Atm Card Apply Kaise Kare : आज के समय में हर किसी के पास किसी ना किसी बैंक का अकाउंट होता ही है। लेकिन हर किसी के पास एटीएम / डेबिट कार्ड नहीं होता है। अगर आपके पास भी अभी तक एटीएम कार्ड नहीं है, तो आप बहुत आसानी से घर बैठे ही नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। यहाँ पर हमने घर बैठे एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका बताया है।
अगर आपका भी किसी बैंक में अकाउंट है और आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है तो फिर आप उस बैंक में Online SBI ATM Card Apply कर सकते हैं। लगभग सभी बैंक में एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए दो तरीके होते हैं।
एक तरीका तो यह है कि आप बैंक में जाकर ATM Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। दुसरा तरीका यह है कि आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से भी Online ATM Card Apply कर सकते हैं। और तीसरा तरीका यह है की आप ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। तो आज के इस लेख में हम लोग इन दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी लेने वाले है। तो आप ATM Card Apply Kaise Kare इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Atm Card Apply करने का तरीका
एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के मुख्य 3 तरीके है –
- ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये आवेदन करना।
- मोबाइल फोन से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना।
- बैंक की ब्रांच में जाकर फॉर्म के माध्यम से ATM Card Apply करना।
ऊपर हमने जो तीन तरीके बताये है। उन सभी में सबसे सरल और आसान तरीका मोबाइल से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना है। ये सुविधा SBI Bank, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक के साथ अन्य सभीबैंकों में उपलब्ध है। इसके साथ ही अप्लाई करने की प्रक्रिया भी सभी बैंकों में लगभग एक समान है। तो चलिए आज हम आपको एसबीआई में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करते है इसका सरल तरीका बताते है।
☛ Dream11 पर Best Team कैसे बनाये |
☛ Dream11 से पैसे कैसे कमाये? |
☛ आज का लाइव क्रिकेट स्कोर |
☛ Free Live IPL Match कैसे देखे? |
मोबाइल से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ?
Step-1 YONO SBI App इनस्टॉल करें
एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में योनो एसबीआई एप्प को इनस्टॉल करना होगा। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में YONO SBI टाइप करके सर्च करें। या फिर यहाँ पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते है। लिंक पर क्लिक करे – Get It Now On Google Play
Step-2 योनो एप्प में लॉगिन कीजिये
योनो एप्प डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करना है। अब आपको यहापर लॉगिन करने के लिए कहा जायेगा। तो यहाँ अपने MPIN या User ID के द्वारा लॉगिन करे। अगर आपके पास यूजर आईडी नहीं है, तो पहले आप बैंक में रिक्वेस्ट करके यूजर आईडी प्राप्त करें।
Step-3 मेनू को सेलेक्ट कीजिये
योनो एप्प में लॉगिन होने के बाद आपको स्क्रीन पर ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग से सम्बंधित अलग – अलग तरह के विकल्प दिखाई देंगे। हमें ATM Card Apply करना है, इसलिए यहाँ पर एप्प मेनू को सेलेक्ट कीजिये।
Step-4 Service Request को चुनें
अब आपको मेनू में अलग – अलग बैंकिंग सर्विसेज की लिस्ट दिखाई देगी। एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए आप यहाँ Service Request विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
Step-5 ATM / Debit Card को चुनें
अगले स्टेप में आपको बैंक की अलग – अलग सर्विसेज की लिस्ट दिखाई देगी। इसमें आपको ATM / Debit Card की सर्विस के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
Step-6 प्रोफाइल पासवर्ड एंटर कीजिये
अब वेरफिकेशन के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग का प्रोफाइल पासवर्ड पूछा जायेगा। यहाँ पर प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करके सबमिट कीजिये। अगर आप पासवर्ड भूल गए है, तो फिर यहाँ Forgot Profile Password को सेलेक्ट करके नया प्रोफाइल पासवर्ड भी बना सकते है।
Step-7 Request New विकल्प को चुनें
आपका प्रोफाइल पासवर्ड वेरीफाई होने के बाद आपको एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड से सम्बंधित अलग – अलग सर्विसेज की लिस्ट दिखाई देगी। नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए यहाँ Request New विकल्प को आपको सेलेक्ट करना है।
Step-8 एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड की डिटेल्स भरें
अब यहाँ पर सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट कीजिये, इसके बाद आपको एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना है। अब एटीएम कार्ड में जो नाम रखना चाहते है, वो नाम यहापर टाइप कीजिये। फिर एटीएम कार्ड के प्रकार में मास्टर कार्ड या फिर वीसा कार्ड चुनें। इसके बाद आप अपना एड्रेस यहापर सेलेक्ट करें, जहाँ पर आप एटीएम कार्ड मंगवाना चाहते है। अब टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके आपको Submit बटन पर क्लिक करना है।
Step-9 एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करें
ATM Card Apply से सम्बंधित सभी डिटेल्स एंटर करके सबमिट करने के बाद आपको बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को निर्धारित बॉक्स में भरें और सबमिट करिये। जैसे ही ओटीपी वेरीफाई होगा, नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई हो जायेगा। इस तरह से आप अपने मोबाइल से ATM Card Apply कर सकते है।
☛ Instagram Vip Bio For Boys & Girls |
☛ Instagram Bio For Boys |
☛ Instagram Bio For Girls |
☛ Insta Bio For Girls In Hindi |
ऑनलाइन नेट बैंकिंग से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ?
