Sponsorship क्या है और स्पॉन्सरशिप कैसे लेते है? :- अगर आपका कोई यौतुबे Channel है या फिर कोई Blog है और आप उसके लिए स्पॉन्सरशिप लेना चाहते है तो आज का ये Artical आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है।
Sponsorship क्या है और Sponsorship कैसे लेते है?
आज हम जानेंगे स्पॉन्सरशिप क्या है और स्पॉन्सरशिप कैसे लेते है? क्योकि बहुत से लोगोको पता नहीं है की Sponsorship क्या है और Sponsorship से पैसा कैसे कमाये जाते है। तो आप Tension ना ले क्योकि इस Artical में हमने Sponsorship से पैसा कमाने के तरीके अच्छे Example के साथ बताये है।
जैसा की हम सब लोग जानते है की कोई भी Brand बनाने में बहुत मेहनत लगती है। और स्पॉन्सरशिप आपको तब ही मिलती है जब आपके Youtube Channel या फिर Blog पर अच्छा खासा Traffic आता है। कोई भी Company उसे ही स्पॉन्सरशिप देती है जिसे देखने वाले बहुत लोग हो जिससे उस कंपनी का फायदा हो सके।
Sponsorship क्या है?
अगर आप एक नए Blogger/Youtuber है और आपके YouTube Channel/Blog पर बहुत कम Subscriber हैं, और आप चाहते है कि आपके YouTube Channel/Blog पर अधिक Subscriber हो तो आप किसी दूसरे Blogger/Youtuber से अपने YouTube Channel/Blog को Promote करवा सकते हो। उसके बदले में उसे कुछ पैसे आपको उसे देने होंगे और इसी पूरी प्रकिया को ही स्पॉन्सरशिप कहते हैं।
उसी तरह बहुत सी Companiy आपके Blog/Youtube के माध्यम से अपने Product को Promot करेगी और उसके बदले में आपको वो Company पैसे देगी। मुझे आशा है की आप अब Sponsorship क्या है? इसके बारे में समझ गए होंगे।
Sponsorship के क्या फायदे हैं ?
Sponsorship के बहुत फायदे हैं क्योंकि Sponsorship के माध्यम से कोई भी Product किसी Populer इंसान या TV Channal द्वारा लोगो के बीच जल्दी से Populer हो जाता हैं।
बड़ी-बड़ी Companies भी अपनी Company की Sponsorship करने के लिये ऐसे लोगों को चुनती हैं। जिन लोगो के YouTube, Fecebook, Instagram आदि Platform पर ज्यादा Subscribers होते हैं। ताकि उनकी Company का promotion जल्दी हो सके और ज्यादा लोग उनकी Company से जुड़ सके।
Sponsorship पाने के लिए क्या क्या करे?
अगर आपको अपने Youtube channel या Blog के लिए sponsorship चाहिए तो आपको निचे दिए गए बातो का ध्यान रखना पड़ेगा तभी आपको Sponsorship मिलेगी।
1) Brand बनाये:
sponsorship पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने चैनल को या Blog को एक Brand बनाना होगा। क्योकि कोई भी Company ऐसे Channel को या Blog को कभी भी स्पॉन्सरशिप नहीं करती है जो देखने से कही से भी Brand ना हो।
साधारण भाषा में कहू तो कुछ Channel या Blog होते है जो किसी का लोगो या नाम Copy कर लेते है। या फिर अपने Channel पर अलग अलग टॉपिक से Related Video डालते है। जैसे की Tech Channel है तो उसी Channel पर Cooking, Funny, Beauty सारे Video डालते है। तो आप इस तरह से गलती ना करे और अपने Channel को एक ब्रांड की तरह बनाये।
2) Video views :
स्पॉन्सरशिप पाने के लिए Views बहुत ही महत्वपूर्ण है। आपको अपने Video पर Views को Maintain रखना बहुत ही जरुरी है। अगर आपके किसी Video या Post पर 1000 View आते है तो ये जरुरी है की आपके हर Video पर 1000 Views Maintain हो।
क्योकि जब Company Aapke Channel पर Visit करके Video के Views देखेगी तो उन्हें ये मालूम होगा की उन्हें उतने View मिल जायेंगे।
Sponsorship कैसे लेते है?
