हैं Whatsapp की Video Call Record कैसे करे?
Bigo Live क्या है?और Bigo Live App से पैसे कैसे कमाए?
Amazon Affiliate Account कैसे बनाये In Hindi 2020
Step 1) सबसे पहले आपको एक Application अपने Mobile में Download करनी होगी। तो आप अपने Mobile में Screen Recorder & Video Recorder App को Playstor से Download कर लीजिये।
Step 2) Screen Recorder & Video Recorder App को Download करने के बाद इसे अपने Mobile में Open करना है।
Step 3) अब आप Right Site में ध्यान से देखिये आपको एक छोटा सा Icon दिखेगा उसपर आपको Click करना है।
Step 4) अब आपको अपने Whatsapp को Open करना है और आप जिस किसी को Whatsapp Video Call करना चाहते है उसे Call कर लीजिये।
घर बैठे Paise Kamane Ke Tarike In Hindi 2020
Internet Se Paise Kamane Ke Tarike
Step 5) Video Call करने के बाद आपके Right Site में जो Video Record का Icon दिखागा उसपर आपको क्लिक करना है।
Step 6) अब आपके सामने 4 Option Open होंगे इसमें से आपको ऊपर के Option पर Click करना है। जैसे ही आप इस पर Click करेंगे आपको Video Call Record शुरू हो जाएगी।
Step 7) Video Call ख़तम हो जाने के बाद आपको उसी Icon पर Click करना है।
Step 8) अब आपके सामने 3 Option दिखेंगे इसमें से आपको बिच वाले Option पर Click करना है।
URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाये?
Top 5 Best Free Paytm Cash Apps In Hindi 2020
अब आपकी Video Call Record आपके Gallery में Save हो जाएगी या फिर आप इस Recording को Screen Recorder & Video Recorder App में भी देख सकते है।
तो दोस्तों आप इस तरह से अपने Whatsapp की Video Call Record बहुत ही आसानी से कर सकते है। चाहे तो आप इस Video Call Record को अपने दोस्तों के साथ भी Share भी कर सकते है।
आखिर में :-
आशा करता हु दोस्तों आप इस Post के माध्यम से Whatsapp Video Call Record करना सिख गए होंगे। अगर आपको ये Post पसंद आयी है तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरुर Share करे। ताकि उनको भी इस Trick के बारे में पता चले। अगर आपका इस Post से Related या फिर आपको किसी और चीज की जानकारी चाहिए तो आप मुझे Comment कर सकते है।
Free में खुद की Android App कैसे बनाये?
Youtube Channel कैसे बनाये?How To Create Youtube Channel
ऐसी ही Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमें Subscribe जरुर कीजिये ताकि जब भी मै कोई जानकारी Share करू तो आपको उसकी Notification सबसे पहले मिल जाये। तो चलिए मिलते है Next Post में तबतक के लिए धन्यवाद!
अपनी प्रतिक्रिया दें।