दोस्तों इस लेख Graphic Designer Kaise Bane में आपका स्वागत है, आज के समय में भारत की जनसंख्या बढ़ने के कारण बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ गई है और job पाना बहुत मुश्किल हो गया है, ऐसे में आप एक Graphic Designer बनकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
ग्राफ़िक डिज़ाइनर का प्रोफेशन लोकप्रिय बनता जा रहा है, क्योंकि वर्तमान में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में मार्केटिंग और अन्य कामों के लिए ग्राफिक डिजाइन का प्रयोग सबसे ज्यादा हो रहा है।
अगर आपकी क्रिएटिविटी में अच्छी रूचि है और आपको कंप्यूटर की बेसिक स्किल्स का पता है तो Graphic Designer आपके लिए अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है।
ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनकर आप अपना करियर बना सकते हैं, इसीलिए हम आपके लिए यह लेख Graphic Designer Kaise Bane लेकर आएं हैं, इस लेख में हमने Graphic Designer से जुड़ी हर जानकारी दी है।
Graphic Design क्या होता है?
अगर आप Graphic Designer बनना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि Graphic Design क्या होता है।
यह व्यक्ति द्वारा Words, images, आकार और रंगो का उपयोग करके किसी भी तरह के massage को व्यक्त करने की प्रक्रिया है, Graphic Design को Communication Design भी कहा जा सकता है।
Graphic Design का उद्देश्य अपनी बात या संदेश को प्रभावी ढंग से लोगो तक पहुंचाना होता है।
Graphic Designer का क्या काम होता है?
Graphic Designer कई तरीकों advertisement, magazines, resentations, logos, reports और websites के जरिए text और picture का इस्तेमाल करके layout और production design बनाते हैं।
अगर Graphic Designer किसी के लिए Graphic Design करता है, तो उसका काम होता है कि वह images, colours और fonts का इस्तेमाल करके बेहतरीन Design ग्राहकों तक पहुंचाएं, जिससे ग्राहकों को संदेश अच्छे से समझ आ सके।
Graphic designer software tools का उपयोग करके बेहतरीन Design बनाते हैं।
Graphic Designer Kaise Bane?
Graphic Designers की मांग लगातार बढ़ती जा रही है, इसलिए आप एक Graphic Designer बनकर अपना करियर बना सकते हैं।
Graphic Designer का सबसे महत्वपूर्ण काम logo, banner, website जैसी चीजों को attractive बनाना होता है, इसलिए इस काम में creativity का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है।
उम्मीदवार को Graphic Designing में इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग टूल्स जैसे Desktop, laptop, softwares का इस्तेमाल करना आना चाहिए।
आज Graphic Designer बनने के लिए बहुत सारे कोर्स उपलब्ध है, इन कोर्स को करने के लिए आप किसी भी अच्छे संस्थान से ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स करके Graphic Designer बन सकते हैं, और Graphic Design का कोर्स करने में आपका 1 रुपए से ज्यादा का खर्च आ सकता है।
Graphic Design course requirements
Graphic Designer बनने का कोर्स करने के लिए आपको कुछ requirements को पुरा करना होगा जो नीचे दिए गए हैं:-
- उम्मीदवार को 12वीं क्लास में प्रथम श्रेणी के अंको से पास होना जरुरी है।
- उसके बाद आप Bachelor, Master, Diploma Certificate Course कर सकते हैं।
- Graphic designing में bachelor course 3 से 4 साल तक का होता है।
Master degree course करने के लिए आपके पास उसी stream में Bachelor degree होनी चाहिए, Master degree का course 2 साल का होता है, Diploma course को पूरी करने की duration 1 साल तक की होती है और Certificate course की duration भी 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है।
Master और Bachelor degree के courses में एडमिशन लेने सके लिए entrance exam देना पड़ता है, जो नेशनल या स्टेट लेवल का होता है, इस entrance exam का नाम National Institute of design (NID) होता है।
सिर्फ Bachelor degree का कोर्स करने के लिए Undergraduate Common Entrance Examination for Design (UCEED) और Symbiosis Entrance Exam for Design (SEED) का exam पास करना होता है।
Master degree के लिए UCEED और SEED के साथ Common Entrance Examination for Design (CEED) का exam भी पास करना होता है।
इन exam में उम्मीदवार के जीतने marks आते हैं उसी अनुसार अलग-अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेज में दाखिला मिलता है।
Colleges for Graphic Designer course
Graphic Designer का course करने के लिए आप नीचे दिए गए Colleges में Graphic Design का course कर सकते हैं:-
- National Institute of Design, Ahmedabad, Gujarat
- Industrial Design Centre, IIT Bombay
- Department of Design, IIT Guwahati
- Andian School of Innovation and Design, Mumbai
- Symbiosis Institute of Design, Pune
- Academy of Animation Arts and Technology, Hyderabad
- Delhi college of art, delhi
- Sir JJ Institute of Applied Art, Mumbai
- National Institute of Computer Arts, Maharashtra
- Image Institute of Multimedia Arts and Graphic Effects, Tamil Nadu
Graphic Designer के करियर के लिए क्या संभावनाएँ हैं?