Step-1 ऑनलाइन बैंकिंग होना जरूरी है
अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये SBI ATM Card Apply करना चाहते है तो आपका सबसे पहले ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट होना जरुरी है।
Step-2 इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करें
एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग को लॉगिन करना है। इसमें लॉगिन करने के बाद ई-सेवाओं का एक विकल्प दिखाई देगा। इसके बाद में आप ‘एटीएम कार्ड सेवाएं’ पर जाएं।
Step-3 एटीएम कार्ड सेवाएं
अब आपको e-services के ऑप्शन पर क्लिक करके एटीएम कार्ड सेवाएं को चुनना है।
Step-4 Request/Track Debit Card पर क्लिक करे
एटीएम कार्ड सेवाएं पर क्लिक करने के बाद आपको कही सारे विकल्प दिखाई देंगे। इनमे से आपको Request/Track Debit Card पर क्लिक करना है।
Step-5 एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड की डिटेल्स भरें
अब यहाँ पर आपको सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको एटीएम कार्ड में जो नाम रखना चाहते है, वो नाम टाइप कीजिये। फिर एटीएम कार्ड के प्रकार में मास्टर कार्ड या वीसा कार्ड को सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद अपना एड्रेस सेलेक्ट कीजिये जहाँ पर आप एटीएम कार्ड मंगवाना चाहते है। अब टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके Submit बटन पर क्लिक कीजिये।
Step-6 ओटीपी दर्ज करें
आपने जो नंबर दर्ज कराया था अकाउंट को खोलवाते समय उस नंबर पर एक ओटीपी आएंगा। वो ओटीपी यहापर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये। जैसे ही ओटीपी वेरीफाई होगा, नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई हो जायेगा। इस तरह से आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये ATM Card Apply कर सकते है।
बैंक की ब्रांच से नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ?
अगर आप मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते है तो आपको ब्रांच में जाकर ATM Card Apply कर सकते है। तो चलिए हम इसकी प्रक्रिया भी आपको बताते है –
- सबसे पहले आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाना है जहाँ पर आपका अकाउंट है।
- अब बैंक अधिकारी से आप नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने का आवेदन फॉर्म मांगिये।
- आवेदन फॉर्म मिलने के बाद आपको उसे ध्यान से भरना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद आप खाताधारक का हस्ताक्षर कीजिये।
- अब आवेदन फॉर्म के साथ साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी लगा दें।
- इसके बाद तैयार किये गए फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दीजिये।
- इस तरह से आप बैंक की ब्रांच में जाकर एटीएम / डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
ATM Card Apply से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
ATM Card Apply करने के बाद कितने दिनों में एटीएम मिलेगा ?
एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद 7 से 15 दिनों में एटीएम कार्ड आपको मिल जायेगा। इसकी जानकारी आपको SMS के माध्यम से भी मिल जाएगी।
नया एटीएम कार्ड मिलने के बाद इसे चालू कैसे करे ?
एटीएम कार्ड मिलने के बाद आप इसे घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल एप्प से चालू कर सकते है। इसके साथ ही इंटरनेट बैंकिंग से भी इसे चालू कर सकेंगे। इसके अलावा बैंक की एटीएम मशीन से भी इस एटीएम कार्ड को एक्टिवेट किया जा सकता है।
अप्लाई करने के बाद एटीएम कार्ड नहीं मिला, क्या करें ?
अप्लाई करने के बाद जैसे ही बैंक आपको आपके एड्रेस पर कार्ड भेजती है, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ट्रैकिंग कोड दिया जाता है। इस कोड के द्वारा आप अपने एटीएम का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते है। 15 दिनों के बाद भी अगर आपको कार्ड नहीं मिलता है तब आप अपने बैंक की हेल्पलाइन नंबर या ब्रांच में संपर्क कर सकते है।
☛ GB Whatsapp Update 2023 |
☛ Fake Whatsapp Account Kaise Banaye |
☛ FM WhatsApp Download Kaise Kare |
☛ Truecaller Mod Apk Premium Unlocked |
आखिर में :
ATM Card Apply कैसे करें, इसकी बारे में पूरी जानकारी बहुत आसान तरीके से यहाँ पर बताई गई है। अब कोई भी खाताधारक बहुत आसानी से नया एटीएम / डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकेंगे। अगर आपको ATM Card Apply करने में किसी तरह की भी परेशानी आती या एटीएम कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
नया एटीएम / डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की जानकारी सभी अकाउंट होल्डर्स के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप्प ग्रुप या फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर एटीएम कार्ड से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान करते है। अगर ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करके रखिये।
अपनी प्रतिक्रिया दें।