अगर आपके Channel पर 5000 से ज्यादा Subscriber है तो आपको बहुत ही आसानी से स्पॉन्सरशिप मिल जाती है। लेकिन ऐसे बहुत से Youtubers जिनके 5000 से भी कम Subscriber है फिर भी वो स्पॉन्सरशिप पाना चाहते है। तो निचे मै स्पॉन्सरशिप कैसे लेते है? इसके बारे में 2 तरीके बताऊंगा उन्हें Follow करके आप स्पोंसोर्शिप ले सकते है।
1) Under 5000 Subscribers Sponsorship कैसे ले?
Step 1) सबसे पहले आपको Playstore या Appstore में जाना है।
Step 2) इसके बाद आपको ऐसी Apps को Select करना है जो आपके Channel Category से Related हो।
Step 3) इसके बाद आपको उस App को Open करना हैऔर निचे की तरफ Page को Scroll Down करना है।
Step 4) अब आपको Send Email का Option दिखेगा आपको इसपे Click करके उस App को Mail करना है।
Mail में आपको ये सारी चीजे Mention करनी है।
- Name
- Channel Name
- Channel views
- Total Subscriber
- Amount for sponsorship
- Channel URL
- Youtube Video Copy Paste करके पैसे कैसे कमाये?
5000 से ज्यादा Subscriber हो तो sponsorship कैसे ले?
अगर आपके पास 5000 से भी ज्यादा Subscriber है तो स्पॉन्सरशिप कैसे लेते है इसके बारे में जानते है।
Step 1) सबसे पहले आपको Famabit की Website पर जाना है।
Step 2) अगर आप अपने Youtube Channel के लिए स्पॉन्सरशिप लेना चाहते है तो आपको Youtube से Login करना है। नहीं तो आप Other तरीके से यहापर Login कर सकते है।
Step 3) Login होने के बाद payment details fill करना है।
Step 4) इसके बाद स्पॉन्सरशिप वाले Section में जा के अपने Channel के According Product Select करना है।
Step 5) अब आपको जिस भी Product की Sponsorship या Review Unit चाहिए आप उन्हें वही से Request Send कर सकते है।
Sponsorship से पैसे कैसे कमाए ?
स्पॉन्सरशिप एक ऐसा Platform हैं जहाँ से आप लाखो रुपये से भी ज्यादा कमा सकते है। लेकिन उसके लिये आपके पास Youtube Channal , Facebook Account (Facebook Page), Instagram या फिर Blog होना जरुरी है।
लेकिन इन सभी Platform पर आपके अच्छे खासे Follower नहीं है तो आप Sponsorship से पैसे नही कमा सकते है। क्योंकि हर Company चाहती हैं कि जिसे भी वो Sponsorship दे उसके Follower ज्यादा होने चाहिये। ताकि उनके Brand का Promotion ठीक से हो जाये।
अगर आपके पास बहुत ज्यादा Followers है तो आप किसी भी Company, Application, Brand, Youtube Channal की स्पॉन्सरशिप बहुत ही आसानी से ले सकते है और इस Sponsorship के बदले में आप उन लोगो से अच्छे – खासे पैसे भी ले सकते हो।
आखिर में :-
तो दोस्तों आज के इस Post हमने जाना है की Sponsorship क्या है और स्पॉन्सरशिप कैसे लेते है? साथ में ये भी जाना की स्पॉन्सरशिपसे पैसे कैसे कमाते है ? इस Post माध्यम से मैंने पूरी तरह से समझाने की कोशिश की है फिर भी अगर हमसे कोई गलती होती है तो प मुझे Comment द्वारा बता सकते है।
आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये Post जरुर पसंद आई होगी। अगर आप ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे।
अपनी प्रतिक्रिया दें।