अगर आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनते हैं तो media publishing, retail, television and broadcasting, newspaper agencys, advertisement companies, product packaging industries, software industries के लिए आपको अच्छी सैलरी पर आसनी से काम मिल सकता है।
इसके अलावा magazines, books, posters, logos, banners, online design, video game industrys आदि जैसी जगहों पर भी काम मिल जाएगा।
Free में Graphic Designing कैसे सीखें
अगर आप free में Graphic Designing सीखना चाहते हैं, तो आप YouTube पर free में videos देखकर ग्राफिक डिजाइनिंग का काम सीख सकते हैं।
YouTube पर आपको बहुत सारी Videos मिलेगी, जिसमें आपको free में Graphic Designing सिखाई जाती है, आप YouTube पर Graphic Designing सीख कर Freelancing जैसा काम आसानी से कर पाएंगे।
Graphic Designer के लिए रोजगार के तरीके
अगर आप Graphic Designer Kaise Bane यह जान गए हैं, तो अब मैं आपको Graphic Designer के रोजगार पाने के लिए 3 तरीके Job, freelancing और बिजनेस के बारे में विस्तार से बताता हूं:-
Graphic Design Jobs
Graphic Designer ऊपर बताए गए किसी भी सैक्टर (Graphic Designer के करियर के लिए क्या संभावनाएँ हैं?) में बताए गए किसी भी सैक्टर में अच्छी सैलरी पर आसानी job पा सकता हैं, आपका काम में जितना ज्यादा Experience है, आपको उतनी ही अधिक सैलरी मिलगी।
Graphic Design Freelancing
अगर आप Graphic Designer हैं तो आप लोगों के लिए Freelancing का काम कर सकते हैं, Freelancing का काम आप घर बैठे आसानी से कर पाएंगे, अगर आपकी अच्छी पहचान है, तो आपको घर बैठे ही logo design, banner design जैसे कई काम मिल जाएंगे।
Graphic Design Business
कोई भी Graphic Designer अपना studio खोल सकते हैं, जिससे आपको काम कराने वाले लोग जल्दी मिलेंगे और धीरे-धीरे कई बड़ी कंपनियों के साथ संपर्क भी बन जाएगा।
Graphic Designer कितना पैसा कमा सकता है?
अगर आप Graphic Designer बनते हैं तो आप Job, freelancing या बिजनेस करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, अगर आप शुरुआती वक्त कि बात करें तो शुरुआत में आपको 10 से 15 हजार रूपए की salary पर आसानी से काम मिल जाएगा और आपके पास अनुभव होने पर आपको 1 लाख रुपए तक की job मिल सकती है।
अगर आप Freelancing तौर पर काम करते हैं तो आप एक दिन में कितना काम करते हैं इस अनुसार रुपए कमा सकते हैं, अगर आपका काम बहुत अच्छा है तो आप अपने काम के लिए पैसे भी ज्यादा charge कर सकते हैं।
Guess Post Credit – दोस्तो इस Guess Post का Credit Ajanabha.Com के मालिक Aniket Sinha को जाता है, जो कि अपने ब्लॉग पर अनेक प्रकार के Content को उपलोड करते है।
FAQ
क्या Graphic Designer बनना आसान है?
अगर आपको कोई भी काम सीखना है, तो आपका उस काम में Interest होना जरुरी है, अगर आपका Graphic Designer बनने में Interest है, तो आप आसानी से Graphic Designer बन सकते हैं।
क्या भारत में Graphic Designer एक अच्छा करियर है?
भारत में online work का काम अपने बूम पर है और online और offline Graphic Designing के काम की ज़रूरत बहुत बढ़ गई है, अगर आप अभी Graphic Designer बनते हैं, तो अच्छे करियर के साथ Graphic Desiging से लाखो रुपए भी कमा सकते हैं।
Graphic Designing क्या होता हैं?
Graphic Designing में logo, banner, page design, web design करना होता है।
आखिर में :
आशा करता हु की आपको आज अक हमारा यह आर्टिकल Graphic Designer Kaise Bane। Career in Graphic Designing जरूर पसंद आया होगा अगर हो सके तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये और ऐसी ही जानकरी हररोज पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर कीजिये
अपनी प्रतिक्रिया दें।